Har Ghar Bijli Yojana : हर घर बिजली योजना, आवेदन करें

Har Ghar Bijli Yojana: सबसे पहले आपको बता दे की हर घर बिजली योजना को कई नाम से भी जाना जाता है जैसे की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आदि | केंद्र सरकार ने Har Ghar Bijli Scheme को मुख्य रूप से देश के गरीब परिवार के लिए शुरू कीया है | एसे लोग को शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र से हो जो गरीब परिवार से है उनको प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत फ्री में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा | इस योजना के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन उन लोगो को दिया जायेगा जिनका नाम 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में सामिल है | जिन लोगो का नाम इसमें सामिल नहीं है वे 500 रूपये के मामूली चार्ज पर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है | इस आर्टिकल में हम Har Ghar Bijli Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

Har Ghar Bijli Yojana

Har Ghar Bijli Yojana 2024

जैसा की आप जानते है की भारत सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की कल्याणकारी सरकारी योजना लेकर के आ रही है | देश की जनता को हर क्षेत्र में लाभ प्रदान करने के लिए सरकार नई नई scheme जारी कर रही है | इन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना | अगर आपके पास 500 रूपये एक साथ नहीं है तो आप इसे 10 किस्तों में चूका सकते है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Har Ghar Bijli Yojana Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री घर घर बिजली योजना 2024
योजना किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार के द्वारा
लाभार्थीगरीब परिवार
उद्देश्य हर घर में बिजली कनेक्शन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटsaubhagya.gov.in

Har Ghar Bijli Yojana का उद्देश्य

हमारे देश में आज भी बहुत से एसे परिवार है जिनके घर में बिजली नहीं है | सरकार का मुख्य उद्देश्य एसे गरीब परिवार को फ्री में बिजली प्रदान करना है | केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के हर घर तक बिजली पहुँचाना चाहती है | देश का कोई भी गरीब परिवार इस योजना में आवेदन कर सकता है | Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana से लोगो को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे | साथ ही देश में स्वास्थ्य सेवाओं, सार्वजनिक सुरक्षा और संचार में सुधार होगा | देश के प्रधानमंत्री जी ने 25 सितंबर 2017 को हर घर बिजली की शुरवात की थी |

सौभाग्य योजना के लाभ और विशेषताएं

  • देश के गरीब परिवार के लोगो को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |
  • जो लोग बिजली का कनेक्शन लेने में असमर्थ है वे PM Saubhagya Yojana का लाभ ले सकते है |
  • जिन लोगो का नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में है केवल उन्ही लोगो को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा |
  • अगर आपका नाम सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में नहीं है तो आप मात्र 500 रूपये देकर के बिजली कनेक्शन ले सकते है | और यह 500 रुपये आप 10 आसान किस्तों में चूका सकते है |
  • 25 सितंबर 2017 को केंद्र सरकार के द्वारा हर घर बिजली योजना को शुरू किया गया था |
  • Har Ghar Bijli Yojana के शुरू हो जाने से लोगो के रोजगार के नए अवसर मिलेंगे |
  • गरीब परिवार के लोगो के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे एक अच्छा बेहतर जीवन जी सकेंगे |
  • ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ को बिना बिजली के बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उनके जीवन में भी सुधार होगा |
  • केंद्र सरकार ने 16,320 करोड़ का बजट Har Ghar Bijli Yojana के तहत जारी किया है |
  • जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर पूर्व राज्य आदि में इस योजना को शुरू किया गया है |
  • हर घर बिजली योजना के तहत सरकार ट्रांसफॉर्मर, तार, मीटर आदि जैसे उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करेगी |
  • अगर आप भी Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें अवेदन करना होगा |
  • जिन घरो तक बिजली नहीं पहुँच पाती थी अब उनके घर भी रोशन होंगे |
  • सरकार इस योजना के तहत हर घर में सोलर पैक भी देगी जिनमे 5 एलईडी बल्ब और एक पंखा दिया जायेगा |

सौभाग्य की फंडिंग संरचना इस प्रकार है:

AgencyNature of supportQuantum of support (%)
Other than Special Category StatesSpecial Category States
Govt of IndiaGrant6085
Utility/State ContributionOwn Fund105
Loan (FIs/ Banks)Loan3010
Additional Grant from GOI on achievement of prescribed milestonesGrant50% of total loan component(30%) i.e 15%50% of total loan component(10%) i.e 5%
Maximum Grant by GOI (including additional grant on achievement of prescribed milestones)Grant75%90%

Har Ghar Bijli Yojana Application Form पात्रता और दस्तावेज

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लिए पात्रता:

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • देश के गरीब परिबार के लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • फ्री में बिजली के कनेक्शन केवल उन्ही लोगो को मिलेगा जिनका नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में है |
  • अगर आपका नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में नहीं है तो आप 500 रुपए का भुगतान करके बिजली का कनेक्शन ले सकते है |
  • अगर आप 500 रुपए का भुगतान एक साथ नहीं कर सकते है तो आप इसे 10 किस्तों में चुका सकते है |

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लिए दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है |
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक

Pradhan Mantri Har Ghar Bijli Yojana Online आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

Saubhagya yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Guest का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Sign-In का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर होना है |
  • उसके बाद कभी भी आप इस पोर्टल पर लॉग इन करके अपने विद्युतीकरण प्रगति, मासिक लक्ष्य, उपलब्धियों आदि की जानकारी ले सकते हो |

Har Ghar Bijli Yojana Status चेक कैसे करे?

प्रतेक राज्य की अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट हो सकती है. आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Har Ghar Bijli Status चेक कर सकते है. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको अपने रजिस्टर नंबर दर्ज करने है और View Status के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

Saubhagya certificate download कैसे करें ?

  • सौभाग्य प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको download के आप्शन में Saubhagya certificate का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने certificate आ जायेगा | आप डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |

Household Electrification Status [State Wise/District Wise/Village Wise] कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Household Electrification Status का डैशबोर्ड दिखाई देगा |
  • इसमें आपको state wise list दिखाई देगी |
  • अगर आपको अपने राज्य का डेटा देखना है तो आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपके राज्य का जिला के अनुसार विवरण आ जायेगा |

टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Helpline Number – 1800-121-5555

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको Har Ghar Bijli Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana