Har Ghar Bijli Yojana : हर घर बिजली योजना, आवेदन करें

Har Ghar Bijli Yojana: सबसे पहले आपको बता दे की हर घर बिजली योजना को कई नाम से भी जाना जाता है जैसे की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आदि | आज के इस article में हम जानेगे की हर घर बिजली योजना क्या है , इस योजना का उद्देश्य क्या है , कोन कोन Har Ghar Bijli 2023 में आवेदन कर सकता है , किस प्रकार से इस योजना में आप आवेदन कर सकते है आदि | इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |

Har Ghar Bijli Yojana

Har Ghar Bijli Yojana 2023

जैसा की आप जानते है की भारत सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की कल्याणकारी सरकारी योजना लेकर के आ रही है | देश की जनता को हर क्षेत्र में लाभ प्रदान करने के लिए सरकार नई नई scheme जारी कर रही है | इन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना |

केंद्र सरकार ने Har Ghar Bijli Scheme को मुख्य रूप से देश के गरीब परिवार के लिए शुरू कीया है | एसे लोग को शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र से हो जो गरीब परिवार से है उनको प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत फ्री में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा |

Har Ghar Bijli Yojana 2023 के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन उन लोगो को दिया जायेगा जिनका नाम 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में सामिल है | जिन लोगो का नाम इसमें सामिल नहीं है वे 500 रूपये के मामूली चार्ज पर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है |

अगर आपके पास 500 रूपये एक साथ नहीं है तो आप इसे 10 किस्तों में चूका सकते है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Har Ghar Bijli Yojana Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री घर घर बिजली योजना 2023
योजना किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार के द्वारा
लाभार्थीगरीब परिवार
उद्देश्य हर घर में बिजली कनेक्शन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटsaubhagya.gov.in

Har Ghar Bijli Yojana का उद्देश्य

हमारे देश में आज भी बहुत से एसे परिवार है जिनके घर में बिजली नहीं है | सरकार का मुख्य उद्देश्य एसे गरीब परिवार को फ्री में बिजली प्रदान करना है | केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के हर घर तक बिजली पहुँचाना चाहती है | देश का कोई भी गरीब परिवार इस योजना में आवेदन कर सकता है | Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023 से लोगो को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे | साथ ही देश में स्वास्थ्य सेवाओं, सार्वजनिक सुरक्षा और संचार में सुधार होगा | देश के प्रधानमंत्री जी ने 25 सितंबर 2017 को हर घर बिजली की शुरवात की थी |

सौभाग्य योजना के लाभ और विशेषताएं

  • देश के गरीब परिवार के लोगो को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |
  • जो लोग बिजली का कनेक्शन लेने में असमर्थ है वे PM Saubhagya Yojana का लाभ ले सकते है |
  • जिन लोगो का नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में है केवल उन्ही लोगो को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा |
  • अगर आपका नाम सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में नहीं है तो आप मात्र 500 रूपये देकर के बिजली कनेक्शन ले सकते है | और यह 500 रुपये आप 10 आसान किस्तों में चूका सकते है |
  • 25 सितंबर 2017 को केंद्र सरकार के द्वारा हर घर बिजली योजना को शुरू किया गया था |
  • Har Ghar Bijli Yojana के शुरू हो जाने से लोगो के रोजगार के नए अवसर मिलेंगे |
  • गरीब परिवार के लोगो के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे एक अच्छा बेहतर जीवन जी सकेंगे |
  • ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ को बिना बिजली के बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उनके जीवन में भी सुधार होगा |
  • केंद्र सरकार ने 16,320 करोड़ का बजट Har Ghar Bijli Yojana के तहत जारी किया है |
  • जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर पूर्व राज्य आदि में इस योजना को शुरू किया गया है |
  • हर घर बिजली योजना के तहत सरकार ट्रांसफॉर्मर, तार, मीटर आदि जैसे उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करेगी |
  • अगर आप भी Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें अवेदन करना होगा |
  • जिन घरो तक बिजली नहीं पहुँच पाती थी अब उनके घर भी रोशन होंगे |
  • सरकार इस योजना के तहत हर घर में सोलर पैक भी देगी जिनमे 5 एलईडी बल्ब और एक पंखा दिया जायेगा |

सौभाग्य की फंडिंग संरचना इस प्रकार है:

AgencyNature of supportQuantum of support (%)
Other than Special Category StatesSpecial Category States
Govt of IndiaGrant6085
Utility/State ContributionOwn Fund105
Loan (FIs/ Banks)Loan3010
Additional Grant from GOI on achievement of prescribed milestonesGrant50% of total loan component(30%) i.e 15%50% of total loan component(10%) i.e 5%
Maximum Grant by GOI (including additional grant on achievement of prescribed milestones)Grant75%90%

Har Ghar Bijli Yojana Application Form पात्रता और दस्तावेज

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लिए पात्रता:

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • देश के गरीब परिबार के लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • फ्री में बिजली के कनेक्शन केवल उन्ही लोगो को मिलेगा जिनका नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में है |
  • अगर आपका नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना में नहीं है तो आप 500 रुपए का भुगतान करके बिजली का कनेक्शन ले सकते है |
  • अगर आप 500 रुपए का भुगतान एक साथ नहीं कर सकते है तो आप इसे 10 किस्तों में चुका सकते है |

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लिए दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है |
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक

Pradhan Mantri Har Ghar Bijli Yojana Online आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

Saubhagya yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Guest का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Sign-In का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर होना है |
  • उसके बाद कभी भी आप इस पोर्टल पर लॉग इन करके अपने विद्युतीकरण प्रगति, मासिक लक्ष्य, उपलब्धियों आदि की जानकारी ले सकते हो |

Har Ghar Bijli Yojana Status चेक कैसे करे?

प्रतेक राज्य की अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट हो सकती है. आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Har Ghar Bijli Status चेक कर सकते है. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको अपने रजिस्टर नंबर दर्ज करने है और View Status के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

Saubhagya certificate download कैसे करें ?

  • सौभाग्य प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको download के आप्शन में Saubhagya certificate का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने certificate आ जायेगा | आप डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |

Household Electrification Status [State Wise/District Wise/Village Wise] कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Household Electrification Status का डैशबोर्ड दिखाई देगा |
  • इसमें आपको state wise list दिखाई देगी |
  • अगर आपको अपने राज्य का डेटा देखना है तो आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपके राज्य का जिला के अनुसार विवरण आ जायेगा |

सौभाग्य योजना टोल फ्री नंबर

अगर आपको Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे दिये गए टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :

  • Toll Free Helpline Number – 1800-121-5555

State Wise Saubhagya Scheme Helpline Number:

राज्य का नामDISCOMटोल फ्री नंबर
Arunachal PradeshAPDA155333
AssamAPDCL1912
BiharNBPDCL
SBPDCL
1912
1912
ChhattisgarhCSPDCL1800-233-4687 / 1912
GujaratDGVCL
PGVCL
MGVCL
UGVCL
1800-233-3003 / 19123
1800 233 155333 / 19122
1800-233-2670 / 19124
1800-233-155335 / 19121
HaryanaDHBVN
UHBVNL
1800-180-4334
18001801550
Himachal PradeshHPSEBL1800-180-8060 / 1912
Jammu &KashmirJKPDD18001807666
JharkhandJBVNL18003456570 / 18001238745
KarnatakaHESCOM
GESCOM
BESCOM
MESCOM
CESC.Mysore
1800-425-1033 /+91 83 6232 4307
1800-425-1916 / +91 1912
1912
18004251917 / 1917
1912
Madhya PradeshMPPoKVVCL
MPMKVVCL
MPPsKVVCL
1912/ 1800-233-1266
0731-6700000/1912
1912
MaharashtraMSEDCL1912 / 1800-102-3435
ManipurPD,Manipur0385-2450279
MeghalayaMeECL364 2500142
MizoramPED,Mizoram0389 2321650 / 2322174 / 2310169
NagalandPD, Nagaland0370-2243149
OdishaWESCO
NESCO
CESU
SOUTHCO
(91-663)2430892, 2430895
06782-320868,261509
1912 / 0674-2391110
91674-2558727
RajasthanAVVNL
JdVVNL
JVVNL
1800-180-6565
1800-180-6045
1800-180-6507
SikkimEPD, Sikkim202911/ 202912
TelanganaTSNPDCL
TSSPDCL
18004250028 / 1912
+91 40 2343 3545
TripuraTSECL1912 / 0381-2353502
Uttar PradeshPuVVNL
PVVNL
MVVNL
DVVNL
1912
1800-180-3002
1912 / 1800-1800-440
1912 / 1800-180-3023
UttarakhandUPCL1912/ 1800-419-0405
West BengalWBSEDCL18003453000

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको Har Ghar Bijli Yojana 2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

FAQs

प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत देश के सभी गरीब लोगो को फ्री में बिजली प्रदान की जाती है | इस योजना को प्रधानमंत्री सोभ्याग्य योजना भी कहते है |

हर घर बिजली योजना के लिए कोन पात्र है ?

जिन लोगो का नाम 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में है वे लोग इस योजना के लिए पात्र है |

मेरा नाम 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, क्या में इस योजना का लाभ ले सकता हूँ ?

आप फ्री में बिजली कनेक्शन प्राप्त नहीं कर सकते है लेकिन आप 500 रूपये के मामूली चार्ज पर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है, अगर आपके पास 500 रूपये एक साथ नहीं है तो आप इसे किस्तों में भी दे सकते है |

प्रधानमंत्री सोभाग्य योजना कब शुरू की गई थी ?

25 सितंबर 2017 को केंद्र सरकार के द्वारा हर घर बिजली योजना को शुरू किया गया था |

Leave a Comment