प्रधानमंत्री जन धन योजना : PM Jan Dhan Khata, लाभ कैसे लें यहाँ जानें

Jan Dhan Khata : 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था। भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई यह योजना राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है। समाज के वंचित वर्गो जैसे कमजोर वर्गो और कम आय वर्गो के लोगो को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वंचित लोगो को वित्तीय सेवाएँ जैसे बैंकिंग, बचत तहत जमा खाता, रेमिटेंस,ऋण, बिमा, पेंशन आदि तक पहुंच उपलब्ध करवाना है।

इस योजना के तहत Jan Dhan Khata खाताधारकों का जीरो बेलेंस खाता खोला जाता है। जन धन खाता आप किसी भी बैंक या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोल सकते है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध करवाया जाता है। इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे की हम किस प्रकार से Jan Dhan Khata के लिए अप्लाई कर सकते है।

PM Jan Dhan Khata

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा। योजना के तहत कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं है। इस योजना के तहत लाभार्थी की मृत्यु होने पर 30,000 रूपये का जीवन बिमा प्रदान किया जाता है। जो लोगो सरकारी योजनाओ का लाभ ले रहे है उनका लाभ सीधे Jan Dhan Khata में ट्रान्सफर होगा। आप किसी भी अपनी नजदीकी बैंक में जाकर जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

PM Jan Dhan Yojana 2024 Highlight

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
योजना किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
कब शुरू की गई28 अगस्त 2014 को
लाभार्थीदेश के नागरिक
दुर्घटना बीमा कवर1,00,000 रूपये का
जीवन बीमा राशी30,000 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइट www.pmjdy.gov.in

PMJDY का उद्देश्य

हमारे समाज में आज भी बहुत सारे एसे लोग है जिन्होंने कभी भी किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता का लाभ नहीं लिया है। एसे लोगो की संख्या भी बहुत अधिक है जिन्होंने कभी बैंक को देखा भी नहीं था। इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो, जरूरत मंद लोगो को क्रेडिट, बीमा, पेंशन, बचत और जमा खातों, रेमिटेंस जैसी वित्तीय सहायता प्रदान करना है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करने के लिए सरकार ने जन धन योजना में लोगो को जीरो बेलेंस खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान की है ताकि वे लोगो भी बैंक में खाता खुलवा सके जिनकी बैंक तक कभी पहुँच नहीं थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एसे लोगो को सुरक्षा प्रदान करना है जो स्वयं ऐसे बीमा लेने में असमर्थ है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ

  • समाज के कमजोर, कम आय वर्ग के लोगो को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 28 अगस्त 2014 को इस योजना को शुरू किया गया था। जिन लोगो की बैंको तक कोई पहुँच नहीं थी उनके जीरो बेलेंस पर खाते खुलवाने की सुविधा प्रदान की गई है और इनमे कोई न्यूनतम शेष राशी की पेशकश नहीं की गई है।
  • जन धन खाताधारकों को अपनी जमा राशी पर ब्याज प्रदान किया जायेगा।
  • लाभार्थी को 1,00,000 रूपये का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा।
  • 30,000 रूपये का जीवन बिमा लाभार्थी की मृत्यु होने पर प्रदान किया जाएगा।
  • आप किसी भी बैंक शाखा में या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) में जाकर Jan Dhan Khata खुलवा सकते है।

जन धन खाता योजना की विशेषताएं

  • भारत भर में आसानी से आप धन को ट्रान्सफर कर सकते हो।
  • अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले रहे है तो उसका लाभ आप इन खाते में प्राप्त कर सकते है।
  • 6 महीने के जन धन खाते के परिचालन के बाद जन धन खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
  • खाताधारको की पेंशन, बीमा उत्पांदों तक आसानी से पहुँच होगी।
  • लाभार्थी को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ तब दिया जायेगा जब लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है और उसने मृत्यु के 90 दिन के भीतर कोई लेनदेन किआ हो।
  • परिवार की स्त्री के लिए खाते में 5,000 रूपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी संयुक्त खाता भी खोल सकता है।
  • लाभार्थी को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एटीएम कार्ड जैसे सुविधा प्रदान की जाती है।
  • 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति मूलभूत बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) खुलवा सकता है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Account

कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के लिए पात्रता रखता है वो किसी भी बैंक या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) में जाकर Jan Dhan Khata खुलवा कर सकता है। इसके लिए आपके पास जरुरी documents होने अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता को follow करना होगा जिसके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है।

जन धन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • खाते के प्रबंधन के लिए एक अभिभावक की जरूरत होगी।
  • लाभार्थी RuPay कार्ड के लिए पात्र है जिससे किसी भी एटीएम से वो 4 बार पैसो की निकासी कर सकते है।
  • आवेदक का पहले से कोई खाता नहीं होना चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति अपने मौजूदा बचत खाते को प्रधानमंत्री जन धन खाते में ट्रान्सफर कर सकता है।

PM Jan Dhan Khata के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाईसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • नरेगा कार्ड
  • मोबाइल नंबर- आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

यदि किसी व्यक्ति के पास ये वैद्य सरकारी दस्तावेज नहीं है लेकिन इसे बैंक के द्वारा कम जोखिम की श्रेणी में रखा जाता है तो वह व्यक्ति निम्नलिखित दस्तावेज की मदद से अपने खाता खुलवा सकता है :

  • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र।
  • आवेदक का विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

जन धन योजना खाता कैसे खोले ?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके यह खाता खुलवा सकते है:

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) पर जाना होगा।
  • वहां पर जाकर आपको बैंक के प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा।
  • बैंक प्रतिनिधि आपको इस योजना से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा।
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा।
  • आपको वह फॉर्म सही सही भरना होगा, अपने दस्तावेज अटेच करें है और इसे वहीँ पर जमा करवा देना है।
  • उसके बाद आपका खाता खोल दिया जायेगा।
  • अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है।

PM Jan Dhan Yojana बैंक लिस्ट

एसे बहुत Private Sector और Public Sector Banks है जो लोगो को इस योजना की सुविधा प्रदान करते है। ये बैंक कुछ इस प्रकार है:

Private Sector Banks:

  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  • कर्नाटक बैंक लिमिटेड
  • फेडरल बैंक लिमिटेड
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • एक्सिस बैंक लिमिटेड
  • धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  • यस बैंक लिमिटेड
  • आईएनजी वैश्य बैंक लिमिटेड
  • इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड

Public Sector Banks:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी)
  • इंडियन बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • इलाहाबाद बैंक
  • देना बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • केनरा बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • विजय बंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • आंध्रा बैंक

जन धन खाता ऑनलाइन बैलेंस चेक कैसे करें?

अगर आपने Jan Dhan Khata ओपन किआ है तो आप ऑनलाइन अपने खाते में बैलेंस चेक कर सकते है. आपने जिस बैंक में खाता खुलवाया है उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको मिस्स्ल कॉल देना है. आप मोबाइल नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है. इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर Jan Dhan Account Bank balance की जाँच कर सकते है.

सभी जन धन योजना अकाउंट मोबाइल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आपने अपने जन धन खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके इसे रजिस्टर कर सकते है:

  • अगर आप अपने मोबाइल फोन से करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.
  • बैंक का प्रतिनिधि आपको ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की जानकारी देना.
  • आप उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है.
  • इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर निर्धारति फॉर्म भरकर आप मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.

Contact Us

  • सबसे पहले आपको जन धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने सम्बन्धित विभाग की सभी सम्पर्क जानकारी आ जाएगी।

टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Number: 1800 11 0001 / 1800 180 1111

निष्कर्ष

इस article में Jan Dhan Khata के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

5 thoughts on “प्रधानमंत्री जन धन योजना : PM Jan Dhan Khata, लाभ कैसे लें यहाँ जानें”

  1. बहुत ही अच्छा लगता है करोड़ों की संख्या में लोग अपने घरों में कभी भी किसी भी वस्तु को उनके मूल की संख्या बढ़ी हुई कीमतों पर बधाई देने का ऐलान करते हैं

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana