प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना : PM Kusum Yojana, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

PM Kusum Yojana : किसान जब अपने खेतो में सिंचाई कर रहा होता है तो उसको बिजली की समस्या का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है | लेकिन सोलर पंप लगाकर किसान पुरे दिन सिचाई कर सकता है और अपनी फसल का अच्छा उत्पादन कर सकता है | अगर आपके पास बंजर भूमि है उस पर किसी भी प्रकार की कोई फसल नहीं हो रही है तो आप अपनी बंजर भूमि में सोलर पैनल लगा सकते है | आप आतिरिक्त बिजली उत्पन करके उसे बिजली कम्पनिओं (DISCOM) को बेच सकते है उससे अच्छी आय कमा सकते है |

आप बिजली कम्पनिओं (DISCOM) को 25 वर्षो तक बिजली बेच करके अच्छी आय कमा सकते है | फ्री सोलर पैनल योजना के तहत भू-स्वामी अतिरिक्त बिजली को बेचकर प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 60,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपए तक की आमदनी अगले 25 वर्षो तक लगातार कर सकता है | राज्य सरकार के द्वारा और केंद्र सरकार के द्वारा 30-30% सब्सिडी किसान को सोलर पंप लगाने पर दी जाती है | 30% तक आप बैंक से लोन ले सकते है | यानि की किसान को सोलर पंप लगाने पर सिर्फ 10% राशी का ही वहन करना होता है | आप अपने घरो की छत पर सोलर पैनल लगा सकते है और बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50% तक कम कर सकते है |

PM Kusum Yojana 2024

कुसुम योजना में आवेदन करने से पहले हम यह जान लेते है की यह योजना क्या है | केंद्र सरकार किसानो की मदद करने के लिए समय समय पर कई प्रकार की सरकारी योजना लेकर के आ रही है | सरकार ने अब Pradhan Mantri Solar Pump Yojana को शुरू किया है | कुसुम योजना के तहत सरकार किसानो को सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी प्रदान करती है इस लिए इस scheme को Solar panel subsidy scheme भी कहते है |

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सौर ऊर्जा ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. Kusum Yojana भारत सरकार की एक एसी योजना है जिसके तहत आप अपने खेत में सोलर पंप लगाकर के अच्छी इनकम कमा सकते है | अगर आपके पास कोई बंजर भूमि है और वहां पर कोई खेती नहीं हो रही है रो तो आप उस बंजर भूमि में सोलर पंप लगाकर के अच्छी आय अर्जित कर सकते है |

सोलर पंप बनेगा अतिरित्क आय का माध्यम

जब किसान अपने खेत में सिचाई कर रहा होता है लेकिन बीच में बिजली चली जाती है जिसके कारन वह अपने खेत में सही से सिंचाई नहीं कर पाता है | किसान अपने खेत में सोलर पंप लगाकर सौर उर्जा से पुरे दें सिंचाई कर सकता है | इसका एक लाभ यह भी है की किसान सोलर पंप से उत्पन अतिरिक्त बिजली को विधुत वितरण कम्पनी (DISCOM) को बेचकर 25 वर्षो तक आमदनी कर सकता है |

किसान को Kusum Yojana लगाने के लिए 30% राज्य सरकार के द्वारा और 30% केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है | बेंको के द्वारा लाभार्थी को 30% तक ऋण (loan) की सुविधा भी प्रदान की जाती है | अगर आप ऋण लेते है तो उस ऋण का भुगतान अतिरिक्त बिजली से होने वाली आमदनी से 5 से 6 वर्षो में हो जायेगा | जो किसान अपने खेत में यह सोलर पैनल लगाता है यह 25 वर्षो तक चलेगा और इसका रखरखाव भी बहुत आसान होता है |

Kusum Yojana की विशेषताएं

  • एक बार सोलर पैनल लगाने पर आप इससे 25 सालो तक बिजली उत्पन कर सकते है | इस पर आने वाले खर्च को आप 5 से 6 वर्षो में पूरा कर सकते है | इसके बाद अगले 19-20 वर्षो तक आप मुफ्त में बिजली उत्पन करेंगे |
  • 1 KW सौर उर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है |
  • 3 KW तक के सोलर प्लांट पर 40% तक की सब्सिडी और 3 KW के बाद 10 KW तक एक सोलर प्लांट पर 20% की सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा दी जाती है |
  • आप सोलर प्लांट खुद लगा सकते है या RESCO मोडल ( जिसमे निवेश आपकी जगह पर डेवलपर करेगा ) के माध्यम से लगवा सकते है |
  • कोई भी किसान सोलर प्लांट स्वयं या जमीन डेवलपर को पट्टे पर देकर के लगवा सकता है |
  • किसान जिस जमीन पर सोलर प्लांट लगा रहा है वह जमीन विधुत सब स्टेशन से 5 किलोमीटर तक के दायरे में होनी चाहिए |
  • सौर उर्जा अपनाकर के आप डीजल के खर्चो और प्रदुषण को कम कर सकते है |
  • Pradhan Mantri Solar Pump Yojana के तहत अगर आप लोन लेते है तो आप उसका भुगतान डीजल पर होने वाले खर्चो की बचत से 5 से 6 वर्ष में कर सकते है |
  • अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप सौर ऊर्जा हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-3333 पर सम्पर्क कर सकते है |
  • आप अपने राज्य की विद्युत वितरण निगम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन सोलर पंप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की मदद करना है और उनकी आय को दोगुना करना है | भारत सरकार किसानो की आमदनी को बढाने के लिए समय समय पर कई प्रकार की सरकारी योजना लेकर के आ रही है | जो किसान अपने खेत में सोलर पैनल लगवाना चाहते है लेकिन उनके पास सोलर पैनल लगाने के लिए पैसे नहीं है वे किसान इस योजना का लाभ ले सकते है | इस योजना के तहत किसान को पुरे खर्च का सिर्फ 10% ही देना होगा | 30% राज्य सरकार और 30% केंद्र सरकार सब्सिडी देगी और बाकि के 30% बैंक से किसान को लोन उपलब्ध करवाया जायेगा | कोई भी किसान Kusum Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकता है |

Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के घटक

किसान की आय अधिक से अधिक हो इस लिए भारत सरकार इस योजना के तहत किसानो को सब्सिडी प्रदान करती है | Pradhan Mantri Solar Pump Yojana के मुख्य तीन घटक है जो की इस प्रकार से है :

1: इसके तहत कोई भी किसान अपनी भूमि पर 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता के उर्जा आधारति बिजली सयंत्र अपनी भूमि पर लगवा सकता है | आप अपनी बंजर भूमि और फसल वाली भूमि पर यह सोलर पैनल लगवा सकते है |

2: इसके तहत सरकार किसानो को ऑफ-ग्रिड क्षेत्रों में मौजूदा डीजल कृषि पंपों / सिंचाई प्रणालियों को स्थापित करने के लिए 7.5 HP के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने में किसानो की मदद करती है | लगभग 17.50 लाख किसानो को इसका लाभ मिलेगा |

3: इसके तहत सरकार का उद्देश्य आने वाले समय में 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पम्पो का सौरकरण करना है | जो किसान ग्रिड से जुड़े हुए है उनको पम्पो के लिए सोलराइज करने में सरकार के द्वारा मदद दी जाएगी |

कुसुम योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • 1 KW सौर उर्जा के लिए किसान के पास कम से कम 10 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए |
  • किसान सोलर प्लांट खुद लगा सकता है या डेवलपर को जमीन पट्टे पर देकर के लगवा सकता है |
  • आप पास बंजर भूमि हो या फिर फसल वाली भूमि हो आप दोनों पर सोलर पैनल लगवा सकते है |
  • सोलर प्लांट लगवाने के लिए किसान को जमीन विधुत सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर तक के दायरे में होनी चाहिए |

Kusum Yojana के लिए दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है.
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि के कागजात
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता की जानकारी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर

ऑनलाइन सोलर पंप रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

अगर आपने इस article को पूरा पढ़ा है तो आपको यह पता चल ही गया होगा की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं है | अगर आप Solar rooftop yojana के लिए पात्र है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की विद्युत वितरण निगम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Solar Pump Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा |
  • न्यू पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है , अपने documents अटेच करने है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • इस प्रकार से आप Kusum Yojana में आवेदन कर सकते है |

Kusum Yojana के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वैबसाइटों से सावधान

मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के नाम पर किसानों से सोलर पम्प लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ पंजीकरण शुल्क तथा पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं। इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम * .org, * .in, * .com में पंजीकृत हैं जैसे www.kusumyojanaonline.in.net, www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusamyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और इसी तरह की कई अन्य वेबसाइटें हैं।

इसलिए प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं तथा कोई भी भुगतान न करें। प्रधानमंत्री-कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करें !

Solar Rooftop Calculator कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की ऑफिसियल वेबसाइट mnre.gov.in पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर solar rooftop Financial Calculator का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने Calculator ओपन हो जायेगा |
  • आप यहा से solar rooftop Financial Calculator की प्रक्रिया कर सकते है |

फीडबैक कैसे दें ?

  • सबसे पहले Ministry of New and Renewable (MNRE) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Feedback का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज पर आपके सामने फीडबैक फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |

शिकायत दर्ज कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public Grievances & Complaint Redressal Mechanism का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके फॉर्म को submit कर देना है |

सोलर रूफटॉप एजेंसियों की सूची कैसे देखें ?

  • सबसे पहले Kusum Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर List Of Solar Rooftop Agencies के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको अपने जिला और Agency के प्रकार को select करना है उसके बाद View पर क्लिक करना है |
  • व्यू पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा |

Helpline Number

  • टोल फ्री नंबर – 1800-180-3333 / 011-2436-0707, 011-2436-0404

निष्कर्ष

इस article में मेने आपको PM Kusum Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको प्रधानमंत्री सौर पंप योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | कोई भी किसान इस योजना से जुड़कर अपने खेत में सोलर पंप लगा सकता है और अच्छी पैदावार कर सकता है.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana