रेल कौशल विकास योजना 2023: Rail Kaushal Vikas Yojana ऑनलाइन आवेदन

Rail Kaushal Vikas Yojana online apply, rkvy online registration 2023, rail kaushal vikas yojana last date, रेल कौशल विकास योजना Salary, रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर, रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म

केंद्र सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की सरकारी योजना लेकर आ रही है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके | इसी प्रकार की एक नई योजना लौंच की गई है जिसका नाम रेल कौशल विकास योजना है | इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जायेगा |

इस article में हम जानेगे की रेल कौशल विकास योजना क्या है और किस प्रकार से हम इस योजना में आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े | बेरोजगार युवाओ के कौशल को बढाने के लिए भारत सरकार के द्वारा पहले से ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चलाई जा रही है |

Rail Kaushal Vikas Yojana

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पहले से केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसे योजना को चलाया जा रह है | रेल कौशल विकास योजना 2023 एक कौशल विकास कार्यक्रम है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के लिए विभिन्न व्यवसायों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

कोई भी बेरोजगार युवा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष है वो Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online कर सकता है | आप इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | रेल कौशल विकास योजना के तहत देश के पात्र बेरोजगार युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में फ्री में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

अगर आप इस योजना में खुद से आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है | रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से किया गया है |

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के द्वारा इस योजना का सञ्चालन किया जायेगा | Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) का मुख्य उद्देश्य युवाओं का कौशल बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है | अगर आप एक बेरोजगार युवा है और आपने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है तो आप रेल कौशल विकास योजना के तहत फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है |

Indian Railway Free Training New Update

जैसा की आप जानते है की Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत Indian Railway के द्वारा बेरोजगार युवाओ को फ्री में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | योजना के तहत युवाओ को उद्द्योग आधारति प्रशिक्षण दिया गया है जिनमे अब तक प्रथम और दुसरे बेंच में अब तक कुल 146 युवाओ को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है | Indian Railway के अलग अलग मंडलों में रेल कौशल विकास योजना के तहत वर्कशॉप चलाये जा रहे है जिनमे युवाओ को ट्रेनिंग दी जा रही है उनको प्रमाण पत्र दिया जा रहा है |

Rail Kaushal Vikas Yojana Overview

योजना का नामरेल कौशल विकास योजना 2023
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थीबेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को फ्री में प्रशिक्षण प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटrailkvy.indianrailways.gov.in

रेल कौशल विकास योजना आवेदन फॉर्म

जो भो युवा इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसे इस योजना में आवेदन करना होगा | आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस योजना में आवेदन कर सकते है | भारतीय रेलवे का उद्देश्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत 2022 तक करोब 50,000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है | बनारस लोकोमोटिव वर्क्स रेल कौशल विकास योजना के लिए नोडल प्राधिकरण है | युवाओं को चार ट्रेडों अर्थात इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

बेरोजगार पात्र युवाओं को इस योजना के तहत लगभग 100 घंटे प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा | प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थी को उनके संबंधित ट्रेड में प्राससिंग टूल किट भी प्रदान किया जायेगा जो इन युवाओं को स्वरोजगार में उपयोग करने के साथ साथ विभिन उद्योगों में रोजगार के दौरान उनकी कार्य दक्षता को बढाने में उनकी मदद करेगा |

इन ट्रेड में मिलेगा युवाओ को प्रशिक्षण

Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर में प्रशिक्षण दिया जायेगा | 17 सितम्बर 2021 को इस योजना का सुभारम्भ कर दिया गया है | देश में 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा | समय समय पर इन प्रशिक्षण संस्थानों से युवाओ के आवेदन स्वीकार किये जाएँगे और उनक चयन किया जायेगा | योजना के तहत पात्र युवा को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा | प्रारम्भ में 1000 युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा और 2022 तक 50,000 युवाओ को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा |

Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य

हमारे देश में एसे युवाओं की संख्या बहुत है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है | कई युवा बेरोजगारी भत्ता जैसी योजना का लाभ लेकर अपने लिए रोजगार की तलाश कर रहे है | एसे बेरोजगार युवाओं को फ्री में रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है | जिन युवाओं ने अपनी शिक्षा पूरी कर लिया है वे रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के तहत फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और अपने लिए अच्छे रोजगार की तलाश कर सकते है | प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थी को एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जिसका उपयोग युवा अपने लिए रोजगार की तलाश में कर सकता है |

रेल कौशल विकास योजना के लाभ और विशेषताएं

  • यह एक कौशल विकास कार्यक्रम है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के लिए उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |
  • रेल मंत्रालय के द्वारा इस योजना का सञ्चालन किया जायेगा |
  • Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत लाभार्थी को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना का सुभारम्भ किया है |
  • 18 से 35 आयु का कोई भी मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र इस योजना का लाभ ले सकता है |
  • रेल कौशल विकास योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा जो की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है |
  • प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया जायेगा |
  • लाभार्थी युवा को इस योजना के तहत 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • पात्र युवा को चार ट्रेडो यानि इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर में प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • देश भर में 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • युवाओ को केवल प्रशिक्षण दिया जायेगा, उनके साथ रोजगार पाने का कोई दावा नहीं किया जायेगा |

Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत ध्यान देने योग्य बातें

  • एक उमीदवार को केवल एक ट्रेड में केवल एक बार प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के तहत प्रशिक्षण जारी रखने और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है |
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एक परीक्षा होगी, जो युवा इस परीक्षा में सफल होते है उनको प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे |
  • रेल कौशल विकास योजना 2023 में किसी भी प्रकार का कोई आरक्षण लागू नहीं है |
  • लाभार्थी को प्रशिक्षण केवल दिन के समय प्रदान किया जायेगा |
  • आवेदक को नौकरी, उपकरण, गेज, मशीन, उपकरण, मानव आदि की पूरी सुरक्षा के साथ संघठन के नियमो का पालन करना होगा |
  • आवेदक को एसी किसी भी गतिविशी में सामिल नहीं होना है जिससे की उसे या उसके साथी को कोई हानि हो |
  • प्रशिक्षण के दौरान आवेदक रेलवे की किसी भी सम्पति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा |
  • आवेदक को किसी भी प्रकार का भत्ता जैसे दैनिक भत्ता, वाहन भत्ता या यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं किया जायेगा |
  • इच्छुक उमीदवार को Rail Kaushal Vikas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा और समय समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा |

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए |
  • आवेदक राज्य / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं उतीर्ण होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए |
  • उमीदवार को पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा यह प्रमाणित करते हुए कि उम्मीदवार औद्योगिक वातावरण में प्रशिक्षण लेने के लिए फिट हैं और दृष्टि / श्रवण / मानसिक स्थिति के संबंध में फिट हैं और किसी भी संचारी रोग से पीड़ित नहीं हैं |

Rail Kaushal Vikas Yojana Apply करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर – आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप एक बेरोजगार युवा है और आप इस योजना के तहत फ्री में प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है | रेल कौशल विकास योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है आप इसे देख सकते है :-

Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online कैसे करें?

सबसे पहले हम जान लेते है की हम RKVY योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

RKVY
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Here का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा | इस पेज पर आपको Sign Up का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
रेल कौशल विकास योजना
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ़ बिर्थ, आधार नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट बन जायेगा | अब आपको लॉग इन करना होगा |
  • लॉग इन करने के लिए आपको Login के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है उसके बाद लॉग इन कर लेना है |
  • इस प्रकार से आप रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Rail Kaushal Vikas Yojana Form PDF Download कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नही करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  1. सबसे पहले आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  2. आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है :
  3. Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form
Rail Kaushal Vikas Yojana Form PDF
  • दिए गए लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म को डाउनलोड करना है , इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है |
  • उसके बाद फॉर्म के साथ documents अटेच करने है और इसे सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना है |
  • इस प्रकार से आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

Rail Kaushal Vikas Yojana Status Check कैसे करें ?

अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले RKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपके अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है |

रेलवे प्रशिक्षण संस्थान कैसे सर्च करें ?

जैसे की इस योजना के तहत देश भर में 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा | ऑनलाइन Institute search करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना (RKVY) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Institutes का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने Institute List ओपन हो जाएगी |
  • आप इसमें अपने नजदीकी Institute को select कर सकते है |

Rail Kaushal Vikas Yojana Helpline Number

लेकिन अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | यहाँ पर Institutes के अनुसार हेल्पलाइन नंबर की सूचि दी गई है :

Institute का नामशहरराज्य का नामकांटेक्ट डिटेल
MECHANICAL ENGINEERING TRAINING CENTRE(BTC/C&W/NKJ), JBP DIVISION, WCRMurwaraMadhya PradeshContact No: 9752418404
Email: dme.nkj@gmail.com
TECHNICAL TRAINING CENTRE, BLWVaranasiUttar PradeshContact No: 9794861403 0512-2270184
Email: ptcblw821@gmail.com
ALL INDIA CENTRAL TRAINING CENTRE, CKP DIVISION, SERChakradharpurJharkhandContact No: 9771482363
Email: aictctrdckp@gmail.com
BTC, MCS CARRIAGE WORKSHOP, ECoRKhordhaOdishaContact No: 8455888469
Email: btccrwmcs89@gmail.com
SUPERVISORS TRAINING CENTRE, CB MECH LOCO WORKSHOP, NRLucknowUttar PradeshContact No: 8400334042
Email: alok.dixit@stccharbagh.in
BASIC TRAINING CENTRE, KTT WAGON WORKSHOP, WCRLadpuraRajasthanContact No: 9413734108
Email: btcwrskota@gmail.com
BASIC TRAINING CENTRE, JDU C&W WORKSHOP, NRJagadhriHaryanaContact No: 9729530405
Email: faizan76@gmail.com
ELECTRICAL TRAINING SYSTEM TRAINING CENTER, ROU, SERRaurkela (M)OdishaContact No: 7735278592
Email: ciestc.rou@gmail.com
TECHNICAL TRAINING CENTRE, LLG MODERN COACH FACTORY PU, RAEBARELILalganjUttar PradeshContact No: 7318060436
Email: pttcmcfrbl@gmail.com
TECHNICAL TRAINING CENTRE, RCF, KAPURTHALAKapurthalaPunjabContact No: 9779241480
Email: rameshwar5669@gmail.com
Supervisors Training Centre, SPJ WORKSHOP, ECRSamastipurBiharContact No: 7033594291
Email: stcecr@gmail.com
CARRIAGE AND WAGON TRAINING CENTRE DIVISION NRGhaziabadUttar PradeshContact No: 9717631473
Email:
sdbadoni@gmail.com
Supervisors Training Centre, Ajmer Division, NWRAjmerRajasthanContact No: 7874797543
Email: abhishek.pal0985@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING CENTRE, AII LOCO AND WAGON WORKSHOP, NWRAjmerRajasthanContact No: 9001196451
Email: dycmelaii@gmail.com
BASIC TRAINING CENTRE, PL LOCO WORKSHOP, CRAkolaMaharashtraContact No: 8828110453
Email: dycmecpr@cr.railnet.gov.in
Basic Training Center, MTN CARRIAGE WORKSHOP, CRMumbaiMaharashtraContact No: 8828110472 022-67457603
Email: dycmepmtn@gmail.com
DIVISIONAL TRAINING CENTRE / MECHANICAL(BTC), ITARSI DIVSION, WCRItarsiMadhya PradeshContact No: 9926376609
Email: dtcbtcet@gmail.com
BTC, HRT CARRIAGE WORKSHOP, ECRChandiBiharContact No: 9771452152
Email: sanjivmit@yahoo.co.in
REGIONAL RAILWAY WELDING INSTITUTE, BPL COACH REHAB WORKSHOP, WCRHuzurMadhya PradeshContact No: 9893442580
Email: rrwibpl@gmail.com
DTTC, ECoRVisakhapatnam (Urban)Andhra PradeshContact No: 8978080455
Email: techcelldls@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING CENTRE, LGD CARRIAGE WORKSHOP, SCRSecunderabadTelanganaContact No: 9701384413
Email: cibtclgds@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING CENTRE, TRP CARRIAGE WORKSHOP, SCRTirupati (Urban)Andhra PradeshContact No: 9701374417
Email: btccrstpty@gmail.com
WORKSHOP TRAINING CENTRE, PER C&W WORKSHOP, SRPerambur – PurasawakkamTamil NaduContact No: 9003060452 0442-6740201
Email: rparimala.kumarr@gov.in
WORKSHOP TRAINING CENTRE, S&T WS / PTJCoimbatore SouthTamil NaduContact No: 9003160894 0422-2413076
Email: pewsptj@sa.railnet.gov.in
BTC(MWTI), LLH C&W WORKSHOP, ERUluberia – IIWest BengalContact No:
9002029414
Email: tarundsl1962@gmail.com
TECHNICAL TRAINING CENTRE, CRJ PU,CLWKanksaWest BengalContact No: 9163340425 0341-2562630
Email: pttcclw4221@gmail.com
Multidisciplinary Supervisors Training Centre & Multidisciplinary Workshop Training Centre , KPABarrackpur – IWest BengalContact No: 9002077463
Email: vpstckpa.er@gmail.com
BASIC TRAINING CENTRE, RYPS WAGON WORKSHOP, SCRIbrahimpatnamAndhra PradeshContact No: 9701369734
Email: cibtcryps@gmail.com
MULTI-DISCIPLINARY WORKSHOP TRAINING CENTRE, JMP, ERJamalpurBiharContact No: 9771447403
Email: awmmfgjmp@gmail.com
TECHNICAL TRAINING CENTR (ELECTRICAL), MTPKolkataWest BengalContact No: 6291944011 033-22553536
Email: cittc.noa@gmail.com
ELECTRIC LOCO TRAINING CENTRE, ELS TATA, SERGobindpurJharkhandContact No: 9771482399
Email: eltcser@gmail.com
CRIS_testingVaranasiUttar PradeshContact No: 9310403248
Email:
cris.manoj.05@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING, ASR MECH WORKSHOP, NRAmritsar -IPunjabContact No:
9888551728
Email:
mahajanrajesh1964@gmail.com
TTC/DMWPatialaPunjabContact No: 9779242424 0175-2396270
Email: akduadmw@yahoo.com
Basic Training Centre, JHS WAGON WORKSHOP, NCRJhansiUttar PradeshContact No: 9794849732
Email: btcwjhs@gmail.com
Supervisors Training Centre, JHS WAGON WORKSHOP, NCRJhansiUttar PradeshContact No: 9794825244
Email:
pstc.jhansi@gmail.com
BTC MOTIBAGH, SECRNagpur (Urban)MaharashtraContact No: 8446964630
Email:
btcmibws@gmail.com
BASIC TRAINING CENTRE, WRS RAIPUR, SECRRaipurChattisgarhContact No: 9752440478
Email: satishkumarsuryavanshi5389@gmail.com
SPECIALIZED TRAINING CENTRE (ELECTRIC LOCO), BILASPUR DIVISION, SECRBilaspurChattisgarhContact No:
9752876377
Email: udayganvir192@gmail.com
MULTI DICIPLINARY DIVISIONAL TRAINING INSTITUTEBangalore NorthKarnatakaContact No: 9731666411
Email: dirstcswr@gmail.com
TTC/RWFBangalore NorthKarnatakaContact No:
9108501411
Email: dycme.tqm@rwf.railnet.gov.in
MDDTI/Katihar, NFRkatiharBiharContact No:
8585041368
Email: lindamukul.57@gmail.com
MULTI-DISCIPLINARY SPECIALIZED TRAINING CENTRE (C&W), ANDAL ASN DIVISION, EROndalWest BengalContact No: 8927223492
Email: boxnschool@gmail.com
SOLAPUR TRAINING INSTITUTE, CRSolapur SouthMaharashtraContact No: 7219614604 0217-2455704
Email:
mastan.shaikh@rediffmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING CENTRE, JU C&W WORKSHOP, NWRJodhpurRajasthanContact No:
9001198396
Email: btcjuws@gmail.com
WTI/TMW/NASIK ROAD, CRNashikMaharashtraContact No: 7219611370
Email: cwmtmwcrly@gmail.com
MDZTI/APDJ , NFRAlipurduar – IWest BengalContact No: 9002052006
Email: zrti1958@gmail.com
ENGINEERING WORKSHOP, SABARMATI, WRAhmadabad CityGujaratContact No: 9724093670 079-27506503
Email: cwmewsbi787@gmail.com
MECHANICAL ENGINEERING TRAINING CENTRE, KATNI , WCRMurwaraMadhya PradeshContact No: 9752418402
Email:
srdme_nkj@hotmail.com
BTC/ELW/BHUSAWAL, CRBhusawalMaharashtraContact No: 7219611330
Email: cwmelwcrly@gmail.com
DIVISIONAL TRAINING CENTRE /C&W/LJN, NERLucknowUttar PradeshContact No: 9794846476
Email:
dtccnwnerljn@gmail.com
BASIC TRAINING INSTITUTE, ROLLING STOCK WORKSHOP/DHD, WRDohadGujaratContact No: 9724090452
Email: dycmedhd@gmail.com
BASIC TRAINING CENTRE, IZN MECHANICAL WORKSHOP, NERBareillyUttar PradeshContact No: 9760541448
Email: mks13568sri@gmail.com
MULTI-DISCIPLINARY SUPERVISOR TRAINING CENTRE, KPA LOCO WORKSHOP, ERBarrackpur – IWest BengalContact No: 9433875325 033-25870701
Email:
vpstckpa@gmail.com
BTC, ELS, AJNI, CRNagpur (Urban)MaharashtraContact No: 7219612302
Email: srdeetrsaqcrly@gmail.com
SUPERVISORS’ TRAINING CENTRE , NBQ , NFRSidli (Pt.-I)AssamContact No: 9957552405
Email: principalstcnbq@gmail.com
DIVISIONAL TRAINING CENTRE, TRACTION M/C WORKSHOP, WCRItarsiMadhya PradeshContact No: 9752416304
Email:
srdeetrset@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING INSTITUTE, MYS CARRIAGE WORKSHOP, SWRMysuruKarnatakaContact No: 9731667455
Email: dycwmmyss@gmail.com
WORKSHOP TRAINING CENTRE/ MECHANICAL WORKSHOP, NERGorakhpurUttar PradeshContact No: 9794840409
Email: pbtcnergkp@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING CENTRE, AII CARRAIGE WORKSHOP, NWRAjmerRajasthanContact No: 9001196452
Email: dycmecarriage@gmail.com
BTC, BKN C&W WORKSHOP, NWRKolayatRajasthanContact No: 9001197605
Email: narendrasiwasiya@gmail.com
ZETC Vadodara, WRVadodaraGujaratContact No:
9724091310
Email:
pzetc16@gmail.com
WORKSHOP/ BASIC TRAINING INSTITUTE/LP CARRIAGE WORKSHOP, WRMumbaiMaharashtraContact No: 9004490452
Email: dycmer2014@gmail.com
BTC, C&W, PUNE, CRPune CityMaharashtraContact No: 7219613400
Email:
sdmepa@gmail.com
DIVISIONAL TRAINING CENTRE / MECHANICAL (DIESEL), ITARSI DIVSION, WCRItarsiMadhya PradeshContact No: 9752417478
Email: dtcdlset@gmail.com
WORKSHOP BASIC TRAINING INSTITUTE, UBL C&W WORKSHOP, SWRHubliKarnatakaContact No: 9731665451
Email:
dycwmubis@gmail.com
BTW ICF PER, ICFPerambur – PurasawakkamTamil NaduContact No: 9003141415 044-26147612
Email: ptcttcicf@gmail.com
DIESEL TRAINING INSTITUTE, HWH DIVISION, ERBally JagachhaWest BengalContact No: 9002022430
Email:
howrahdieselshed@gmail.com
PILOT TRAINING SCHOOL, ERJamalpurBiharContact No: 9771447593
Email: awadheshsingh423@gmail.com
MULTI-DISCIPLINARY WORKSHOP TRAINING CENTRE, JMP WAGON WORKSHOP, ERJamalpurBiharContact No: 9771447588
Email: jmpbtc1234@gmail.com
Electric Loco Shed/VSKP/ ECoRVisakhapatnam (Urban)Andhra PradeshContact No: 8978281117 0891-2727995
Email: elsvskp1982@gmail.com
MULTI-DISCIPLINARY SPECIALIZED TRAINING CENTRE/ (C&W),TIKIAPARA, HOWRAH DIVISION, ERBally JagachhaWest BengalContact No: 9433503996
Email: jagasantra1963@gmail.com
MULTI-DISCIPLINARY WORKSHOP TRAINING CENTRE, LLH C&W WORKSHOP, ERUluberia – IIWest BengalContact No: 9433140401
Email:
btcllher@gmail.com
DIESEL TRACTION CENTRE, ANDAL ASN DIVISON, EROndalWest BengalContact No: 9002023423
Email:
dttcudler84703@gmail.com
REGIONAL WELDING TRAINING INSTITUTE, KGP MAIN WORKSHOP, SERKharagpur-IWest BengalContact No: 9002086890
Email: rwtikgp@gmail.com
Electric Loco Shed/ANGL/ECoRAnugulOdishaContact No: 8455887379 06764-231520
Email: elsangulecor@gmail.com
Electric Traction Training Centre, PDD DIVISION, ECRChandauliUttar PradeshContact No: 9794848309 054-12272360
Email: aeetrshjp@yahoo.com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Rail Kaushal Vikas Yojana के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यदि आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

रेल कौशल विकास योजना क्या है?

भारत सरकार के द्वारा शुरू इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के लिए विभिन्न व्यवसायों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

RKVY Scheme का सुभारम्भ कब हुआ ?

17 सितम्बर 2021 को |

इस योजना के तहत युवाओ को किन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त होगा ?

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर में प्रशिक्षण दिया जायेगा |

इस योजना का सञ्चालन किसके द्वारा किआ जा रहा है?

भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा |

रेल कौशल विकास योजना के लिए कोन आवेदन कर सकता है?

18 से 35 वर्ष की आयु के सभी बेरोजगार युवा जो कम से कम क्लास 10 वीं पास कर चुके है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

1 thought on “रेल कौशल विकास योजना 2023: Rail Kaushal Vikas Yojana ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment