बिहार बकरी पालन योजना : Bihar Bakri Palan Yojana आवेदन करें

Bihar bakri palan yojana 2024 : जो लोग बकरी फार्म ओपन करना चाहते है उनके लिए सरकार ने बकरी पालन योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को बकरी फार्म ओपन करने पर सब्सिडी प्रदान करेगी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करना है | योजना के तहत राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देना है और उनकी उन्नत नस्ल के बकरा पर बकरी की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है | योजना के तहत परदेश में रोजगार के अतिरिक्त अवसर का सृजन करना और बकरी पालको की आय में वृद्धि करना है | राज्य का कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो स्वरोजगार करना चाहता है वो बिहार बकरी पालन योजना का लाभ ले सकता है | इस आर्टिकल में Bihar bakri palan yojana के लिए आवेदन करने के बारे में हम विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

bihar sarkar bakri palan yojana

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 Bihar

जैसा की आप जानते है की दिन प्रति दिन बेरोजगारी बढ़ रही है | जरुरी नहीं की प्रतेक व्यक्ति सरकारी नौकरी करे | इस लिए सरकार ने लोगो को रोजगार देने के लिए और राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार बकरी पालन योजना शुरी की है | बकरी पालन बिहार योजना एक एसी योजना है जिसमे अनपढ़ व्यक्ति से लेकर के शिक्षित व्यक्ति तक लाभ ले सकता है | इस योजना को समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के नाम से भी जाना जाता है | बिहार सरकार ने Bihar Bakri Palan Yojana के लिए 266 लाख रूपये का बजट रखा है | योजना के तहत सरकार Goat Farm ओपन करने पर सब्सिडी प्रदान करेगी | आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बकरी पालन योजना बिहार आवेदन कर सकते है।

Bihar Bakri Palan Yojana Highlight

योजना का नाम बिहार बकरी पालन योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देना

Bihar Bakri Palan Yojana के लाभ

  • योजना के तहत बकरी फार्म खोलने पर अनुसूचित जाती और अनुसूचित जन जाती के आवेदकों को 60% सब्सिडी और सामान्य जाती के आवेदकों को 50% सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाएगी |
  • सरकार के द्वारा लाभार्थी को 2.45 लाख रूपये तक की सब्सिडी दी जाएगी |
  • आपके गोट फॉर्म में 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा होने पर ही सरकार के द्वारा अनुदान दिया जायेगा |
  • बिहार बकरी पालन योजना के तहत एक बार बकरी फार्म ओपन करने पर 5 साल तक इसे चलाना होगा |
  • Goat Farm की स्थापना बिहार पशु प्रजनन नीती 2011 में अनुशासित नस्ल ब्लैक बंगाल की बकरी या बकरा द्वारा किया जायेगा |
  • सरकार ने इस योजना के लिए 2 करोड़ 66 लाख रूपये का बजट रखा है |

बकरी पालन योजना बिहार के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • प्रदेश के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • राज्य के सभी जिलो में इस योजना को चलाया जायेगा तथा योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • मांगे गए सभी दस्तावेज आपको ऑनलाइन अपलोड करने होगें |
  • एक आवेदक एक बार ही आवेदन कर सकता है |
  • अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो Bihar Bakri Palan Yojana में आवेदन नहीं कर सकते है |
  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जन जाती के आवेदकों को जाती प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है |
  • अगर आप पहले से कोई इस प्रकार की योजना का लाभ ले रहे है तो आप इस योजना में आवेदन नही सकते है |
  • लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा |
  • लाभार्थी को Goat Farm ओपन करने पर बकरी फार्म के आधारभूत सरंचना निर्माण एवं हरा चारा उगाने हेतु अनिवार्य रूप से भूमि और सुखा चारा की व्यवस्था खुद को करनी होगी |
  • अगर आपकी भूमि लीज पर है तो आपको Bihar Sarkar Bakri Palan Yojana में आवेदन करने के लिए उस भूमि के भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है |

Bihar Bakri Palan Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड देना अनिवार्य है |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाती /जन जाती के लिए)
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
  • भूमि की जानकारी
  • भूमि के दस्तावेज
  • लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  • अगर भूमि लीज पर है तो 1000 रूपये का नॉन जुडिशल स्टाम्प देना होगा |

Bihar Bakri Palan Yojana के लिए चयन की प्रक्रिया

Bihar Sarkar Bakri Palan Yojana के तथ लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी |सभी आवेदनों की प्रारम्भिक जाँच जिला स्तर पर की जाएगी | आवेदन करने वाले व्यक्तिओ के आवेदनों की जाँच प्रारम्भिक जाँच सहायक कुकुट पदाधिकारी/प्रभारी सहायक कुकुट पदाधिकारी/जिला पशुपालन पदाधिकारी के स्तर से प्राधिकृति पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी |

बकरी फार्म के लिए जगह

यदि आप Goat Farm ओपन कर रहे है तो आपके पास इतनी जगह होनी चाहिए :-

श्रेणीबकरी फार्म की
क्षमता
आवेदक की स्वयं
लागत
बैंक ऋणभूमि की आवश्यकता
सामान्य20 बकरी+1 बकरा

40बकरी+2 बकरा
60,000 रूपये

1,20,000 रूपये
20,000 रूपये

40,000 रूपये
1800 वर्गफीट

3600 वर्गफीट
अनुसूचित जाती20 बकरी+1 बकरा

40बकरी+2 बकरा
48,000 रूपये

96,000 रूपये
20,000 रूपये

40,000 रूपये
1800 वर्गफीट

3600 वर्गफीट
अनुसूचित
जन जाती
20 बकरी+1 बकरा

40बकरी+2 बकरा
48,000 रूपये

96,000 रूपये
20,000 रूपये

40,000 रूपये
1800 वर्गफीट

3600 वर्गफीट

बकरी पालन योजना बिहार के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की राशी

श्रेणीबकरी फार्म
की क्षमता
अनुमानित लागत
राशी
अनुदान की दरअधिकतम अनुदान
की राशी
सामान्य20 बकरी+1बकरा

40बकरी+2बकरा
2.05 लाख रूपये

4.09 लाख रूपये
50%1.025 लाख रूपये

2.045 लाख रूपये
अनुसूचित जाती20बकरी+1बकरा

40बकरी+2बकरा
2.05 लाख रूपये

4.09 लाख रूपये
60%1.230 लाख रूपये

2.454 लाख रूपये
अनुसूचित
जन जाती
20बकरी+1बकरा

40बकरी+2बकरा
2.05 लाख रूपये

4.09 लाख रूपये
60%1.230 लाख रूपये

2.454 लाख रूपये

Bihar Bakri Palan Yojana में सब्सिडी की राशी की भुगतान की प्रक्रिया

इस योजना के तहत अनुसूचित जाती और जन जाती के लाभार्थी को 60% सब्सिडी दी जाएगी जो दो किस्तों में दी जाएगी | 20 बकरी + 1 बकरा और 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम क़िस्त में सब्सिडी की राशी 40% क्रमश 49,200 रूपये और अधिकतम 98,160 रूपये दिए जायेंग और दूसरी क़िस्त में शेष राशी कर्मश अधिकतम 73,800 रूपये और अधिकतम 1,47,240 रूपये का भुगतान किया जायेगा |

समान्य जाती के लाभार्थी को 50% सब्सिडी दी जाएगी जो किस्तों में दी जाएगी |20 बकरी + 1 बकरा और 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम क़िस्त सब्सिडी की राशी 40% कर्मश 41,000 रूपये और अधिकतम 81,800 रूपये दिया जायेंगे और दूसरी क़िस्त में शेष राशी का भुगतान कर्मश अधिकतम 61,500 रूपये और अधिकतम 1,22,700 रूपये किया जायेगा |

बकरी पालन लोन बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी Bihar Bakri Palan Yojana का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

bakri palan loan
  • साईट के होम पेज पर Latest News के सेक्शन में बकरी पालन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करें |
bakri palan subsidy
  • इस फॉर्म में आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी कार्ड में से एक का चयन करें उसके बाद जिस दस्तावेज का चयन करते है वो नंबर दर्ज करें और मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें |
  • ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद आपको एक प्राप्ति रशीद प्राप्त होगी |इस रशीद में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगे |
  • आप अपने आधार कार्ड नंबर या वोटर आईड कार्ड नंबर की मदद से कभी भी अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते है |

Bakri Palan Bihar Scheme के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है |
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इसे अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में जमा करवाना है |

हेल्पलाइन नंबर

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Bihar Bakri Palan Yojana 2024 के बारे में जानकारी दी है | अगर आपको बिहार बकरी पालन योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है | बिहार में बकरी पालन के लिए आप इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते है।

5 thoughts on “बिहार बकरी पालन योजना : Bihar Bakri Palan Yojana आवेदन करें”

  1. Jiske pass paisa na ho jo garib ho o kaise krega kyoki sarkar pahale nhi bad me paise denge aur itna rakam ek garib ke liye bahot jaise ki mai hu mere pas paisa nhi hai mai chah kar v nhi kuch kr pa rha hu koi upay hai to pls kuchh jrur batai

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana