जल जीवन मिशन योजना क्या है?: Jal Jeevan Mission Yojana

Jal Jeevan Mission in Hindi जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन – भारत सरकार (Indian government) देश जनता की मदद करने के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रही है | देश में लोगो को पानी की पूर्ति करने के लिए एक मिशन की शुरवात की गई है जिसे जल जीवन मिशन योजना (JJM) के नाम से जाना जाता है |

जैसा की दोस्तों आप जानते है की भारत में आज भी कई प्रदेश एसे है जहाँ पर जल की कमी है | एसे में वहां के लोगो को काफी प्रेसानियो का सामना करना पड़ता है | तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jal Jeevan Mission Scheme 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Jal Jeevan Mission Yojana 2023

जैसा की दोस्तों आप जानते है की हमारे देश में आज भी बहुत से लोगो को पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है | लोगो को पानी के लिए कई किलोमीटर तक दूर जाना पड़ रहा है | एसे में उनके समय की काफी हानि होती है | इन लोगो की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने Jal Jeevan Mission Yojana 2023 को शुरू किया है |

जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो को उनके घर तक पानी उपलब्ध करवाना है इस लिए जल जीवन मिशन योजना को हर घर जल योजना के नाम से भी जाना जाता है | जल जीवन मिशन (JJM) के तहत प्रतेक ग्रामीण परिवार को नियमित सेवा और लम्बी अवधि के आधार पर प्रयाप्त मात्रा में पानी की पूर्ति करना है | ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो का जीवन सुधारा जा सके | एक बार आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन अपना नाम जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट में चेक कर सकते है.

HIGHLIGHTS:

SchemeJal Jeevan Mission Scheme
Launched byGovernment of India
BeneficiaryCountry people
ObjectiveProviding water to citizens
DepartmentDepartment of Drinking Water and
Sanitation, Water Power Department
Official Websitejaljeevanmission.gov.in

Jal Jeevan Mission का उद्देश्य

इस योजना के कई प्रकार की उद्देश्य है जो इस प्रकार से है :-

  • प्रतेक ग्रामीण परिवार को FHTC प्रदान करना है |
  • स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जीपी भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, कल्याण केंद्रों और सामुदायिक भवनों को कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदान करना |
  • गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में एफएचटीसी के प्रावधान को प्राथमिकता देने के लिए, सूखा प्रवण और रेगिस्तानी क्षेत्रों में गाँव, संसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) गाँव इत्यादि |
  • नल कनेक्शन की कार्यक्षमता की निगरानी करने के लिए जल जीवन मिशन स्कीम को शुरू किया गया है |
  • जल जीवन मिशन स्कीम के तहत नकद, दयालु श्रम और स्वैच्छिक श्रम (श्रमदान) में योगदान के माध्यम से स्थानीय समुदाय के बीच स्वैच्छिक स्वामित्व को बढ़ावा देना और सुनिश्चित करना है |
  • लोगो को जल की आपूर्ति करवाना |
  • JJM के तहत मानव संसाधन को सशक्त और विकसित करने के लिए कि निर्माण, नलसाजी, विद्युत, जल गुणवत्ता प्रबंधन, जल उपचार, जलग्रहण संरक्षण, ओएंडएम की मांग को ध्यान में रखना |
  • नागरिको को सुरक्षित पीने के पानी को उपलब्ध करवाना |
  • भारत सरकार का जल जीवन मिशन के तहत मुख्य उद्देश्य 2024 तक हर घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है |
  • जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह JJM Portal Registration की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

जल जीवन मिशन स्कीम के घटक

JJM के तहत विभिन प्रकार के घटक आते है :-

  • ग्रामीण परिवार के प्रतेक घर तक नल का जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए गाँव के पाइप से जलापूर्ति की बुनियादी सुविधाओं का विकास करना |
  • जल आपूर्ति प्रणाली की दीर्घकालिक स्थिरता प्रदान करने के लिए विश्वसनीय पेयजल स्रोतों का विकास करना है और मोजुदा स्त्रोतों का विकास करना है |
  • थोक जल अंतरण, उपचार संयंत्रों और वितरण नेटवर्क को हर ग्रामीण घर तक उपलब्ध करवाना |
  • जहाँ पर पानी में प्रदुषण अधिक मात्रा में है वहां से प्रदूषित पानी को साफ करना |
  • 55 lpcd के न्यूनतम सेवा स्तर पर FHTCs प्रदान करने के लिए पूर्ण और चल रही योजनाओं की रेट्रोफ़िटिंग |
  • ग्रेहाउंड प्रबंधन करना |
  • समर्थन गतिविधियाँ, यानी IEC, HRD, प्रशिक्षण, उपयोगिताओं का विकास, जल गुणवत्ता प्रयोगशालाएँ, जल गुणवत्ता परीक्षण और निगरानी, ​​R & D, ज्ञान केंद्र, समुदायों की क्षमता निर्माण करना |
  • प्राकृतिक आपदाओं / आपदाओं के कारण उभरने वाली अन्य अप्रत्याशित चुनौतियाँ / मुद्दे जो फ्लेक्सी फ़ंड पर वित्त मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 2024 तक हर घर में FHTC के लक्ष्य को प्रभावित करते हैं।

JJM Mobile App डाउनलोड कैसे करें ?

  • मोबाइल अप्प डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Water Quality Management Information System की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download JJM-WQMIS app का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है यह अप्प आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा |

Jal Jeevan Samvad डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको जल जीवन मिशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

jal jeevan

Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको Documents के आप्शन में Jal Jeevan Samvad का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |

Active laboratories

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने कुछ डाक्यूमेंट्स आ जायेंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है |

Jal Jeevan Mission Login करने की प्रक्रिया

Step 1: सबसे पहले JJM की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

Download JJM-WQMIS app

स्टेप 3: अगले पेज पर आपके सामने login फॉर्म ओपन हो जायेगा | इसमें आप यूजर नाम और पासवर्ड की डालकर के लॉग इन कर सकते है |

Jal Jeevan Mission app Download कैसे करें?

आप Google play store से इस एप को डाउनलोड कर सकते है. वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले जल जीवन मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Jal Jeevan Mission Mobile App का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने मोबाइल एप ओपन हो जायेगा.
  • इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है.

JJM Guidelines कैसे चेक करे?

  • जल जीवन मिशन गाइडलाइन्स इन हिंदी चेक करने के लिए आपको सबसे पहले JJM Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Documents के सेक्शन में Guidelines का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज पर आपके सामने पूरी पीडीऍफ़ फोर्मेंट में Guidelines आ जाएगी.
  • आप जिस Guidelines को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है.

Contact Us

  • Office Of Mission Director
  • National Jal Jeevan Mission (NJJM)
  • Department Of Drinking Water And Sanitation
  • Ministry Of Jal Shakti
  • Government Of India
  • 4th Floor, Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan, CGO Complex,
  • Lodhi Road, New Delhi-110003
  • Phone-011-24362705
  • Fax-011-24361062
  • Email-njjm[dot]ddws[at]gov[dot]in

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Jal Jeevan Mission Scheme 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है | यदि आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप हमें निचे कमेंट में लिख सकते है | इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. बहुत से लोगो के मन में यह सवाल भी होता है की Jal Jeevan Mission Logo कैसा होता है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हैडर में जल जीवन मिशन लोगो देख सकते है.

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 

जल जीवन मिशन से जुड़े सवाल:

जल जीवन मिशन क्या है ?

देश के नागरिको को पानी की पूर्ति करने के लिए एक योजना की शुरुवात की गई है जिसे जल जीवन मिशन कहते है |

जल जीवन मिशन का उद्देश्य क्या है?

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य देश के हर घर में पिने योग्य पानी को पहुँचाना है | मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सहायता, सशक्तिकरण और सुविधा प्रदान करना है |

यह मिशन कैसे काम करता है?

जल जीवन मिशन की परिकल्पना ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए की गई है |

यह मिशन कब शुरू किया गया था?

15 अगस्त 2019 को |

5 thoughts on “जल जीवन मिशन योजना क्या है?: Jal Jeevan Mission Yojana”

  1. जल जीवन मिशन योजनामें फिल्टर पानी मिलेगा क्या ? और ये पानी नि:शुल्क मिलेगा क्या ?

    Reply

Leave a Comment