MP राशन पात्रता पर्ची 2024 : M Ration Mitra Patrata Parchi Download करें

M Ration Mitra Patrata Parchi Download : क्या आप मध्य प्रदेश के निवासी है और क्या आप भी ऑनलाइन मोबाइल से राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस लेख में हम विस्तार से बतायेंगे की आप किस प्रकार से पात्रता पर्ची Download कर सकते है। राशन पात्रता पर्ची को खाद्यान्न पर्ची भी कहते है। इस खाद्यान्न पर्ची में आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम होता है। राशन पात्रता पर्ची की मदद से आप सस्ती दर पर खाद्द पदार्थ प्राप्त कर सकते है। बहुत से लोगो के पास राशन कार्ड तो होता है लेकिन उनको यह नहीं पता होता है की उनको M Ration Mitra Patrata Parchi Download कैसे करना है। अगर आपको भी अपनी पात्रता पर्ची देखना है और उसे डाउनलोड करना है तो आप इस लेक को अंत तक पढ़ सकते है।

M-Ration Mitra Patrata Parchi Download

M Ration Mitra Patrata Parchi Download

अपनी खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप ऑनलाइन M-Ration Mitra Portal की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते है। एमपी राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे की परिवार आईडी, सदस्य आईडी, मोबाइल नंबर आदि। आपको बता दे की सरकार ने M-Ration Mitra Mobile app भी लौंच किया है जिसकी मदद से आप राशन पर्ची को आसानी से M Ration Mitra Patrata Parchi Download कर सकते है। राशन पात्रता पोर्टल की मदद से आप प्रतेक माह सभी पात्र परिवारों की पात्रता पर्ची निकाल सकते है या फिर उन लोगो की भी निकाल सकते है जिनमे बदलाव हुआ है या नए है।

NFSA M Ration Mitra Patrata Parchi Download Highlights

आर्टिकल का नामखाद्यान्न पर्ची कैसे निकाले और डाउनलोड कैसे करें?
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrationmitra.nic.in

एमपी खाद्यान्न पर्ची कैसे निकाले और उसे डाउनलोड कैसे करें?

राशन पात्रता पर्ची को देखने के लिए और M Ration Mitra Patrata Parchi Download करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी” के सेक्शन में “पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी)” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
पात्रता पर्ची डाउनलोड करें
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने कुछ इस प्रकार से फॉर्म ओपन होगा।
पात्रता पर्ची देखना है
  • इस फॉर्म में आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी है:
  • अपना जिला
  • Local Body
  • परिवार आईडी
  • सदस्य आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • केप्चा कोड
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “परिवार की पात्रता पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें” के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके पास यह पर्ची आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

नवीन प्रारूप पात्रता में पर्ची में सदस्य का नाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको राशन मित्र पात्रता पर्ची पोर्टल पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेनूबार के आप्शन में नवीन प्रारूप पात्रता में पर्ची प्रबंधन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक फॉर्म ओपन होगा।
नवीन प्रारूप पात्रता में पर्ची
  • इस फॉर्म में आपको अपनी परिवार आईडी दर्ज करनी है और केप्चा कोड दर्ज करना है और उसके बाद सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपके सामने पात्रता पर्ची से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।

M Ration Mitra Patrata Parchi Portal login कैसे करें?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी राशन मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
m-ration mitra portal login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • इसमें आपको यूजर नाम, पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है।

M-Ration Mitra App Download कैसे करें?

आपको बता दे दोस्तों की अगर आप वेबसाइट की मदद से पात्रता पर्ची नहीं देखना चाहते है तो आप मध्य प्रदेश राशन मित्रा एप डाउनलोड करके भी अपनी पात्रता पर्ची को चेक कर सकते है और उसे M Ration Mitra Patrata Parchi Download कर सकते है. एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store ओपन करना है.
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में M-Ration Mitra को टाइप करना है।
  • इतना करने के बाद एप आपके सामने आ जायेगा।
M-Ration Mitra App Download
  • आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
  • उसके बाद आप इस एप की मदद से M-Ration Mitra Patrata Parchi Download कर सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको M Ration Mitra Patrata Parchi Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. आप अपने मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन इस सूचि को डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको यह सूचि प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप विभाग के पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana