प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलता है 2023: Pradhan Mantri Mudra Yojana

इस पोस्ट में क्या है:

प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म | Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form

इस article में हम आपको प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना यानि की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के बारे में जानकारी देंगे | यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसे वर्ष 2015 में शुरू किया गया था | एसे लोग जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते है उनको लोन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana को शुरू किया है | इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की जानकारी के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले है इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

मुद्रा लोन सब्सिडी 2023 को उन लोगो के लिए शुरू किया गया है जो अपना छोटा कारोबार शुरू करना चाहते है लेकिन उनके पास कारोबार शुरू करने के लिए पैसे नहीं है | अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास पूंजी की समस्या है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के तहत लोन प्राप्त कर सकते है | PMMY का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और छोटे कारोबारियो के जरिये रोजगार का सृजन करना है |

कोई भी व्यक्ति जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के लिए पात्रता रखता है वो इसमें आवेदन कर सकता है | अगर आप अपने मोजुदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है तो भी आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 का उद्देश्य

पहले क्या होता है की जो लोग अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते थे तो उनको काफी लम्बी प्रोसेस का सामना करना पड़ता था जिसके कारन वो bank से लोन लेने के लिए कतराते थे | bank से लोन लेने के लिए उनको गारंटी भी देनी पड़ती थी | इन लोगो की इसी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023 को शुरू किया है | प्रधानमंत्री ऋण योजना 2023 के तहत आपको बिना गारंटी के लोन दिया जाता है.

Mudra Loan की विशेषताएं

  • Mudra Yojana के तहत आप 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |
  • इस योजना में बैंक आपको बिना किसी गारंटी के loan प्रदान करता है क्युकी इसमें सरकार की और से bank को गारंटी दी जाती है |
  • कोई भी व्यक्ति जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है वो इस योजना का लाभ ले सकता है |
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानि की पीएमएमवाई का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) होता है |
  • मुद्रा योजना की खास बात यह है की इसमें loan लेने वाले चार लोगो में से तीन महिलाएं है |
  • मुद्रा योजना में loan के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है |
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023 के तहत loan चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढाया जा सकता है |
  • मुद्रा लोन मुख्य तीन प्रकार (शिशु लोन, किशोर लोन ,तरुण लोन) का होता है |
  • देश के किसी भी राष्ट्रियकृत bank में जाकर के आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • न्यूनतम लोन की राशी तय नहीं है |
  • मुद्रा लोन योजना के तहत दिया जाने वाला loan वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी के द्वारा दिया जाता है |
  • 8 अप्रेल 2015 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था |

Mudra Yojana in Hindi Highlight

Schemeप्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई 2023
Launched byGovernment of india
BeneficiaryCountry people
ObjectiveProviding loans to small businesses
Loan amount10 lakh
Loan repayment periodLoan repayment tenure can be extended
up to 5 years
Processing feeZero
Mudra Loan TypesShishu, Kishore and Tarun
Maximum loan amount10 lakh
pmmy full form {Mudra}Micro Units Development Refinance Agency
Official Websitewww.mudra.org.in

मुद्रा लोन ब्याज दर 2023

इस योजना में ब्याज दर निश्चित नहीं है | अलग अलग bank में ब्याज दर अलग अलग हो सकती है | लेकिन सामान्यत न्यूनतम ब्याज दर 12% है | लोन लेने वाले व्यक्ति के कारोबार और उसके जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है |

Pradhan Mantri Mudra Yojana Statistics

Financial Year2021-2022
No. Of PMMY Loans Sanctioned2319977 रूपये
Amount Sanctioned12409.13 CRORE
Amount Disbursed11713.81 CRORE

मुद्रा लोन के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत दिया जाने वाला मुद्रा लोन मुख्य तीन प्रकार का होता है जो की इस प्रकार से है :

  • शिशु लोन : इस लोन के तहत अधिकतम 50,000 रूपये तक का लोन दिया जाता है | यह loan उन लोगो को दिया जाता है तो अपना व्यवसाय शुर कर रहे है और आर्थिक मदद की तलाश में है |
  • किशोर लोन : इस loan के तहत 50,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है | यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जिन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर लिया है लेकिन स्थापित नहीं हुआ है |
  • तरुण लोन : इस लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रूपये की राशी दी जाती है | एसे लोग जिनका व्यवसाय स्थापित हो चूका है लेकिन वे उसे आगे बढ़ाना चाहते है |

What is mudra card ?

जब आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते है और आपके आवेदन को मंजूरी मिल जाती है तो उसके बाद आपको मुद्रा कार्ड दिया जाता है | याद कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही होता है | जरूरत पड़ने पर आप इस कार्ड की मदद से ATM से पैसे निकाल सकते है |

Mudra loan eligibility

  • लघु विनिर्माण उद्यम
  • फल और सब्जी विक्रेता
  • दुकानदार
  • कारीगर
  • कृषि से संबद्ध गतिविधियाँ’, जैसे मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन, पालन, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, डायरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रसंस्करण, आदि (फसल ऋण, भूमि को छोड़कर) नहर, सिंचाई और कुओं जैसे सुधार आदि इस लोन के लिए पात्र है |

मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए?

  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • आवेदन फॉर्म
  • बिजनेस प्लान
  • इनकम प्रूफ
  • व्यवसाय का पता , कार्यालय का प्रमाण यदि लागू हो तो |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है.
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी डाक्यूमेंट्स
  • एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

मुद्रा लोन कहाँ से प्राप्त कर सकते है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई) के तहत आप लोन banks या ऋण प्रदान करने वाली संस्था से प्राप्त कर सकते है जो निम्न प्रकार से है :

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
  • क्षेत्रीय क्षेत्र के ग्रामीण बैंक
  • सूक्ष्म वित्त की पेशकश करने वाले संस्थान
  • निजी क्षेत्र के बैंक
  • राज्य संचालित सहकारी बैंक
  • बैंकों के अलावा अन्य वित्तीय कंपनियां

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

यदि आप भी पीएमएमवाई के तहत मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  1. सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
mudra loan

2. वेबसाइट के होम पेज पर QUICK LINKS के आप्शन में UdyamiMitra का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू वेबसाइट ओपन हो जाएगी |

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना

4. वेबसाइट के होम पेज पर मुद्रा लोन के आप्शन में Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

5. न्यू पेज आपके सामने ओपन होगा | इस पेज पर आपको Apply for MUDRA Loan के आप्शन में Apply here for Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

Apply here for Registration

6. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |

Mudra Loan in hindi

7. इस फॉर्म में आपको सबसे पहले तीन आप्शन दिखाई देंगे जो की इस प्रकार से है : New Entrepreneur, Existing Entrepreneur और Self Employed Professional |

8. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |

9. उसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की Applicant Name ,Email , mobile number दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें |

10. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP आपको अगले पेज पर दर्ज करनी है और Verify OTP पर क्लिक करना है |

11. अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जायेगा | फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और submit पर क्लिक करना है |

12. इतना करने के बाद आपका डैशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जायेगा | अब आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |

मुद्रा लोन सब्सिडी

13. आपके सामने लोन की तीनो श्रेणी ओपन हो जाएगी | जिस लोन के लिए आप अवेदन करना चाहते है उसमें Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है |

pradhan mantri Mudra Loan

14. आपके सामने Pradhan mantri mudra yojana application form ओपन हो जायेगा | फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही सही भरना है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है |

15. फिर आपके सामने कुछ और जानकारी मांगी जायगी जो एक एक करके आपको सभी देनी है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है |

16. अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स उपलोड करने है और submit details के आप्शन पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन 2023 के लिए आवेदन कर सकते है.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या उस सस्था में जाना है जो लोन प्रदान कर रही है |
  • वहां पर जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री लोन योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें |
  • अपने डाक्यूमेंट्स अटेच करें और वहीँ पर फॉर्म को जमा करवा दे |

मुद्रा लोन देने वाले bank

Allahabad BankIndian Bank
Canara BankKotak Mahindra Bank
Punjab and Sind BankState Bank of India
Indian Overseas BankOriental Bank of Commerce
Punjab National BankBank of India
Bank of BarodaAndhra Bank
Karnataka BankSyndicate Bank
UCO BankAxis Bank J&K Bank
Corporation BankCentral Bank of India
IDBI Bank United Bank of IndiaBank of Maharashtra
ICICI BankUnion Bank of India
Tamilnad Mercantile BankFederal Bank
HDFC BankDena Bank

Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आप इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पीएमएमवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

वेबसाइट के होम पेज पर आपको तीनो लोन की श्रेणी दिखाई देगी उसमे से आपको किसी एक पर क्लिक करना है |

अगले पेज पर फॉर्म डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा | आप डाउनलोड पर क्लिक करके मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

Mudra loan helpline number

  • Call Us at National Toll Free Number: 1800 180 1111/1800 11 0001

PMMY Login Process

  • सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इस फॉर्म में यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके आपको लॉग इन पर क्लिक करना है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ क्या क्या है ?

यदि आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप यह जान ही गए होंगे की इस योजना से हमे क्या क्या लाभ मिल सकता है लेकिन कुछ लाभ यहाँ पर हम विस्तार से जान लेते है :

  • कोई भी व्यक्ति जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है वो इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है |
  • इस योजना के तहत मुद्रा लोन मुख्य तीन प्रकार का होता है |
  • आप इस योजना में लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |
  • आप लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ा सकते है |
  • एसे लोग जो अपने कारोबार शुरू करने का सपना देख रहे है उनका सपना पूरा होगा |

Corporate governance देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा ऋण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Corporate governance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक karne के बाद अगले पेज पर आपके सामने सम्बन्धित जानकारी आ जाएगी |
  • आप डाउनलोड पर क्लिक करके इन्हें डाउनलोड कर सकते है |

मुद्रा योजना Success Story देखने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको पीएमएमवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

वेबसाइट के होम पेज पर Success Story का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

न्यू पेज आपके सामने ओपन होगा जहाँ पर आपके सामने सम्बन्धित जानकारी आ जाएगी |

Mudra Careers Opportunity देखने की प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |

होम पेज पर Careers का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

अगले पेज पर आपके सामने Recruitment की डिटेल आ जाएगी |

Live Tenders देखने की प्रक्रिया

सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

वेबसाइट के होम पेज पर Live Tenders का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

अगले पेज पर Live Tenders की जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

Mudra Yojana State Wise Helpline Number

यहाँ पर आपको राज्य के अनुसार हेल्पलाइन नंबर की सूचि दी गई है | आप जिस राज्य से है , अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है :

State nameToll free no
ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS18003454545
ANDHRA PRADESH18004251525
ARUNACHAL PRADESH18003453988
ASSAM18003453988
BIHAR18003456195
CHANDIGARH18001804383
CHHATTISGARH18002334358
DADRA & NAGAR HAVELI18002338944
DAMAN & DIU18002338944
GOA18002333202
GUJARAT18002338944
HARYANA18001802222
HIMACHAL PRADESH18001802222
JAMMU & KASHMIR18001807087
JHARKHAND1800 3456 576
KARNATAKA180042597777
KERALA180042511222
LAKSHADWEEP0484-2369090
MADHYA PRADESH18002334035
MAHARASHTRA18001022636
MANIPUR18003453988
MEGHALAYA18003453988
MIZORAM18003453988
NAGALAND18003453988
NCT OF DELHI18001800124
ORISSA18003456551
PUDUCHERRY18004250016
PUNJAB18001802222
RAJASTHAN18001806546
SIKKIM18003453988
TAMIL NADU18004251646
TELANGANA18004258933
TRIPURA18003453344
UTTAR PRADESH18001027788
UTTARAKHAND18001804167
WEST BENGAL18003453344

अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़े सवाल:

पीएम मुद्रा योजना क्या है?

यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत छोटे कारोबारियों को कारोबार शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है |

मुद्रा लोन पर कितना ब्याज है?

अलग अलग बैंक में ब्याज दर अलग अलग हो सकती है | आप बैंक में जाकर या बैंक के हेल्पलाइन नंबर से पता कर सकते है |

मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

मुद्रा लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा |

मुद्रा लोन कौन कौन ले सकता है?

छोटे कारोबारी जो अपने कारोबार को शुरू करना चाहते है या फिर अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कितना लोन मिलता है?

अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन आप इस योजना के तहत प्राप्त कर सकते है |

Leave a Comment