बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक डिग्री होने तक लगभग 50,000 रुपए की मदद दी जाती है | बालिका को दी जाने वाली यह राशी उसे जन्म से लेकर के स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में दी जाती है | सरकार के द्वारा जब कोई भी योजना शुरू की जाती है तो वो नागरिको के कल्याण के लिए शुरू की जाती है | बिहार सरकार ने अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग योजना चला रखी है | इसी प्रकार से बेटिओं के भविष्य लिए , बेटिओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | अगर को गरीब परिवार है और वो अपनी बेटियों को पढ़ने में असमर्थ है तो वो Mukhyamantri kanya utthan yojana में आवेदन कर सकता है |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024

बिहार सरकार समय समय पर नागरिको के हित के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजना लेकर आ रही है | बेटियों के लिए बिहार सरकार की यह एक कल्याणकारी योजना है | कन्याओ के उज्वल भविष्य के लिए और उनको उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | MKUY के तहत सरकार कई प्रकार के अन्य लाभ जैसे की युनिफोर्म खरीदने या सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए भी पैसे प्रदान करती है | एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियां Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ ले सकती है | शादीशुदा कन्या मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 का लाभ नहीं ले सकती है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार ई कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के online apply करना होगा |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Overview

योजना बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी कन्याएं
दी जाने वाली राशी 50000 रूपये की वित्तीय मदद
ऑफिसियल वेबसाइटekalyan.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तथ सेनेटरी पैड तथा यूनिफार्म के लिए दी जाने वाली राशी

जैसा की हमने आपको बतया की लाभार्थी बेटी को सरकार के द्वारा सेनेटरी पैड तथा यूनिफार्म खरीदने के लिए भी पैसा दिया जाता है | आप निचे दी गई तालिका से यह समझ सकते है की यह राशी किस प्रकार के बालिका को दी जाती है :

सेनेटरी नेपकिन के लिए300  रूपये 
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में600 रूपये 
3 से 5 वर्ष की आयु में700 रूपये 
6 से 8 वर्ष की आयु में1000 रूपये 
9 से 12 वर्ष की आयु में1500 रूपये

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लाभ

  • लाभार्थी बालिका को 50000 रुपए तक की मदद दी जाती है |
  • सेनेटरी नेपकिन खरीदने के लिए 300 रुपए की मदद बालिका को दी जाती है |
  • इसके अलावा अन्य लाभ भी दिये जाते है जो की इस प्रकार से है :
  • 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रुपए , 3 से 5 वर्ष की आयु में 700 रूपये , 6 से 8 वर्ष की आयु में 1000 रूपये की मदद , और 9 से 12 वर्ष की आयु में 1500 रुपए की मदद दी जाती है |
  • बेटी के जन्म से लेकर के स्नातक डिग्री तक यह मदद दी जाती है |
  • बिहार सरकार ने Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana में आवेदन करने के लिए ई कल्याण ऑफिसियल पोर्टल को शुरू किया है जिसकी मदद से आप online apply कर सकते है |
  • सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम आने पर आप इस योजना के लिए पात्र बन जाते है |
  • एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है |

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Eligibility

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहीए |
  • इस योजना का लाभ केवल प्रदेश की बेटियां ले सकती है |
  • अगर लड़की की शादी हो गई है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
  • एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियां मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्र है |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
  • इंटर की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • बैंक खाता पासबुक

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

  • फॉर्म भरने से पहले आपको बिहार ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है |
  • अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |
  • एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |
  • आवेदन भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
  • Photo of Student  [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student  [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Permanent Residential Certificate of Bihar  [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook  [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।
  • आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप से Submit करने से पहले दर्ज की गई जानकारी को देख ले |
  • अंतिम रूप से submit करने के बाद आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं की जा सकेगा |
  • फिर अंतिम रूप से submit करने के बाद Submitted आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख सकते है |
  • अंतिम रूप से submit किये गए फॉर्म पर ही विचार किया जायेगा |
  • अगर आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है : Adarsh Abhishek – +91-8292825106, Raj Kumar – +91-9534547098 , Kumar Indrajeet – +91-8986294256 , IP Phone (For NIC) – 23323

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा:

  • ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • इस पेज पर आपको पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और रजिस्टर पर क्लिक करना है |
  • अब आपका यूजर नाम , पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर क्रियेट हो जायेगा |

अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे कुछ इस प्रकार से :
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. (Link- 1)
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. (Link – 2)
  • दोनों में से किसी एक आप्शन पर आपको क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा | इस पेज पर आपको Click here to Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन होगा इसमें Registration No और Total Obtained Marks दर्ज करके लॉग इन करें |
  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है , अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है और फॉर्म को submit करना है | इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Status Check कैसे करें ?

  • अगर आपने इस योजना में online apply कर दिया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले ई कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको Click here to View Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा |
  • उसमे आपको Registration No दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके अवेदन की स्थिति आ जाती है |

Completed Online Application List देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इस पेज पर आपको Application Count का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने University Name के अनुसार application डेटा जायेगा |
  • आप जिस यूनिवर्सिटी का application डिटेल देखना चाहते है उस पर क्लिक करके देख सकते है |

User Id and Password Forget कैसे करें ?

  • यदि आप अपना यूजर नाम या पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते है तो आप इस सबसे पहले वेबसाइट पर आना होगा।
  • इस पेज पर आपको Forget User Id and Password का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अब Search By के आप्शन में date of birth और मोबाइल नंबर में से किसी एक को select करें |
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी आपको देनी होगी |
  • उसके बाद व्यू पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप अपनी आईडी या पासवर्ड फॉरगेट कर सकते है |

छात्र की आवेदन स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • इस पेज पर आपको View Application Status of Student का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा |
  • इसमें आपको आधार नंबर या account नंबर दर्ज करना है और सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद application status आपके सामने आ जायेगा |

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सूची कैसे देखें ?

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • इस पेज पर आपको List of Candidates who have to Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर सबसे पहले University को select करें और Student Name दर्ज करें |
  • उसके बाद View पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जानकारी आ जाएगी |

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Login करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार ई कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा |
  • लॉग इन फॉर्म में आपको यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करने है |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉग इन पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप लॉग इन कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Adarsh Abhishek – +91-8292825106
  • Raj Kumar – +91-9534547098
  • Kumar Indrajeet – +91-8986294256
  • IP Phone (For NIC) – 23323

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana