नरेगा पेमेंट लिस्ट Rajasthan 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें?

नरेगा पेमेंट लिस्ट Rajasthan 2024 : अगर आप राजस्थान निवासी है और आप मनरेगा भुगतान सूचि देखना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है | अगर आप नरेगा पेमेंट को देखना चाहते है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है | आप अपने ग्रामं पंचायत के सही लोगो की नरेगा पेमेंट लिस्ट देख सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े |

नरेगा पेमेंट लिस्ट Rajasthan 2024

आपको बता देते है की नरेगा पेमेंट लिस्ट देखने के लिए आपके पास जॉब कार्ड अकांउट नंबर और नरेगा बैंक अकांउट की लिंक्ड आधार नंबर होने जरुरी है | इस पेमेंट लिस्ट में आप यह देख सकते है की आपके ग्रामं पंचायत में कितने लोगो को कितना पेमेंट मिला है किन किन लोगो को यह पेमेंट मिला है इन सब के बारे में जानकारी ग्राम पंचायत मनरेगा पेमेंट लिस्ट से प्राप्त कर सकते है | अगर अपने पहले से राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |

नरेगा पेमेंट लिस्ट राजस्थान में क्या क्या जानकारी मिलती है ?

मनरेगा पेमेंट लिस्ट के तहत हमे निम्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है :-

  • जॉब कार्ड नंबर
  • गावं का नाम
  • आवेदक का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • काम का नाम (वर्क कोड)
  • किसी भी दिन रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया
  • रुपये में अर्जित राशि।

नरेगा पेमेंट लिस्ट राजस्थान का उद्देश्य

इस लिस्ट का मुख्य उद्देश्य लोगो को पेमेंट की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना है | आप देश के किसी भी कोने में बैठ कर ऑनलाइन नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के नरेगा पेमेंट लिस्ट देख सकते है | इस लिस्ट के माध्यम से आप यह पता कर सकते है की आपके गावं या ग्रामं पंचायत में कितने लोगो को पेमेंट मिला है कोन कोन इस योजना का लाभ ले रहे है इन सब के बारे में आप ऑनलाइन जानकारी ले सकते है | नरेगा पेमेंट लिस्ट राजस्थान देखने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है |

राज्य के अनुसार नरेगा पेमेंट लिस्ट Rajasthan

अजमेर (Ajmer)चुरू (Churu)
अलवर (Alwar) दौसा (Dausa)
बांसवाड़ा (Banswara) धौलपुर (Dholpur)
बारां (Baran) डूंगरपुर (Dungarpur)
बाड़मेर (Barmer) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)
भरतपुर (Bharatpur) जयपुर (Jaipur)
भीलवाड़ा (Bhilwara) जैसलमेर (Jaisalmer)
बीकानेर (Bikaner) जालोर (Jalore)
बूंदी (Bundi) झालावाड़ (Jhalawar)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) झुंझुनू (Jhunjhunu)
जोधपुर (Jodhpur)करौली (Karauli)
कोटा (Kota) नागौर (Nagaur)
पाली (Pali) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमन्द (Rajsamand) सिरोही (Sirohi)
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) सीकर (Sikar)
टोंक (Tonk) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)
उदयपुर (Udaipur)

राजस्थान में नरेगा का पेमेंट कैसे देखें?

अगर आप पेमेंट लिस्ट देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

rajasthan job card nrega
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको राजस्थान का चयन करना है |
nrega job card list pdf
  • न्यू पेज पर आने के बाद लेफ्ट साइड में आपको जिलो की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको अपने जिले का चयन करना है |
nrega job card list rajasthan banswara
  • इस न्यू पेज पर आने के बाद आपको ब्लाक की लिस्ट दिखाई देगी इसमें अपने ब्लाक का चयन करें |
nrega rajasthan job card list
  • अगले पेज पर आपके सामने पंचायत की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप अपनी पंचायत का चयन करें |
nrega job card list in rajasthan
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको R3.Work के सेक्शन में Consoliodate Report of Payment to Worker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
nrega job card details rajasthan
  • इस न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने नरेगा पेमेंट लिस्ट ओपन हो जाएगी | इस लिस्ट में आपको गावं का नाम , जॉब कार्ड नंबर आवेदक का नाम ,Work Name (Work Code),No of days employment provided और Amount Earned in Rs. की जानकारी मिलेगी |
  • अपनी सुविधा के लिए आप इस लिस्ट का प्रिंट निकलकर के इसे डाउनलोड भी कर सकते है |
  • इसी प्रकार से आप ग्राम पंचायत मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 चेक कर सकते है.

वर्क लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • अगर आप वर्क लिस्ट देखना चाहते है और साथ में यह भी देखना चाहते है की कोनसे काम के लिए कितना काम का खर्च है तो आपको सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इस पेज पर आने के बाद आपको R5.IPPE के सेक्शन में List of Work का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
nrega payment list rajasthan
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले कार्य श्रेणी का चयन करना है उसके बाद Work Status और Financial Year का चयन करना है | जैसे ही आप सभी जानकारी दर्ज करते है आपके सामने सम्बन्धित विवरण आप जायेगा |

वर्क स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपको R2.Demand, Allocation & Musteroll के सेक्शन में Work Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
nrega payment list online
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Financial Year ,Work Status और Work Caterory का चयन करके Proceed पर क्लिक करना है |क्लिक करने के बाद आपके सामने उस वर्क का स्टेटस आ जायेगा |

उन व्यक्तियों की सूची जिनका रोजगार वित्तीय वर्ष 2024 में समाप्त हुआ देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर आना होगा।
  • इस पेज पर आने के बाद आपको R2.Demand, Allocation & Musteroll के सेक्शन में 100 Days Employment Exhausted का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
nrega payments through banks list
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको उन व्यक्तियों की सूची दिखाई देगी जिनका रोजगार वित्तीय वर्ष में समाप्त हुआ है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
  • ईमेल आईडी – nrega.raj[at]gmail.com, xenegsrdd[at]gmail.com

नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान की जानकारी ऐसे देखें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में राजस्थान के नरेगा पेमेंट लिस्ट के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | यदी आपको पेमेंट लिस्ट के बारे में अधिक से जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है | यदि आपको कोई सुझाव देना है तो आप कमेंट में लिख सकते है | अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप उपर दिए गए स्टेप फॉलो करके ग्राम पंचायत मनरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

1 thought on “नरेगा पेमेंट लिस्ट Rajasthan 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें?”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana