प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023 : अगर आप एक किसान है और आप अपनी फसल के लिए फसल बिमा करवाना चाहते है तो यह article आपके लिए है क्युकी इस article में हम आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे | इस योजना के तहत किसानो को उनकी फसल पर इंश्योरेंस कवरेज (insurance coverage) प्रदान किया जाता है | पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ उन किसानो को दिया जाता है जिनकी फसल प्राक्रति आपदा जैसे की आंधी , तूफ़ान , तेज बारिश आदि के कारन नष्ट हो गई है |

इस article में हम जानेगे की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2023 (PMFBY) क्या है , इस योजना में हम आवेदन किस प्रकार से कर सकते है , आवेदन करने के लिए क्या क्या documents देने होते है , PMFBY के लिए पात्रता आदि | इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़ सकते है |

इस पोस्ट में क्या है:

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023

भारत सरकार ने किसानो के कल्याण के लिए और उनकी हर प्रकार की मदद करने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजना चला रखी है | इन्ही में से एक है प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना | अगर किसी किसान की फसल किसी अन्य कारन से नष्ट होती है तो उसे Fasal Bima Yojana का लाभ नहीं दिया जायेगा | फसल बिमा योजना के लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकते है |

इस योजना के तहत किसान को फसल बिमा (Crop Insurance) पर बिमा की लागत का 1.5-2% रकम चुकाना होता है | बाकि की रकम केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर देती है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की शुरुवात 2016 में की गई थी | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानो को फसल की बुवाई से लेकर के कटाई तक किसानो की फसल को प्राक्रतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचाना है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Highlight

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार के द्वारा
लाभार्थी देश के किसान
योजना का उद्देश्यकिसानो को उनकी फसल पर फसल बिमा (Crop Insurance) उपलब्ध करवाना
कब शुरू की गईवर्ष 2016 में
किनके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइटpmfby.gov.in

मध्यप्रदेश पीएम फसल बिमा योजना न्यू अपडेट

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानो को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है | प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के द्वारा MP प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसानो को बिमा राशी प्रदान की गई है | फसल बिमा योजना के तहत सरकार ने किसानो को 7600 करोड़ से अधिक की राशी प्रदान की है | यह राशी प्रदेश के लगभग 49 लाख 85 हज़ार से अधिक किसानो को दी गई है | लाभार्थी को दी जाने वाली यह राशी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है | अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana latest updates

समय समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कई प्रकार के बदलाव किये जा रहे है | कर्नाटक सरकार ने किसानो के कल्याण के लिए एक अहम फैसला लिया है | अब कोई भी किसान फसल बिमा करवाते समय नॉमिनी को जोड़ सकता है | यह फैसल बहुत जल्द पुरे देश में लागू हो सकता है | पहले इस योजना में किसान फसल बिमा करवाते समय नॉमिनी को नहीं जोड़ सकता था | जिससे बीमाधारक की मृत्यु होने पर उनके परिवार वालो को पैसो के लिए काफी परेसानी का सामना करना पड़ता था |

एक मिथ्या यह भी है की कोई भी किसान एक बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीकरण करवाने के बाद इस योजना से बाहर नहीं निकल सकता है | लेकिन सत्य यह है की कोई भी किसान उस संबंधित मौसम में पंजीकरण कराने की आख़िरी तारीख़ के 7 दिन पहले सूचित करके इस योजना को छोड़ सकता है | अब पीएम फसल बिमा योजना को स्वैच्छिक कर दिया है | यानि की जो किसान फसल बिमा (Crop Insurance) करवाना चाहते है वो करवा सकते है और जो किसान कर्जदार है और वो बिमा नहीं करवाना चाहते है तो वो सम्बन्धित बैंक में इसकी जानकारी दे सकते है |

पहले Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana में एक नियम यह भी था की जिन किसानो के पास Kisan Credit Card है उनको इस योजना के तहत फसल बिमा करवाना अनिवार्य था | जो किसान KCC लेते है उनके account से ऑटोमेटिक फसल बिमा का प्रीमियम काट लिया जाता था | लेकिन अब इसे स्वैच्छिक कर दिया गया है | अब अगर आपके पास Kisan Credit Card है और आप इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी सम्बन्ध्ति बैंक को देनी होगी |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य

PMFBY का मुख्य उद्देश्य अप्रत्याशित घटनाओं के कारण फसल के नुकसान/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है | योजना के तहत खेती में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना है | किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है | किसानों की ऋण योग्यता सुनिश्चित करना, फसल किसानों को उत्पादन जोखिमों से बचाने के अलावा कृषि क्षेत्र का विविधीकरण और विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना आदि इस योजना के मुख्य उद्देश्य है |

बहुत बार हम news में सुनते है की किसान आत्महत्या कर लेता है | इसका एक मुख्य कारन है उनको फसल का बर्बाद हो जाना | प्राकृत आपदा के कारन किसान की फसल नष्ट हो जाती है तो उसको कोई और रास्ता नजर नहीं आता है और वो आत्महत्या करने की सोचता है | लेकिन एसा किसान Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का लाभ लेकर के अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) के लाभ और विशेषताएं

  • बहुत से किसानो की फसल प्राक्रतिक आपदा जैसे की आंधी , तूफ़ान , तेज बारिश आदि के कारन नष्ट हो जाती है एसे किसानो को सरकार के द्वारा उनकी फसल पर इंश्योरेंस कवरेज (insurance coverage) उपलब्ध करवाया जाता है |
  • जिन किसानो की फसल किसी और कारन से नष्ट हो गई है वे किसान फसल बिमा योजना के लिए पात्र नहीं है |
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का मुख्य उद्देश्य नुकसान से पीड़ित किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करना है |
  • जिन किसानो ने पहले किसान क्रेडिट कार्ड ले रखा था उनके लिए फसल बिमा अनिवार्य था लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया है अब आप अगर इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है तो आप अपने सम्बन्धित बैंक को इसकी जानकारी दे सकते है |
  • अगर आपको PMFBY के बारे में सम्पूर्ण जानकारी अपने मोबाइल फोन से लेनी है तो आप प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-1551 पर सम्पर्क कर सकते है |
  • पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा |
  • किसान को बिमा की लागत का सिर्फ 1.5-2% प्रीमियम देना होता है बाकि का राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाता है | यानि की अगर आप 1 लाख रुपए का बिमा करवाते है तो आपको लगभग 2 हजार रुपये का ही प्रीमियम देना होता है |
  • देश के सभी राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशो में यह योजना लागू है |
  • फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आप इसमें 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है |
  • अगर आपकी फसल प्राक्रतिक आपदा के कारन नष्ट हो जाती है तो आपको नुकसान होने के 72 घंटो के अंदर इसके हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर या क्रॉप इनश्योरेन्स एप्प के माध्यम से नुकसान की सूचना देना अनिवार्य है |
  • खेत में फसल की बुवाई के 10 दिन के अंदर आपको फसल बिमा योजना का आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है |
  • आवेदन करते समय आपके पास आधार कार्ड संख्या अनिवार्य है |

पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) से बाहर निकलना

एक झूट फैलाया जा रहा है की कोई भी किसान एक बार इस योजना में पंजीकरण करने के बाद PMFBY से बाहर नहीं निकल सकता है | लेकिन यह गलत है | सही यह है की कोई भी किसान अगर वो चाहे तो इस योजना से बाहर निकल सकता है | लेकिन उस किसान को उस संबंधित मौसम में पंजीकरण कराने की आख़िरी तारीख़ के 7 दिन पहले सूचित करना होगा |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम कैसे करें ?

अगर अपने अपनी फसल का बिमा पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत करवाया है और और आपको फसल प्राकतिक आपदा के कारन नष्ट हो जाती है तो आप अपनी फसल के मुवावजे के लिए दावा कर सकते है |

इसके लिए आपको भारत सरकार के द्वारा शुरू किये गए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर 72 घंटो में फसल नष्ट की सूचना देना होगा | इसके अलावा आप ईमेल आईडी या क्रॉप इनश्योरेन्स एप्प के माध्यम से भी सूचना दे सकते है और अपने नुकसान की भरपाई कर सकते है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana प्रीमियम की राशी

इस योजना के तहत फसल के अनुसार किसान के द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम की राशी बहुत कम कर दी गई है जो की इस प्रकार से है :

फसलकिसान के द्वारा देय अधिकतम बिमा प्रभार
(बीमित राशी का प्रतिशत)
खरीफ2.0%
रबी1.5%
वार्षिक वाणिज्यक एवं बागवानी फसल5%

PMFBY के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • देस के किसान इस योजना के लिए पात्र है |
  • कोई भी किसान अपनी जमीन पर बोई गई फसल के लिए बिमा करवा सकता है |
  • आपको इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपकी फसल किसी प्राक्रतिक आपदा के कारन नष्ट हो गई है |
  • अगर किसी अन्य कारन से आपकी फसल नष्ट होती है तो आप पीएम फसल बीमा योजना 2023 के लिए पात्र नहीं है |
  • आवेदन करने के लिए आपके पास निचे दिए गए सभी documents होने चाहिए |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • किसान की फोटो
  • आईडी कार्ड (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड)
  • पते का प्रमाण पत्र
  • खेत का खसरा नंबर
  • मोबाइल नंबर, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
  • आवेदन करते समय किसान को सरपंच या पटवारी से खेत में बुआई होने से संबंधित एक पत्र भी लगाना होता है |
  • अगर किसान किराये की खेती कर रहा है तो उसे खेत के मालिक के साथ हुए करार की कॉपी की फोटोकॉपी देनी होती है जिस पर खेत का खाता/ खसरा नंबर लिखा होना अनिवार्य है |
  • बैंक खाता

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

pmfby
  • वेबसाइट के होम पेज पर Farmer Corner का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसमे आपको Guest Farmer का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
pm fasal bima
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की Farmer Details, Residential Details, Farmer ID, Account Details आदि सही सही दर्ज करनी है और Create User पर क्लिक करना है |
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजद दिया जायेगा जिनकी मदद से आप इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है और किसान फसल बिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

पीएमएफबीवाई लॉगिन कैसे करें ?

  • अगर आपने pmfby पोर्टल पर अपना खाता बना लिया है तो आप अब इस पोर्टल पर आसानी से लॉग इन कर सकते है |
  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले किसान फसल बिमा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmer Corner का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपको Login for Farmer का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा | आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन कर सकते है |

PMFBY Status Check कैसे करें ?

  • अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा | इस पेज पर आने के बाद आपको बॉक्स में Reciept Number और केप्चा कोड दर्ज करके check status पर क्लिक करना है |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • जैसे ही आप check status पर क्लिक करते है आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

PMFBY Insurance Premium Calculator कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको पीएम फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Insurance Premium Calculator का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी को select करना है जैसे की Season, Year, Scheme, State, District और Crop को select करना है |
  • सभी जानकारी select करने के बाद आपको Calculate पर क्लिक करना है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana फसल हानि की रिपोर्ट कैसे करें ?

अगर आपकी फसल हानि होती है और आप उसकी रिपोर्ट करना चाहते है तो आपको निचे कुछ INSURANCE कम्पनियो के नाम, उनके हेल्पलाइन नंबर और एड्रेस दिया गया है | आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अपनी फसल हानि की जानकारी दे सकते है :

Insurance Company NameToll Free NumberHeadquater EmailHeadquater Address
AGRICULTURE INSURANCE COMPANY1800116515
fasalbima@aicofindia.com
Office Block-1, 5th Floor, Plate-B & C, East Kidwai Nagar, Ring Road, New Delhi-110023
BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD18002095959bagichelp@bajajallianz.co.inBajaj Allianz House, Airport Road, Yerawada, Pune 411 006
BHARTI AXA GENERAL INSURANCE COMPANY LTD.18001037712customer.service@bharti-axagi.co.in7th floor, Merchantile House, K.G.Marg, New Delhi – 110 001.
CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED18002005544customercare@cholams.murugappa.com2nd Floor, “Dare House”, No.2, NSC Bose Road,Chennai – 600001, India. Phone: 044-3044 5400
FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD.18002664141fgcare@futuregenerali.inIndiabulls Finance Centre, 6th Floor, Tower 3, Senapati Bapat Marg, Elphinstone West, Mumbai, Maharashtra 400013
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD18002660700pmfbycell@hdfcergo.comD-301, 3rd Floor, Eastern Business District (Magnet Mall), LBS Marg, Bhandup (West). MUMBAI – 400078 State : Maharastra , City : MUMBAI, Pin Code : 400078
ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD.18002669725customersupport@icicilombard.comICICI Lombard House414, P.Balu Marg,Off Veer Sawarkar Marg,near Siddhivinayak Temple, Prabhadevi,Mumbai-400025.
IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD.18001035490supportagri@iffcotokio.co.inIFFCO Tower ,Plot No. 3 , Sector 29 , Gurgaon -122001,Haryana(India)
NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED18003450330customer.relations@nic.co.inNational Insurance Co. Ltd.3 , Middleton Street , Kolkata -700071,West Bengal
NEW INDIA ASSURANCE COMPANY18002091415customercare.ho@newindia.co.in87, MG Road, Fort, Mumbai – 400001
ORIENTAL INSURANCE1800118485crop.grievance@orientalinsurance.co.inThe Oriental Insurance Company Ltd.Crop Cell, Head Office, New Delhi
RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD.1800 102 4088 (For Rest of India) / 1800 180 2117 (For Haryana Only)rgicl.pmfby@relianceada.comReliance General Insurance Company Limited, 6th Floor, Oberoi Commerz, International Business Park, Oberoi Garden City, Off. Western Express Highway, Goregaon (E), Mumbai- 400063.
ROYAL SUNDARAM GENERAL INSURANCE CO. LIMITED18005689999crop.services@royalsundaram.inVishranthi Melaram Towers, No. 2/319, Rajiv Gandhi Salai (OMR), Karapakkam, Chennai – 600097
SBI GENERAL INSURANCE1800 22 1111 1800 102 1111customer.care@sbigeneral.in101,201,301, Natraj. Junction of Western express highway & Andheri – Kurla road. Andheri East Mumbai – 400069
SHRIRAM GENERAL INSURANCE CO. LTD.180030030000/18001033009chd@shriramgi.com
E-8, Epip, Riico Industrial area, sitapura Jaipur (Rajasthan) 302022
TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD.18002093536customersupport@tataaig.comPeninsula Business Park, Tower-A, 15th Floor, Ganpat Rao Kadam Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra-400013,India.
UNITED INDIA INSURANCE CO.180042533333customercare@uiic.co.inCustomer care department, no.24, whites road, Chennai-600014
UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY18002005142contactus@universalsompo.comUnit No 401, 4th Floor, Sangam Complex,127, Andheri – Kurla Road, Andheri (E),Mumbai-400059.

Crop Insurance App download कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको PMFBY पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Download Farmer App का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने Crop Insurance app ओपन हो जायेया |
  • आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number

  • टोल फ्री नंबर – 1800-180-1551
  • ईमेल आईडी – help.agri-insurance@gov.in

अगर आप एक किसान है तो आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

FAQs

मैं अपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

आप फसल बिमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर के अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैसे काम करती है?

जिन किसानो की फसल प्राक्रतिक आपदा के कारन नष्ट हो गई है उनको इस योजना के तहत इंश्योरेंस कवरेज (insurance coverage) प्रदान किया जाता है |

मैं फसल हानि के लिए आवेदन कैसे करूं?

इसके लिए आपको फसल के नुकसान की जानकारी 72 घंटो में क्रॉप इनश्योरेन्स एप्प के माध्यम से या हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर देनी होती है |

Leave a Comment