राशन कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें? : Ration Card Address Change

Ration Card Address Change in Hindi, How to Change Address in Ration Card : अगर आप भी अपने राशन कार्ड में एड्रेस (Address) चेंज करना चाहते है यह आर्टिकल आपके लिए है | बहुत बार एसा होता है की हमे अपने राशन कार्ड में एड्रेस को चेंज करने की जरूरत होती है | अब आप घर बैठे राशन कार्ड में बदलाव कर सकते है | इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की हम अपने Ration Card me address kaise change kare, एड्रेस बदलने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होगी आदि, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |

इस पोस्ट में क्या है:-

यह भी पढ़े – राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ration Card Address Change 2023

राशन कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है | राशन कार्ड की मदद से आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है | भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आप फ्री में राशन प्राप्त कर सकते है |

प्रतेक राज्य की खाद्द विभाग की अलग अलग वेबसाइट जारी की गई है | एक बार राशन कार्ड के लिए आवेदन करें के बाद आपको अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना होता है | अगर आपका नाम राशन कार्ड सूचि में आ जाता है तो आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है | खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड सूचि को जारी किया जाता है |

लेकन अगर आपको राशन कार्ड बनाते समय राशन कार्ड एड्रेस में कोई गलती हो जाती है या फिर आपको अपने राशन कार्ड में एड्रेस को बदलना है तो आप यह अब ऑनलाइन कर सकते है | Ration Card Address Change में लगभग 20 से 30 दिन का समय लग जाता है |

यह भी पढ़े – ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करे?

HIGHLIGHTS:

आर्टिकल राशन कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करें?
कार्ड का नामराशन कार्ड
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्यनागरिको को राशन कार्ड प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटnfsa.gov.in

राशन कार्ड एड्रेस चेंज का उद्देश्य

अगर आपका राशन कार्ड में एड्रेस कुछ अलग है और आप उसे अपने नरे पते पर बदलना चाहते है तो आप यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है | Ration Card address change online करने के लिए आपको अपने राज्य के खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

ऑनलाइन राशन कार्ड में बदलाव करने से लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा | नागरिको का इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी | अगर आप राशन कार्ड में अपना आधार नंबर जोड़ रहे है तो यह जरूरी है की आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

Ration Card Address Change Documents

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • LPG गैस सिलेंडर का Latest Receipt
  • टेलीफोन बिल
  • टैक्स पेड रिसिप्ट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Ration Card address Change Online कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन अपने राशन कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके यह कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको राशन कार्ड में एड्रेस चेंज का फॉर्म दिखाई देगा |
  • आपको यह फॉर्म डाउनलोड करना है |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है |
  • अपने डॉक्यूमेंट अटेच करने है |
  • और इस फॉर्म को तहसील ऑफिस/खाद्य विभाग में जाकर जमा करवा दे |
  • कुछ दिन के बाद आपके राशन कार्ड में एड्रेस बदल दिया जायेगा |

ऑफलाइन राशन कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोजूद राशन कार्ड की दूकान पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको फॉर्म लेना होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और दस्तावेज अटेच करने है |
  • उसके बाद फॉर्म को वहीँ जमा करवा देना है |
  • फिर आपको न्यू राशन कार्ड दे दिया जायेगा जिसमे आपका न्यू एड्रेस होगा |

राज्य के अनुसार राशन कार्ड एड्रेस चेंज वेबसाइट

निचे सभी राज्यों की खाद्द विभाग की वेबसाइट के लिंक दिए गए है | आप जिस भी राज्य के है अपने राज्य की खाद्द विभाग की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड में एड्रेस बदल सकते है :

राज्यऑफिसियल वेबसाइट
Andhra Pradeshepds1.ap.gov.in
Chhattisgarhkhadya.cg.nic.in
Delhinfs.delhigovt.nic.in
Haryanahr.epds.nic.in
Jharkhandaahar.jharkhand.gov.in
Manipurrcmsmanipur.nic.in
Punjabercms.punjab.gov.in
Maharashtrarcms.mahafood.gov.in
Sikkimepds.nic.in
Tamil Nadutnpds.gov.in
Uttar Pradeshnfsa.up.gov.in
A & N Islandsdcsca.andaman.gov.in
Biharepds.bihar.gov.in
Dadra & Nagar Haveliepds.nic.in
Goaejawaab.aahaar.nic.in
Himachal Pradeshepds.co.in
Karnatakaahara.kar.nic.in
Madhya Pradeshnfsa.samagra.gov.in
Tripuraepdstr.gov.in
Odishapdsodisha.gov.in
Rajasthanfood.raj.nic.in
Telanaganaepds.telangana.gov.in
Arunachal Pradesharunfcsgov.in
Chandigarhepds.nic.in
Daman & Diuepds.nic.in
Gujaratipds.gujarat.gov.in
Keralacivilsupplieskerala.gov.in
Puducherrypdsswo.py.gov.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card Address Change Online के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति जिसके पास राशन कार्ड है और वह अपने राशन कार्ड में एड्रेस को बदलना चाहता है तो वह अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से राशन कार्ड में एड्रेस में बदलाव कर सकते है.

अगर आपको राशन कार्ड में एड्रेस बदलने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने राज्य की खाद्द विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

अगर आपका अभी भी सवाल है की राशन कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

FAQs

राशन कार्ड क्या है?

यह सरकारी डॉक्यूमेंट है जिसकी मदद से नगरिको को राशन प्रदान किया जाता है |

में अपने राशन कार्ड में एड्रेस को कैसे चेंज कर सकता हूँ ?

राशन कार्ड में पते को बदलने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है |

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

ऑफिसियल वेबसाइट : nfsa.gov.in

Leave a Comment