एमपी समग्र आईडी पोर्टल : SSSM ID Portal MP, रजिस्ट्रेशन

SSSM ID : मध्य प्रदेश सरकार ने Samagra ID जारी की है | जिस प्रकार से देश के प्रतेक नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरुरी होता है उसी प्रकार से मध्य प्रदेश के सभी निवासियों के पास समग्र आईडी होना जरुरी है | SSSM ID का फुल फॉर्म Samagra Samajik Suraksha Mission होता है। राज्य के प्रतेक सदस्य के पास यह smgra id होना जरुरी है | इस आईडी की मदद से भ्रष्टाचार कम होगा और जो पात्र है उन्ही को सरकारी योजना का लाभ प्राप्त होगा | समग्र आईडी में आपके और आपने पुरे परिवार का पूरा डेटा होता है | जब आप किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन करेंगे तो सरकार को यह पता चल जायेगा की आप उस सरकारी योजना के लिए पात्र है या नहीं है | हम आपको इस आर्टिकल में इस आईडी से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

sssm id

एमपी समग्र आईडी पोर्टल – SSSM ID

पहले लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ सही से मिल नहीं पाता था | जो व्यक्ति पात्र होता है उसे लाभ ना मिलकर किसी और को मिलता था | मध्य प्रदेश सरकार ने इस प्रकार से भरष्टाचार को कम करने के लिए SSSM ID को जारी किआ है | इस आईडी में आपना और अपने परिवार का पूरा डेटा होगा जो सरकार के पास होगा | Samagra id MP का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब ,विधवा ,वृद्ध ,कमजोर वर्ग के लोगो की मदद करना है | Samagra ID की मदद से आप राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकते है | sssmid बनाने के लिए सरकार ने एमपी समग्र आईडी पोर्टल को लौंच किया है | यह आईडी दो प्रकार की होती है जिसके बारे में निचे हम आपको जानकारी देंगे |

SSSM ID Highlight

योजना का नाम मध्य प्रदेश समग्र आईडी नाम से सर्च करें
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य लोगो को सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in

मध्य प्रदेश समग्र आईडी के प्रकार

एमपी समग्र आईडी दो प्रकार की होती है जो की इस प्रकार से है :

  1. समग्र परिवार आईडी – यह आईडी एक परिवार को दी जाती है | समग्र परिवार आई डी में 8 अंक होते है |
  2. सदस्य समग्र आईडी – यह समग्र आईडी परिवार के सभी सदस्यों को दी जाती है | लेकिन यह आईडी केवल उन्ही लोगो को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के रूप में किया गया हो | सदस्य समग्र आईडी 9 अंको की होती है |

Samagra ID Portal MP Online

यदि आपके पास अभी तक SSSM ID नहीं है तो आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन समग्र आईडी के लिए आवेदन कर सकते है | आप ऑनलाइन samagra portal पर परिवार के सदस्यों की सूची देख सकते है | मध्य प्रदेश समग्र आईडी आप दो प्रकार से बना सकते है | एक आप Samagra ID Portal MP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन बना सकते है और दूसरा आप जनपद पंचायत या पंचायत के कार्यालय में जाकर के बना सकते है | एमपी समग्र आईडी बनाने के लिए राज्य सरकार समय समय पर शिविरों का आयोजन भी करती है |

SSSM ID के लाभ

  • समग्र आईड से सरकारी योजना में पारदर्शिता आयेगी |
  • पहले एमपी समग्र आईडी पोर्टल पर पेंशन विवाह सहायता राशी , छात्रवृति , खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ मिलता था लेकिन बाद में इस पोर्टल की मदद से गरीब लोगो ,कमज़ोर वर्ग ,विकलांग महिलाये ,वृद्ध ,वरिष्ठ नागरिको ,विधवाओं महिलाओ को लाभ प्रदान किया जाने लगा |
  • छात्रवृति के फॉर्म भरने के लिए आपके पास MP SSSM ID होना जरुरी है |
  • आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से Samagra id search कर सकते है |
  • समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश पर परिवार के सदस्यों की सूची होती है जिन्हें आप देख सकते है |
  • मध्य प्रदेश समग्र आईडी की मदद से आप BPL कार्ड बना सकते है |

MP SSSM ID के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है.
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • विकलांग होने पर विकलांगता का प्रमाण पात्र

Samagra ID Portal MP Online ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी समग्र पोर्टल आईडी बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको एमपी समग्र आईडी पोर्टल की samagra.gov.in mp पर आना होगा |
एमपी समग्र आईडी पोर्टल
एमपी समग्र आईडी पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में परिवार को पंजीकृत करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने SSSM ID का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें आपको मांगी गई जानकारी जैसे की ADDRESS RELATED DETAILS ,DETAIL OF FAMILY HEAD ,UPLOAD DOCUMENT ,ADD FAMILY MEMBERS आदि सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद रजिस्टर एप्लीकेशन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपका Samagra ID Portal पर पंजीकरण पूरा हो जायेगा |

SSSM ID नाम से सर्च करें?

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सामग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर आपको यह आप्शन दिखाई देगा : परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें , इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आप नाम, जिला, स्थानीय निकाय और मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपने नाम से समग्र आईडी को सर्च कर सकते है.

परिवार समग्र आईडी देखे कैसे देखें?

  • सबसे पहले SSSM ID पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको सर्च फॅमिली के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको परिवार व सदस्यों को जाने का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने कई प्रकार के लिंक ओपन हो जायेंगे.
  • यहाँ से आप अपने परिवार की समग्र आईडी, अपने परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी, किसी सदस्य के नाम से या मोबाइल नंबर से समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची देख सकते है.

SSSM ID Portal पर समग्र कार्ड प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले samgra portal पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में समग्र कार्ड प्रिंट करे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
समग्र आईडी कैसे निकाले
  • न्यू पेज पर आने के बाद आप समग्र परिवार आई डी और केप्चा कोड दर्ज करके समग्र कार्ड प्रिंट कर सकते है |

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची

  • सबसे पहले MP SSSM ID पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • साईट के होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने के सेक्शन में निम्न आप्शन दिखाई देंगे :-
  • समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
  • सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  • परिवार आईडी से
  • परिवार सदस्य आईडी से
  • मोबाइल नंबर से
  • सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  • आप अपनी इच्छानुसार किसी भी आप्शन पर क्लिक करके अपनी Samagra ID जान सकते है |

समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के आप्शन में समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
समग्र आईडी सत्यापन
  • इस पेज पर आने के बाद आप अपनी मध्य प्रदेश समग्र आई डी दर्ज करे और केप्चा कोड दर्ज करे उसके बाद देखें पर क्लिक करें | समग्र सदस्य कार्ड आपके सामने आ जायेगा आप उसका प्रिंट निकाल सकते है |

SSSM ID पोर्टल पर अपना वार्ड (कालोनी) जाने

  • सबसे पहले समग्र आईडी पोर्टल पर आना होगा |
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के आप्शन में अपना वार्ड (कालोनी) जाने का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
समग्र आईडी में सुधार
  • इस पेज पर आने के बाद District ,Local body और Colony  का चयन करें | उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जायेगा |

SSSM ID Login करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले समग्र आईडी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
samagra id portal mp online
  • लॉग इन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा | इसमें आपको यूजर नाम, पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |

समग्र आईडी ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करें।
  • सर्च बॉक्स में समग्र आईडी ऐप्स टाइप करें।
  • आपके सामने एप आ जायेगा।
  • आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर सकते है।

Contact Us

  •  mdcmsssm@gmail.com
  •  पता : समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, तुलसी टावर, तुलसी नगर , भोपाल (मध्यप्रदेश)
  •  फोन :- 0755- 2558391

निष्कर्ष

इस article में हमने MP SSSM ID के बारे में जानकारी प्रदान की है | अगर आपको सामग्र आईडी के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप समग्र आईडी नाम से सर्च कर सकते है. आशा करता हूँ आपको यह article informative लगा होगा |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana