राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर : ALL State Ration Card Helpline Number

Ration Card Helpline Number : इस आर्टिकल में हम आपक सभी राज्यों के राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जैसा की दोस्तों आप जानते है की राशन कार्ड एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट होता है. देश के सभी लोगो के पास राशन कार्ड होता है. राशन कार्ड की मदद से हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है. भारत सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सब्सिडी राशन भी राशन कार्ड की मदद से ही मिलता है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की Ration Card Helpline Number क्या है और हम किस प्रकार से अपनी राशन सम्बन्धित शिकायत दर्ज कर सकते है आदि, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Ration Card Helpline Number

देश के सभी लोग जो गरीबी रेखा से निचे आते है उनके पास राशन कार्ड होता है. भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसे योजना के तहत आप राशन कार्ड की मदद से फ्री में राशन प्राप्त कर सकते है. लेकिन कभी कभी हमे राशन कार्ड बनाते समय या राशन कार्ड लिस्ट देखते समय या राशन कार्ड से जुडी किसी भी समस्या के समाधान के लिए राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर की जरूरत होती है ताकि हम अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार (Department of food & public distribution) के द्वारा एक Ration Card Helpline Number 1967 जारी किया गया है. इन नंबर पर कॉल करके आप अपने राशन कार्ड सम्बन्धित किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

प्रतेक राज्य के अलग अलग राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर है. इनकी सूचि आप निचे देख सकते है:

ALL State Ration Card Helpline Number

State NameLandline Number / Email IDToll Free Number
West Bengal03322535293, ica-dept@wb.gov.in1967, 1800-345-5505
उत्तराखंड01352780765, comm-fcs-in@in.in1800-180-2000, 1800-180-4188
उत्तर प्रदेश 05512239296, up.fncs@gmail.com1967, 1800-180-0150
त्रिपुरा03812326308, dir.fcs-tr@nic.in1967, 1800-345-3665
Telangana04023310462, dir_cs@ap.gov.in1967, 1800-4250-0333
Tamilnadu 04325665566, 04428592828, webadmin.tn@nic.in1967, 1800-425-5901
सिक्किम03592202708, secy-food@sikkat.nic.in1967, 1800-345-3236
राजस्थान 01412227352, afcfood-rj@nic.in1800-180-6127
Punjab01722742803, secy.fs@punjab.gov.in1967, 1800-3006-1313
Odisha06742536892, fcswsc@nic.in1967, 1800-345-6724 / 6760
नागालैंड03702233347, stateportal-ngl@negp.gov.in1800-345-3704, 1800-345-3705
मिजोरम 03892322872, fcscamizoram@gmail.com1967, 1860-222-222-789, 1800-345-3891
मेघालय0364-2224108, fcsca-meg@nic.in1967, 1800-345-3670
मणिपुर0385-2450137, 8413975150, cs-manipur@nic.in1967, 1800-345-3821
महाराष्ट्र022-2202-5308, 4592, 5277, helpline.mhpds@gov.in1967, 1800-22-4950
Madhya Pradesh07552441675, mpportal@mp.gov.in1967, 181
केरल 04712320578, essentialscommodity@gmail.com1967, 1800-425-1550
Karnataka080-22259024, 22034562, prs-fcs@karnataka.gov.in1967, 1800-425-9339
झारखण्ड0651-712-2723, 0896-958-3111, pgmsgov.jhar@gmail.com,1967, 1800-345-6598, 1800-212-5512
Himachal Pradesh01772623749, 46, dfs-hp@nic.in1967, 1800-180-8026
हरियाणा 01722701366, foods@hry.nic.in1967, 1800-180-2087
Gujarat07923251163, 65, 70, secfcs@guj.gov.in,1967, 1800-233-5500
गोवा 08322226084, dir-csca.goa@nic.in1967, 1800-233-0022
छत्तीसगढ़ 0771-2511974, dirfood.cg@gov.in1967, 1800-233-3663
बिहार06122223051, secy-fsc-bih@nic.in1800-3456-194
Assam9435064841, directorfcsca-as@gov.in1967, 1800-345-3611
अरुणाचल प्रदेश03602244290, dfpsarun@gmail.com1967
Andhra Pradesh040-23494808 / 822, pds-ap@nic.in1967, 1800-425-2977
पुडुचेरी04132253345, Civil.pon.nic.in1800-425-1082 (पुडुचेरी), 1800-425-1083 (कराकर), 1800-425-1084 (माहे), 1800-425-1085 (यानम)
लक्षद्वीप04896263703, + 91-4896-262012, dfcs_lk@nic.in1800-425-3186
जम्मू (Jammu)01942506084, 01912566188, jk.fcsca@jk.gov.in1800-180-7106
कश्मीर (Kashmir)01942506084, 01912472375, jk.fcsca@jk.gov.in1967, 1800-180-7011
दिल्ली011-23378759, cfood@nic.in1967, 1800-110-841
दमन और दीव02602230607, dycollg-dmn-dd@nic.in1967
दादरा और नगर हवेली0260-2640663, supplyoffice.sil@gmail.com1967, 1800-233-4004
Chandigarh01722703956, fcs-chd@nic.in1967, 1800-180-2068
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह03192233345, dircs@and.nic.in1967, 1800-343-3197

राशन कार्ड टोल फ्री नंबर के लाभ

  • अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है और आपको राशन डीलर के द्वारा तंग किया जा रहा है तो आप राशन कार्ड टोल फ्री नंबर (Ration Card toll free number) पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है.
  • अगर आपको राशन कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप मदद ले सकते है.
  • आप अपने राशन कार्ड में एड्रेस को बदलने के लिए Ration Card Helpline Number पर सम्पर्क कर सकते है.
  • ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची से जुडी कोई भी जानकारी लेने के लिए.
  • राशन कार्ड के नवीनीकरण करने के लिए.
  • न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए.
  • राशन कार्ड में कोई नाम जोड़ने के लिए.

Ration Card Helpline Number ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें?

आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन राशन कार्ड सम्बन्धित शिकायत को दर्ज कर सकते है:

  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Citizen Corner के सेक्शन में  Online Grievance (State Portal) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर आपके सामने राज्य के अनुसार खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक आ जायेंगे.
  • अपने राज्य के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आप अपने राज्य की खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे.
  • यहाँ से आप राशन कार्ड की शिकायत दर्ज कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card Helpline Number के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आपको राशन कार्ड से जुडी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करना है तो आप अपने राज्य खाद्द विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana