श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से? 2023: Labour Card Online Apply

Majdur Card Online apply, लेबर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, मजदूर कार्ड फॉर्म Online, लेबर कार्ड फॉर्म, Labour Card Kaise Banaen, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, लेबर कार्ड ऑनलाइन, लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Shramik Card Registration

Labour Card Online Apply 2023 श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?, लेबर कार्ड ऑनलाइन- देश के सभी मजदूरो की मदद करने के लिए उनको सरकारी सेवाओ का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य की सरकारे अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ की शुरवात करती है | श्रमिक पंजीकरण करके आप श्रमिक कार्ड बना सकते है | श्रमिक कार्ड की मदद से कई प्रकार की लाभकारी योजना का लाभ आप ले सकते है |

देश के बहुत से श्रमिको को यह नहीं पता है की लेबर कार्ड कैसे बनता है? तो इस आर्टिकल में हम आपको Apply labour Card online करने की प्रक्रिया और ,श्रमिक कार्ड से जुडी हुई सभी जानकारी जैसे की इसका लाभ , उद्देश्य आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

Shramik Card Online Registration 2023

देश की प्रतेक सरकारों ने अलग अलग श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है जिस पर श्रमिक लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है | मजदुर कार्ड की मदद से लाभार्थी के बच्चो को छात्रवृति जैसी योजना का लाभ ,लाभार्थी को और उसके परिवार को स्वस्थ्य और अन्य लाभकारी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है | श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए प्रतेक राज्य की अलग अलग वेबसाइट है |

आप अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | राज्य के अनुसार श्रमिक कार्ड की वेबसाइट निचे इसी article में दी गई है | अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट से लेबर कार्ड ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

लेकिन श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | लाभार्थी अपने नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के भी आवेदन कर सकता है और Majdur Card प्राप्त कर सकता है | यदि आप labour card status check करना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है |

HIGHLIGHTS:

योजना का नाम लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
योजना टाइप राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश के श्रमिक
उद्देश्य श्रमिको को मजदुर कार्ड प्रदान करना
विभाग श्रम विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटlabour.gov.in

लेबर कार्ड के तहत आने वाले मजदुर

  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • प्लम्बर
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • कुआ खोदने वाले
  • लेखाकर का काम करने वाले
Labour Card Online Apply

Majdur Card का उद्देश्य

हमारे देश का एक बहुत बड़ा क्षेत्र मजदूरो का है | मजदुर व्यक्ति मजदूरी करके अपनी और अपने परिवार का भरन पोषण करता है | सरकार ने मजदुर कार्ड जारी किया है ताकि इन मजदूरो को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जा सके |

देश का वो हर मजदुर व्यक्ति जो श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता रखता है वो Labour Card Online Apply कर सकता है | लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद labour card list जारी की जाती है | इस लिस्ट में जिन लोगो के नाम आते है उनको श्रमिक कार्ड दिया जाता है |

Shramik Card Ke Fayde Kya Hai?

  • श्रमिक कार्ड की मदद से लाभार्थी कई प्रकार की कल्याणकारी योजना जैसे की आवास योजना ,छात्रवृति ,शुभ शक्ति योजना , प्रसूति के दौरान होने वाला खर्चा , गंभीर बीमारियो आदि योजना का लाभ ले सकता है |
  • प्रतेक राज्य की अलग अलग लेबर कार्ड वेबसाइट है जिस पर आप श्रमिक पंजीकरण करने के साथ साथ Labour Card Download भी कर सकते है |
  • श्रमिक कार्ड बनाने के लिए नियम प्रतेक राज्य के अलग अलग हो सकते है |
  • एसे लोग जिन्होंने अब तक सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया है उनको भी अब योजनाओ का लाभ मिलने लगेगा |
  • मजदूरो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बनेगे |
  • एक बार आवेदन करने के बाद आप लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है.

लेबर कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक ने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो |
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • परिवार के मुख्य सदस्य के नाम पर श्रमिक कार्ड बनेगा |

Labour Card Online Apply के लिए दस्तावेज

अलग अलग राज्यों के पात्रता और दस्तावेज अलग अलग हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य पात्रता और दस्तावेज निचे दिए गए है जो की इस प्रकार से है :-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है |
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Labour Card Online Apply कैसे करें ?

  • यदि आप majdur card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • न्यू पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

श्रमिक कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी श्रम विभाग के कार्यायल में जाना होगा |
  • कार्यालय से labour card form प्राप्त करे |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करे उसके बाद अपने दस्तावेज अटेच करने और इसे उसी कार्यालय में जमा करवा दे |

Labour Card Download कैसे करें?

आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • उसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा |
  • लॉग इन करने के बाद आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |
  • आपक प्रिंट श्रमिक कार्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • इस आप्शन पर क्लिक करके आप श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

All State Labour Card Official Website

आप जिस भी राज्य से अपने राज्य की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और labour card download कर सकते है | निचे हमने आपको राज्य के अनुसार श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर के बारे में जानकारी दी है जिसे आप देख सकते है :-

राज्य का नाम ऑफिसियल वेबसाइट
Rajasthan-Labour Departmentlabour.rajasthan.gov.in
Bihar-Labour Departmentstate.bihar.gov.in
Uttar Pradesh-Labour Departmentuplabour.gov.in
Haryana-Labour Departmenthrylabour.gov.in
Punjab-Labour & Employment Departmentpblabour.gov.in
Orissa-Labour Directoratewww.labdirodisha.gov.in
Arunachal Pradesh-Department of Labour and Employmentlabour.arunachal.gov.in
Sikkim-Labour Departmentwww.labour.sikkim.gov.in
Uttarakand-Department of Labourlabour.uk.gov.in
West Bengal-Labour Welfare Boardwblwb.org
Labour Department-Delhidelhi.gov.in
Goa-Department of Labourwww.goa.gov.in
Lakshadweep-Department Labour & Employment  & Traininglakshadweep.gov.in
Mizoram-Labour,Employment & Industrial Training Departmentlet.mizoram.gov.in
Pondicherry-Labour Departmentlabour.py.gov.in
Andaman & Nicobarlabour.and.nic.in
Jammu & Kashmir Union Territory -Department of Labour and Employmentjklabouremp.nic.in
Meghalaya-Department of Employment and Craftsmen Trainingdectmeg.nic.in
Assam-Labour & Employment Departmentlabour.assam.gov.in
Nagaland-Labour & Employment Departmentlabour.nagaland.gov.in
Dadar & Nagar Haveli-Labour Departmentdaman.nic.in
Madhya Pradesh-Labour Departmentshramsewa.mp.gov.in
Kerala-Labour Commissioneratewww.lc.kerala.gov.in
Jharkhand-Labour and Employmentshramadhan.jharkhand.gov.in
Andhra Pradesh-Labour Departmentlabour.ap.gov.in
Manipur-Department of Labourmanipur.gov.in
Chattisgarh-Department of Labourcglabour.nic.in
Karnataka-Department of Labourwww.labour.karnataka.gov.in
Gujarat-Labour & Employment Departmentwww.labour.gujarat.gov.in
Tamil Nadu-Labour Departmentwww.labour.tn.gov.in
Maharashtra-Department of Labourmahakamgar.maharashtra.gov.in
Tripura-Directorate of Labourlabour.tripura.gov.in
Himachal Pradesh-Labour & Employment Departmenthimachal.nic.in
Chandigarh-Labour Deptartmentchandigarh.gov.in
Labour and Employment Office, Diudiu.gov.in

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको लेबर कार्ड आवेदन करने के बारे में जानकारी प्रदान की है | यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में पुच्छ सकते है |

Labour Card Check Status चेक कैसे करें?

अगर अपने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है तो आप लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है | इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप follow करने होंगे :

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के लेबर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको अपना Registration no दर्ज करना है और search पर क्लिक करना है |
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

Labour Card Helpline Number

अगर आपको लेबर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको श्रमिक कार्ड के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप मजदूर हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | मजदूर हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Citizen Corner के आप्शन में Public Grievances का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने विभाग के हेल्पलाइन नंबर आ जायेंगे |
  • आप इन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

Contact us

अगर आपको Labour Card apply online में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देग एस पर क्लिक करना है | Click करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आपके सामने विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर आ जायेंगे |

आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी विभाग के हेल्पलाइन नंबर की सूचि जान सकते है. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने विभाग के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी आ जाएगी.

निष्कर्ष

दोस्तों इस article में हमने आपको लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है | अगर आपको लेबर कार्ड के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है | प्रदेश का कोई भी श्रमिक लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है | इस आर्टिकल में सभी राज्यों के लेबर कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है.

अगर आपके पास लेबर कार्ड है तो आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अनेक प्रकार की योजना का लाभ ले सकते है | अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की लेबर कार्ड कैसे बनता है (Labour Card Kaise Banta Hai) तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

ई श्रमिक कार्ड के फायदे क्या है?

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से?

पीएम किसान सम्मान निधि में सुधार कैसे करे?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

लेबर कार्ड क्या होता है?

यह सरकार के द्वारा जारी किया गया एक एसा डॉक्यूमेंट होता है जो देश के सभी श्रमिको को दिया जाता है | इस लेबर कार्ड की मदद से श्रमिक राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकता है |

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

श्रम विभाग में पंजीकरण कैसे होता है?

आपको सबसे पहले श्रम विभाग में जाना होता है | वहां पर आवेदन फॉर्म लेना होता है | आवेदन फॉर्म को सही सही भरें , अपने documents अटेच करने और इसे वहीँ पर जमा करवा दे |

मजदूरी कार्ड कौन बनवा सकता है?

जो मजदुर व्यक्ति है और श्रमिक कार्ड की सभी पात्रता को पूरा करता है वो श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है |

श्रम विभाग में पंजीकरण का क्या लाभ होगा?

अगर आप श्रम विभाग में पंजीकरण करवाते है तो आपको कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सकता है |

मजदूरी कार्ड कैसे बनते हैं?

मजदुर कार्ड के लिए आपको आवेदन करना होता है जो की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है |

41 thoughts on “श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से? 2023: Labour Card Online Apply”

  1. गयाप्रसाद गंगाराम विश्वकर्मा आधार नंबर 464330755751 महाराष्ट्र से

    Reply

Leave a Comment