CSC Registration Online डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2022: देश के लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. आज आपको ऐसे ही एक प्रयास के बारे में जानकारी दी जाएगी। आज हम आपको CSC Digital Seva Portal के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सीएससी पंजीकृत करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप सीएससी केंद्र (CSC Center) खोल सकते हैं और उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सेवा प्रदान कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
कॉमन सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन 2022
CSC का पूरा नाम जन सेवा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre in Hindi) है। इस पोर्टल की मदद से हम सैकड़ों सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और लोगों को उपलब्ध करा सकते हैं। हम सार्वजनिक सेवन केंद्र से कृषि, वित्तीय, स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा जैसी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल की मदद से हम विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों, सरकारी और निजी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीएससी की मदद से आप आधार केंद्र खोल सकते हैं और सुप्रभात कर सकते हैं। बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि हम जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मदद से क्या कर सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हम आपको इस लेख में CSC Features से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हो तो आप इस लेख की मदद से न्यू रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Highlights
Scheme | डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन |
Launched by | Government of India |
Beneficiary | People of india |
Objective | Providing online service to people |
Official Website | register.csc.gov.in |
CSC Registration के लाभ और विशेषताएं
- यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, CSC Portal की मदद से आप कई तरह की सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप सीएससी केंद्र खोलकर लोगों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान कर सकते हैं।
- जो बेरोजगार हैं उन्हें सीएससी सेंटर रजिस्ट्रेशन से रोजगार मिल सकता है।
- सीएससी के जरिए आप आधार केंद्र खोल सकते हैं।
- सीएससी के जरिए आप वोटर आईडी कार्ड प्रिंटिंग सर्विस ले सकते हैं और कई तरह के सरकारी कोर्स का सेंटर ले सकते हैं।
- इस सीएससी पोर्टल पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग नि:शुल्क CSC Registration in Hindi कर सकते हैं।
- देश को डिजिटल बनाने में इस पोर्टल की अहम भूमिका है।
- पहले ऑनलाइन काम करने में दिक्कत होती थी, अब आप सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल की मदद से वही काम आसानी से कर सकते हैं।
- सीएससी सेंटर खोलने से पहले आपको सीएससी पंजीकरण करना होगा।
- कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, जो पात्र है, अपना सीएससी पंजीकृत कर सकता है।
- हर गांव और शहर में डिजिटल सर्विस सेंटर खुल रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिल सके।
- डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता है. यह बिल्कुल मुफ्त है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- CSC Center Kaise Khole in Hindi के बारे में अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
CSC ID Registration
अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर खोल रहे हैं तो आपके पास सीएससी आईडी होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना आप सीएससी लॉगइन (CSC Login) नहीं कर सकते हैं। सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास कम से कम 10वीं की योग्यता होनी चाहिए। आवेदन करने वाले लाभार्थी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (E-Governance Services India Limited) द्वारा चलाया जाता है। सीएससी रजिस्ट्रेशन देश का कोई भी नागरिक कर सकता है। CSC ID प्राप्त कर आप लोगों को कई प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
TEC – Telecentre Entrepreneur Course
अगर आप अपना सीएससी सेंटर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो 2022 में अप्लाई करें तो आपके पास टीईसी सीएससी सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आपके पास टीईसी सीएससी सर्टिफिकेट नहीं है तो आप सीएससी रजिस्ट्रेशन (CSC Registration) नहीं कर सकते। यह एक सर्टिफिकेशन कोर्स है। यह कोर्स सीएससी अकादमी द्वारा शुरू किया गया है। वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) का सीएससी सेंटर खोलने के लिए यह सर्टिफिकेट बहुत जरूरी है।
यदि आप टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करते हैं तो आप लोगों को सीएससी डिजिटल सेवा प्रदान करने के लिए आसानी से सीएससी सेंटर खोल सकते हैं। इस सर्टिफिकेट के लिए आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है। इस सर्टिफिकेट पर आपको नंबर मिलेंगे जिन्हें टीईसी सर्टिफिकेट नंबर कहा जाता है। यह आपके काम आएगा |
TEC Registration कैसे करें?
अगर आप टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करना चाहते हैं और यह TEC Certificate लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको टीईसी की आधिकारिक वेबसाइट cscentrepreneur.in पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉग इन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करना है, फिर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- अब आप पेमेंट पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको 14479.72 रुपये चुकाने होंगे।
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
- सबमिट करने के बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर सर्टिफिकेट कोर्स “टेक सर्टिफिकेट मॉड्यूल” पेज खुल जाएगा।
- इस प्रकार से CSC Registration करके आप सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.
Type of CSC Digital Service Center Registration
डिजिटल सेवा पंजीकरण मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं:
- Self help group
- CSC VLE Registration
- RDD
CSC VLE
वीएलई ग्रामीण स्तर के उद्यमी हैं जो सीएससी आउटलेट (ज्यादातर स्वामित्व वाले) से अंतिम उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करते हैं।
Common Service Centre Eligibility criteria
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
- अपना सीएससी केंद्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास टीईसी सीएससी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास या तो एक वैध टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) सर्टिफिकेट होना चाहिए या SHG या RDD जैसी विशिष्ट योजनाओं के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
- VLE के रूप में पंजीकृत होने के लिए टीईसी प्रमाणपत्र संख्या होना अनिवार्य है.
CSC Center Documents Required
- Aadhar card
- Residence proof
- Copy of PAN card
- Picture of CSC centre
- Passport size photograph
- Educational qualification certificate
- 10th pass marksheet
- PAN card
- Email ID
- Bank account details
- Mobile number, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
Tools required to open CSC VLE Center
यदि आप कोई लोक सेवा केंद्र खोल रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित उपकरण होने चाहिए जो इस प्रकार हैं:-
- आपके पास 100 से 150 वर्ग फीट की दुकान होनी चाहिए।
- कम से कम 2 या अधिक कंप्यूटर
- बैटरी बैकअप के लिए इन्वर्टर या कोई अन्य उपकरण होना चाहिए।
- आपके पास एक लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
- इंटरनेट कनेक्शन।
- आपके पास एक डिजिटल कैमरा और एक वेब कैमरा होना चाहिए।
- फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस।
- आपके पास एक प्रिंटर होना चाहिए।
- आपके कंप्यूटर की RAM 1GB या अधिक और हार्ड डिस्क 500GB या अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्कैनर होना चाहिए।
सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके CSC Registration कर सकते है:
- सबसे पहले आपको register.csc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन में न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको सबसे पहले एप्लीकेशन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद टीईसी सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करना है और फिर सबमिट पर क्लिक करना है।
- आपको अपना नाम, IFSC कोड, शाखा का नाम आदि जैसे बैंक खाते का विवरण दर्ज करना होगा। अब आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक आदि विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। और इस तरह से आप CSC Register कर सकते है।
- अधिक जानकारी के लिए आप सीएससी जिला प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।
CSC Registration Status Check
- अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन में स्टेटस चेक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इस बॉक्स में आवेदन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
सीएससी लॉगिन कैसे करें?
बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की सीएससी लॉगिन कैसे करें?, आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके लॉग इन कर सकते है:
- सबसे पहले आपको डिजिटल सर्विस पोर्टल पर आना होगा।
- होम पेज पर लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा। आप इसमें यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
CSC Services List in Hindi PDF
सीएससी सेंटर की मदद से आप कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। csc द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची इस प्रकार है:
Government to Consumer (G2C)
- E-Courts and Results Services
- State Electricity and Water Bill Collection Services
- IHHL Project of MoUD (Swachh Bharat)
- Digitize India
- CyberGram
- Services of Department of Post
- Apollo Telemedicine
- NIELIT Services
- Aadhar Printing and Enrollment
- PAN Card
- Electoral Services
- Premium Collection Services of Insurance Companies like LIC, SBI, ICICI Prudential, AVIVA DHFL and Others
- E-Nagrik & E- District Services {Birth/ Death Certificate etc.}
- Pension Services
- NIOS Registration
- Insurance Services
- Passport Services
Business to Business (B2B)
- Market Research
- Rural BPO (Data Collection, Digitalization of Data)
Business to Consumer (B2C)
- E-Commerce Sales (Book, Electronics, Households Items, etc.)
- Agriculture Services
- CSC Bazaar
- E-Learning
- Online Cricket Course
- IRCTC, Air and Bus Ticket Services
- Mobile and DTH Recharge
- English Speaking Course
CSC Financial Services
- Pension services
- Prime Minister Crop Insurance Scheme (PMFBY)
- CSC VlE Market – Rural E-Commerce Venture
- CSC as A GST Facility Provider
- Banking – Rd, Fd, Money Transfer, Ekyc
- Insurance Service
- CSC Rural E Store
- Digital Finance Inclusion, Awareness & Access
- Skill development
CSC Educational Services
- CSC Topper Service
- Skill center
- CSC BCC Course
- Cybergram scheme
- NABARD Financial Literacy Program
- Legal Literacy Program
- CSC Olympiad
- Introduction to GST
- CSC Academy
- NDLM
- Learn english
- Nielit facilitation center
- Tally Certified Program
- Tally skills certificate
Other CSC Services
- Income Tax Filing
- Agriculture
- Recruitment
UID Token update process
- सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन में अपडेट यूआईडी टोकन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको यूआईडी नंबर, सीएससी आईडी और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आप यूआईडी टोकन को अपडेट कर सकते हैं।
CSC Account Login process
- सबसे पहले सीएससी पोर्टल पर आएं।
- होम पेज पर My Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने My Account लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी डालकर आप लॉग इन कर सकते हैं।
Helpline Number
- Toll Free Number- 18001213468
- Email Id- [email protected]
Conclusion
दोस्तों इस लेख में हमने आपको CSC Digital Seva Portal के बारे में पूरी जानकारी दी है और साथ ही यह भी बताया है कि कैसे आप आसानी से CSC VLE Registration कर सकते हैं। अगर आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2022 करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की CSC Registration Kaise Kare? तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
CSC Registration से जुड़े सवाल:
CSC केंद्र के माध्यम से आप सभी प्रकार की कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान आदि सुविधाए प्रदान की जाती है.
18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग आवेदन कर सकते है .
वीएलई ग्रामीण स्तर के उद्यमी होते है जो सीएससी आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करते है.
सीएससी केंद्र वह स्थान होता है जहां पर वीएलई कार्यों का सञ्चालन करता है और उपयोगकर्ताओं या ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है.
आवेदन करने के बाद आपको एक यूनिक आईडी नंबर मिलते है जिनकी मदद से आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.
हाँ आप खोल सकते है लेकिन आपके पास प्रयाप्त जगह होनी चाहिए.
ऑफिसियल वेबसाइट से आप यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है.
CSC nokri