डिजिलॉकर क्या है : Digilocker Kya Hai इसका उपयोग क्या है

Digilocker in Hindi: सरकार ने डिजिटल लॉकर के तहत ऑफिसियल वेबसाइट और डिजिटल एप जारी किया है | डिजिटल लॉकर इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की एक पहल है | भारत सरकार डाक्यूमेंट्स के सॉफ्ट कॉपी को उतना ही महत्व देती है जितना हार्ड कॉपी को देती है | सरकार ने Digital India के तहत Digital Locker की सुविधा नागरिको को प्रदान की है जिसके तहत हम वेबसाइट या एप्लीकेशन पर अपने डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन को सेव कर सकते है |

यह एक प्रकार से डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट है जहाँ पर हम अपने दस्तावेज जैसे की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पॉलिसी दस्तावेज़ आदि को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है | डिजिटल लॉकर पर आपको एक क्लाउड स्टोरेज स्पेस मिलता है जहाँ पर आप अपने दस्तावेज सेव कर सकते हो जो आपके आधार नंबर से जुड़ा होता है | इस आर्टिकल में हम Digilocker पर अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे।

Digilocker In Hindi

Digilocker Kya Hai

यह एप आपके भौतिक दस्तावेजो के उपयोग को समाप्त करने में आपकी मदद करता है क्यूंकि अब आप ऑनलाइन अपने डॉक्यूमेंट को रख सकते है | अब आपको कोई भी दस्तावेज अपने हाथ में लेकर नहीं चलना पड़ेगा | डिजिलॉकर ऑनलाइन दस्तावेजो की प्रमाणिता को सत्यापित करने के लिए एक तंत्र के माध्यम से सरकारी एजेंसियों में ई दस्तावेजो को साझा करने में सक्षम बनाता है | यह सरकारी लोकर प्रतेक भारतीय को 1GB फ्री स्पेस के साथ दिया गया है | डिजिलॉकर की वेलु बहुत ज्यादा है ,यदि आपका कोई document Digilocker में रखा है तो आपको ओरिजनल डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है |

आप इसकी वेबसाइट पर या एप को अपने स्मार्ट फोन में इनस्टॉल करके इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने से पहले हमे इस पर एक यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होता है जिसे हमें अपने आधार कार्ड से लिंक करना होता है | डिजिलॉकर में हमने अपना मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड करना होता है |

Benefits of Digilocker

  • नागरिकों को लाभ:
  • अब आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर के घुमने की जरूरत नहीं है | अब आप अपने सभी जरुरी दस्तावेज डिजिटल लॉकर में ऑनलाइन सेव करके रख सकते हो |
  • इस सरकारी लोकर का लाभ आप इसकी वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर ले सकते हो |
  • इसमें आपको 1GB फ्री स्पेस दिया जाता है |
  • किसी भी डाक्यूमेंट्स को आप मूल रूप से कानूनी रूप से प्रमाणित कर सकते हो |
  • डिजिलॉकर के माध्यम से आप अपने डाक्यूमेंट्स को दुसरो के साथ साझा कर सकते हो |
  • वित्तीय समावेशन,सरकारी लाभ, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सेवाओ का लाभ तेजी से लिया जा सकता है |
  • एजेंसियों और संगठनों को भी Digital Locker का लाभ प्राप्त होता है |
  • यदि आपको ट्रेफिक पुलिस पकड लेती है और आपके पास ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस या RC नहीं है तो आप डिजिलॉकर में रखे ड्राइविंग लाइसेंस या RC को भी दिखा सकते है जो की पूरी तरह से मान्य होंगे |
  • डिजिलॉकर पर पंजीकरण करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और आधार नंबर होने जरुरी है |
  • सरकारी विभाग इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में मार्कशीट या प्रमाण पत्र को जारी करने के लिए DigiLocker का उपयोग करते है |
  • Central Government , State Government, Education, Banking and Insurance, Health, Ministry of Defence आदि क्षेत्र के डाक्यूमेंट्स आप यहाँ पर रख सकते है |
  • प्रामाणिक दस्तावेज, कानूनी रूप से मूल के बराबर होंगे |

एजेंसियों को लाभ:

  • कागज रहित शासन की अवधारणा के उद्देश्य से। यह कागज के उपयोग को कम करके और सत्यापन प्रक्रिया को कम करके प्रशासनिक ओवरहेड को कम करता है।
  • डिजिटल परिवर्तन: विश्वसनीय जारी किए गए दस्तावेज़ प्रदान करता है। डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध जारी दस्तावेज वास्तविक समय में सीधे जारीकर्ता एजेंसी से प्राप्त किए जाते हैं।
  • सुरक्षित दस्तावेज़ गेटवे: नागरिक की सहमति से विश्वसनीय जारीकर्ता और विश्वसनीय अनुरोधकर्ता/सत्यापनकर्ता के बीच भुगतान गेटवे जैसे सुरक्षित दस्तावेज़ विनिमय प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करता है।
  • वास्तविक समय सत्यापन: एक सत्यापन मॉड्यूल प्रदान करता है जो सरकारी एजेंसियों को उपयोगकर्ता की सहमति प्राप्त करने के बाद सीधे जारीकर्ताओं से डेटा सत्यापित करने में सक्षम बनाता है।

क्या यह एप सुरक्षित है या फिर नहीं?

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की क्या है एप सुरक्षित है या नहीं है | लेकिन आपको बता दे की यह एक सरकारी सुविधा है इस लिए हम कह सकते है की यह safe है | जब भी आप इस एप का उपयोग करना चाहोगे तो आपको सबसे पहले यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लोगिन करना होगा | लोगिन करते समय आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको लोगिन करने के बाद दर्ज करना होगा तभी आप इस सेवा का लाभ ले सकते है |

Digilocker Download कैसे करें?

आप Google play store से आसानी से डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड कर सकते है एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Google play store को ओपन करें |
  • सर्च बॉक्स में Digilocker app को दर्ज करें और सर्च करें |
Digilocker App
  • एप आपके सामने आ जायेगा | आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |

डिजिटल एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

सबसे पहले हम जान लेते है की हम डिजिलॉकर मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट किस प्रकार से बना सकते है | तो इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :

  • उपर दी गई प्रकिया के अनुसार सबसे पहले डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड कर लेना है उसके बाद एप को ओपन करना है |
डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड
  • Get Started के आप्शन पर क्लिक करें |
  • न्यू अकाउंट बनाने के लिए Create account के आप्शन पर क्लिक करें |
डिजिलॉकर कस्टमर केयर नंबर
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा :
डिजिलॉकर लॉगइन
  • इस फॉर्म में आपको निम्न जानकारी देनी है :
  • अपना नाम जो आधार कार्ड में है
  • Date of birth
  • Gender
  • मोबाइल नंबर
  • 6 digit security PIN
  • Email ID
  • आधार कार्ड नंबर
  • सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें |
डिजिलॉकर एप्प क्या है
  • अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें अपनी इच्छानुसार कोई यूजर नाम दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें |
  • अब आपका अकाउंट बन चूका है और आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |
डिजिलॉकर कैसे बनाये

वेबसाइट से अकाउंट कैसे बनाएं?

यदि आप वेबसाइट के माध्यम से अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Sign Up का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा | अब दोस्तों आपको सेम वो ही प्रक्रिया करनी है जो हमने आपको ऊपर एप के माध्यम से बताई है |

Digilocker documents upload करने की प्रक्रिया

अगर कोई भी दस्तावेज इस एप पर आप सेव करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले डिजिलॉकर एप को ओपन करें |
  • डैशबोर्ड पर उपर तीन लाइन दिखाई देगी इस पर क्लिक करें |
  • अब आपको Uploaded Documents का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपको अपलोड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है |

Issued Documents देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले डिजिलॉकर एप को ओपन करें |
  • थ्री लाइन पर क्लिक करें |
  • अब आपको Issued documents आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने जानकारी आ जाएगी |

डिजिलॉकर के डैशबोर्ड पर आपको बहुत सारी सेवाएँ दिखाई देगी जिन पर क्लिक करके आप उन सेवाओ का लाभ ले सकते है |

डिजिलॉकर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • उसके बाद आपको Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने login फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • login फॉर्म में अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर और PIN दर्ज करे और login पर क्लिक करें |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आप लॉग इन हो जायेंगे |

डिजिलॉकर के प्रमुख घटक क्या हैं?

इसके प्रमुख घटक निम्न प्रकार से है :

  • डैशबोर्ड (Dashboard): यह आपके डिजिलॉकर खाते की होम स्क्रीन है जहाँ से आप डिजिलॉकर के अन्य अनुभागो में नेविगेट कर सकते है |
  • जारी किए गए दस्तावेज़ (Issued Documents): यह आप्शन सरकार के द्वारा जारी किये गए डिजिटल दस्तावेज़ों या प्रमाणपत्रों के यूआरआई (लिंक) की सूची दिखाता है | डिजिलॉकर के साथ एकीकृत विभाग या एजेंसियां |
  • अपलोड किए गए दस्तावेज़ (Uploaded Documents): यह भाग आपके द्वारा अपलोड किये गए सभी दस्तावेज दिखाता है |
  • साझा दस्तावेज़ (Shared Documents): यह भाग उन सभी दस्तावेजो की सूचि दिखाता है जिन्हें आपने दुसरो के साथ शेयर किया है |
  • गतिविधि (Activity): यह भाग आपके द्वारा की गई सभी गतिविधियों का लॉग रखता है | इसमें फाइल अपलोड, डाउनलोड, शेयर आदि गतिविधियों का विवरण होता है |
  • जारीकर्ता: (Issuers) यह भाग उन विभागों और एजेंसियों की सूची प्रदान करता है जो जारीकर्ता के रूप में डिजिलॉकर के साथ पंजीकृत है |

Customer Care

  • Digital India Corporation (DIC),
  • National eGovernance Division (NeGD),
  • Ministry of Electronics & Information Technology,
  • 4th Floor, 6, CGO Complex, Electronics Niketan,
  • Lodhi Road
  • New Delhi – 110003 INDIA

3 thoughts on “डिजिलॉकर क्या है : Digilocker Kya Hai इसका उपयोग क्या है”

  1. क्या आधार के माध्यम से एक ही बार में जितने भी एक व्यक्ति द्वारा या कर्मचारी द्वारा उनके डॉक्यूमेंट है देखा जा सकता है jaise ki ek vyakti railway mein karyat hai aur uska documents Aadhar ke madhyam se Janna chahta hun to kaise likh sakta hun Khali Aadhar ke madhyam se hi dikh jaaye

    Reply
  2. मैं महोदय से यह जानना चाहता हूं कि अगर आधार के माध्यम से ही रेलवे विद्युत वितरण निगम एसएसबी पुलिस वाह केंद्रीय से संबंधित किसी भी जगह कार्य करने वाला कर्मचारी आधार के माध्यम से सिर्फ वह अपना सारा डिटेल जान सकता है क्या? जिससे यह राहत हो सकेगी वह आधार नंबर के द्वारा ही एक ही बार में वह जहां पर रहता है वह जहां पर काम करता है सारी डिटेल सामने आ जाए क्या ऐसा कुछ किया गया है?

    Reply
    • isme aapko apna account banana hota hai. fir user name or password ki help se login karna hota hai. fir usi prkar se document save kiye jaate hai jis prkar hm mobile ya laptop me save karte hai.

      Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana