प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना : PM Shram Yogi Mandhan Yojana

PM Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi : इस योजना के तहत लाभार्थी को उसकी 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपये की पेंशन राशी प्रतिमाह दी जाती है। असंगठित श्रमिकों (UW) को पेंसन उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |  1 फरवरी 2019 को इस योजना की घोषणा की गई थी और 15 फरवरी 2019 को श्रम योगी मानधन योजना को लागु कर दिया गया था | असंगठित श्रमिक (UW) जैसे की स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर आदि इस योजना का लाभ ले सकते है | यह योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है | इस आर्टिकल में हम PM Shram Yogi Mandhan Yojana में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

इस पोस्ट में क्या है:

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024

केंद्र सरकार ने पहले से देश के छोटे और सीमांत किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना चला रखी है जो की एक पेंशन योजना है | हमारे देश में लगभग 42 करोड़ असंगठित कामगार है जो इस योजना में आवेदन कर सकते है | इस के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद प्रतिमाह 3000 रूपये की पेंशन राशी दी जाती है | यदि आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप टोल फ्री नंबर – 18002676888 पर सम्पर्क कर सकते है |

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा PM Shram Yogi Mandhan Yojana को संचालित किया जा रहा है | और पेंशन का भुगतान भी भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा किआ जाता है | इस योजना में आपको प्रतिमाह मासिक योगदान देना होता है जो की आपको ,आपकी उम्र के हिसाब से देना होता है | इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए | हर कोई व्यक्ति इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता है , आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित है जिनके बारे में हम डिटेल्स में इस article में जानेगे |

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Highlight

योजनाप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024
योजना का प्रकारभारत सरकार
लाभार्थीअसंगठित श्रमिक (UW)
उद्देश्यअसंगठित श्रमिकों की मदद करना
मंत्रालयश्रम और रोजगार मंत्रालय
पेंशन राशि3000 रुपये प्रति माह
Official websitemaandhan.in

श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित श्रमिक

  • स्ट्रीट वेंडर
  • मिड-डे मील वर्कर
  • हेड लोडर
  • ईंट भट्ठा मजदूर
  • मोची
  • कूड़ा बीनने वाले
  • घरेलू कामगार
  • धोबी
  • रिक्शा चालक
  • भूमिहीन मजदूर
  • खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए 
  • कृषि श्रमिक
  • निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक
  • हथकरघा श्रमिक
  • चमड़े के श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में श्रमिक

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में मिलने वाली राशी

यह एक पेंशन योजना है | इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद उसे प्रतिमाह 3000 रूपये की पेंशन राशी प्रतिमाह दी जाती है | यांनी की प्रतिवर्ष 36000 रुपए की पेंशन राशी दी जाती है | लाभार्थी को दी जाने वाली यह राशी उसके बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर की जाती है इसलिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरुरी है |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में प्रीमियम का भुगतान

आपको PM Shram Yogi Mandhan Yojana में प्रतिमाह मासिक योगदान देना होता है जो की आपकी उम्र के हिसाब से होता है | यह मासिक योगदान 55 रुपए प्रतिमाह से लेकर 200 रूपये प्रतिमाह तक होता है | इस योजना की एक खास बात यह है की जितना योगदान आप देते है उतना ही केंद्र सरकार भी देती है | यानि की अगर प्रतिमाह प्रीमियम की राशी 100 रुपए है तो आपको 50 रुपए देने होते है बाकि के 50 रुपए का भुगतान केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है |

प्रतिमाह भुगतान किये जाने वाले मासिक योगदान को आप इस तालिका से आसानी से समझ सकते है :

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान:

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

व्यक्ति की मृत्यु होने पर

यदि इस योजना के पात्र व्यक्ति की किसी कारन मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को पेंशन का 50% यानि की 1500 रूपये की राशी प्रतिमाह दी जाती है | इस योजना के तहत यह पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है |

श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित श्रमिकों की वितीय मदद करना है | यह योजना असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान करते हैं | व्यक्ति के बुढ़ापे में यह योजना श्रम योगी मानधन योजना किसी वरदान से कम नहीं है | वृद्ध होने के बाद व्यक्ति को पैसो के लिए किसी दुसरे के आगे हाथ फ़ैलाने की जरूरत नहीं है |

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • असंगठित कामगार (UW) इस योजना के लिए पात्र है |
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए |

Shram Yogi Mandhan Yojana Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है.
  • IFSC के साथ बचत बैंक खाता / जन धन खाता संख्या
  • पहचान पत्र

PMSYM में कोन आवेदन नहीं कर सकता

  • संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO/NPS/ESIC के सदस्य)
  • एक आयकर दाता आवेदन नहीं कर सकता है |

PMSYM की विशेताएँ और लाभ

  • असंगठित श्रमिक (UW) जैसे स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर आदि इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है |
  • 18 से 40 वर्ष का कोई भी असंगठित श्रमिक इस योजना में आवेदन कर सकता है |
  • 18 से 40 वर्ष की उम्र तक व्यक्ति को प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में मासिक योगदान देना होता है जो 55 रूपये से 200 रुपए प्रतिमाह होता है |
  • दिया जाने वाला प्रीमियम व्यक्ति की उम्र के हिसाब से दिया जाता है |
  • जितना मासिक योगदान आप देते है उतना ही भारत सरकार भी देती है |
  • एक बार जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो उसके बाद वह अपनी पेंशन के लिए दावा कर सकता है |
  • लाभार्थी को प्रतिमाह 3000 रूपये की पेंशन दी जाती है |
  • यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को प्रतिमाह 1500 रूपये की राशी दी जाती है |
  • अगर आवेदक 60 वर्ष की आयु से पहले अपंग हो जाता है और वह नियमित PM Shram Yogi Mandhan Yojana में अंशदान कर रहा है लेकिन अपंग होने पर अंशदान नहीं कर पा रहा है तो उसका पति या पत्नी इस योजना में नियमित योगदान करके इसे जारी रख सकता है |

पेंशन योजना को बीच में छोड़ने पर

  • यदि आवेदक इस योजना में सामिल होने की थिति से 10 वर्ष होने से पहले इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा |
  • अगर कोई पात्र व्यक्ति इस योजना में सामिल होने की तिथि से 10 वर्ष या इसके बाद लेकिन 60 वर्ष की आयु से पहले इस योजना से बाहर निकलना चाहता है तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा। पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो |
  • यदि किसी व्यक्ति ने इस योजना में नियमित अंशदान दिया है लेकिन उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसका जीवन साथी नियमित अंशदान करके इस योजना को जारी रख सकता है | या ऐसे अभिदाता द्वारा भुगतान किए गए अंशदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर निकलने का हकदार होगा, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो |
  • सब्सक्राइबर और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के बाद, कॉर्पस को वापस फंड में जमा किया जाएगा |

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने डाक्यूमेंट्स लेकर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा |
  • ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) को प्रारंभिक योगदान राशि देनी होगी |
  • वीएलई प्रमाणीकरण के लिए आधार कार्ड पर छपी आधार संख्या, ग्राहक का नाम और जन्म तिथि की-की-इन करेगा |
  • VLE बैंक खाता विवरण , मोबाइल नंबर , ईमेल पता आदि की जानकरी सही सही दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करेगा |
  • पात्रता शर्तों के लिए स्व-प्रमाणन किया जाएगा |
  • उसके बाद सिस्टम के द्वारा सब्सक्राइबर की उम्र के अनुसार मासिक योगदान की गणना स्वत की जाएगी |
  • फिर सब्सक्राइबर के द्वारा VLE को पहली सदस्यता राशि का भुगतान किया जायेगा |
  • नामांकन सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और ग्राहक द्वारा आगे हस्ताक्षर किए जाएंगे |
  • VLE इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा |
  • उसके बाद एक यूनिक श्रम योगी पेंशन खाता संख्या (SPAN) उत्पन्न होगी और श्रम योगी कार्ड मुद्रित किया जाएगा |
  • अब तक 45 लाख से अधिक लोग इस योजना से जुड़ चुके है |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप PMSYM योजना में ऑनलाइन खुद से आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

PM Shram Yogi Mandhan Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर Click here to apply now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
  • आपके सामने दो आप्शन दिखाई देंगे – Self Enrollment का और CSC VLE का | आपको Self Enrollment के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा उसमे मोबाइल नंबर और केफ्चा कोड दर्ज करके proceed पर क्लिक करें |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो OTP दर्ज करें और proceed पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा | आपको Enrollment के आप्शन में Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और submit के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म और ओपन होगा उसमे आपको अपनी बैंक डिटेल और कुछ जानकारी देनी है और submit & proceed के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Print Mandate Form का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके यह फॉर्म डाउनलोड करना है | उसके बाद डाउनलोड किया गया या फॉर्म आपको अपलोड करना है |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा | अगले पेज पर आपके सामने card ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Status चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करना है.
  • लॉग इन होने के बाद अगले पेज पर आपको श्रम योगी मानधन योजना का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको चेक स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • कुछ जरुरी विवरण दर्ज करके आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

श्रम योगी पेंशन अकाउंट स्टेटस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना है और विवरण दर्ज करके लॉग इन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Account Statement के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • कुछ जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपका स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।

Contact Us

  • Joint Secretary and Director General (Labour Welfare) Ministry of Labour and Employment Government of India
  • Helpline: 1800 267 6888
  • E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in

टोल फ्री नंबर

  • टोल फ्री नंबर : 18002676888

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में PM Shram Yogi Mandhan Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप अपने आगे की जिन्दगी को सिक्योर करना चाहते है और आप चाहते है की आपको आपके बुढापे में फाइनेंस को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आये तो आप इस योजना के साथ जुड़ सकते है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana