Gujarat Ration Card List: गुजरात राशन कार्ड लिस्ट, यहाँ से चेक करें

Gujarat Ration Card List 2024 : यदि आप राशन कार्ड लिस्ट गुजरात का इन्तजार कर रहे है तो यह लेख आपके लिए है | आपको जानकर ख़ुशी होगी की गुजरात खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने न्यू राशन कार्ड लिस्ट गुजरात को ऑनलाइन जारी कर दिया है | अब राज्य का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम और अपने परिवार का नाम देख सकता है | इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य इसके लाभ आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Gujarat Ration Card List Village Wise 2024

राज्य का कोई भी नागरिक अपने घर पर बैठे ऑनलाइन इन्टरनेट के माद्यम से बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट, एपीएल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकता है | राशन कार्ड सूचि में उन लोगो के नाम होते है जिन्होंने राशन कार्ड बनवने के लिए आवेदन किया है | पहले लोगो को लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चकर लगाने होते थे. लेकिन अब आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और पूरी लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

राशन कार्ड का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगो को होता है जो गरीब होते है | एसे लोग राशन कार्ड की मदद से सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन जैसे की गेहूं ,चावल ,दाल ,तेल आदि सस्ती दर पर सरकार की राशन की दूकान से प्राप्त कर सकते है | राशन कार्ड को लोगो की आय के आधार पर जारी किया जाता है | राज्य सरकार प्रदेश के गरीब परिवार की मदद करने के लिए समय समय पर कई प्रकार की राशन कार्ड सम्बन्धित योजनायें भी ला रही है जिनका लाभ राज्य हर राशन कार्ड धारक ले सकता है | गुजरात राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन लिस्ट चेक कर सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है |

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन के लाभ

  • पहले नागरिको को राशन कार्ड सूचि देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चकर काटने पड़ते थे जिससे लोगो के समय की और पैसो की काफी हानि होती थी |
  • राशन कार्ड प्रतेक व्यक्ति के पास होना चाहिए |
  • लाभार्थी राशन कार्ड की मदद से कई प्रकार के दस्तावेज जैसे की पासपोर्ट ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस आदि बना सकता है |
  • जो गुजरात बीपीएल राशन कार्ड धारक है उनको सरकार की और से सरकारी नौकरी में छुट प्रदान की जाती है |
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने पर राशन कार्ड एक अहम दस्तावेज होता है |

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

यदि आप भी राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखना चाहते है और राशन कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
how to check ration card details in gujarat
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको NFSA Ration Abstract का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
resan card gujarat online
  • इस पेज पर आने के बाद आपको इयर और मंथ का चयन करके केप्चा कोड डालने है उसके बाद GO पर क्लिक करना है |
resan card gujarat pdf
  • अगले पेज पर जिलो के अनुसार लिस्ट ओपन हो जाएगी | इसमें अपने जिले पर क्लिक करें |
resan card gujarat
  • आपके जिले में जितने भी ब्लाक है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी | इसमें अपने ब्लाक पर क्लिक करें |
how to make apl ration card
  • इस पेज पर आने के बाद आपको एरिया के नाम का चयन करना है फिर आप जिस राशन कार्ड की सूचि देखना चाहते है उन नंबर पर क्लिक करें |
what is apl 1 ration card
  • इस पेज पर आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी | इसमें आपको अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है | जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

एरिया वाइज राशन कार्ड लिस्ट गुजरात देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको fcsca gujarat की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Area wise ration card details-NFSA का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
gujarat ration card website
  • इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले वर्ष का चयन करना है उसके बाद केप्चा कोड डालकर के सर्च पर क्लिक करना है |
ration card list village wise gujarat
  • जिलो की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी | इसमें से अपने जिले पर क्लिक करना है |
resan card list gujarat
  • आपके जिले में उपस्थित सभी ब्लाक की लिस्ट ओपन हो जाएगी | इसमे से अपने ब्लाक पर क्लिक करें |
pds ration card list gujarat
  • आपके सामने Region की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें अपने Region का चयन करें | उसके बाद आप जिस राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते है उन नंबर पर क्लिक करें |
ration card gujarat price list
  • न्यू पेज आपके सामने राशन कार्ड सूचि ओपन हो जाएगी | इसमें आपको अपने नाम का चयन करना है उसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी |

जिलो के अनुसार गुजरात राशन कार्ड लिस्ट

PorbandarChhota Udaipur
DahodKheda
MahisagarAhmedabad
DangSabarkantha
RajkotBhavnagar
SuratJunagadh
AmreliSurendranagar
TapiDevbhoomi Dwarka
BotadGir Somnath
VadodaraPatan
JamnagarAnand
MehsanaMorbi
GandhinagarBharuch
NavsariValsad
KutchNarmada
AravalliPanchmahal
Banaskantha

गुजरात राशन कार्ड शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Complaint का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
nfsa gujarat ration card list
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है उसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है |

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • Online Complaint के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपको Click here to know the status of your complaint का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आप अपनी शिकायत संख्या दर्ज करके शिकायत की स्थिति देख सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • टोल फ्री नंबर – 1500-2-200

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको गुजरात राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी दी है | राज्य का कोई भी नागरिक इस article को पढ़कर ऑनलाइन राशन कार्ड सूचि में अपना नाम चेक कर सकता है और लिस्ट को डाउनलोड कर सकता है | अगर आपको गुजरात राशन कार्ड सूचि में नाम देखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana