गुजरात राशन कार्ड 2024 : Ration Card Gujarat, ऑनलाइन फॉर्म

Ration card gujarat : आज भी प्रदेश में बहुत से एसे परिवार है जो गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है | एसे लोगो को राशन कार्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्युकी की ये लोग राशन कार्ड की मदद से सरकार की उचित मूल्य की दूकान से सस्ती दर पर राशन प्राप्त कर सकते है | राशन कार्ड बनाने के लिए लोगो को कम तकलीफ हो इस लिए सरकार ने राशन कार्ड के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट भी जारी की है जिसकी मदद से आप Ration Card Gujarat Online Apply कर सकते है | इससे लोगो के समय और पैसा दोनों की बचत होगी |

Gujarat Ration Card

Ration Card Gujarat Online apply

जैसा की हम सभी जानते है की राशन कार्ड की जरूरत सभी लोगो को है | राशन कार्ड की मदद से हम सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सब्सिडी राशन जैसे की गेहूं , चावल ,दाल आदि सस्ती दर पर प्राप्त कर सकते है | यदि आपने पहले से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है | और यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको आवेदन करना होगा | राज्य का कोई भी व्यक्ति जो राशन कार्ड की पात्रता को पूरा करता है वो Ration Card Gujarat के लिए आवेदन कर सकता है | भारत सरकार और केंद्र सरकार की अनेक प्रकार की सरकारी योजना में गुजरात राशन कार्ड की जरूरत होती है |

Ration Card Gujarat Overview

योजना का नाम Gujarat Ration Card 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य गुजरात
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य प्रदेश के लोगो को राशन कार्ड देना
ऑफिसियल वेबसाइट fcsca.gujarat.gov.in

Types of Ration Card in Gujarat

Ration Card Gujarat को लोगो की आय के आधार पर और लाभार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी किया जाता है | गुजरात राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है जो की निम्न प्रकार से है :-

APL Card Gujarat

  • यह राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है | इस राशन कार्ड वाला लाभार्थी सरकर की उचित मूल्य की दुकान से 15 किलो अनाज प्रतिमाह सस्ती दर पर प्राप्त कर सकता है |

BPL Card Gujarat

  • प्रदेश के वे लोग जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन कर रहे है उनको यह राशन कार्ड दिया जाता है | इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को सरकार की और से प्रतिमाह 25 किलो अनाज दिया जाता है | इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रूपये से कम होती है |

AAY Gujrat Ration Card

  • जो लोग बहुत ज्यादा गरीब होते है जिनके परिवार की कोई वार्षिक आय नहीं होती है उन लोगो को यह राशन कार्ड दिया जाता है | इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को प्रतिमाह 35 किलो अनाज प्रतिमाह सस्ती दर पर दिया जाता है |

राशन कार्ड ऑनलाइन गुजरात के लाभ

  • राशन कार्ड सभी लोगो के पास होता है | जो लोग गरीब होते है वे राशन कार्ड की मदद से गेहूं , चावल ,दाल आदि सस्ती दर पर प्राप्त कर सकते है |
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने पर राशन कार्ड की जरूरत होती है |
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ आप ले सकते है |
  • पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनाने में राशन कार्ड की जरूरत होती है |
  • जो बच्चे छात्रवृति प्राप्त करना चाहते है वे राशन कार्ड को एक अहम दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते है |

Ration Card Gujarat के लिए पात्रता

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • यदि आपके पास पहले से राशन कार्ड है तो आप इसके लिए पात्र नहीं है |
  • नव विवाहित जोड़े राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

Gujarat Ration Card के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर , आपके मोबाइल नंबर से आपका आधार लिंक होना चाहिए |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

Ration Card Gujarat Online Apply कैसे करें?

यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप Gujarat Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गे स्टेप फोल्लो करें :-

ipds gujarat government in
  • वेबसाइट के होम पेज पर Services के सेक्शन में Citizen Services का आप्शन आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Ration Card Gujarat Online
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको Application for New Ration Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
ration card list gujarat
  • इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ जानकारी दी गई है यह पढ़ लेनी है उसके बाद Apply Online पर क्लिक करना है |
gujarat ration card list
  • न्यू राशन कार्ड के लिए आपको Click For New Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
nfsa ration card gujarat
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके save पर क्लिक करना है | अगले पेज पर आपके सामने गुजरात राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है , अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है | इस प्रकार से आपका राशन कार्ड के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा |

Ration card gujarat ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • आप खाद्द विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
dcs dof gujarat gov ration card
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें ,उसके बाद अपने दस्तावेज अटेच करें और इस फॉर्म को अपने नजदीकी खाद्द एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा करवा दे |

Add Name in Ration Card Online Gujarat

  • अगर आप गुजरात राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ना चाहते है तो सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Services के सेक्शन में Citizen Services का आप्शन आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको Addition of Name in Ration Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अब आपको Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | उसके बाद आप अगले पेज पर लॉग इन करके गुजरात राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ सकते है |

Duplicate Ration Card Gujarat के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Ration card gujarat की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Services के आप्शन में Citizen Services का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको Application for Duplicate Ration Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अब आपको Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा | यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से आप लॉग इन करके डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर: 1967
  • टोल फ्री नंबर: 1800-233-5500

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card Gujarat के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। अगर आप गुजरात राज्य से है और आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आप खुद से आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी खाद्द विभाग की शाखा में जाकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

2 thoughts on “गुजरात राशन कार्ड 2024 : Ration Card Gujarat, ऑनलाइन फॉर्म”

  1. श्रीमान सर मेरी 7साल से कोइ आवक नहीं हे ओर बीमार हु मेरी उम्र 52साल हे क्रुपा करें मेरा बीपीएल राशन कार्ड बन जाये तो महेर बानी होगी आपकि ओर मुजे आज तक आवास योजना सोचायल का लाभ नहीं मीला हे हमारे गाम सभा में जाती वाद ओर रीसवत से लाभार्थी में नाम जोडता हे गाम सेवक

    Reply
  2. श्रीमान सर मेने प्रधानमंत्री साहेब से अर्जी की बीपीएल राशन कार्ड के लीये तब अधीकारी आये ओर मेरी सही लेकर ऐपीऐल रासनकाड बनादीया जो कुस कामका नहीं हे //pmopg/E/2021/0288076

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana