Har Chhatravritti Portal : इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा के एक न्यू Scholarship Portal के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. हरियाणा सरकार प्रदेश के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर कई प्रकर की छात्रवृत्ति योजना और छात्रवृत्ति पोर्टल लेकर आ रही है. आप इन Har Chhatravriti Scheme में आवेदन करके छात्रवृति प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल में आप एक नए छात्रवृति पोर्टल हर-छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसके माध्यम से आप Har Chhatravritti के लिए आवेदन कर सकते है, अपने आवेदन की स्थिति आदि चेक कर सकते है. हर-छात्रवृत्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे.
Har Chhatravritti Scholarship Portal in Hindi
यह छात्रवृति पोर्टल उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित किया गया है. यह एक केंद्रीकृत छात्रवृत्ति पोर्टल (Centralized Scholarship Portal) है. यह पोर्टल सभी Haryana Scholarship के लिए एक मंच का कार्य करता है जहाँ पर आप सभी छात्रवृति योजना के लिए एक ही पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है. अब आपको अलग अलग स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए अलग अलग हरियाणा स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाने की जरुरत नहीं है.
वर्तमान समय में आप Har Chhatravritti Scholarship Portal के माध्यम से कुल 10 छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है. ये योजनायें मुख्य 5 विभागों के द्वारा शुरू की गई है. यह पोर्टल हरियाणा के परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) (Parivar Pehchan Patra Yojana) से भी जुड़ा हुआ है. अगर आप भी इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास परिवार पहचान पत्र होना जरुरी है.
Har Chhatravritti Overview
पोर्टल का नाम | हरियाणा हर-छात्रवृत्ति पोर्टल |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
विभाग | उच्चतर शिक्षा विभाग |
लाभार्थी | प्रदेश के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों की मदद करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | harchhatravratti.highereduhry.ac.in |
हरियाणा स्कॉलरशिप पोर्टल के लाभ और विशेषताएं
- हरियाणा सरकार समय समय पर कई प्रकार की छात्रवृति योजना लेकर आ रही है ताकि प्रदेश के छात्रों की वित्तीय मदद हो सके.
- एसे छात्र जो गरीब है या जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है वे इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है और वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते है.
- हर-छात्रवृत्ति पोर्टल उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित एक केंद्रीकृत पोर्टल है.
- यह पोर्टल सभी छात्रवृति योजना के लिए एक मंच का कार्य करता है.
- वर्तमान समय में इस पोर्टल पर कुल 10 छात्रवृति योजना को जोड़ा गया है.
- छात्रों को अब अलग अलग Haryana Scholarship में आवेदन करने के लिए अलग अलग पोर्टल पर नहीं जाना होगा.
- अब आप एक ही पोर्टल Har Chhatravritti Scholarship के माध्यम से हरियाणा स्कॉलरशिप योजना के लिए अवेदन कर सकते है.
- इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आपके पास परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना जरुरी है.
- एक बार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कनरे के बाद आप फिर से लॉग इन करके छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- उपयोगकर्ता के अनुकूल और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से Scholarship के लिए आवेदन.
- सरल पोर्टल के साथ यह पोर्टल एकीकृत है.
- एनएसपी पोर्टल के साथ यह पोर्टल एकीकृत है.
- इस Haryana Scholarship Portal पर आपको One Time Registration करना होता है.
Har Chhatravritti पोर्टल का उद्देश्य
- बहुत से छात्र एसे होते है जो पैसो की कमी के अपने आगे की पढाई को जारी नहीं कर पाते है, इस पोर्टल के तहत एसे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
- छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा देना.
- जो छात्र पैसो की कमी के कारण अपनी पढाई को छोड़ रहे है इसकी दर को कम करना.
- शिक्षा से जुडी छात्र की हरेक जरूरत को पूरा करना जैसे की ट्यूशन शुल्क, शैक्षणिक, रखरखाव भत्ता, वजीफा राशि आदि.
- Har Chhatravritti Scholarship Portal पर कई प्रकार की छात्रवृति योजना को जोड़ा गया है जिससे छात्रों के समय की बचत होगी.
- हर छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मदद प्रदान करना.
Har Chhatravriti Scholarship List
इस पोर्टल पर 5 विभागों की 10 छात्रवृति योजना को जोड़ा गया है. ये छात्रवृति योजना इस प्रकार है:
छात्रवृति योजना का नाम |
---|
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – अनुसूचित जाति (Post Matric Scholarship – SC) |
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – ओबीसी (Post Matric Scholarship – OBC) |
अनुसूचित जाति के लिए समेकित वजीफा योजना (Consolidated Stipend Scheme For SC) |
स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों के लिए समेकित वजीफा योजना (Consolidated Stipend Scheme For Grand Children of Freedom Fighters) |
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए नि:शुल्क पुस्तकें (Free Books For SC Students) |
अंडर ग्रेजुएट लड़कियों के लिए स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप (State Merit Scholarship To Under Graduate Girls) |
हरियाणा राज्य सराहनीय प्रोत्साहन योजना (Haryana State Meritorious Incentives Scheme) |
हरियाणा राज्य सराहनीय प्रोत्साहन योजना (सीबीएसई) (Haryana State Meritorious Incentives Scheme (CBSE) ) |
यूजी/पीजी छात्रों को स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप (State Merit Scholarship To UG/PG Students) |
निम्न आय समूह योजना (Lower Income Group Scheme) |
Haryana Har Chhatravritti Documents Rrequired
- आधार कार्ड
- आवेदक का फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर
- हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- शुल्क रसीद
- अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर)
- बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Haryana Har Chatarvarti Portal Registration कैसे करे?
अगर आप भी Har Chhatravritti Scholarship पोर्टल के माध्यम से हर छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद Registration के आप्शन पर क्लिक करे.
- अपना परिवार पहचान पत्र (पारिवारिक आईडी) को दर्ज करे.
- उसके बाद सदस्यों की एक सूची आपके सामने आएगी आपको इसमें से अपना नाम सेलेक्ट करना है और “जनरेट ओटीपी” के आप्शन पर क्लिक करना है.
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज करे और “ओटीपी सत्यापित करें” के आप्शन पर क्लिक करे.
- जैसे ही आप ओटीपी सत्यापित करते है फॉर्म में सभी जानकारी अपने आप भर जाएगी, आपको अपनी जानकारी को क्रॉस चेक कर लेना है.
- फिर विभाग और कॉलेज को सेलेक्ट करे.
- पासवर्ड बनाये और “रजिस्टर” के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपका यूजर नाम और पासवर्ड बन जायेगा इसकी मदद से आपको अब लॉग इन करना है.
- लॉग इन करने के बाद आपको अपना पाठ्यक्रम, रोल नंबर, पात्रता आदि जैसे विवरण को दर्ज करना है.
- इसके बाद “Apply” के आप्शन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
Har Chhatravritti Login कैसे करे?
- सबसे पहले इस हरियाणा स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- आप यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से इसे लॉग इन कर सकते है.
हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे?
- सबसे पहले आपको Har Chhatravritti पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- होम पेज पर Track Application के आप्शन पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करे, वर्ष और छात्रवृति योजना का चयन करे.
- उसके बाद View के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपका स्टेटस आपके सामने आ जायेगा.
कोर्स की लिस्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको Scholarship Haryana Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर List of Courses के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कोर्स की पूरी लिस्ट आ जाएगी.
Contact Us
- सबसे पहले Haryana Chatravriti Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- होम पेज पर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने विभाग से जुड़े सभी हेल्पलाइन नंबर की सूचि आ जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर
- Helpline Number: 9888631114, 9646040255, 9646039936, 0172-2565530
- Email Helpline: helpdeskscholarshiphry[at]gmail[dot]com
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू Har Chhatravritti Scholarship Portal के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी छात्र इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकता है और छात्रवृति प्राप्त कर सकता है. अगर आपको Har Chatravriti Scholarship के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.