Haryana Old Age Pension : हरियाणा बुढ़ापा पेंशन ऑनलाइन आवेदन

Haryana old age pension : सरकार का इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगो तक आर्थिक मदद पहुँचाना है | व्यक्ति के बुडा होने के बाद उनसे कोई रोजगार नहीं हो पाता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो जाती है उनको अपने जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है | कभी कभी तो देखा गया है की समाज में उनके साथ भेदभाव भी होता है इस लिए हरियाणा सरकार ने इन लोगो को वित्तीय मदद देने के निश्चय किया है | सरकार Haryana Old Age Pension 2024 के तहत लाभार्थी को 2250 रूपये की पेंशन राशी प्रति माह देती है |

Haryana Old Age Pension 2024

राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई Haryana Old Age Pension के तहत लाभार्थी को 2250 रूपये की पेंशन प्रतिमाह दी जाती है | इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए | राज्य का कोई भी वृद्ध व्यक्ति चाहे वो महिला हो या पुरुष हो जो इस योजना की पात्रता रखता हो वो Old Age Pension Haryana में आवेदन कर सकता है | हरियाणा सरकार के द्वारा लाभार्थी को दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर की जाती है है इसलिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए |

Haryana Old Age Pension 2024 Highlight

योजना का नाम हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य हरियाणा
लाभार्थी राज्य के वृद्ध लोग
उद्देश्य वृद्ध लोगो की मदद करना
विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
ऑफिसियल वेबसाइट www.socialjusticehry.gov.in

Haryana Budhapa Pension New 2022 Update

हरियाणा सरकार पेंसन योजना को लेकर के समय समय पर बदलाव करती रहती है | जैसा की आप जानते है की सरकार Haryana old age pension के तहत प्रतिमाह लाभार्थी को पेंशन के रूप में वित्तीय मदद देती है | सरकार ने अबकी बार पेंशन राशी को बढाकर के 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है यानि की अब वृद्ध व्यक्ति को प्रतिमाह 2500 की पेंशन राशी दी जाएगी जो उसके bank खाते में सीधे ट्रान्सफर की जाएगी |

नई बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा के लाभ

  • इस योजना से राज्य के वृद्ध लोगो के जीवन में सुधार होगा |
  • वृद्ध लोग इस राशी से अपने दैनिक जीवन के खर्चे आसानी से मेंटेन कर सकता है |
  • लाभार्थी को इस योजना के तहत 2250 रूपये की पेंशन हर महीने दी जाएगी |
  • 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी वृद्ध लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • महिला और पुरुष वृद्ध लोग इस योजना का लाभ ले सकते है |

Haryana Old Age Pension eligibility

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • यदि आप सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहे है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है |

हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है.
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Old Age Pension Haryana Online Apply कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके Haryana old age pension के लिए आवेदन कर सकते है:

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा सरल पोर्टल पर आकर के लॉग इन आईडी बनानी है |
  • लॉग इन होने के बाद आपको सेवाओं के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर नागरिक पंजीकरण के लिए खोजें और आवश्यक पैरामीटर के साथ नागरिक पंजीकरण फॉर्म भरें और सीआईआरडी आईडी प्राप्त करें |
  • उसके बाद Old Age Pension Yojana का चयन करें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें |
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है , फिर अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • उसके बाद आपको नागरिक पंजीकरण आईडी बनानी है | आवेदन पूरा हो होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे अपने पास सुरक्षित रखना है |
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाले और आवेदक ब्लॉक या डीएसडब्ल्यूओ कार्यालयों में भरे हुए आवेदन पत्र को जमा करवाएं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

Haryana Old Age Pension के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करके ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है :

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पेंशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है :
  • बुढ़ापा पेंशन फॉर्म हरयाणा PDF
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है |
  • इसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है |
  • और इसे सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना है |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |
  • प्राधिकृत प्राधिकारी के फॉर्म के सत्यापन के बाद आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी |

Old Age Pension Haryana Status Check कैसे करे?

अगर आपने Haryana Old Age Pension के लिए आवेदन किया है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करके अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको हरियाणा Department of Social Justice and Empowerment की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Beneficiary Pension Details का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा |
  • इसमें अपनी Beneficiary Id और केप्चा कोड दर्ज करें और View Details पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पेंशन का पूरा विवरण आ जायेगा |

बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा 2024 चेक कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके लिस्ट चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको Department of Social Justice and Empowerment, Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाना होगा |
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट
  • वेबसाइट के होम पेज पर लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
पेंशन हरियाणा
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा उसमे आपको कुछ इस प्रकार से जानकारी देनी होगी:
  • जिला
  • क्षेत्र 
  • खण्ड / नगरपालिका
  • गाँव / वार्ड / सेक्टर
  • पैंशन का नाम
  • छांटने का क्रम
बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको View Beneficiary List के आप्शन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी |

जिले के अनुसार Haryana Old Age Pension 2024

फरीदाबादचरखी दादरी
अंबालाझज्जर
हिसारफतेहाबाद
गुरुग्रामभिवानी
कुरुक्षेत्रमहेंद्रगढ़
करनालजींद
कैथलपानीपत
पंचकुलारेवाड़ी
सोनीपतनूह
पलवलरोहतक
यमुनानगरसिरसा

गलत बनी हुई पेंशन की जानकारी कैसे दें ?

  1. सबसे पहले आपको हरियाणा वृधा पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  2. वेबसाइट के होम पेज पर गलत बनी हुई पेंशन की जानकारी यहां दे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  3. अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  4. फॉर्म फॉर्म को भरकर आप गलत बनी हुई पेंशन की जानकारी दे सकते है |

Haryana Old Age Pension – जिलावार आधार अपलोडिंग स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर “जिलावार आधार अपलोडिंग स्थिति” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद केप्चा कोड दर्ज करके View Details पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने डिस्ट्रिक्ट वाइज आधार अपलोडिंग स्टेटस आ जायेगा |

Haryana Budhapa Pension Form PDF Download कैसे करें?

  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Application Forms का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर फॉर्म की पूरी सूचि आपके सामने ओपन हो जाएगी |
  • आप अपनी जरूरत के हिसाब से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

Contact Us

  • The Director-General
  • Department of Social Justice and Empowerment, Haryana, India
  • SCO 20-27, Jeevandeep Building, 3rd floor, Sector 17-A, Chandigarh
  • Phone: 0172-2713277
  • Email: sje[at]hry[dot]nic[dot]in
  • Helpline: 0172-2715090
  • Saral Helpline : 1800-2000-023

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Haryana Old Age Pension 2024 के बारे में जानकारी दी है | यदि आपको वृधा पेंशन हरियाणा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | अगर आपको यह आर्टिकल informative लगा है तो प्लीज आप इसे शेयर करें |

1 thought on “Haryana Old Age Pension : हरियाणा बुढ़ापा पेंशन ऑनलाइन आवेदन”

  1. Kahi kehte hai adhaar card attach kro kahi kehte hai Purana election card laao.. bas unhi chkkro ne budho ko pareshan kr dia nhi lg rae pension pehle bahut acha tha jao or document jma करवाई dept me ab to chaakr lga lga ke sab form radd kr die kehte hai pension online ho gae hai bahut pareshanu uthaani pad rae hai bujurgo ko.. is umr me kaha jae

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana