हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं? : High Security Number Plate

इस article में हम आपको High Security Number Plate in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में फुल जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस article को पूरा पढ़ सकते है | हम इस article में जानेंगे की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है , इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते है , आवेदन करने के लिए क्या क्या documents की जरूरत होती है इन सब के बारे में हम जानकारी हासिल करेंगे | भारत में HSRP प्लेट लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड का रूप है | इस प्लेट को High Security Registration Plates (HSRP) के नाम से भी जान सकते है |

High Security Number Plate in Hindi ?

1 अक्तूबर 2020 से नए नियम लागू किये गये है जिनके चलते अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है | आपके पास चाहे दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन हो , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है | High Security Registration Plates एक विशेष प्र्कर्फ़ की प्लेट है जिसकी बनावट में एलुमिनियम का उपयोग किया गया है | इस प्लेट में वाहन से जुडी हुई और वाहन के मालिक से जुडी हुई सभी जानकारी होती है जो उनको सुरक्षा और सुविधा प्रदान करती है |

दो पहिया और चार पहिया वाहन के लिए HSRP प्लेट लगाईं जाती है | एचएसआरपी प्लेट के कई लाभ और विशेषता है | एचएसआरपी प्लेट प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अगर आप अपने वाहन पर High Security Number Plate नहीं लगवाते है तो आप पर 10000 रूपये तक का जुर्लमाना लगाया जा सकता है | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में आपको कुल तीन प्लेट दी जाती है | एक आगे के लिए , एक पिच्छे के लिए और एक स्टीकर के रूप में दी जाती है जो आपको वाहन के पूछे सीसे पर लगानी होती है |

High Security Number Plate Overview

प्लेट का नाम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी)
आवेदन की प्रक्रिया online
ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस

HSRP प्लेट की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है | इसकी कीमत अलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रकार से है | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) की कीमत 140 रूपये से लेकर के 1000 रुपए तक हो सकती है | इस प्लेट की कीमत के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कस्टमर केयर नंबर से बात कर सकते है |

High Security Registration Plates ना लगाने पर चालान

अगर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने वाहन पर नहीं लगवाते है तो आप पर जुरमाना लगाया जा सकता है | अलग अलग राज्यों में जुर्माने की राशी अलग अलग हो सकती है | सामान्यता जुर्माने की यह राशी 10000 रुपए तक हो सकती है | इसलिए अगर आप इस चालान से बचना चाहते है तो आज ही अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन के लिए यह प्लेट जरुर लगवाएं |

High Security Number Plate की विशेषताएं

  • 1 अक्तूबर 2020 के नये नियम के अनुसार प्रतेक दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है |
  • bookmyhsrp.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इस प्लेट के लिए आप online apply कर सकते है |
  • अगर आप High Security Registration Plates नहीं लगवाते है तो आप पर 10 हजार रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है |
  • HSRP प्लेट एल्युमिनियम की बनी होती हो जो इसे ख़ास बनाती है |
  • पहले वाली प्लेटो को वाहन के साथ नट बोल्टू की मदद से कनेक्ट की जाती है थी जिसे कोई भी आसानी से खोल सकता था लेकिन यह प्लेट one time lock से जोड़ी जाती है जिसे अगर कोई व्यक्ति खोलना भी चाहे तो वह नहीं खुलेगी इसे तोडना ही पड़ेगा जिससे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) ख़राब हो सकती है |
  • High Security Number Plate में आपको कुल तीन प्लेट दी जाती है एक गाड़ी के आगे के लिए , गाड़ी के पीछे लगाने के लिए और एक sticker के रूप में दी जाती है जिसे गाड़ी के पूछे सीसे पर लगाना जरुरी होता है |
  • इस प्लेट पर एक hologram के निसान होता है जिस पर एक चक्र का निसान होता है |
  • HSRP पर लगा हुआ यह hologram एक स्टीकर के रूप में होता है जिसे पर गाड़ी की जानकारी जैसे की चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि होते है |
  • एचएसआरपी प्लेट पर लगे हुए hologram को जल्दी से मिटाया नहीं जा सकता है |
  • एचएसआरपी प्लेट पर सात अंको का यूनिक लेजर कोड होता है जो की प्रतेक वाहन के लिए अलग अलग होता है |
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होता है जो प्रेशर मशीन से लगाया गया होता है जिसे आसानी से मिटाया नहीं जा सकता है |
  • HSRP प्लेट पर जो अंको की डिजाईन होती है वह उभरी हुई होती है |
  • इस प्लेट को खोलना बहुत मुश्किल है और अगर आप इसे खोल भी लेते है तो इसे बदलना बहुत मुश्किल है |

High Security Number Plate Benefits

यहाँ पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फायदे दिए गए है जिन्हें आप देख सकते है:

  • भारत में HSRP प्लेट लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड का रूप है |
  • HSRP प्लेट वाले वाहनों को चोरी करना इतना आसान नहीं होगा क्युकी चोर अक्षर वाहन की प्लेट को बदलते है लेकिन यह प्लेट खोलकर बदली नहीं जा सकती है |
  • एक प्रकार से यह प्लेट आपके वाहन की पूरी रक्षा करती है |
  • high security number plate booking के लिए आपको बहुत ज्यादा फीस नहीं देनी होती है |
  • बहुत कम फीस में आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • अगर आप यह नंबर प्लेट अपने वाहन पर लगा लेते है तो आपका चालान नहीं कटेगा |
  • गाड़ी से जुडी हुई कई प्रकार की जानकारी HSRP प्लेट पर होती है |
  • अगर आप यह प्लेट अपने वाहन पर लगाते है और आपका वाहन चोरी हो जाता है तो पुलिस को आपना वाहन ढूंढने में आसानी रहती है |
  • High Security Number Plate एलुमिनियम की बनी होती है जो की बहुत मजबूत और सुरक्षित होती है |
  • इस प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर लगाया जाता है जो प्रेशर मशीन के द्वारा लगाया जाता है जिसे मिटाना बहुत मुश्किल होता है |
  • इस नंबर प्लेट को आप अपने घर पर भी प्राप्त कर सकते है |
  • आप ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग कर सकते है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अब तक हमने High Security Number Plate in Hindi की विशेषता के बारे में जानकारी हासिल की है अब हम जान लेते है की हम इस प्लेट के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | online apply की प्रक्रिया को समझने के लिए निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

High Security Number Plate in Hindi

Step #2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक पीले रंग का होगा और दूसरा वाइट कलर का होगा |

स्टेप #3: अगर आप तीनो प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप पीले रंग वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे और अगर आप केवल sticker प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप वाइट वाले आप्शन को select करेंगे |

Step #4: हमने पीले वाले आप्शन को select किआ है क्युकी हमारे पास पहले से कोई प्लेट नहीं है हमे तीनो प्लेट प्राप्त करनी है |

Step #5: क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इस फॉर्म में आपको Booking Details देनी होगी | चार राज्यों का यहाँ पर आपको select करने के आप्शन मिलेगा अगर आपका राज्य इन राज्यों में से है तो आप इस फॉर्म से आवेदन कर सकते है | ये राज्य है – उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश और दमन एंड दिउ |

स्टेप #6: फॉर्म में जानकारी भरने के बाद आपको click here के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step #7: जैसे ही आप click here के आप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में आपको vehicles details , contact information आदि दर्ज करने के बाद next के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step #8: अगले पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक home delivery और दूसरा आप्शन dealer appointment का है |

स्टेप #9: अगर आपके एरिया में home delivery की सुविधा उपलब्ध है तो आप इस आप्शन को select कर सकते है और अगर नहीं है तो आप दुसरे वाले आप्शन को select करें |

Step #10: अगर आप dealer appointment के आप्शन को select करते है तो फिर से आपके सामने कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको सही सही से दर्ज करना है |

Step #11: इसी प्रकार से आपको Booking Summary , Verify Details & Pay डिटेल देनी है | अंत में आप Download Receipt के आप्शन पर क्लिक करके रिसीप्ट को डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप #12: इस Receipt की मदद से आप जो भी टाइम को select किया है उस टाइम पर जाकर के नंबर प्लेट लगवा सकते है | इस प्रकार से दोस्तों आप High Security Number Plate in Hindi के लिए आर्डर कर सकते है |

High Security Number Plate Online Status चेक कैसे करें ?

अगर आपने HSRP प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आप अपने registration का status चेक करके उसे ट्रैक कर सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले आपको bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Your Order का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
bookmyhsrp
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके serach पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके registration का status आ जायेगा |

Check for Home Delivery

जैसा की हमने आपको बताया की अब आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने घर भी मंगवा सकते है | लेकिन इसके लिए आपको यह चेक करना होगा की आपके एरिया में home delivery की सुविधा है या नहीं | यहाँ दिए गए step follow करके आप यह चेक कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check for home delivery का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • जिन state में home delivery की सुविधा उपलब्ध है उन state का नाम आपके सामने आ जायेगा |
  • अगर आपका state इस list में है तो आप अपने state को select करें |
  • जैसे ही आप अपने state को select करते है आपके सामने एक पूरी list ओपन हो जाएगी जिसमे पूरी जानकारी होगी की आपके state के किन किन एरिया में home delivery की सुविधा उपलब्ध है |

अपने अपोइन्टमेंट को Reschedule कैसे करें ?

  • सबसे पहले bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Reschedule Appointment का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • उसमे आर्डर नंबर , वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके आप अपोइन्टमेंट को Reschedule कर सकते है |

आर्डर केंसल कैसे करें ?

अगर आपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के लिए आर्डर कर दिया है लेकिन आप अपने आर्डर को केंशल करना चाहते हो तो आप यहाँ दिए गये स्टेप follow करके इसे केंसल कर सकते हो :

  • इसके लिए सबसे पहले आपको bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Cancel Order का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एकफ फॉर्म ओपन होगा |
  • इसमें आप आर्डर नंबर , vehicle registration नंबर enter करके अपने आर्डर को केंसल कर सकते है |

Receipt की Validity कैसे चेक करें ?

  • bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Receipt Validity का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और केफ्चा कोड दर्ज करके Receipt की Validity चेक कर सकते है |

गवर्मेंट नोटीफीकेशन देखने की प्रक्रिया

सरकार के द्वारा High Security Number Plate के बारे में जब भी कोई नया नोटीफीकेशन जारी किया जाता है और अगर आप उसकी ताजा अपडेट देखना चाहते है तो आप bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से एसा कर सकते है :

  • इसके लिए आपको सबसे पहले bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Government Notifications का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने न्यू Notifications की list आ जाएगी |
  • न्यू date को select करके आप New Notifications की जानकारी ले सकते है |

शिकायत दर्ज कैसे करें ?

  • सबसे पहले bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर Grievance Redressal का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर अपने state को select करें |
  • अगले पेज पर अपना आर्डर नंबर और वाहन नंबर दर्ज करें |
  • इतना करने के बाद आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है |

शिकायत की स्थिति चेक कैसे करें ?

अगर आपने शिकायत दर्ज की है और आप अपने शिकायत की स्थिति चेक करना चाहते है तो आप यहाँ दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Grievance Redressal का आप्शन है इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर Track Ticket Status of Grievance के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आपके सामने दो बॉक्स ओपन होंगे उसमे आर्डर नंबर और टिकेट आईडी दर्ज करके serach पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके शिकायत की स्थिति आ जाएगी |

Receipt Download कैसे करें ?

  • रिसिप्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Reprint Receipt का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा उसमे आर्डर नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके Receipt download कर सकते है |

Contact Us

  • सबसे पहले bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |

FAQs

मैं हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे प्राप्त करूं?

आप bookmyhsrp.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है ?

HSRP प्लेट लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड का रूप है | यह प्लेट एलुमिनियम की बनी हुई होती है जो इसको मजबूती प्रदान करता है |

क्या यूपी में पुराने वाहनों के लिए HSRP अनिवार्य है?

हाँ , यूपी सरकार ने पुराने वाहनों के लिए एचएसआरपी होना अनिवार्य कर दिया है |

मैं पंजाब में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

आप state transport commissioner punjab की ऑफिसियल वेबसाइट punjabhsrp.in पर जाकर के इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें?

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते है.

1 thought on “हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं? : High Security Number Plate”

Leave a Comment