एमपरिवहन एप क्या है? : mParivahan App Download

mParivahan App एमपरिवहन एप – देश की जनता को सड़क परिवहन सम्बन्धित सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए mParivahan App को लौंच किया गया है | डिजिटल इंडिया के तहत सरकार के द्वारा एक नई पहल की गई है | कभी कभी क्या होता है की लोग अपना Driving Licence या गाड़ी से जुड़े हुए Documents भूल जाते है | जिसके कारन ट्रेफिक police के ऑफिसर उन्हें पकड लेते है |

इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने mParivahan App को शुरू किया है | लेकिन बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की How To Use mParivahan App तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की आप किस प्रकार से mParivahan App Download कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है |

How To Use mParivahan App In Hindi

एम परिवहन एप को सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है | कोई भी व्यक्ति mParivahan App की मदद से अपनी RC ( Registration certificate ) और Driving Licence जैसे Important Documents अपने Smart फोन में Digital फोर्मेंट में रख सकते है | Android और iOS दोनों में एम परिवहन एप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है | आप इस एप की मदद से आसानी से rc application status और driving licence application status चेक कर सकते है |

इस एप में Virtual RC and DL ( वर्चुअल आरसी और डीएल ) बनाने की सुविधा दी गई है | आपके Documents का Virtual फोर्मेंट भी वैध होगा | यदि आपको ट्रैफिक police का अधिकारी रोकता है तो आप smartphone की मदद से उसे RC या DL जैसे Documents दिखा सकते है | यदि आप mParivahan App की मदद से Virtual Driving Licence Download करना चाहते है तो आपके पास ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरुरी है | इसके साथ ही आपको date of birth भी इसमें डालनी होती है |

Purpose of mParivahan App

एम परिवहन एप का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को परिवहन कार्यालय से सम्बन्धी सेवाओ का लाभ ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है | जैसा की आप जानते है की smartphone का इस्तेमाल करना बहुत आसान है ,कोई भी व्यक्ति smartphone को आसानी से चला सकता है | अब नागरिक smartphone की मदद से mParivahan App को डाउनलोड करके परिवहन सम्बन्धित सेवाओ का लाभ ऑनलाइन ले सकते है |

यदि आपको अब कोई भी ट्रैफिक police का ओफ्फिसर रोकता है तो आप उन्हें अपने स्मार्टफोन में उनको डाक्यूमेंट्स दिखा सकते है | mParivahan App का मुख्य उद्देश्य प्रणाली के तहत सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाना है | इस लेख में हम आपको How To Use mParivahan App In Hindi की पूरी जानकारी देंगे इस लिए आप इस लेख को कंटिन्यू पढ़ते रहे |

Benifits of mParivahan App

  • एम परिवहन एप की मदद से आप नागरिकों को परिवहन सूचना, ड्राइविंग लाइसेंस, वर्चुअल रजिस्ट्रेशन कार्ड, एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड, आरटीओ कार्यालय का स्थान और सड़क परिवहन कार्यालयों से सम्बन्धित सेवाओ का लाभ ले सकते है |
  • इस एप को आसानी से Android और iOS दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है |
  • इसी एप में किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके आप उस वाहन की जानकारी देख सकते है |
  • दिन प्रतिदिन हो रहे यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने में मदद मिलेगी |
  • इस एप की मदद से आप आसानी से Driving Licence,Vehicle Registration Certificate, Insurance Validity का और अन्य सेवाओ का लाभ ले सकते है |
  • यदि कोई व्यक्ति परिवहन नियमो का उलंघन कर रहा है तो आप mParivahan App की मदद से उसकी शिकायत भी कर सकते है |
  • एम परिवहन एप की मदद से आप अपने RC और DL को डाउनलोड कर सकते है |
  • एम परिवहन एप की मदद से आप अपनी RC या DL की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है |

How To Use mParivahan App In Hindi 2024

एम परिवहन एप का उपयोग करना बहुत आसान है | आप Google Play Store की मदद से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है | शुरुवात के लिए इस एप उपयोगकर्ता को बिना रजिस्ट्रेशन के केवल पंजीकरण संख्या दर्ज करके किसी भी वाहन की जाँच करने की अनुमति होती है | यदि आप वर्चुअल आरसी या डीएल बनाना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है जो की बहुत आसान है | mParivahan App का उपयोग आप किस प्रकार से कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में प्राप्त होगी |

एमपरिवहन एप डाउनलोड कैसे करें?

अपने मोबाइल में यदि आप एम परिवहन एप डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • सबसे पहले मोबाइल फोन में Google Play Store को ओपन करें |
एम परिवहन
  • Google Play Store के सर्च बॉक्स में mParivahan type करें |
एम परिवहन एप डाउनलोड
  • एप आपके सामने आ जायेगा |
सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय
  • आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है | जैसे ही आप Install पर क्लिक करके है यह एप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा |

How To Use mParivahan App In Hindi

हमने इस एप को डाउनलोड कर लिया है और अब बात कर लेते है की इस एप का उपयोग हम किस प्रकार से कर सकते है और किस प्रकार से इस एप में लॉग इन कर सकते है तो चलिए शुर करते है :

  • इस एप में लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले एप को ओपन करना होगा | एम परिवहन एप को ओपन करने पर कुछ इस प्रकार इंटरफेस आपको दिखाई देगा |
Virtual RC
  • सबसे पहले अपनी Language को select करें | उसके बाद Continue पर क्लिक करें |
  • अब आपको तीन line दिखाई देगी उस पर क्लिक करें |
Virtual DL
  • अब आपको Sign In का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
Virtual RC and DL
  • Sign In पर क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार से पेज आपको दिखाई देगा | यदि आप पहले से इस एप पर पंजीकृत है तो आप सीधे मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन कर सकते है और यदि आप न्यू यूजर है तो आपको Sign Up के आप्शन पर क्लिक करना है |
mParivahan App Download
  • न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा जो की आप को निचे दी गई image के जैसा दिखाई देगा |
rc status vahan
  • आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें अपने Mobile No Enter करें और Continue पर क्लिक करें |
vahan rc status
  • term & condition को Accept करें और सबमिट पर क्लिक करें |
vahan application
  • आपके मोबाइल नुम्बर पर Verification Code आएगा वो Enter करें और Verify पर क्लिक करें |
indian driving licence check online
  • अपना नाम Enter करें उसके बाद Sign Up पर क्लिक करें |
  • जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करते है ,आप mParivahan App पर सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाते है | अब आप इस एप पर उपलब्ध सेवाओ का लाभ ले सकते है |

Process of mParivahan RC Download

  • सबसे पहले एम परिवहन एप को ओपन करना है | इस एप के होम पेज पर आपको Create Virtual RC का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
check driving licence number
  • बॉक्स में RC नंबर Enter करें | उसके बाद सर्च पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने आपके Vehicle की बहुत सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |
  • इस पेज पर आपको Add to Dashboard Virtual RC का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपनी RC को डाउनलोड कर सकते है |

एम परिवहन एप पर उपलब्ध Language

इस एप पर अभी English ,hindi और marathi Language दिखाई देगी लेकिन जल्द ही इस एप पर अन्य Language भी अपडेट की जाएगी | mParivahan App पर यदि आप देखना चाहते है की कोन कोन सी भाषा उपलब्ध है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • सबसे पहले आपको इस एप को ओपन करना होगा |
  • उसके बाद टॉप में आपको ग्लोबल का sign दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
driving licence download
  • अगले पेज पर आपके सामने language आ जाएगी | आप यही से अपनी भाषा का को सेलेक्ट कर सकते है |

Process of mParivahan DL Download

  • सबसे पहले एम परिवहन एप ओपन करें |
  • होम पेज पर DL का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें DL नंबर इंटर करें उसके बाद सर्च पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आप driving licence download कर सकते है |

Search DL With DOB

यदि आप अपनी Date of Birth की मदद से अपना Driving Licence प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले mParivahan App को ओपन करें |
  • उसके बाद मेनू बार पर क्लिक करें | निचे दी गई image के अनुसार आपको Search DL With DOB का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
driver license check
  • इस पेज पर dl नंबर और date of birth इंटर करें उसके बाद सर्च पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने आपके Driving Licence की जानकारी दिखाई देगी |

mParivahan Challan Search Process

  • इसके लिए सबसे पहले एम परिवहन एप को ओपन करें |
  • उसके बाद मेनू बार में Search Challan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
driving licence application status
  • अगले पेज पर आपको RC नंबर और DL नंबर का आप्शन दिखाई देगा | आप अपनी सुविधानुसार किसी भी आप्शन को select कर सकते है |
  • उसके बाद नंबर इंटर करें और सर्च पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आपके सामने mparivahan challan का विवरण आ जायेगा |

mParivahan Road Tex Services

  • एम परिवहन एप पर आपको Road Tex Services का लाभ मिलता है |
  • कोन कोन से लाभ मिलते है यह देखने के लिए आपको सबसे पहले इस एप पर आना होगा |
  • मेनू बार में Pay Tax का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
vahan
  • इस आप पर टेक्स के मामले में निम्न लाभ प्राप्त हो सकते है :-
  • Pay Tax
  • Check Pending Transaction
  • Reprint Receipt

mParivahan App Services

  • सबसे पहले यह एप ओपन करें |
  • मेनू बार में Our Services का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने Services आ जाएगी जो की इस प्रकार से है :-
  • DL Mock Test
  • Nearest Pollution Checking Center
  • Nearest RTO
  • Salient Features

RC Information

यदि आप एम परिवहन एप पर रजिस्ट्रेशन इनफार्मेशन प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • सबसे पहले एम परिवहन एप को ओपन करना होगा |
  • मेनू बार में Registration Information का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
mparivahan app
  • अगले पेज पर आपके सामने RC Information Services की लिस्ट ओपन हो जाएगी जो की इस प्रकार से है :-
  • Temporary Registration
  • Permanent Registration
  • Renewal of Registration
  • Duplicate RC
  • No Objection Certificate
  • HP Endorsement
  • HP Termination
  • Address Change
  • Reassignment of Vehicle
  • Trade Certificate
  • Duplicate Trade Certificate
  • Ownership Transfer
  • Diplomatic Vehicles
  • Registration Display

रजिस्ट्रेशन की ये सेवाएँ क्या है इनके बारे में निचे विस्तार से समझते है :-

Temporary Registration

डीलरशिप द्वारा एक अस्थायी पंजीकरण संख्या असाइन की जाती है जिसमें से वाहन खरीदा जाता है जो वाहन के बिल्कुल नए होने पर इस उद्देश्य को पूरा करता है और अभी तक स्थायी रूप से पंजीकृत नहीं है। यह अद्वितीय संख्या आम तौर पर अधिकतम एक महीने की अवधि के लिए वैध होती है, जिसमें वाहन को संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) प्राधिकरण द्वारा पंजीकृत किया जाना चाहिए।

Permanent Registration

सीएमवीआर के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 39 के प्रावधान के तहत पंजीकरण के बाद ही वाहन को सार्वजनिक स्थान पर चलाने या चलाने की अनुमति दी जा सकती है। यात्रा की अवधि को छोड़कर, ऐसे वाहन के वितरण की तारीख से सात दिनों के भीतर पंजीकरण प्राधिकारी।

Renewal of Registration

हर पंजीकरण प्रमाणपत्र को इसके निरंतर उपयोग के लिए पंजीकरण की समाप्ति की तारीख से 60 दिन पहले नवीनीकृत नहीं किया जाना चाहिए।

Duplicate RC

जब किसी वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र को खो जाने, कटे-फटे, फटे या इस्तेमाल किए जाने की सूचना दी जाती है, तो पंजीकृत मालिक को डुप्लिकेट पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया जाता है।

No Objection Certificate

यदि मालिक राज्य के भीतर या बाहर पंजीकरण प्राधिकारी के अधिकार क्षेत्र से बाहर अपने वाहन को हटाने या बेचने की इच्छा रखता है, तो मालिक उस पंजीकरण प्राधिकारी के साथ निकासी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवेदन दायर करेगा जहां वाहन पंजीकृत है।

HP Endorsement

एचपी बेचान मोटर वाहन के पंजीकरण के प्रमाण पत्र में किराया-खरीद, पट्टे या हाइपोथीकेशन समझौते की प्रविष्टि करने के लिए एक आवेदन को संदर्भित करता है।

HP Termination

एचपी समाप्ति, हाइपहेशन सर्टिफिकेट में भाड़े की खरीद, पट्टे या हाइपोथीकेशन समझौते के समझौते की समाप्ति की प्रविष्टि बनाने के लिए एक आवेदन को संदर्भित करता है |

Address Change

मोटर वाहन अधिनियम 1988 मोटर वाहन के पंजीकरण के प्रमाण पत्र में पंजीकृत मालिक के निवास पते का परिवर्तन दर्ज करने के लिए आवेदन करने का प्रावधान करता है |

Reassignment of Vehicle

जब एक राज्य में पंजीकृत एक मोटर वाहन को दूसरे राज्य में रखा जाता है, बारह महीने से अधिक की अवधि के लिए, वाहन का स्वामी, ऐसी अवधि के भीतर और ऐसे विशेष रूप से युक्त रूप में, जो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जा सकता है, पर लागू होता है पंजीकरण प्राधिकारी, जिसके अधिकार क्षेत्र में वाहन तब है, एक नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए और उस पंजीकरण प्राधिकरण को पंजीकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा।

Trade Certificate

डीलर के कब्जे में मोटर वाहन को पंजीकरण की आवश्यकता से इस शर्त पर छूट दी जाएगी कि वह पंजीकरण प्राधिकारी से एक व्यापार प्रमाण पत्र प्राप्त करता है। व्यापार प्रमाणपत्र के धारक किसी भी पंजीकरण के बिना एक खरीदार को मोटर वाहन वितरित करेंगे, चाहे अस्थायी या स्थायी। नियम 35 के तहत दी गई या नवीनीकृत की गई, जारी होने की तिथि से बारह महीने की अवधि के लिए लागू होगी या पूरे भारत में प्रभावी होगी।

Duplicate Trade Certificate

यदि किसी भी समय व्यापार प्रमाण पत्र खो जाता है या नष्ट हो जाता है, तो उसका धारक उस पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करेगा जिसके नुकसान या विनाश हुआ है और उस तथ्य को रजिस्टर करने वाले प्राधिकारी को लिखित रूप में सूचित करें जिसके द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया था और उस पर लागू होता है डुप्लिकेट प्रमाणपत्र के लिए उक्त प्राधिकारी के साथ।

Ownership Transfer

  • सामान्य बिक्री के मामले में स्वामित्व का हस्तांतरण: जब एक वाहन बेचा जाता है, तो क्रेता का नाम पिछले पंजीकृत मालिक के स्थान पर पंजीकृत मालिक के रूप में नोट किया जाता है और इस प्रक्रिया को स्वामित्व के हस्तांतरण के रूप में जाना जाता है।
  • वाहन के मालिक की मृत्यु पर स्वामित्व का हस्तांतरण: जब वाहन के पंजीकृत मालिक की मृत्यु हो जाती है, तो मृत पंजीकृत मालिक के कानूनी उत्तराधिकारियों के पक्ष में स्वामित्व का हस्तांतरण प्रभावित होता है। जहां ओना मोटर वाहन के मालिक की मृत्यु हो जाती है, वाहन के कब्जे में रहने वाला व्यक्ति तीन महीने की अवधि के लिए सफल हो सकता है, वाहन का उपयोग करें जैसे कि उसे उस स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया हो, जहां ऐसा व्यक्ति होता है, मालिक की मृत्यु के तीस दिनों के भीतर वाहन का उपयोग करने के लिए मालिक की मृत्यु और अपने स्वयं के इरादे की घटना के पंजीकरण प्राधिकरण को सूचित करता है.
  • सार्वजनिक नीलामी में खरीदे गए वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण: जब कोई वाहन सार्वजनिक नीलामी में बेचा जाता है, तो क्रेता का नाम पिछले पंजीकृत मालिक के स्थान पर पंजीकृत मालिक के रूप में नोट किया जाता है और इस प्रक्रिया को नीलामी पर स्वामित्व के हस्तांतरण के रूप में जाना जाता है।

Diplomatic Vehicles

एक “राजनयिक अधिकारी” या “कांसुलर अधिकारी”, जिसे केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, के पास मोटर वाहनों के पंजीकरण के लिए विशेष प्रावधान होंगे, जहां पंजीकरण प्राधिकारी इस तरह से वाहन का पंजीकरण करेगा और वाहन के लिए एक विशेष पंजीकरण करेगा। उन नियमों में निहित प्रावधानों के अनुसार चिह्न और वाहन को इस खंड के तहत पंजीकृत किया गया है पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी करेगा; और इस धारा के तहत पंजीकृत कोई भी वाहन। यदि इस खंड के तहत पंजीकृत कोई भी वाहन किसी भी राजनयिक अधिकारी या कांसुलर अधिकारी की संपत्ति होना बंद कर देता है, तो इस खंड के तहत जारी पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी प्रभावी नहीं होगा।

Driving Licence Information देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको mParivahan App पर आना होगा |
  • मेनू बार में आपको Licence Information का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
Driving Licence Information
  • अगले पेज पर आपके सामने Driving Licence Information आ जाएगी जो की इस प्रकार से है :-
  • Learner’s DL
  • Permanent DL
  • Renewal of DL
  • Duplicate DL
  • Addition of Class
  • International Driving Permit
  • Licence Related Fees

Learner’s DL

कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चलाएगा, जब तक कि वह लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा उसे जारी किया गया एक प्रभावी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखता है, उसे वाहन चलाने के लिए अधिकृत करता है। लर्नर का लाइसेंस फॉर्म 2 में लागू किया जाएगा |

Permanent DL

हैदराबाद शहर, रंगा रेड्डी, विजयवाड़ा शहर अपने ट्रैक पर क्षमता का परीक्षण करने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए प्रदान करता है। किसी नियुक्ति को निर्धारित करने के लिए कृपया वेबसाइट देखें।

Renewal of DL

यदि लाइसेंस की समाप्ति की तारीख के 30 दिन बाद नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जाता है या नहीं, तो नवीनीकरण की समाप्ति की तारीख से प्रभावी किया जाएगा। यदि लाइसेंस की समाप्ति की तारीख के 30 दिनों के बाद आवेदन किया जाता है, तो उचित आवेदन प्राप्त होने की तारीख से प्रभावी होने के साथ नवीनीकरण किया जाएगा। ऐसे मामलों में रु। का शुल्क 30 / – का एहसास होगा।

Duplicate DL

निम्नलिखित परिस्थितियों में डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा जब लाइसेंस खो जाता है या नष्ट हो जाता है जब लाइसेंस ख़राब हो जाता है या फट जाता है या पूरी तरह से लिखा जाता है जब लाइसेंस के लिए चिपकाए गए फोटो को प्रतिस्थापन की आवश्यकता होती है |

Addition of Class

एक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वाहन के एक नए वर्ग को जोड़ना
मोटर साइकिल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति कभी भी हल्के मोटर वाहन के अलावा किसी भी समय आवेदन कर सकता है |

International Driving Permit

अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट एक आवेदक को जारी किया जाएगा जो एक वैध भारतीय लाइसेंस रखता है और जो भारत का निवासी है। आवेदन फॉर्म 4 ए में या आरटीओ को लिखित रूप में किया जाएगा, जिसके अधिकार क्षेत्र में आवेदक रहता है, जिसमें देशों का दौरा करने और ठहरने की अवधि आदि के बारे में बताया गया है।

लाइसेंसिंग संबंधित शुल्क और शुल्क शुल्क देय यू / आर 32 सीएमवी नियम, 1989 के

Sl.No.PurposeAmount in Rs.
1In respect of issue of learner’s licence of each class of vehicle in Form 3150.00
2Learner’s Licence test50.00
3In respect of issue of driving licence in Form 7400.00 ( including the cost of the computerized chip)
4For test of competence to drive each class of vehicle300.00
5In respect of issue of International Driving Licence1000.00
6In respect of addition of another class of vehicle to driving licence950.00
7In respect of renewal of driving licence400.00 (including the cost of the computerized chip)
8In respect of renewal of a driving licence in Form 6 to drive a motor vehicle for which application is made after the grace period300.00 Additional fee at the rate
of 1000/- for a period of delay
of one year or part thereof reckoned from the date of expiry of the grace period.
9In respect of addition of another class of motor vehicle to the driving licence in Form 7400.00 (including the cost of the computerized chip)
10In respect of issue and renewal of licence to a school or establishment for imparting instructions in driving10000.00
11In respect of issue of duplicate licence to the school or establishment imparting instruction in driving5000.00
12Change of particulars in DL400.00 (including the cost of the computerized chip)
13Duplicate Driving Licence400.00 (including the cost of the computerized chip)
14Endorsment or Renewal of authorization for vehicle carrying hazardous goods100.00

mParivahan App को Share कैसे करें ?

यदि आप एम परिवहन एप क अपने Friends के साथ या अपने Relative के साथ share करना चाहते हो तो यह बहुत आसान है | इसके लिए आप नीच दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • सबसे पहले एम परिवहन एप को ओपन करें |
  • मेनू बार में Share App का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
Permanent DL
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ सोशल प्लेटफोर्म आ जायेंगे जिन पर आप इस अप्प को share कर सकते है |

mParivahan App Profile Edit ,Account Deactivate और Logout कैसे करें ?

यदि आप अपनी प्रोफाइल को एडिट करना चाहते है या अपना account डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आप कर सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • सबसे पहले आपको यह एप ओपन करना है |
  • मेनू बार में आपको प्रोफाइल का साइन दिखाई देगा कुछ इस प्रकार से :- इस पर क्लिक करें |
Addition of Class
  • इस आप्शन पर जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने निचे दी गई image के अनुसार आप्शन show हो जायेंगे |
International Driving Permit
  • यही से आप Profile Edit, Account Deactivate और Logout कर सकते है |

एम परिवहन एप Terms of use

  • सबसे पहले ईस एप को ओपन करें |
  • मेनू बार में Terms of Use का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने विवरण आ जायेगा |

Contact Us

यदि आपको How To Use mParivahan App In Hindi के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :

Contact

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana