Jati Praman Patra : जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

Jati Praman Patra : अगर आप Caste Certificate के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह article आपके लिए है | देश का कोई भी नागरिक अब ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है | इस article में हम जानेगे की जाति प्रमाण पत्र हम किस प्रकार से बना सकते है. इसके लिए पात्रता और दस्तावेज हमे क्या क्या देने होते है , जाती प्रमाण पत्र के महत्व क्या क्या आदि | आप देश के चाहे किसी भी राज्य से हो हम इस article में आपको प्रतेक राज्य के Jati Praman Patra के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |

Jati Praman Patra Online Apply

जाति प्रमाण पत्र एक बहुत जरुरी document होता है | यह आपकी cast को प्रदर्शित करता है | अनेक प्रकार की सरकारी योजना , सरकारी जॉब या फिर किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लेने पर जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है | इसके अलावा और भी बहुत जगहों पर हमसे हमारा जाती प्रमाण पत्र मागा जाता है | पहले लोगो को Jati Praman Patra बनवाने के लिए तहसीलों के चकर काटने पड़ते थे | लेकिन अब आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से जाती प्रमाण पत्र के लिए apply कर सकते है और ऑनलाइन Caste Certificate Download कर सकते है |

प्रतेक राज्य की सरकारों के द्वारा अपने अपने राज्य में जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट बनाई गई है | आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के Jati Praman Patra के लिए आवेदन कर सकते है | बहुत सारी एसी सरकारी योजनायें होती है जिनमे अनुसूचित जाती जन जाती के लोगो के कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते है | इन योजनाओ में आवेदन करने के लिए जाती प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है |

Jati Praman Patra Highlight

Article जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यजाती प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटअलग अलग राज्यों में अलग अलग वेबसाइट

Jati Praman Patra के लाभ और विशेषताएं

  • देश के सभी नागरिक चाहे वो किसी भी cast से हो वो जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |
  • अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ में Jati Praman Patra की मांग होती है |
  • अगर आप किसी सरकारी जॉब के लिए apply कर रहे है तो उसमे आपसे जाती प्रमाण पत्र माँगा जाता है |
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने पर जाती प्रमाण पत्र माँगा जाता है |
  • पहले नागरिको को तहसीलों के चकर काटने पड़ते थे लेकिन अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है | अब आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऑनलाइन अपने फोन की मदद से आप Caste Certificate Download कर सकते है |
  • जाती प्रमाण पत्र आपके वर्ग को प्रमाणित करता है |
  • अगर आप अनुसूचित जाती या जन जाती से है तो आपको सरकार की कई सारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है | इन योजनाओ में जब भी आप आवेदन करते है तो आपको जाती प्रमाण पत्र देना होता है |
  • अनुसूचित जाती जन जाती , अन्य पिछड़ा वर्ग आदि को सरकारी जॉब में आवेदन करने पर आरक्षण मिलता है |

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आपको अपनी जाती बतानी होती है |
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित डॉक्यूमेंट

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • प्रतेक राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको इस article में दिया जायेगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर जाति प्रमाण पत्र में आवेदन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है , अपने documents अपलोड करने है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • इस प्रकार से आप आसानी से जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |

यहाँ पर आपको राज्य के अनुसार जाती प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक दिए जा रहे है आप इन्हें देख सकते है :

राज्य का नामऑफिसियल वेबसाइट
दिल्लीedistrict.delhigovt.nic.in
पंजाबpunjab.gov.in
गुजरातdigitalgujarat.gov.in
हरियाणाsaralharyana.gov.in
उत्तराखंडedistrict.uk.gov.in
राजस्थानemitra.rajasthan.gov.in
चंडीगढ़www.chdservices.gov.in
केरलedistrict.kerala.gov.in
महाराष्ट्रaaplesarkar.mahaonline.gov.in
छत्तीसगढ़edistrict.cgstate.gov.in
उत्तर प्रदेशedistrict.up.gov.in
हिमांचल प्रदेशedistrict.hp.gov.in

Jati Praman Patra Status Check कैसे करें?

  • अगर आपने जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है तो आप ऑनलाइन ही अपने आवेदन किस स्थिति को भी चेक कर सकते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन करना होगा |
  • लॉग इन करने के बाद आपको status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको अपने रेफरेंस नंबर दर्ज करने है और check status पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

Caste Certificate Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर वे नंबर होते है जिन पर सम्पर्क करके आप जाती प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | अगर आपको जाती प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Jati Praman Patra Kaise Banaye ? के बारे में पूरी जानकारी दी है | अगर आपको इसके बारे में किसी भी प्रकार का कोई सवाल करना है तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है | अगर आपने अभी तक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं किआ है तो आप इस article को पढ़कर के आवेदन कर सकते है | यदि आप राजस्थान के निवासी है तो आप SSO की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana