MGNREGA Works List PDF Download : नरेगा योजना के तहत अनेक प्रकार के कार्य किये जाते है। इन कार्यों में जॉब प्राप्त करने वाले नागरिको को नरेगा योजना के तहत प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दर दी जाती है। बहुत से नागरिको को यह पता नहीं होता है की नरेगा योजना के तहत कोन कोन से कार्य किए जाते है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सभी कार्यों की सूचि प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।
MGNREGA Works List 2024
आप ऑनलाइन इन कार्यों की सूचि को चेक कर सकते है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नरेगा योजना का ऑनलाइन पोर्टल चलाया जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी राज्य की MGNREGA Works List को चेक कर सकते है। आप पीडीऍफ़ फोर्मेंट में इसको डाउनलोड भी कर सकते है। नरेगा योजना भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है जिसका लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के नागरिक ले सकते है। अगर आप भी नरेगा योजना के तहत कार्य करना चाहते है तो आपके पास जॉब कार्ड का होना जरुरी है जिसके बाद आप इस योजना में अपने को पंजीकृत करवा सकते है।
मनरेगा के तहत होने वाले कार्य PDF डाउनलोड करें:
निचे हमने कार्यों की सूचि की पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है। आप इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है। इस पीडीऍफ़ में नरेगा योजना के तहत होने वाले सभी कार्यों की सूचि है:
मनरेगा वर्क्स लिस्ट ऑनलाइन चेक करें
आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन इस सूचि को चेक कर सकते है:
- सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- उसके बाद जॉब कार्ड के आप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद सभी राज्यों की सूचि आपके सामने ओपन हो जाएगी। आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको वर्ष, जिला, ब्लॉक और अपनी पंचायत को सेलेक्ट करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने रिपोर्ट्स फॉर्म का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आपको Job card/Employment Register के आप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने जॉब कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे से आपको अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है।
- आपके सामने आपका पूरा जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको अपना Work Name का सेक्शन दिखाई देगा।
- इस सेक्शन में वे सभी कार्यों की सूचि होगी जिसमे आपने काम किया है और आपको उसका पेमेंट मिला है।
- इसी पेज पर आप Period and Work on which Employment Given के सेक्शन में जाकर यह भी चेक कर सकते है की आपको आपके कार्य के लिए कितना पैसा मिला है।
इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से मनरेगा वर्क्स लिस्ट को चेक कर सकते है। इससे आप यह पता कर सकते है की नरेगा योजना के तहत कोन कोन से कार्य किये जाते है। आप यह भी पता कर सकते है की आपके क्षेत्र में किस प्रकार के नरेगा कार्य किये जा रहे है।
Naudiha manatu palamu Jharkhand pin cod 822123 Mubail no9006455639