इस article में हम आपको गुजरात सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | तो अगर आप गुजरात राज्य से है तो यह article आपके लिए है | गुजरात सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की सरकारी योजना प्रदेश के नागरिको के लिए ला रही है | प्रदेश के छात्रों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना (MYSY) को शुरू किया है जिसके तहत सरकर छात्रों की वित्तीय मदद करेगी |
इस article में हम मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना (MYSY) से जुडी हुई सभी जानकारी जैसे की यह योजना क्या है , इसमें आवेदन करने के लिए पात्रता और दस्तावेज और हम किस प्रकार से इस योजना में आवेदन कर सकते है आदि | इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2023
यह एक छात्रवृति योजना है जिसके तहत छात्रों को Scholarship प्रदान की जाती है | प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जो अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है उनको उच्च कोर्स जैसे की मेडिकल कोर्स, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा कोर्स, फार्मेसी कोर्स आदि करने के लिए सरकार Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana प्रदान करती है |
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, वास्तुकला, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद में प्रवेश के लिए, बीएससी, बी.कॉम., बी.ए., बी.बी.ए. , बीसीए स्नातक स्तर में प्रवेश लेने वाले विधार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते है | इस योजना के लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसकी अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना होगा |
MYSY Scholarship Last Date 2023
छात्रों के लिए चलाई जा रही यह एक छात्रवृति योजना है. इस योजना में आवेदन करके कोई भी विधार्थी छात्रवृति प्राप्त कर सकता है. Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana में अब आप 31-05-2022 तक आवेदन कर सकते है. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने और दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तारीख 31 मई 2022 है. आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकते है.
Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana Overview
Article | गुजरात मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना 2023 |
योजना का प्रकार | गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गई |
लाभार्थी | विधार्थी |
उद्देश्य | छात्रों की वित्तीय मदद करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mysy.guj.nic.in/ |
MYSY Scholarship के तहत दी जाने वाली वित्तीय मदद
प्रदेश के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति खराब है एसे छात्रों को इस योजना के तहत वित्तीय मदद दी जाती है | छात्रों को दी जाने वाली मदद कुछ इस प्रकार है :
- ट्यूशन शुल्क छात्रवृत्ति (Tuition Fee Scholarship)
- छात्रावास आवास और भोजन सहायता (Hostel Accommodation and food assistance)
- पुस्तक- साधन सहायता (Book- Instrument Assistance)
ट्यूशन शुल्क छात्रवृत्ति (Tuition Fee Scholarship):
- सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त स्व-वित्तीय संस्थानों में मेडिकल और डेंटल स्नातक स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र को वार्षिक ट्यूशन का 50% या 2,00,000 रूपये जो भी कम हो दिया जाता है |
- स्ववित्तीय संस्थानों में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, पैरामेडिकल या पशु चिकित्सा में स्नातक स्तर में प्रवेश लेने वाले विधार्थियो को स्वीकृत ट्यूशन फीस का 50% या 50,000 रूपये जो भी ही , प्रदान किया जाता है |
- बीएससी, बीकॉम, बीए, बीबीए में प्रवेश के लिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बीसीए स्नातक स्तर में प्रवेश लेने के लिए ट्यूशन फीस का 50% या 10,000 रूपये जो भी कम हो दिया जाता है |
- सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर वार्षिक ट्यूशन का 50% या 25,000 रूपये जो भी कम हो प्रदान किया जाता है |
छात्रावास आवास और भोजन सहायता (Hostel Accommodation and food assistance):
- स्नातक या डिप्लोमा स्तर में अध्यन करने वाले छात्रों को एक साल में प्रतिमाह 1200 रूपये की मदद दी जाती है (for maximum 10 months) |
पुस्तक- साधन सहायता (Book- Instrument Assistance):
लाभार्थी छात्रों को पुस्तक लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाती है | पुस्तको के लिए दी जाने वाली राशी कुछ इस प्रकार से है :
- मेडिकल और डेंटल के स्नातक स्तर के छात्रों को 10000 रुपए
- स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर के छात्रों को 5000 रूपये
- डिप्लोमा स्तर के छात्रों को 3000 रूपये
Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana (MYSY) के लाभ और विशेषताएं
- गुजरात सरकार के द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता है |
- योजना के तहत लाभार्थी छात्र को वित्तीय मदद दी जाती है जो की सीधे उसके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है इस लिए लाभार्थी छात्र का बैंक खाता होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए |
- लाभार्थी छात्र को ट्यूशन के 2 लाख रूपये तक की मदद दी जाती है |
- छात्रावास आवास और भोजन सहायता के लिए 1200 रूपये की मदद प्रतिमाह दी जाती है |
- पुस्तक खरीदने के लिए 10,000 रुपए तक की मदद दी जाती है |
- Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसकी मदद से छात्र अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
MYSY Scholarship Documents required
- आधार कार्ड
- प्रवेश समिति द्वारा प्रस्तावित प्रवेश पत्र
- कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- हलफनामा मूल
- छात्रावास प्रवेश पत्र और शुल्क रसीद
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- शुल्क रसीद
MYSY scholarship के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- जो छात्र कक्षा 12 में 80% हासिल करते है और डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश करते है वे पात्र है |
- कक्षा 10 में 80% हासिल करने वाले और डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र पात्र है |
- जो छात्र डिप्लोमा में 65% हासिल करते है और डिग्री कोर्स के प्रथम/द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेते है वे छात्र Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2023 के लिए पात्र है |
- आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- आवेदन करने के लिए छात्र को आय प्रमाण पत्र देना होगा जो की 3 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
- आवेदक छात्र को दी जाने वाली राशी सीधे उसके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाएगी इस लिए आवेदक छात्र का किसी भी बैंक में account होना चाहिए |
मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना (MYSY) की सभी पत्रताओं को पूरा करते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है :
- सबसे पहले आपको MYSY Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको First Time Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आवश्यक जानकारी दर्ज करें और Get Password पर क्लिक करें |
- फिर आपके सामने इस योजना का फॉर्म ओपन हो जायेगा | उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करे और फॉर्म को submit कर दे |
MYSY Scholarship status check कैसे करें ?
अगर आपने इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते है तो आप यहाँ पर दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Student Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |

- क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा |
- इस पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करके आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है |
नवीनीकरण आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना (MYSY) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
- वेबसाइट के होम पेज पर Login/Register के आप्शन में Renewal Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- इस फॉर्म में लॉग इन करके आप नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है |
Department Contact Details
Department Name | Address | Email -Address |
---|---|---|
Technical Degree | ACPC, Room 119 Admission Building, L. D.Engineering College Campus, Navrangpura, Ahmedabad | mysy-acpc@gujgov.edu.in |
Diploma | ACPDC, Room 125 Admission Building, L. D.Engineering College Campus, Navrangpura, Ahmedabad | mysy-acpdc@gujgov.edu.in |
Medical | MYSY Cell (Medical and Para medical), Ground Floor, Near Admission cell B.J. Medical college, New Civil Hospital Campus, Asarwa, Ahmedabad-380016 | mysy-medical@gujgov.edu.in |
Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani,Siddha and Homoeopathy | State Model Ayurved College SMIAS Campus, Admin Bhawan, Ground Floor Kolavada, Gandhinagar, Gujarat, 382028 | mysy-ayush@gujgov.edu.in |
Higher Education | Dr. Jivraj Mehta, 2nd Floor, Block No-12 Gandhinagar | mysy-higher@gujgov.edu.in |
Agriculture | KrishiBhavan, Sector-10/A, Podium Level, Gandhinagar-382010 | mysy-agri@gujgov.edu.in |
Veterinary | Directorate of Animal Husbandry, 2nd Floor, B- Wing, KrishiBhavan, 10/A Sector 10, Gandhinagar, Gujarat | mysy-veterinary@gujgov.edu.in |
Nursing (ANM & GNM) | Dr. Jivraj Mehta, Block No:-5/1, Sector-10, Gandhinagar | mysy-nursing@gujgov.edu.in |
Technical Education Department | KarmyogiBhavan, Block No-2,6th Floor, Sector- 10-A, Gandhinagar | mysy- technical@gujgov.edu.in |
Helpline Number
- MYSY helpline numbers: 079-26566000,7043333181 (10:30 AM to 6:00 PM)
निष्कर्ष
इस article में हमने आपको Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है | अगर आपको इस छात्रवृति योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |