Gram Panchayat Voter List: ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ऐसे निकाले

Panchayat voter list 2024 : पंचायत चुनाव हर साल होते है और हर साल निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट जारी करता है | ऑनलाइन वोटर लिस्ट जारी करने से लोगो को किसी भी सरकारी दफ्तर के चकर नहीं काटने पड़ेगे | वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर के आप ग्रामं पंचायत में होने वाले चुनाव में अपना मत दे सकते है इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड की मदद से आप सभी प्रकार से चुनवा में मतदान कर सकते है |

पहले नागरिको को सरकारी कार्यालय में जाना होता था लेकिन अब आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे ऑनलाइन ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है | इस आर्टिकल में हम ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को चेक करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्राप्त करेंगे।

Panchayat Voter list 2024

जैसा की आप जानते है की पंचायत ग्रामीण क्षेत्रो में होती है | प्रतेक वर्ष ग्रामीण क्षेत्रो में पंचायती चुनाव होते है | हर वर्ष वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़े जाते है और कुछ हटाये जाते है जिनकी मृत्यु हो जाती है | अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो जाती है तो आप वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत में अपना नाम जोड़ सकते है | अगर आपके पास वोटर कार्ड है तो आप वोटर आईडी कार्ड की मदद से राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई प्रकार की सरकारी योजना का लाभ ले सकते है।

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में आ जाता है तो आप पंचायती चुनवा में अपना मतदान कर सकते है | मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरुरी है | प्रतेक राज्य के निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट अलग अलग होती है जिस पर जाकर के आप ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है |

Gram Panchayat Voter list HIGHLIGHTS:

योजना का नाम ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश की जनता
उद्देश्य देश के लोगो को ग्रामं पंचायत की वोटर लिस्ट ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in

ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट के लाभ

  • निर्वाचन आयोग के द्वारा लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिससे लोगो के समय की बचत होगी |
  • आप ऑनलाइन देश के किसी भी कोने में बैठ कर लिस्ट देख सकते है और इसे डाउनलोड कर सकते है |
  • अगर आपका नाम इस वोटर लिस्ट आ जाता है तो ही आप पंचायती चुनाव में अपना मतदान कर सकते है |
  • अगर आपके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अभी वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट ऐसे देखें

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
panchayat voter list ap
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download Electoral Roll PDF का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
panchayat voter list bihar
  • न्यू पेज पर आपके सामने ड्राप डाउन सूचि में राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है |
  • हम अपनी सुविधा के लिए मध्य प्रदेश राज्य का चयन कर लेते है आप किसी भी राज्य का चयन कर सकते है | राज्य का चयन करने के बाद आपको GO पर क्लिक करना है |
panchayat voter list rajasthan
  • अगले पेज पर आपके सामने आपके राज्य के निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ELECTORAL ROLL – 2024 का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
panchayat voter list mp
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको डिस्ट्रिक्ट ,असेंबली का चयन करना है उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है |
panchayat voter list arunachal pradesh
  • इस पेज पर आने के बाद आपको मतदान केंद्र का नाम सेलेक्ट करके मूल सूचि पर क्लिक करना है |क्लिक करने के बाद लिस्ट ओपन हो जाएगी |
panchayat voter list assam
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है और इस ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |

राज्य के अनुसार वेबसाइट

राज्य का नाम ऑफिसियल वेबसाइट
राजस्थानceorajasthan.nic.in
नागालैंडceonagaland.nic.in
मणिपुरceomanipur.nic.in
केरलाwww.ceo.kerala.gov.in
हिमाचल प्रदेशhimachal.nic.in
गोवाceogoa.nic.in
बिहारceobihar.nic.in
छत्तीसगढ़ceochhattisgarh.nic.in
आसामceoassam.nic.in
हरियाणाceoharyana.gov.in
गुजरातceo.gujarat.gov.in
झारखंडceo.jharkhand.gov.in
कर्नाटकाwww.ceokarnataka.kar.nic.in
महाराष्ट्रceo.maharashtra.gov.in
मध्य प्रदेशceomadhyapradesh.nic.in
मेघालयceomeghalaya.nic.in
मिजोरमceo.mizoram.gov.in
पंजाबceopunjab.nic.in
उड़ीसाceoorissa.nic.in
तमिलनाडुwww.elections.tn.gov.in
तेलंगानाceotelangana.nic.in
सिक्किमceosikkim.nic.in
आंध्र प्रदेशceoandhra.nic.in
अरुणाचल प्रदेशceoarunachal.nic.in
उत्तर प्रदेशceouttarpradesh.nic.in
त्रिपुराceotripura.nic.in
उत्तराखंडceo.uk.gov.in
वेस्ट बंगालceowestbengal.nic.in
अंडमान निकोबारandssw1.and.nic.in
चंडीगढ़www.ceochandigarh.gov.in
दमन एंड दिउceodaman.nic.in
जम्मू एंड कश्मीरceojammukashmir.nic.in
दिल्लीceodelhi.gov.in
लद्दाखleh.nic.in
लक्षदीप
पुडुचेरीceopuducherry.py.gov.in

एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • अगर आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
panchayat voter list andhra pradesh
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने रेफरेंस नंबर दर्ज करके Track Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

e-EPIC डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर e-EPIC Download का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • लॉग इन करने के बाद आप e-EPIC Download कर सकते है |

मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें ?

  • सबसे पहले nvsp पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Search in Electoral Roll का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • इस पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक विवरण द्वारा खोज/Search by Details और दूसरा पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No. का |
  • आप अपनी इच्छानुसार किसी भी आप्शन को select कर सकते है |
  • उसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सर्च के आप्शन पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर

  • टोल फ्री नंबर – 1800111950

वोटर लिस्ट डाउनलोड करें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको ग्राम पंचायत की वोटर सूचि के बारे में जानकारी दी है | यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप हमें निचे कमेंट में पूछ सकते है इसके अलावा आप वोटर हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है | ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव आने वाले है इसलिए आप इस सूचि में अपना नाम चेक करके पता कर सकते है की आप चुनाव में वोट कर सकते है या फिर नहीं।

3 thoughts on “Gram Panchayat Voter List: ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ऐसे निकाले”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana