भारत सरकार देश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढाने के लिए और बेरोजगार लोगो को फ्री में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजना शुरू कर रही है | इसी प्रकार की एक नई योजना की शुरुवात की गई है जिसका नाम पीएम दक्ष योजना है | सरकार ने कुछ समय पहले इसी प्रकार की रेल कौशल विकास योजना को भी शुरू किआ था | इस article में हम PM Daksh Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की इस योजना में आवेदन कैसे करें, योजना के लिए पात्रता, दस्तावेज आदि क्या है , इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
PM Daksh Yojana Online Registration 2024
पीएम दक्ष योजना को कई अलग नामो से जैसे की प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ कूड़ा बीनने वालों सहित एससी, ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी, स्वच्छता कार्यकर्ताओं को दिया जायेगा | अलग आप इस श्रेणी में से किसी भी श्रेणी के तहत आते है तो आप Pradhan Mantri Daksh Yojana के लिए आवेदन कर सकते है | पीएम दक्ष योजना के तहत लाभार्थी को फ्री में प्रशिक्षण दिया जायेगा | यह प्रशिक्षण लंबे समय और शोर्ट टर्म का होगा |
आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में नहीं जाना होगा बल्कि आप ऑनलाइन PM Daksh Yojana Portal पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते है | पीएम दक्ष योजना का सञ्चालन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा किआ जाता है | पीएम दक्ष योजना के तहत लक्ष्य समूह के वर्गों को वर्ष 2021-22 में लगभग 50 हजार लोगो को फ्री में प्रशिक्षण देना सरकार का उद्देश्य है | सरकार का उद्देश्य अगले 5 वर्षो में 2.7 लाख उमिद्वारो को फ्री में प्रशिक्षण देना है |
PM Daksh Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2024 |
योजना का प्रकार | भारत सरकार की योजना |
लाभार्थी | बेरोजगार लोग |
उद्देश्य | बेरोजगार लोगो को फ्री में प्रशिक्षण प्रदान करना |
विभाग | केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmdaksh.dosje.gov.in |
PM Daksh योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य एससी, ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी वर्ग के लोगो को और कूड़ा बीनने वालों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं को फ्री में प्रशिक्षण देना है तकी वे विभिन क्षेत्रो में रोजगार की तलाश कर सके | हमारे देश में एसे लोगो की संख्या बहुत अधिक है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है | इस प्रकार के लोगो के लिए सरकार विभिन प्रकार की रोजगार सम्बन्धित योजना ला रही है | PM Daksh Yojana के तहत पिछड़े लोगो और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को लाभ प्रदान किया जायेगा | प्रधानमंत्री दक्ष योजना के तहत लाभार्थी की वितीय मदद भी की जाएगी |
PM Daksh Yojana 2024 के लाभ
- विभिन प्रकार के कौशल कार्यक्रमों (Skill Programs) जैसे की अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग, अल्पावधि प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी), लंबी अवधि के पाठ्यक्रम आदि में लाभार्थी को प्रशिक्षण दिया जायेगा |
- चयनित लाभार्थी को दिया जाने वाला प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क प्रशिक्षण होगा |
- सरकार के द्वारा उमिद्वार को शत-प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा |
- उमीदवार को अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जायेंगे |
- पीएम दक्ष योजना के तहत जिन चयनित लाभार्थी की उपस्थिति 80% या इससे अधिक है उनको 1000 रूपये से 1500 रूपये की राशी प्रतिमाह मुआवजा दिया जायेगा |
- रीस्किलिंग और अप-स्किलिंग में जिन चयनित लाभार्थी की उपस्थिति 80% या इससे अधिक है उनको प्रतिमाह 3000 रूपये का मुवावजा दिया जायेगा (पीएम दक्ष योजना के अनुसार 2500 रूपये और 500 रूपये सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार) |
PM Daksh Yojana की विशेषताएं
- प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद उमीदवार को एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जिसकी मदद से वह अपने लिए अच्छे रोजगार की तलाश कर सकता है |
- प्रशिक्षित उम्मीदवारों को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट प्रदान किया जाएगा |
- Pradhan Mantri Daksh Yojana के तहत सरकार का उद्देश्य वर्ष 2021-22 तक 50,000 से अधिक युवाओ को प्रशिक्षण देना है और अगले 5 वर्षो में 2.7 लाख लोगो को प्रशिक्षण देना है |
- पीएम दक्ष योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य लाभार्थी के सर्वांगीण योग्यता और दक्षता में सुधार करना है |
- पीएम दक्ष योजना में जुड़े हुए कारीगर अपने व्यवसाय के भीतर अपने राजस्व सृजन क्षमता में सुधार करने में सक्षम हो सकते है |
- बेरोगारी के क्षेत्र में महिलाओ को संख्या सबसे अधिक होती है | PM Daksh Yojana से जुड़कर महिलाये स्वरोजगार के लिए प्रेरित होगी और महिलाएं अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकेगी |
- इन लक्षित समूहों के युवा दीर्घकालिक प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने लिए रोजगार के बेहतर अवसर की तलाश कर सकता है |
पीएम दक्ष योजना में कौशल कार्यक्रमों के प्रकार
उमीदवार PM Daksh Yojana के तहत विभिन प्रकार के कौशल कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है | यह कौशल कार्यक्रम इस प्रकार है :
- अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग (Up-Skilling / Re-Skilling)
- अल्पावधि प्रशिक्षण (Short Term Training)
- उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) (Entrepreneurship Development Program)
- लंबी अवधि के पाठ्यक्रम (Long Term Courses)
अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग
- इस कार्यकर्म के तहत ग्रामीण कारीगरों, घरेलू कारीगरों, सफाई कर्मचारिओं को व्यवसायिक व्यवसाय जैसे की बुनाई, बर्तन, बढ़ईगीरी, अपशिष्ट पृथक्करण आदि के लिए प्रशिक्षण के साथ साथ वित्तीय और डिजिटल साक्षरता |
- प्रशिक्षण की अवधि – 32 से 80 घंटे और एक महीने तक |
- इस प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी |
- उमीदवार को 2500 रूपये की राशी मुआवजे के रूप में दी जाएगी |
अल्पावधि प्रशिक्षण
- इस कार्यक्रम के तहत MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) / राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (NOS) के आधार पर विभिन नौकरियो के अवसर प्रदान किये जायेंगे |
- वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ साथ स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जायेगा |
- प्रशिक्षण की अवधि – 200 घंटे से 600 घंटे और 6 महीने तक |
- प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी |
- गैर-आवासीय प्रशिक्षण के तहत उमीद्वार को मुवावजा दिया जाता है |
उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी)
- एसे युवा जो अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आते है, जिन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया है और उद्यमशीलता की सोच रखते है वे इसका लाभ ले सकते है |
- RSETI द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे MoRD के कार्यक्रमों पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा | आरएसईटीआई, एनआईईएसबीयूडी, आईआईई और अन्य समान संगठनों द्वारा संचालित किया जाना है |
- बाजार सर्वेक्षण, व्यापार अवसर मार्गदर्शन, कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंधन, व्यवसाय योजना तैयार करने आदि |
- प्रशिक्षण की अवधि – 80-90 घंटे (10-15 दिन)
- प्रशिक्षण लागत – एमओआरडी/सामान्य लागत मानदंड (सीसीएन) के मानदंडों के अनुसार |
PM Daksh Yojana लंबी अवधि के पाठ्यक्रम
- यह एक दीर्घकालिक प्रशिक्षण है | युवा यह प्रशिक्षण प्राप्त करके नौकरी बाजार में अच्छी मांग वाले क्षेत्रो में अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकता है |
- इस प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम एनएसक्यूएफ, एनसीवीटी, एआईसीटीई, एमएसएमई आदि के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में होंगे |
- प्रशिक्षण की अवधि – 5 महीने से 1 वर्ष तक |
- गैर-आवासीय कार्यक्रमों के लिए लाभार्थी को वजीफा दिया जायेगा |
PM Daksh Yojana Portal
अगर आप पीएम दक्ष योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको आवेदन करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में नहीं जाना होगा | सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से प्रधानमंत्री दक्ष योजना के लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ documents और पात्रता को follow करना होगा | आवेदन करने के लिए दस्तावेज और पात्रता की जानकारी यहाँ पर दी गई है |
PM Daksh Yojana Eligibility
पीएम दक्ष योजना में आवेदन करने के लिए आपमें निम्न पात्रता का होना जरुरी है जो इस प्रकार से है:
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- एससी, ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी, योजना कूड़ा बीनने वाले, स्वच्छता कार्यकर्ता इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
- आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष की होनी चाहिए |
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय निम्न प्रकार से होनी चाहिए: –
- अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए – 3 लाख रूपये या इससे अधिक |
- आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए – 1 लाख या इससे अधिक |
- गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियाँ के लिए कोई आय मानदंड नहीं है |
- आवेदक ऑनलाइन पोर्टल की मदद से ऑनलाइन Pradhan Mantri Daksh Yojana के लिए आवेदन कर सकता है |
Pradhan Mantri Daksh Yojana Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता डिटेल्स
- व्यवसाय का प्रमाण
- राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति के लिए)
- राज्य सरकार के उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी प्रमाणपत्र (ओबीसी वर्ग के लिए)
- ईबीसी के मामले में किसी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है |
PM Daksh Yojana Online Registration कैसे करें ?
अगर आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको PM Daksh Yojana Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और next पर क्लिक करें |
- फॉर्म में आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी है:
- Basic Details
- Training Details
- Bank Details
- अगले पेज पर आने के बाद आपको कुछ जानकारी देनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
- उसके बाद आप यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है और पोर्टल पर उपस्थित सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है |
PM Daksh Yojana Portal login कैसे करें ?
- सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- लॉग इन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना है और लॉग इन पर क्लिक करना है |
Institute Registration कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले पीएम दक्ष योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Institute Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे |
- अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करे और फॉर्म को submit कर दें |
Contact Details
- सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Contact us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर आ जायेंगे |