पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम : Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme : Post office के द्वारा इस scheme को चलाया जाता है | यह एक सिंपल scheme है लेकिन पोस्ट ऑफिस MIS के लाभ बहुत अधिक है | इसमें जितना आपको interest rate मिलता है उतना अन्य किसी भी bank या अन्य क्षेत्र में नहीं मिलता है जो इस प्रकार की योजना को चलाते है | यह स्कीम एक saving scheme है | इसमें आपको एक फिक्स निवेश करना होता है जो कितना भी हो सकता है | निवेश करने की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपए तक है और न्यूनतम 1000 रूपये तक आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते है | इस आर्टिकल में हम Post Office Monthly Income Scheme के बारे में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme 2024

Post Office Monthly Income Scheme के तहत आप सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते है | इन account में जमा राशी पर आपको प्रतिमाह एक निश्चित interest rate मिलता है | यह योजना पूरी तरह से सुरक्षित है क्युकी की post office एक सरकारी विभाग है | पोस्ट ऑफिस MIS में आयु सीमा नहीं है यानि की कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है | इस scheme के तहत account में किये जाने वाले निवेश पर भारत सरकार 100% सुरक्षा की गारंटी देती है | इस scheme के तहत Post office savings account दो प्रकार के होते है एक सिंगल और दूसरा जॉइंट account है | पोस्ट ऑफिस MIS की परिपक्वता अवधि 5 साल तक होती है लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते है | इस योजना में आपको धारा 80C के तहत कोई टेक्स छुट प्रदान नहीं किया जाता है।

Post Office Monthly Income Scheme Overview

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
किसके द्वारा चलाई जाती है post office के द्वारा
आयु सीमा आयु सीमा नहीं ह
न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रूपये
अधिकतम निवेश सीमा 9 लाख रुपए
maturity period5 साल

Post Office Monthly Income Scheme में account के प्रकार

इस scheme में आप मुख्य रूप से दो प्रकार के account ओपन करवा सकते है | एक सिंगल account और दूसरा दो या तीन लोग मिलकर जॉइंट account ओपन करवा सकते है | अलग अलग account में निवेश की राशी भी अलग अलग है | अलग अलग account में आप कितना निवेश कर सकते है इसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश राशी

इस scheme में आपको फिक्स निवेश करना होता है | यह निवेश की सीमा न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 9 लाख रूपये है | लेकिन यह निवेश भी अलग अलग खातो पर अलग अलग प्रकार से है | इस योजना में मुख्य तीन प्रकार के account ओपन होते है | पहला एकल खाता , दूसरा संयुक्त खाता और तीसरा लघु खाता होता है | एकल खाता में निवेश की अधिकतम सीमा 4.5 लाख रूपये है , संयुक्त खाता में अधिकतम 9 लाख रूपये और लघु खाता में अधिकतम 3 लाख रूपये तक आप निवेश कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस MIS में अलग अलग account पर निवेश राशी को आप इस तालिका से समझ सकते है :

Account का प्रकार निवेश की अधिकतम सीमा
एकल खाता4.5 लाख रुपए
संयुक्त खाता9 लाख रूपये

Post Office Monthly Income Scheme maturity period

इस scheme का maturity period 5 साल तक होता है | इसमें आप अधिकतम 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते है | लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते है | एक बार 5 साल पूरा होने के बाद आप फिर से इसमें निवेश कर सकते है |

Post Office MIS Interest Rate 2024 in Hindi

किसी भी निवेश वाली scheme में निवेश करने से पहले हमे यह जानना बहुत जरुरी होता है की उस scheme में हमे कितना interest rate मिल रहा है | वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस मिस इंटरेस्ट रेट 7.4% प्रति वर्ष है |

POMIS Account से समय से पहले पैसा निकालने पर

अगर आप इस scheme के परिपक्व समय यानि की 5 साल से पहले पैसा निकालना चाहते है तो आप निकाल सकते है | लेकिन अलग अलग समय पर आपको लाभ अलग अलग प्रकार से प्राप्त होगा | किस समय पर पैसा निकालने पर कितना लाभ मिलेगा यह जानने के लिए आप यहाँ पर देख सकते है :

  • एक साल होने से पहले अगर आप पैसा निकालते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा |
  • पहले और तीसरे वर्ष के बीच पैसा निकालने पर 2% जुर्माना काटने के बाद पूरी जमा राशि वापस कर दी जाती है |
  • तीसरे और पांचवे वर्ष के बीच 1% पेनल्टी के साथ पूरी रकम वापस कर दी जाती है |

Monthly income scheme में account में आने वाली रकम कैसे तय होती है ?

अब तक हमने Post Office Monthly Income Scheme in Hindi के बारे में काफी जानकारी प्राप्त की है | अब हम जानेगे की डाकघर मासिक आय योजना के तहत account में आने वाली राशी कैसे तय की जाती है | इसे हम एक example के साथ समझते है | माना की आपका एक जॉइंट account है | और उसमे आपने 9 लाख रूपये का निवेश किया है |

इस राशी को साल के 12 महीने में बांटने पर हर महीने की ब्याज की राशी 4950 रुपए होगी | लेकिन अगर आपका single account है तो आप उसमे अधिकतम 4.5 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है | जिसमे Monthly आपके account में आने वाला ब्याज 2475 रुपये होगा |

Post Office MIS Eligibility

  • भारत का कोई भी व्यक्ति इस scheme के लिए आवेदन कर सकता है |
  • एनआरआई इस scheme के लिए पात्र नहीं है |
  • कोई भी वयस्क व्यक्ति Post Office MIS के तहत अपना account ओपन करवा सकता है |
  • आप 10 साल या इससे अधिक उम्र के नाबालिग की और से account ओपन कर सकते है | और 18 साल की उम्र होने के बाद वे फण्ड का लाभ उठा सकते है |
  • नाबालिग जब व्यस्क हो जाता है तो उसे अपने खाते में परिवर्तन के लिए आवेदन करना होगा |

Post Office Monthly Income Scheme Documents

  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर , आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • एड्रेस प्रूफ (सरकार के द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल)

डाकघर मासिक आय योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया आप यहाँ से समझ सकते है :

  • सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में जाना होगा |
  • वहां पर जाने के बाद आपको इस योजना का application form लेना होगा |
  • फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है |
  • उसके बाद application form के साथ अपने documents अटेच करने है |
  • और इस फॉर्म को आपको पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी को देना है जो आपका account ओपन कर देगा |
  • एक बार फॉर्म देने के बाद आप नॉमिनी को जोड़ सकते है |
  • खाता खोलते समय आपको न्यूनतम 1000 रूपये जमा करने होंगे जो आप कैश या चेक के माध्यम से जमा कर सकते है |

Post Office monthly Income Scheme Calculator

अब हम आपको बताएँगे की इस scheme के तहत आप किस प्रकार के ब्याज राशी को केल्कुलेट कर सकते है | आप एक साधारण से फोर्मुले के साथ पोस्ट ऑफिस MIS में interest rate की गणना कर सकते है |

POMIS मासिक ब्याज = निवेश की गई राशि *वार्षिक ब्याज दर/12

अब हम एक example से इसे समझते है ताकि हमे समझने में आसानी रहे |

माना की आपका सिंगल account है और आपने उसमे 4.5 लाख रूपये का निवेश किया है |

अब हमारे फोर्मुले का उपयोग करके इस में ब्याज राशी की गणना आसानी से कर सकते है |

हमारा फार्मूला है – निवेश की गई राशि *वार्षिक ब्याज दर/12

हमारे द्वारा निवेश की गई राशी – 450000 रूपये

ब्याज दर – 6.60% यानि की 6.60/100 = 0.066

तो हम इसे कुछ इस प्रकार से लिखेंगे :

450000 * (0.066/12) = 2475 रूपये प्रतिमाह

आपके account में 2475 रूपये प्रतिमाह ब्याज की राशी जमा होती जाएगी | इसी प्रकार से आप किसी भी निवेश पर ब्याज की गणना कर सकते है |

अब हम जान लेते है की अगर हमारा account जॉइंट account हो तो हम किस प्रकार से ब्याज की गणना कर सकते है :

हमारे द्वारा निवेश की गई राशी – 900000 रूपये

ब्याज दर – 6.60% यानि की 6.60/100 = 0.066

तो हम इसे कुछ इस प्रकार से लिखेंगे :

900000 * (0.066/12) = 4950 रूपये प्रतिमाह

आपके जॉइंट account में 4950 रूपये प्रतिमाह ब्याज के जमा होते जायेंगे | इस प्रकार से आप कैलकुलेटर कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम vs अन्य मासिक आय योजनायें

अब तक हमने Post Office Monthly Income Scheme in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करी है | अब हम पोस्ट ऑफिस मंथली income scheme और अन्य मासिक आय योजनाओ में अंतर को समझेंगे | यह अंतर हमे best Post Office Monthly Income को select करने में हमारी मदद करेगा | यह अंतर आप यहाँ पर देख सकते है :

पोस्ट ऑफिस MISमासिक आय म्यूचुअल फंडमासिक आय बीमा
7.4% की वार्षिक दर से सुनिश्चित आय20:80 इक्विटी-ऋण अनुपात में निवेश किया गया
है इस लिए इसमें कोई गारंटीकृत आय नहीं
है |
प्रीमियम की दरें अवधि के आधार पर भिन्न होती है |
कोई टीडीएस नहींTDS लागू है |वार्षिकी पर कर लगाया जाता है
निश्चित वापसी दरबाजार की चाल के अनुसार फ्लोटिंग रेटNA
इस scheme में कम जोखिम है उच्च जोखिम वाली भूख वाले लोगों के लिए उपयुक्तनिवेश और बीमा का दोहरा लाभ
12 महीने के बाद कुछ जुरमाना देकर राशी की निकासी कर सकते है समय से पहले वापस लेने पर एग्जिट लोड लागूHigher surrender charges क्योंकि यह एक दीर्घकालिक निवेश है
न्यूनतम निवेश 1000 रुपये
अधिकतम निवेश 9 लाख रूपये
निवेश की कोई सीमा नहीं निवेश की कोई सीमा नहीं

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Post Office Monthly Income Scheme के बारे में पूरी जानकारी दी है | जैसे की पोस्ट ऑफिस मिस स्कीम क्या है , इस scheme में आप अधिकतम कितना निवेश कर सकते है , किस प्रकार से आप इस scheme के तहत अपना account ओपन करवा सकते है आदि | इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको कैलकुलेटर की मदद से इस योजना की गणना करनी चाहिए ताकि आपको मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

1 thought on “पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम : Post Office Monthly Income Scheme”

  1. वैसे मासिक आय योजना से प्राप्त प्रतिमाह ब्याज की राशि को( यदि प्रतिमाह उस राशि की अति आवश्यकता ना हो तो) आवर्ती खाते में जमा किया जा सकता है। जिससे उस राशि पर भी ब्याज ( वर्तमान ब्याज दर 5.8 प्रतिशत)अर्जित हो सकेगा।

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana