पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट : Post Office Savings Account

Post Office Savings Account : अगर आप post office में अपना बचत खाता खुलवाना चाहते है तो यह article आपके लिए है | शुरू से लेकर अंत तक आपको इस article में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त होगी | सेविंग अकाउंट वह account होता है जहाँ पर आप बचत के लिए निवेश कर सकते है | Bank की तरह आप Post Office में भी डाकघर बचत खाता खुलवा सकते है | पोस्ट ऑफिस में आप Single account या joint account खुलवा सकते है | पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आयु सीमा की बाध्यता नहीं है | Post Office Savings Account के इस article में हम जानेगे की आप किस प्रकार से Post Office में अपना बचत खाता ओपन करवा सकते है।

Post Office Savings Account 2024

कोई भी व्यक्ति छोटे से मोटा डाकघर में अपना बचत खाता खुलवा सकता है | अभी के समय Saving Account पर 4% प्रतिवर्ष Interest मिलता है | एक व्यक्ति केवल एक ही Post Office Savings Account पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकता है | 10 साल की आयु से ऊपर का नाबालिग अपना account खुलवा सकता है | नाबालिग या दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति का उसके अभिभावक के द्वारा खाता खोला जा सकता है | पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आपको न्यूनतम 500 रुपए का बैलेंस रखना अनिवार्य है | अगर आप न्यूनतम 500 रपये अपने खाते में नहीं रखते है तो आपके 100 रुपए काट लिए जायेंगे | और यह पैसा कटते कटते अगर आपके account में balance जीरो हो जाता है तो आपका खाता अपने आप बंद हो जायेगा |

Highlights of Post Office Savings Account

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
किसके द्वारा शुरू की गई है पोस्ट ऑफिस के द्वारा
कोन लाभ ले सकता है कोई भी व्यक्ति लाभ ले सकता है
Minimum account balance500 रूपये
interest rate 4% प्रति वर्ष
आयु सीमा आयु सीमा की बाध्यता नहीं

पोस्ट ऑफिस में 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम पर डाकघर बचत खाता खोल सकता है | अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस में है तो आप डाकघर की कई प्रकार की Post Office Saving Scheme जैसे की Public Provident Fund, किसान विकास पत्र (केवीपी), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), National Savings Time Deposit (TD), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), सुकन्या समृधि योजना, National Savings Recurring Deposit (RD), पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम , Kisan Vikas Patra Scheme जैसी योजनाओ का लाभ ले सकते है |

Post office में आप मात्र 20 रूपये में खाता खुलवा सकते है और चेक बुक बिना न्यूनतम शेष राशी 50 रूपये है | लेकिन अगर आप चेक बुक के साथ Account ओपन करवा रहे है तो आपको न्यूनतम 500 रूपये प्रारम्भिक रूप से जमा करने होंगे | इसके अलावा आप Post Office Savings Account पर ATM , चेकबुक जैसी सुविधा का लाभ भी ले सकते है | account ओपन करवाने से पहले आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरुरी है |

Post Office Savings Account

Post Office Savings Account Interest Rate 2024

पोस्ट ऑफिस में Account open करवाने से पहले हमे यह जानना जरुरी होता है की पोस्ट ऑफिस इस account पर कितना Interest Rate दे रहा है | वर्तमान में यह Interest Rate 4% प्रतिवर्ष है | आयकर अधिनियम की धारा 80TTA (Section 80TTA of Income Tax Act) के तहत एक वित्तीय वर्ष में अर्जित 10,000 रुपये तक के ब्याज के लिए टेक्स छुट प्रदान की जाती है |

Post Office Savings Account के तहत ब्याज की गणना महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच न्यूनतम शेष राशी (Minimum Balance) के आधार पर की जाती है | प्रतेक वित्तीय वर्ष के अंत में वित्त मंत्रालय के द्वारा निर्धारति ब्याज दर पर ब्याज की राशी आपके खाते में जमा कर दी जाएगी | खाता बंद करने के समय पिछले महीने तक का ब्याज जमा किआ जाएगा |

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में जमा राशी और निकासी

खाताधारक अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी इस खाते से पैसा निकाल सकता है | एक साधारण खाते के लिए यह न्यूनतम 50 रूपये है और चेकबुक वाले खाते के लिए यह 500 रुपए है | अगर आपके खाते में 500 रुपए जमा शेष राशी है तो आपको निकासी की अनुमति नहीं दी जाएगी | आपको अपने खाते में Minimum balance 500 रूपये जमा करने होंगे | अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है | अगर आप minimum balance 500 रुपए अपने account मे नहीं रखते है तो वित्तीय वर्ष के अंत में 100 रूपये काट लिए जायेंगे |

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने से क्या फायदा

  • कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकता है |
  • 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम पर अपना account open करवा सकता है |
  • वर्तमान समय में इस खाते पर Interest Rate 4% प्रतिवर्ष है |
  • आपको अपने खाते में minimum balance 500 रुपए रखना होता है , maximum balance की लिमिट नहीं है |
  • 10,000 रुपये प्रति वर्ष तक आपको आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत टेक्स छुट प्रदान किआ जाता है |
  • नाबालिग की और से या विकृत मन के व्यक्ति की और उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते है |
  • एक अकेला व्यक्ति या दो व्यक्ति मिलकर joint खाता खोल सकते है |
  • joint account में यदि किसी एक व्यक्ति की मोत हो जाती है तो दूसरा व्यक्ति खाते को चालू रख सकता है लेकिन यदि दुसरे व्यक्ति का saving account है तो यह खाता बंद कर दिया जायेगा |
  • single account को joint account में या joint account को single account में बदलने की अनुमति नहीं है |
  • नाबालिग के बालिग होने के बाद खाताधारक को खाता खोलने का नया फॉर्म और अपने नाम के KYC documents सम्बन्धित डाकघर में जमा करवाना होता है |

Post Office Savings Account की विशेषताएं

  • न्यूनतम 50 रूपये की राशी आप अपने खाते से निकाल सकते है |
  • आपके खाते में न्यूनतम केवल 500 रूपये होने पर आपको निकासी की अनुमति नहीं दी जाएगी |
  • अगर आप अपने डाकघर बचत खाता में न्यूनतम बेलेंस नहीं रखते है तो आपके खाते से 100 रूपये काट लिए जायेंगे और account में balance होने पर account अपने आप बंद हो जायेगा |
  • यदि Post Office Savings Account में लगातार तीन वित्तीय वर्षो तक कोई जमा या निकासी नहीं होती है तो खाता निष्क्रिय माना जायेगा |
  • पोस्ट ऑफिस में saving account खुलवाने के बाद आप एटीएम और चेकबुक की सुविधा भी ले सकते है |
  • पोस्ट ऑफिस Saving account में न्यूनतम प्रारम्भिक जमा राशी 20 रूपये है |
  • जरूरत पड़ने पर आप अपने account से पूरा पैसा निकाल सकते है |
  • आप अपने account को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते है |
  • खाताधारक खाता खोलते समय नॉमिनी को जोड़ सकता है |
  • डाकघर बचत खाते की परिपक्वता अवधि नहीं होती है |
  • खाताधारक सीबीएस डाकघरों में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मोड से जमा या निकासी कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • एक व्यक्ति या दो व्यक्ति मिलकर joint account खुलवा सकते है |
  • नाबालिग और विकृत मन के व्यक्ति का उसके अभिभावक की और से account खोला जा सकता है |
  • 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम से account खुलवा सकता है |
  • एक व्यक्ति के द्वारा केवल एक ही खाता खोला जा सकता है |
  • खाता खोलते समय नामांकन अनिवार्य है |
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप ग्रामीण क्षेत्र में डाकघर में अपना बचत खाता खोल सकते है |

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • आपको अपने KYC documents खाता खोलते समय जमा करवाने होते है |
  • आईडी प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/राशन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/)
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / शिक्षा बोर्ड / कॉलेज / स्कूल द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र केंद्र / राज्य सरकार या पीएसयू से पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (बैंक या डाकघर पासबुक/राशन कार्ड/पासपोर्ट/बिजली का बिल/टेलीफोन बिल/वेतन पर्ची/आधार कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

How to open Post Office Savings Account In Hindi ?

अब हम दोस्तों बात करेंगे की आप डाकघर में अपना saving account किस प्रकार से खुलवा सकते हो | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा |
  • डाकघर से आपको खाता खोलने का फॉर्म लेना होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें , अपने documents अटेच करें और इसे वहीँ पर जमा करवा दे |
  • उसके बाद आपको न्यूनतम राशी 20 रूपये का भुगतान करना होगा और यदि आप चेकबुक बिना खाता प्राप्त करना चाहते है तो आपको कम से कम 50 रुपये का भुगतान करना होगा |

Post office savings account Service Charges

अगर आप पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा रहे है तो आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है जो की इस प्रकार से है :

डुप्लीकेट चेक बुक जारी करने के लिए 50 रूपये
जमा रसीद जारी करने पर 20 रुपये प्रति रसीद
खाता विवरण जारी करना20 रुपये प्रति विवरण
नामांकन रद्द करने या बदलने पर 50 रूपये
गुम या कटे-फटे प्रमाण पत्र के एवज में पासबुक जारी करना10 रुपये प्रति पंजीकरण
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करनाएक वित्तीय वर्ष में 10 पत्तियों तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
उसके बाद प्रति चेक पत्र 2 रु चार्ज लिया जायेगा
खाते को स्थानांतरित करने और खाते को गिरवी रखने के लिए100 रूपये
चेक अनादर शुल्क100 रूपये

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी नंबर

आप मिस्ड कॉल सर्विस के माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले इस मोबाइल नंबर 8424054994 पर अपने मोबाइल नंबर को ई सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा | रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप इस मोबाइल नंबर 8424054994 पर मिस कॉल देकर कभी भी अपना बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की आपको Post Office Savings Account के बारे में जानकारी अच्छी लगी होती | अगर आपको पोस्ट ऑफिस खाता की जानकारी के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप पोस्ट ऑफिस में जाकर के सम्पर्क कर सकते है या फिर पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana