Post Office Saving Scheme : भारतीय डाक विभाग के द्वारा कई प्रकार की Saving Scheme नागरिको के लिए चलाई जा रही है | इन मेसे कई Small Savings Schemes भी जिनमे कोई भी व्यक्ति अपनी छोटी बचत कर सकता है | अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग Saving Scheme पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही है | अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें apply करना होगा | अभी के समय Post Office के द्वारा 9 से अधिक saving scheme चलाई जा रही है | प्रतेक scheme में interest rate अलग अलग है जो time के साथ बदलती भी रहती है | आप इन सभी पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में तुलना करके सबसे अच्छी बचत योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | इस आर्टिकल में हम Post Office Saving Scheme में आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे।
Post Office Saving Scheme 2024
Post Office के द्वारा चलाई जाने वाली बचत योजनाओ में अगर आप निवेश करते है तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है क्युकी पोस्ट ऑफिस भारत सरकार का एक विभाग है | Post Office की Schemes बहुत पॉपुलर होती है इसका मुख्य कारन इन योजनाओ का सुरक्षित होना , अच्छा रिटर्न मिलना , बहुत ही कम न्यूनतम डिपॉजिट आदि है | डाक बिभाग के द्वारा चलाई जाने वाली बचत योजनाओ को डाकघर बचत योजनायें कहते है | पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार
अब हम Post Office Saving Scheme In Hindi को details में जानेगे की ये योजना क्या क्या है और किस प्रकार से इनका benefits हमे मिल सकता है | यहाँ पर सभी बचत योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी गई है | आप इन सभी योजनाओ में तुलना करके सबसे अच्छी बचत योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है :
डाकघर बचत खाता
जिस प्रकार से हम bank में Saving Account खुलवाते है उसी प्रकार से हम पोस्ट ऑफिस में भी saving account खुलवा सकते है | अपने डाकघर बचत खाता में आप online पैसे ट्रान्सफर भी कर सकते है | खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशी 500 रुपए है | आप एक post office में केवल एक ही saving account खुलवा सकते है | इसके तहत सिंगल या जॉइंट account आप खुलवा सकते है |
10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर या विकृत दिमाग वाले व्यक्ति के नाम पर आप खाता खुलवा सकते है | जॉइंट account के मामले में यदि joint holder की मृत्यु हो जाती है तो जीवित धारक उस account क चला सकता है लेकिन अगर जीवित धारक का पहले से कोई account है तो joint account बंद कर दिया जायेगा |
Post Office Savings Account के तहत single account को joint account में या जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने की अनुमति नहीं है | खाता खोलते समय नामांकन अनिवार्य है | नाबालिग को वयस्क होने के बाद account को खुलवाने का नया फॉर्म और documents पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना होगा |
Post Office Saving Scheme में न्यूनतम जमा राशी 500 रूपये , न्यूनतम निकासी राशी 50 रुपए है | इस account में अधिकतम जमा राशी की कोई सीमा नहीं है | अगर आप अपने डाकघर बचत खाता में न्यूनतम राशी 500 रुपये नहीं रखते है तो आपके 100 रूपये कट जायेंगे | अगर खाते में शेष राशी शून्य है तो खाता अपने आप बंद हो जायेगा |
ब्याज की गणना महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच न्यूनतम शेष राशी के आधार पर की जाएगी | अगर आप लगातार तीन वर्षो में खाते में कोई जमा या निकासी नहीं करते है तो खाते को मूक/निष्क्रिय माना जायेगा |
पब्लिक प्रविडेंट फंड
यह पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 15 साल के लॉक-इन अवधि के साथ उपलब्ध है | भारत का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है | इस Fund scheme के तहत आप डाकघर या बैंक किसी एक में केवल एक ही account ओपन करवा सकते है | PPF account में आपको न्यूनतम 500 रुपए रखने होंगे और अधिकतम आप 1.5 लाख रूपये एक वित्तीय वर्ष में जमा कर सकते है | आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत जमा राशियाँ कटोती के लिए पात्र है |
अगर एक वित्तीय वर्ष में आप अपने account में न्यूनतम 500 रुपए जमा नहीं करते है तो आपका account बंद कर दिया जायेगा | बंद account पर ऋण और निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है | बंद हुए खाते को आप परिपक्वता समय (Maturity Time) से पहले न्यूनतम 500 रुपए जमा करके पुनह ओपन करवा सकते है | ब्याज तिमाही आधार पर लागू होगा | 15 साल के बाद आपका PPF Account Mature हो जायेगा | कुछ विशेष मामलो में आप अपने खाते को समय से पहले बंद करवा सकते है |
किसान विकास पत्र
Post Office Saving Scheme की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश की गई राशी 124 महीने में दो गुनी हो जाती है | इस योजना के तहत आप सिंगल account या फिर जोइंग account खुलवा सकते है | joint account में अधिकतम 3 लोग हो सकते है | नाबालिग या विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की और से आप account खुलवा सकते है | KVP account में आप न्यूनतम 1000 रुपये जमा करवा सकते है , अधिकतम की कोई सीमा नहीं है | Kisan Vikas Patra को गिरवी रखा जा सकता है या फिर सुरक्षा की दृष्टी से ट्रान्सफर किया जा सकता है | कुछ विशेष शर्तों को मानकर आप केवीपी परिपक्वता से पहले बंद कर सकते है | Kisan Vikas Patra को आप एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर कर सकते है |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति इस योजना के तहत Senior Citizens Savings Scheme Account खुलवा सकता है | 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी इस शर्त के अधीन कि सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश किया जाना है | 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष की आयु से कम के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी इस शर्त के अधीन कि सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश किया जाना है | SCSS के तहत आप सिंगल account या पति या पत्नी के साथ जॉइंट account ओपन करवा सकते है |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आपको न्यूनतम 1000 रूपये जमा करने होंगे और अधिकतम आप 15 लाख रूपये जमा कर सकते है | आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत आपको टेक्स छुट भी दी जाती है | खाता खोलने की थिति के बाद समय से पहले आप अपने खाते को बंद करवा सकते है | इस account का परिपक्व समय 5 साल का है |
राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता
इस पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत आपको अपने account में न्यूनतम 1000 रूपये का निवेश करना होता है | अधिकतम की कोई सीमा नहीं है | इस Post Office Saving Scheme के तहत आप single account या अधिकतम 3 वयस्क मिलकर joint account खुलवा सकते है | नाबालिग या अस्वस्थ व्यक्ति की और से उसके अभिभावक account खुलवा सकते है | खाता आप 1 वर्ष , 2 वर्ष , 3 वर्ष या 5 वर्ष के लिए खुलवा सकते है | जमा राशी खाता खोलने की तिथि से खाते की समाप्ति के बाद चुकाने योग्य होगी | विशेष परिस्थिति में आप खाते को समय से पहले बंद कर सकते है | एक National Savings Time Deposit Account को आप गिरवी रख सकते है या सुरक्षा के रूप में ट्रान्सफर कर सकते है |
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र
पोस्ट ऑफिस की इस राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र scheme का परिपक्व समय 5 साल तक होता है | इस scheme के तहत आप सिंगल account या joint account खुलवा सकते है | नाबालिग या विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की और से आप account खुलवा सकते है | NSC account में आप न्यूनतम 1000 रूपये का निवेश कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है | राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते है |
आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आपको टेक्स छुट भी मिलती है | NSC को गिरवी रखा जा सकता है या सुरक्षा के रूप में ट्रान्सफर किया जा सकता है | विशेष परिस्थिति में आप समय से पहले खाते को बंद कर सकते है | NSC को कुछ शर्तो के साथ एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर किआ जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृधि योजना पोस्ट ऑफिस के द्वारा देश की बेटियों के लीये चलाई गई है | न्यूनतम 250 रूपये में आप खाता खुलवा सकते है और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपये का निवेश कर सकते है | 10 साल की आयु से कम आयु की कोई भी बेटी अपने भविष्य में बचत के लिए Sukanya Samriddhi Account खुलवा सकती है | एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खुलवाया जा सकता है | आप account किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते है |
एक परिवार की अधिकतम 2 लड़कियां इस योजना का लाभ ले सकती है लेकिन अगर दो लड़कियां जुड़वाँ है तो तीन लड़कियां एक परिवार की इस योजना का लाभ ले सकती है | बेटी की 18 साल की उम्र होने के बाद शादी होने पर या 21 साल की आयु के बाद खाता परिपक्व हो जाता है | योजना के तहत आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टेक्स छुट प्रदान की जाती है |
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता
इस पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत आप सिंगल Account या 3 वयस्क मिलकर जॉइंट account खुलवा सकते है | नाबालिग या अस्वस्थ व्यक्ति का उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते है | RD Scheme के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते है | न्यूनतम निवेश की राशी 100 रुपये प्रतिमाह है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है | अगर आप समय पर अपने account में निवेश नहीं करते है तो आपको एक डिफॉल्ट चार्ज देना पड़ सकता है | अगर आप लगातार चार बार खाते में निवेश नहीं करते है तो आपका खाता बंद किया जा सकता है |
विशेष परिस्थिति में आप समय से पहले खाते को बंद कर सकते है | National Savings Recurring Deposit Account का परिपक्वता समय 5 साल तक होता है | लेकिन सम्बन्धित डाकघर में आवेदन करके आप खाते को 5 वर्ष के लिए और बढ़ा सकते है | अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका नॉमिनी शेष राशी के लिए दावा कर सकता है |
राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता
पोस्ट ऑफिस की इस Post Office Monthly Income Scheme में आप अधिकतम 9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है | यह एक saving scheme है | इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत दो प्रकार के account होते है | एक single account और दूसरा joint account होता है | सिंगल खाते में आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते है और जॉइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है |
न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 रूपये है | इस scheme का maturity period 5 साल तक के लिए होता है लेकिन आप इसे आगे 5-5 साल के लिए और बढा सकते है | खाता खोलने की तारीख से 1 महीने पूरा होने पर ब्याज राशी देय होगी | कुछ विशेष परिस्थिति में आप समय से पहले खाते को बंद कर सकते है |
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ
- ये सभी scheme पूरी तरह से जोखिम मुक्त और सुरक्षित है क्युकी डाकघर भारत सरकार के ही एक विभाग है | इस लिए आप इन योजनाओ में निवेश कर सकते है |
- अगर आप अपनी बेटिओं के भविष्य के लीये कुछ बचत करना चाहते है तो आप सुकन्या समृधि योजनाओ का लाभ ले सकते है |
- आप अपने भविष्य में बचत के लिए इन योजनाओ में निवेश कर सकते है और अच्छा interest प्राप्त कर सकते है |
- इन schemes में न्यूनतम documents के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है |
- post office की saving scheme में आप लम्बी अवधि (15 साल) तक निवेश कर सकते है |
- आप किसी भी bank या post office में जाकर के इन योजनाओ का लाभ ले सकते है |
- शून्य वित्तीय जोखिम के साथ आप इन योजनाओं में निवेश कर सकते है |
- कुछ योजनाओ में आपको आयकर धारा 80सी के तहत टेक्स छुट प्रदान की जाती है |
Post Office Saving Scheme eligibility
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- अगर आप कम जोखिम पर निवेश करना चाहते है तो आप इन योजनाओ में आवेदन कर सकते है |
- इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको online या offline apply करना होगा |
- खाता खोलने के समय नामांकन अनिवार्य है और अधिकतम 4 व्यक्तियों के लिए किया जा सकता है |
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- खाता खोलने का फॉर्म
- मोबाइल नंबर, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- केवाईसी फॉर्म (नए ग्राहक/केवाईसी विवरण में संशोधन के लिए)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / मनरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
- नाबालिग खाते के मामले में जन्म दिनांक या जन्म प्रमाण पत्र
- joint account के मामले में सभी धारको के KYC Documents
- नाबालिग खाते के लिए, अभिभावक का केवाईसी विवरण जमा करना होगा |
डेथ क्लेम
अगर खाताधारक की किसी कारन मृत्यु हो जाती है तो नामांकित व्यक्ति को निम्नलिखित documents पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना होता है :
- दावा प्रपत्र
- खाताधारकों का मृत्यु प्रमाण पत्र
- पासबुक/प्रमाणपत्र
- नॉमिनी का आईडी और एड्रेस प्रूफ
- दो गवाहों का आईडी और एड्रेस प्रूफ
- हलफनामा (फॉर्म -13)
- अस्वीकरण पत्र (फॉर्म-14)
- क्षतिपूर्ति पत्र (फॉर्म-15)
Post office savings account transfer
खाता किसी भी CBS Post Office से दुसरे CBS Post Office में ट्रान्सफर किया जा सकता है | PPF/SSA/SCSS accounts को bank से post office में या इसके विपरीत ट्रान्सफर किया जा सकता है | खाते के ट्रान्सफर के लिए सम्बन्धित पोस्ट ऑफिस में पास बुक और निर्धारित शुल्क 100 + GST के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करें |
Post Office Saving Scheme के लिए आवेदन कैसे करें ?
अब हम जानेगे की हम किस प्रकार से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन की प्रक्रिया यहाँ निचे दि गई है :
- सबसे पहले आपको किसी एक योजना को select करना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है |
- उसके बाद आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा |
- जिस योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसका application form वहां से आपको लेना होगा | application form आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है |
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें , documents अटेच करें और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा दे |
- सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा उसके बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
- अब आपको अपनी योजना की न्यूनतम राशी account में जमा करनी है | इस प्रकार से आप इन योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है |
निष्कर्ष
इस article में हमने आपको Post Office Saving Scheme के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको पोस्ट ऑफिस saving scheme के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओ में तुलना करके आप यह पता कर सकते है की सबसे अच्छी बचत योजना कोनसी है |