राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023: Rajasthan Jan Suchna Portal

jan suchna portal rajasthan, rajasthan jan suchna portal,जन सूचना पोर्टल राजस्थान बेरोजगारी भत्ता, जन सूचना पोर्टल छात्रवृत्ति, जन सूचना पोर्टल राशन कार्ड, jansoochna rajasthan gov in, jan suchna rajasthan, jansoochna rajasthan gov in emitra, jan suchna rajasthan gov in, jansoochna rajasthan gov in 2023

Rajasthan Jan Suchna Portal – राजस्थान सरकार राज्य के आमजन की मदद करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजना लेकर के आ रही है | राज्य सरकार ने एक नया पोर्टल लौंच किआ है | इस पोर्टल पर राज्य सरकार के विभिन विभागों की योजनाये है जिनका लाभ राज्य का कोई भी नागरिक ले सकता है |

इस पोर्टल का नाम जन सूचना पोर्टल राजस्थान है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Rajasthan Jan Suchna Portal 2023 क्या है , इसका उद्देश्य क्या है , इसके लाभ क्या है इन सब के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Rajasthan Jan Suchna Portal 2023

राजस्थान जन सूचना पोर्टल को 13 सितम्बर 2019 को राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा लौंच किया गया था | राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल की मदद से राज्य में चल रही सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने घर पर बैठे प्राप्त कर सकते है | जन सुचना पोर्टल पर उपस्थित सभी सेवाएँ राजस्थान सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी | जन सूचना पोर्टल राजस्थान को सूचना प्रोधोगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा तैयार किया गया है |

Rajasthan Jan Suchna Portal 2023 के माध्यम से वार्ड ,पंचायत में चलने वाली सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी | Jan Suchna पोर्टल के जारी होने के बाद सरकार के कार्यो में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित होगी |

Rajasthan Jan Suchna Portal 2023 Highlight

योजना का नाम राजस्थान जन सूचना पोर्टल
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य जनता को ऑनलाइन सेवाओ का लाभ प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in

Jan Suchna Portal Rajasthan 2023

Rajasthan Jan Suchna Portal सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) (Right to Information Act, 2005) को क्रिन्यान्वित करता है | प्रदेश का चाहे स्टूडेंट हो , सरकारी कर्मचारी हो , राशन कार्ड की जानकारी हो , बेरोजगारी भत्ता की जानकारी , अपनी खेत की जनकारी हो , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जानकारी , छात्रवृत्ति योजना की जानकारी , राजस्थान वोटर लिस्ट, नरेगा योजना की जानकारी, राज्य के सभी विभागों की सरकारी योजनाओ का लाभ राज्य के नागरिको को अब एक ही जगह पर मिलेगा |

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के लौंच होने से पहले लोगो को सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) के तहत पत्र देना पड़ता था और फिर 120 दिनों के अंदर जानकारी प्राप्त होती थी | लेकिन अब ज्यादातर सरकारी योजनाओ का लाभ नागरिक अपने घर पर बैठ प्राप्त कर सकते है | जन सूचना पोर्टल पर अभी 70 विभागों की 143 योजनाओ की 374 सेवाएँ उपलब्ध है |

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर उपस्थित विभागों की सूचि

जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया की इस पोर्टल पर अभी 70 विभागों की 143 योजनाओ की 374 सेवाएँ उपलब्ध है | विभागों की सूचि कुछ इस प्रकार से है :-

Rural development & Panchayati Raj DepartmentDepartment of Administrative Reforms and Coordination
Social Justice and Empowerment DepartmentFood & Civil Supply Department
Co-Operative Department of RajasthanSchool Education Department
Labour DepartmentDepartment of Mines & Geology
Revenue DepartmentPlanning Department
Energy DepartmentMinistry of Health and Family Welfare
Tribal Area DevelopmentJustice Department
Department of Skills, Employment and EntrepreneurshipRajasthan Police
Urban Development and Housing DepartmentBoard of Revenue
Industries DepartmentDepartment of Consumer Affairs
PWDTourism Department
PHEDRIICO
RSLDCDepartment of Women and Child Development
Commercial Taxes Department of RajasthanChief Electoral Officer Rajasthan
Rajasthan Tax BoardCOVID-19
Department of Animal HusbandryHorticulture Department
Agriculture DepartmentState Insurance & Provident Fund Department(SIPF)
LOCAL SELF GOVERNMENT DEPARTMENTGopalan Department
Higher & Technical Education DepartmentState Directorate of Revenue Intelligence
Ayurveda & Indian Medicine DepartmentRajasthan State Excise Department
SPPP(State Public Procurement Portal)Devasthan Department
Department of Treasuries and AccountsCommand Area Development (CAD), IGNP, Bikaner
Department of FisheriesBio-fuel
Disaster Management, Relief & Civil Defence DepartmentDirectorate of Economics and Statistics
Forest DepartmentHome Guards Department
Ground Water DepartmentRajasthan State Legal Services Authority
Water Resources DepartmentDepartment of Minority Affairs and Waqf
Department of Language and LibraryDepartment of Mid Day Meal
DoIT&C DepartmentParliamentary Affairs Department
Rajasthan State Warehousing CorporationRajasthan State Seeds Corporation Limited
Rajasthan Urban Drinking Water Sewerage & Infrastructure Corporation Limited (RUDSICO)Rajasthan State Textbook Board
Department of Science & TechnologyRajasthan State Seeds & Organic Production Certification Agency
Environment DepartmentAgricultural Marketing Department
Department of Information and public relationFactories and Boilers Inspection Department Government of Rajasthan
Rajasthan State Agricultural Marketing BoardDepartment of Transportation

Rajasthan Jan Suchna Portal का उद्देश्य

जैसा की दोस्तों आप जानते है की पहले राज्य के नागरिको को अलग अलग सरकारी सेवा का लाभ लेने के लिये अलग अलग पोर्टल पर विजिट करना पड़ता है | बहुत से पोर्टल होने के कारन लोगो को यह पता भी नहीं चल पाता था की राज्य में कोन कोन सी योजना चल रही है | राज्य की सभी सेवाओ का लाभ एक ही मंच पर प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस जन सूचना पोर्टल 2023 को शुरू किया है | Jan Soochna Portal की मदद से राज्य के नागरिक अपने घर पर बैठे विभिन प्रकार की सेवाओ का लाभ ले सकते है |

Jan Suchna Portal Rajasthan 2023 के लाभ

  • इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य के नागरिको को अब सरकारी सेवाओ का लाभ लेने के लिए अलग अलग पोर्टल पर नहीं जाना पड़ेगा |
  • राजस्थान सरकार ने प्रदेश के आमजन की मदद करने के लिए उनको सुविधा प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया है |
  • जन सूचना पोर्टल पर राज्य के विभिन विभागों की सेवाएँ उपलब्द है |
  • इस पोर्टल पर अभी 70 विभागों की 143 योजनाओ की 374 सेवाएँ उपलब्ध है जिनका लाभ आप ले सकते है |
  • प्रदेश के नागरिको को पहले सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) (Right to Information Act, 2005) के तहत एक पत्र देना होता है और उसके 120 दिन के अंदर फिर उसकी जानकारी प्राप्त होती थी लेकिन अब राज्य के आमजन राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर इन सेवाओ की जानकारी ले सकते है |
  • Rajasthan Jan Suchna Portal के शुरू होने से सरकार के कार्यो में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित होगी |
  • प्रदेश के नागरिको जन सूचना पोर्टल ऐप के माध्यम से भी सरकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • यदि आप इस पोर्टल पर अपनी कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे |
rajasthan jan suchna
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको File a complaint का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप Rajasthan Sampark Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे |
jan suchna portal rajasthan gov in
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा | उसमे मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर File a complaint का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आप राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे |
  • इस न्यू वेबसाइट के होम पेज पर आपको शिकायत की स्थिति देखें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद आप अपनी Grievance Id या मोबाइल नंबर की मदद से शिकायत की स्थिति देख सकते है |

Rajasthan Jan Suchna Portal योजनाओ की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर आपको योजनाओ की जानकारी का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
jansuchna rajasthan gov in
  • इस पेज पर आने के बाद आप विभाग और योजना का चयन करके योजनाओ के बारे में जानकारी ले सकते है |

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर योजनाओ की पात्रता देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले Jan Soochna Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर आपको योजनाओ की पात्रता का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज पर आप मांगी गई जानकारी दर्ज करके योजनाओ की पात्रता देख सकते है |

Rajasthan Jan Suchna Portal हेल्प डेस्क

  • इस पोर्टल की मदद से आप विभिन विभागों के Nodal Officer से सम्पर्क कर सकते है |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Help Desk का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
jan soochna rajasthan
  • अगले पेज पर आपके सामने Scheme Wise Nodal Officer List की लिस्ट ओपन हो जाएगी |

Rajasthan jan suchna portal app download

  • अगर आप Jan Soochna Mobile App डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान जन सुचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको DOWNLOAD MOBILE APPLICATION का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने एप्प आ जायेगा |
  • आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है |

Jan Suchna Portal Rajasthan Helpline Number

  • Toll Free Number: 18001806127
  • Email Id: jansoochna[at]rajasthan[Dot]gov[Dot]in

निष्कर्ष

दोस्तों इस article में हमने आपको jan suchna portal rajasthan, rajasthan jan suchna portal,जन सूचना पोर्टल राजस्थान बेरोजगारी भत्ता, जन सूचना पोर्टल छात्रवृत्ति, जन सूचना पोर्टल राशन कार्ड, jansoochna rajasthan gov in, jan suchna rajasthan, jansoochna rajasthan gov in emitra, jan suchna rajasthan gov in, jansoochna rajasthan gov in 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है | अगर आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

FAQs

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है?

जनता के द्वारा मांगी गई जानकारी को प्रदान करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) के तहत इसे शुरू किया गया है |

जन सुचना पोर्टल पर जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है ?

आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके या इसके टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर सम्पर्क कर सकते है |

क्या जन सूचना पोर्टल से जानकारी लेने के लिए हमे SSO ID की जरूरत होगी ?

नहीं , जन सूचना पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको SSO ID की आवश्यकता नहीं है |

जन सूचना पोर्टल कब शुरू हुआ?

13 सितम्बर 2019 को इस पोर्टल को लौंच किया गया था |

हम राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबधित क्या क्या जानकारी प्राप्त कर सकते है ?

इस पोर्टल पर आप निम्न जानकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) से संबधित प्राप्त कर सकते है : राशन कार्ड के बारे में , राशन की दूकान के बारे में , स्वीकृत एनएफएसए लाभार्थियों की जानकारी, अपने क्षेत्र (पंचायत/वार्ड) में राशन कार्डधारक के बारे में, क्षेत्रवार राशन की दूकान के बारे में और लंबित/अस्वीकृत एनएफएसए लाभार्थी की जानकारी |

Leave a Comment