UP Gaushala Yojana : अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप पशुपालन करने में रूचि रखते है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुसखबरी है | उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में गो सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए यूपी गौशाला योजना को शुरू किया है | राज्य सरकार प्रदेश ने गौ सरंक्षण के लिए ग्रामं पंचायत और निकाय में गौशाला का निर्माण करेगी | अगर आप गौशाला का निर्माण करते है तो आप लाखो की इनकम महीने की अर्जित कर सकते है | इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश गौशाला योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |
UP Gaushala Yojana 2024
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार गौशाला निर्माण करने वाले लाभार्थी को अनुदान प्रदान करेगी | अगर आप भी गौशाला योजना उत्तर प्रदेश का लाभ लेना चाहते है तो आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे | प्रदेश के जो लोग रोजगार की तलाश में है जो स्वरोजगार करना चाहते है वे इस योजना का लाभ लेकर के महीने में लाखो की इनकम अर्जित कर सकते है | यूपी गौशाला योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करना और गौ सरक्षण को बढ़ावा देना है | इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको गौशाला खोलने के नियम UP के बारे में जानकारी होना जरुरी है।
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश गौशाला योजना 2024 |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के किसान , पशुपालक |
उद्देश्य | गौशाला निर्माण पर लोगो की आर्थिक मदद करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | ahgoshalareg.up.gov.in |
उत्तर प्रदेश गौशाला के लिए जमीन कितनी होनी चाहिए?
ग्राम पंचायत गौशाला UP खोलने के लिए आपके पास कम से कम 5 बीघा जमीन होनी चाहिए | लाभार्थी के पास कम से कम इतनी जगह होनी चाहिए की वो 200 गायों को आसानी से रख सके | लाभार्थी के पास पशुपालन के जरुरी वस्तुएं जैसे की चारे की सुविधा , स्वच्छ पानी की सुविधा ,मेडिकल की सुविधा आदि होनी चाहिए |
यूपी गौशाला के निर्माण पर अनुदान की राशी
जैसा की हमने आपको बताया की लाभार्थी अगर गौशाला का निर्माण करता है तो सरकार उसको अनुदान देगी | इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को 30 रूपये प्रति गाय पर प्रति दिन देगी | अब आप हिसाब लगाइए की आपको कम से कम 200 गाय रखनी होगी ,30 रूपये प्रति गाय के हिसाब से प्रति दिन के 200 गायो के 6,000 रूपये होते है | इस हिसाब से महीने के 1.80 लाख रूपये होते है यानि की आप गौशाला योजना उत्तर प्रदेश 2024 के तहत गौशाला निर्माण करके महीने के 1,80,000 रूपये की आय अर्जित कर सकते है |
यूपी गौशाला योजना के लिए पात्रता
- आवेदन उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदन करने वाला व्यक्ति पशुपालन में रूचि रखता हो |
- राज्य का कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है |
- लाभार्थी के पास 200 गायें रखने की सुविधा होनी चाहिए |
- गौशाला निर्माण के लिए लाभार्थी के पास कम से कम 5 बीघा जमीन होनी चाहिए |
- आपके पास गौशाला में वो सारे साधन होने चाहिए जिससे की पशुओ को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और उनका रख रखाव आसानी से किया जा सके |
- गायो के लिए चारे की , मेडिकल की , पानी की आदि की सुविधा आपकी गौशाला में होनी चाहिए |
यूपी गौशाला योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- गौशाला में रखे गए गौवंसो का विवरण प्रपत्र
- गोशाला हेतु उपलब्ध भूमि सम्बन्धी अमभलेखों की प्रति
- संस्था के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, उद्देश्य एवं नियमावली की छाया प्रतियाँ (स्वप्रमाणणत)
- गोशाला के आय-व्यय का विवरण
- गोशाला की वर्तमान प्रबंध समिति में उत्तराधिकारी विन्नियमती किये जाने सम्बन्धी लेख्य/प्रस्ताव की प्रति
- अमभलेखों के रख-रखाव, पत्राचार आदि के लिए अधिकृत न्यासी सम्बन्धी लेख्य/प्रस्ताव की प्रति
- घोषणा पत्र पर समस्त न्यायियों का हस्ताक्षर
- गोशाला स्थापित किये जाने सम्बन्धी लेख्य/प्रस्ताव की प्रति
- समिति पैन कार्ड और (अध्यक्ष के) आधार कार्य की प्रति
- गोशाला पंजीकरण हेतु संस्था की कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव की प्रति
- समिति के बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
गौशाला योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य
जैसा की आप जानते है की सड़को पर आवारा पशुओ की संख्या बहुत होती है जिससे लोगो को और वाहनों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है | इस योजना के तहत सरकार इन पशुओ के लिए गौशाला निर्माण करवाएगी और राज्य के अधिक से अधिक लोग गौशाला निर्माण करे इस लिए सरकार लोगो को सब्सिडी भी प्रदान करेगी | उत्तर प्रदेश गौशाला योजना से राज्य के किसानो और पशुपालको की आय में वृद्धि होगी | सरकार समय समय पर गौशाला में भर्ती को भी ओपन करती है ताकि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके।
उत्तर प्रदेश गौशाला योजना के लाभ
- राज्य के किसानो /पशुपालको को गौशाला निर्माण पर सरकार अनुदान प्रदान करेगी |
- लाभार्थी को प्रति गाय पर सरकार 30 रूपये की मदद प्रति दिन देगी |
- आपको अपनी गोशाला में 200 गायें रखनी होगी जिसके हिसाब से आप प्रति दिन 6,000 रूपये की आय अर्जित कर सकते है और प्रति माह 1,80,000 रूपये की आय अर्जित कर सकते है |
- आप गाय का दूध और गोबर बेचकर के अलग से आय भी अर्जित कर सकते है |
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के सभी ग्रामं पंचायत में गौशाला खोलने की घोषणा की है |
- आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश गौशाला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवेदन करने के लिए आपको गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म UP को भरना होता है जिसकी प्रक्रिया निचे दी गई है:
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा | आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर नाम और पासवर्ड भेज दिया जाता है | अब आपको लॉग इन करना है |
- लॉग इन करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
- लॉग इन होने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश गौशाला योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |
यूपी गौशाला योजना स्टेटस कैसे देखें ?
- अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है उसके बाद एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके Get Status पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |
प्रमाण पत्र की जाँच कैसे करें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Verification का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है उसके बाद अपनी प्रमाण पत्र संख्या को दर्ज करनी है और Get Status पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप अपने प्रमाण पत्र की जाँच कर सकते है |
गौशाला लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 कैसे देखें ?
- अगर आप यह देखना चाहते है की इस योजना के तहत कितनी गौशाला पंजीकृत है तो आपको सबसे पहले प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Gaushala का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- अगले पेज पर आपके सामने जितनी भी गौशालाएं पंजीकृत है उनकी सूचि आ जाएगी |
गौशाला हेल्पलाइन नंबर UP
- Phone- 0522-2740238,
- 0522- 2740482,
- Fax – 0522-2740202,
- Email – jdgoshala.up@gmail.com,
- Badshahbagh Lucknow Uttar Pradesh
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा बताई गई यूपी गौशाला योजना के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी | अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही तो आप सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |
Agar kisi grampanchayat ke pradhan Goshala ki Jagah apna ghr bnaye to kya ye sahi hai.
मै मऊ जिला से हु मेरा नाम शांतनु पांडे है
मेरा गौशाला खोलना चाहता हूं कि हम सभी के आवारा पशू रास्ते पर रहने के कारण उनके एक्सिडेंट हो रहा है।
मेरा यपी सरकार से यही गुजारिश है कि
मेरा मदद करें।
मै मऊ जिला से हु मेरा नाम शांतनु पांडे है
मेरा गौशाला खोलना चाहता हूं कि हम सभी के आवारा पशू रास्ते पर रहने के कारण उनके एक्सिडेंट हो रहा है।
मेरा यपी सरकार से यही गुजारिश है कि
मेरा मदद करें।
I am a Professionally qualified in Dairying and have been working with Hindustan Lever Ltd in ETAH (UP) and now as Dairy ConsultantI in the DAIRIES.
Based on my Intensive travelling in villages of UP,HARYANA,PANJAB,RAJASTHAN and interaction with the farmers I have experienced that the cow management and keeping practices whether by farmers or in Goshalas are very poor and unsatisfactory affecting the health and productivity of cows mainly because of the
typical mindset of the cow keepers.
I have been able to improve the health and productivity of cows through the adoption and motivating the farmers for Good Animal Management Practices.
Quite few years back ,I had shared with Ms Menaka Gandhi on the poor keeping
practices of animals and then I sent the Good Animal Management Practices and which she wanted to adopt for Goshala cows.
l had visited some Goshalas in UP,HARYANA.RAJASTHAN ,audited and
advised them on adoption of practices
Agar mere upar wale ki krpa huee to mai akela hi na jane kitani gayo ko palan poshan kar loonga par kra karoon ? mere pass na to jameen aur na hi paisa mai kuchh aise kaam karna chata hoon ki jo log hamari gaay mata ko aavara kahtein unko sharm nahi aati hai gaay hamari maa hai bas maa.
Mai Aap sabhi ek bata dena chahta hoon ki gayon ki sewa karo to sab kuchh achchha hoga. maine dekha hai
Sir mai Gaw me Gausala Kholna Chahta hu kuchh margdarsan kare Fasal Barbad ho rahi hai help kare