राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 : Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन चेक

Rajasthan Ration Card List 2024– यदि आप राजस्थान के निवासी है और आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किआ था तो यह लेख आपके लिए है | आपको जानकर यह ख़ुशी होगी की राजस्थान खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने न्यू राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी है | यदि आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में अपना नाम देखना चाहते है तो आप खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है | आप चाहे शहर से हो या ग्रामीण क्षेत्र से हो आप Rajasthan Ration Card list में अपना नाम देख सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ,इसका उद्देश्य , लाभ आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Rajasthan Ration Card List 2024

आप चाहे किसी भी प्रकार के राशन कार्ड धारक हो चाहे आप अन्तोदय राशन कार्ड धारका हो या बीपीएल राशन कार्ड धारक हो आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है | राज्य सरकार ने लोगो की परेशानी को देखते हुए राशन कार्ड लिस्ट के लिए ऑनलाइन वेबसाइट जारी की है जिस पर राज्य का कोई भी नागरिक ऑनलाइन Rajasthan Ration Card List में अपना नाम देख सकते है |

जिन लोगो का नाम इस लिस्ट में आ जाता है केवल उन्ही हो राशन कार्ड प्राप्त होगा | यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं आता है तो आपको राशन कार्ड नहीं मिलेगा | यदि आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस लिंक Rajasthan Ration Card Online Apply पर क्लिक करके राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 में अपना नाम चेक कर सकते है |

Rajasthan Ration Card List Overview

योजना का नाम राशन कार्ड कैसे देखें राजस्थान 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य जनता को राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/

राशन कार्ड कैसे देखें राजस्थान का उद्देश्य

राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य होता है गरीब परिवार के लोगो को सस्ती दर्ज पर राशन उपलब्ध करवाना | राशन कार्ड जिस सरकारी दूकान से राशन प्राप्त करता है उसे उचित मूल्य की दूकान कहा जाता है | बाजारों की तुलाना में उचित मूल्य की दूकान से काफी गुना सस्ती दर पर राशन लोगो को दिया जाता है | पहले लोगो को राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सरकारी कार्यालयों के चकर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट जारी कर दी है जिस पर जाकर के आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे Online Rajasthan Ration Card List देख सकते है और अपने पुरे राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |

Rajasthan Ration Card List Online के लाभ

  • राशन कार्ड सूचि को ऑनलाइन जारी करने से लोगो के समय की काफी बचत होगी |
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से राज्य में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा और सिस्टम में पार्द्र्सिता आएगी |
  • राज्य का कोई भी नागरिक जिसके राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वे ऑनलाइन Food Department Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट से राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है |
  • यदि आपका नाम Rajasthan Ration Card List में आ जाता है तो आप सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सब्सिडी राशन जैसे की गेहूं , चावल ,तेल आदि सस्ती दर्ज पर प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कार्ड लिस्ट ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग अलग है हम आपको इसमें दोनों तरीके बताएँगे |
  • राशन कार्ड को लोगो की आय के आधार पर दिया जाता है |
  • राज्य की खाद्द् एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाकर के आप राशन कार्ड लिस्ट 2024 राजस्थान जिलेवार लिस्ट की जानकारी ले सकते है |

राजस्थान में राशन कार्ड कैसे चेक करें?

हम आपको इस आर्टिकल में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के राशन कार्ड सूचि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे लेकिन सबसे पहले यह जान लेते है की हम ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड सूचि किस प्रकार से देख सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

rajasthan state ration card list
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
food department rajasthan ration card list
  • इस पेज पर आने के बाद आपको टॉप में Urban का और Rural का आप्शन दिखाई देगा इसमें आपको Rural का चयन करना है उसके बाद आपके सामने जिले की सूचि आ जाएगी इसमें अपने जिले को सेलेक्ट करें |
rajasthan state bpl ration card list
  • इस पेज पर आने के बाद अपने ब्लाक का चयन करें |
raj food rajasthan ration card list
  • न्यू पेज पर आने के बाद अपनी पंचायत का चयन करें |
all ration card list rajasthan
  • इस पेज पर आने के बाद आपकी पंचायत में जितने भी गावं है उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी इसमें से आपको अपने गावं का चयन करना है |
rajasthan bpl ration card list
  • आपके गावं में जितनी भी राशन वितरण की दुकान (एफपीएस) है उनकी सूचि आपके सामने आ जाएगी इसमें से आपको अपनी उचित मूल्य की दूकान का चयन करना है |
ration card check list rajasthan
  • आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें अपने नाम को देखें | यदि आपका नाम इस लिस्ट में आ जाता है तो आपको फिर अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है |
digital ration card name list rajasthan
  • अगले पेज पर आपके पुरे राशन कार्ड का विवरण आपके सामने आ जायेगा इस प्रकार से आप दोस्तों आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान देख सकते है |

Rajasthan Ration Card list 2024 शहरी लिस्ट कैसे देखें ?

यदि आप शहरी क्षेत्र से है और आप राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
rajasthan ration card list village wise
  • इस पेज पर आने के बाद आप Urban पर क्लिक करें उसके बाद अपने जिले का चयन करें |
gp ration card list rajasthan
  • आपके सामने अपने जिले में जितनी भी नगरपालिका है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें अपनी नगरपालिका पर क्लिक करें |
ration card list in rajasthan
  • वार्ड नंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी इसमें अपने वार्ड नंबर को सेलेक्ट करे |
ration card list jaipur rajasthan
  • आपके वार्ड में जितनी भी उचित मूल्य की दुकान है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी | आप जिस उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त कर रहे है उसका चयन करे |
ration card check list rajasthan
  • इस राशन कार्ड सूचि में अपना नाम का चयन करें उसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें | जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते है आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी |

जिलो के अनुसार Rajasthan Ration Card List

यहाँ पर राजस्थान के सभी जिलो के नाम दिए गए है जिनकी राशन कार्ड सूचि आप ऑनलाइन चेक कर सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है :

दौसाचुरु
बांसवाड़ाचित्तौड़गढ़
धौलपुरझालावाड़
झुंझुनूअजमेर
बाड़मेरजालौर
जोधपुरबारां
हनुमानगढ़डूंगरपुर
भरतपुरकरौली
जैसलमेरबीकानेर
अलवरजयपुर
बूंदीभीलवाड़ा
नागौरसवाई माधोपुर
प्रतापगढ़कोटा
पालीराजसमंद
सिरोहीटोंक
श्रीगंगानगरसीकर
उदयपुर

राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें

  • सबसे पहले राजस्थान खड्ड एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर राशन कार्ड के आप्शन में राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इसमें सबसे पहले जिले को सेलेक्ट करें |
  • उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही enter करें और खोजें पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जायेगा |

Rajasthan Ration Card Application Status

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Ration Card list की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • राशन कार्ड के आप्शन में Ration Card Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • Ration card नंबर या form नंबर दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करे उसके बाद नंबर दर्ज करें और Check Status पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

हटाए गए डीआरसी की रिपोर्ट

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • राशन कार्ड के आप्शन में Report of Deleted DRCs का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर रिपोर्ट की डिटेल आपके सामने आ जाएगी |

राजस्थान राशन कार्ड का रंग

प्रदेश में अलग अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए अलग अलग रंगों के राशन कार्ड दिए जाने की व्यवस्था है जो की इस प्रकार से है :-

योजना (परिवार)राशन कार्ड का रंगयोजना की पात्रता (योग्यता)
1- एपीएल
क- डबल गैस सिलेण्डर धारकनीलासामान्य उपभोक्ता
ख- सिंगल गैस सिलेण्डर धारकहरासामान्य उपभोक्ता
2- बीपीएलगहरा गुलाबीग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा
चयनित बीपीएल परिवार।
3- स्टेट बीपीएलगहरा हराग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा
चयनित स्टेट बीपीएल परिवार।
4- अन्त्योदय अन्न योजनापीलाग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा
चयनित अंत्योदय अन्न परिवार

Contact Us

  • Contact No : 0141-2227352 (Working Hours)
  • Email : secy-food-rj[at]nic[dot]in ,afcfood-rj[at]nic[dot]in
  • Address : Food Department Govt. Secretariat, Jaipur (RAJ.) – 302005
  • टोल फ्री नंबर – 1800-180-6030

निष्कर्ष

राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से : अगर आप आने नाम से राशन कार्ड को देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो करें. इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप की मदद से आप किसी के भी नाम से राशन कार्ड खोज सकते है. इस लेख में हमने आपको Rajasthan Ration Card List 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी है | आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

Ration Card list Rajasthan Video

1 thought on “राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 : Rajasthan Ration Card List ऑनलाइन चेक”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana