Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana : इस article में हम आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | यह एक स्वास्थ्य बिमा योजना है जिसके तहत लाभार्थी की सरकार के द्वारा वित्तीय मदद प्रदान की जाती है | राजस्थान वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम नाम से स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। चिरंजीवी योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रति वर्ष 25,00,000 रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते हैं और आप Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana का लाभ कैसे उठा सकते हैं। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana

अगर आप चिरंजीवी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी ई-मित्र पर या जन सेवा केंद्र पर जाकर भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना (आईपीडी) से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज दिया जाएगा।

राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी 2021) के पात्र परिवारों, छोटे और सीमांत किसानों और सविंदा कर्मचारियों के लिए संपूर्ण प्रीमियम प्रदान करेगी। आपको बता दे दोस्तों की पहले इस Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana के तहत 5 लाख रु तक का कैशलेस इलाज दिया जाता था लेकिन अब इस राशी को बढाकर के 25 लाख रूपये कर दिया गया है।

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Highlight

योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
लाभ25 लाख रु का फ्री इलाज
उद्देश्यलोगो को स्वास्थय सेवा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटchiranjeevi.rajasthan.gov.in

अब इलाज के लिए मिलेंगे 25 लाख रूपये

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने Rajasthan Budget 2022-23 के दोरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख की जगह 25 लाख रूपये कर दिया है. साथ ही इस योजना में बिमारियों का दायरा भी बढ़ा दिया है. पहले नागरिको को पांच लाख रूपये तक का इलाज मिलता था लेकिन अब प्रदेश के नागरिक 25 लाख रूपये तक का फ्री इलाज प्राप्त कर सकते है. राजस्थान का कोई भी नागरिक जो Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana का लाभ लेना चाहता है वह राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से आवेदन कर सकता है.

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana फ्री में होगा ब्लैक फंगस का इलाज

नागरिको की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार समय समय पर अनेक प्रकार के प्रयास कर रही है | जैसा की आप जानते है की राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है | प्रदेश के मरीजों को राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री चिरजीवी योजना के तहत मरीजों का इलाज फ्री (Free Treatment) में किया जायेगा | सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज फ्री में होगा | जो अस्पताल Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2024 के तहत आते है वो अब ब्लैक फंगस फ्री मे करेंगे | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बीमारी में काम में आने वाली जरूरी दवाइयों एवं इंजेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है |

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना न्यू अपडेट

ई मित्र केंद्र पर लगने वाले पंजीयन शुल्क , प्रीमियम राशी जमा शुल्क , पॉलिसी दस्तावेज प्रिंटिंग शुल्क का भार सरकार के द्वारा वाहन किया जायेगा | इस योजना में 30 अप्रेल तक आप रजिस्ट्रेशन करवा दे | यदि आप 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन नहीं करते है तो आपको 3 माह तक का इंतजार करना होगा | इस लिए तुरंत ई मित्र पर जाएँ और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर दे |

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलेगा।
  • 24 फरवरी 2021 को बजट भाषण के दौरान इस योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने की थी।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिले पर कैशलैश इलाज की सुविधा दी जाएगी।
  • Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana के तहत, राज्य के प्रत्येक परिवार को कैशलेस इलाज के लिए 25 लाख रुपये प्रति वर्ष तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छोटे और सीमांत किसानों, सिविल सेवकों और अन्य गरीब परिवारों के लोगों को बीमा सुविधा प्रदान करना है।
  • राज्य का कोई भी लाभार्थी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन या ई-मित्र पर जाकर पंजीकरण कर सकता है।
  • 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक लाभार्थी ऑनलाइन या ई-मित्र पर जाकर आवेदन कर सकता है।
  • अन्य परिवार 850 रुपये प्रति वर्ष के मामूली प्रीमियम पर इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है।
  • प्रदेश में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है, जिनका इलाज नहीं हो पा रहा है, उन्हें इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा |
  • आर्थिक तंगी के कारण कई लोगों को इलाज नहीं मिल पाता और यहां तक कि उनकी मृत्यु तक हो जाती है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2024 के तहत लाभार्थी को 25,00,000 रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • लोगों को Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana में आवेदन करने में कोई परेशानी न हो, इसलिए सरकार 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित करेगी.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी 2011) के पात्र परिवार, छोटे और सीमांत किसान और सविंदा कार्यकर्ता इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • अन्य परिवार केवल 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2021) के लाभार्थियों को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • लाभार्थी के पास जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या या जन आधार राशिद होना अनिवार्य है।
  • यदि आपके परिवार का जन आधार नामांकन नहीं हुआ है, तो आपको सबसे पहले ई-मित्र पर जाकर जन आधार नामांकन प्राप्त करना होगा।
  • राजस्थान एसएसओ आईडी
  • मोबाइल नंबर, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें | आप अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर के भी इस योजना के लिए apply कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान
  • अगर आप नए यूजर हैं तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप पुराने यूजर हैं तो आपको लॉग इन करना होगा।
chiranjeevi yojana registration
  • लोगिन होने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे ,पहला Free का और दूसरा Paid का | आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनों आप्शन में से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |
  • Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
  • फिर आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें |
  • परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
  • Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप अपना पुराना उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड भूल गए हैं, तो पासवर्ड रीसेट करने के लिए itcell-rshaa@gov.in पर ईमेल करें।

Chiranjeevi Yojana Hospital List कैसे देखें?

  • हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर अगले पेज पर आपको Click Here for Hospitals List का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने MM-CSBY Empanelled Hospital List आ जायेंगे | आप PDF के आप्शन पर क्लिक करके लिस्ट को देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है |

AB-MGRSBY Packages for New Phase

यदि आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत Packages  की लिस्ट देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर आना होगा |
AB-MGRSBY Packages for New Phase
  • वेबसाइट के होम पेज पर योजनार्न्तगत पैकेज का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज ओपन होगा | इस पेज पर आपके सामने सम्बन्धित विवरण आ जायेगा | आप PDF के आप्शन पर क्लिक करके इनको डाउनलोड कर सकते है |

Chiranjeevi Yojana Status कैसे देखें ?

यदि आपने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन किया है और आप इस योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे में एक बॉक्स दिखाई देगा |
chiranjeevi yojana status
  • इस बॉक्स में आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है उसके बाद सर्च पर क्लिक करना है |
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

चिरंजीवी योजना Helpline Number

  • Toll Free Number – 1800 180 6127
  • Official Website – health.rajasthan.gov.in

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana