मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024: Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana

Mukhya mantri Parivar Samridhi Yojana : इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार, किसान और असंगठित श्रमिको को लाभ प्रदान करना है | इस योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पेंशन लाभ, सुरक्षा बिमा जैसे लाभ प्रदान किया जायेंगे | MMPS योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की मदद दी जाएगी | इस योजना से केंद्र सरकार की कई सरकारी योजनाओ को जोड़ा गया है | इस राशी का भुगतान बिमा और पेंशन लाभ के रूप में दिया जायेगा |

खाते में बकाया राशी को पारिवारिक भविष्य निधि में निवेश किया जाएगा | लाभार्थी को दी जाने वाली यह राशी सीधे उसके bank account में ट्रान्सफर की जाएगी इस लिए लाभार्थी का बैंक खाता होना जरुरी है | इस आर्टिकल में हम Mukhya mantri Parivar Samridhi Yojana के लिए आवेदन करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana

18 से 70 वर्ष की आयु के सभी पात्र सदस्यों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बिमा के लिए प्रतिवर्ष 12 रूपये का भुगतान किया जायेगा | निचे दी गई योजनाओ के तहत लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिमाह 55-200 रूपये का भुगतान किया जायेगा: – प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन योजना, प्रधान मंत्री लघु व्यपारी मानधन योजना और प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना । लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000 रूपये की पेंशन प्रदान की जाएगी |

Mukhya mantri Parivar Samridhi Yojana में केंद्र सरकार की कई प्रकार की योजना जैसे की प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि को जोड़ा गया है और इन एमएमपीएसवाई के तहत लाभार्थी अंशदान हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाता है | सभी प्रकार के प्रीमियम/अंशदान की कटोती के बाद अगर शेष बच जाता है तो पात्र परिवार के द्वारा उसे नगद निकाला जा सकता है या परिवार भविष्य निधि में निवेश करने का विकल्प चुन सकता है |

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Overview

योजना का नाममुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा
राज्यहरियाणा
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, किसान और असंगठित श्रमिक
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइटcm-psy.haryana.gov.in

मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत आने वाली योजनायें

इस योजना के तहत आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते है:

  • प्रधान मंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजना
  • पीएम फसल बीमा योजना
  • पीएम किसान मान धन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana के लाभ

  • प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार, किसान और असंगठित श्रमिको के लिए हरियाणा सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |
  • आवेदन करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की मदद दी जाएगी जो उसे पेंशन और सामाजिक सुरक्षा बिमा के रूप में दी जाएगी |
  • MMPS योजना का लाभ 1.5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार वाले छोटे कारोबारी भी ले सकते है |
  • जिस व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रूपये से कम है वह इस योजना में आवेदन कर सकता है |
  • 18 से 50 वर्ष की आयु के पात्र सभी सदस्यों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जीवन बिमा के लिए प्रतिवर्ष 330 रूपये का भुगतान किया जायेगा |

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana में नामांकन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें परिवार के मुखिया को एक फॉर्म भरना होगा | इस फॉर्म में आपको परिवार के सदस्यों की कुछ बेसिक जानकारी जैसे की भूमि जोत और परिवार की आय और परिवार के सदस्यों के व्यवसाय आदि की जानकारी देनी होती है | उसके बाद आपको प्रासंगिक सामाजिक , परिवार के विभिन्न सदस्यों के लिए सुरक्षा विकल्प आदि को select करना होता है | यह फॉर्म आप Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है | इसके अलावा आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, अंत्योदय केंद्रों, सरल केंद्रों, अटल सेवा केंद्रों पर जाकर के भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

MMPSY के कार्यान्वयन के लिए नोडल प्राधिकरण

वित्त विभाग, हरियाणा सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल प्राधिकरण होगा | विभिन्न केन्द्रों में प्राप्त एमएमपीएसवाई फार्मों का प्रसंस्करण संबंधित जिलों में स्थित वित्त विभाग के स्थानीय कोषालय कार्यालयों द्वारा किया जाएगा |

Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के परिवार की मासिक आय 15,000 रूपये या वार्षिक आय 1,80,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • 5 एकड़ यानी 2 हेक्टेयर तक का परिवार पात्र है |
  • प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर , किसान और असंगठित श्रमिक इस योजना के लिए पात्र है |
  • आपके पास फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र नंबर होना चाहिए |
  • 1.5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार वाले छोटे व्यापारी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

परिवार समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना Online Registration कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cm-psy.haryana.gov.in पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Operator Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपनी CSC ID दर्ज करनी है और Next पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको पासवर्ड दर्ज करके sign in कर लेना है |
  • फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर Apply Scheme का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • यहाँ पर आपको अपनी family id दर्ज करके search पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इसमें आपको कुछ जानकारी देनी होती और submit पर क्लिक करना है |
  • जानकारी देने के बाद आपको धनराशी के आप्शन को select करना है और फॉर्म को सेव कर देना है |
  • अंत में आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है | इस प्रकार से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

MMPSY payment status check Online कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन करना है |
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको application status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपको अपने रेफरेन्स नंबर दर्ज करने है और serach पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

Premium Chart for PMMDY (Pension Plan)

Sr.No.Entry age of beneficiary
(in years)
Beneficiary Contribution to be paid by the GovernmentSr.No.Entry age of beneficiary
(in years)
Beneficiary Contribution to be paid by the Government
118551330105
219581431110
320611532120
421641633130
522681734140
623721835150
724761936160
825802037170
926852138180
1027902239190
1128952340200
1229100

योजना के तहत बैंक फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cm-psy.haryana.gov.in पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bank Form का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म डाउनलोड करने के आप्शन आ जायेंगे | आप जिस योजना का Consent Cum Declaration फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

टोल फ्री नंबर

  • टोल फ्री नंबर : 18002000023

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | अगर आपको इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana