Jharkhand labour Card 2024: झारखण्ड लेबर कार्ड, ऑनलाइन अप्लाई

Jharkhand Labour Card 2024 : झारखण्ड सरकार ने लेबर कार्ड के लिए आवेदन शुरू कर दिया है | आप राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है | प्रदेश का प्रतेक श्रमिक मजदुर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है | मजदुर कार्ड /लेबर कार्ड /श्रमिक कार्ड तीनो एक ही कार्ड के नाम है |

आप झारखण्ड श्रमिक कार्ड की मदद से राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है | झारखण्ड श्रम विभाग के श्रमिको के लिए ,उनके बच्चो के लिए कई प्रकार की योजना चलता है | इस आर्टिकल में हम झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप जानेंगे।

Jharkhand Labour Card 2024

अगर आप भी लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand 2024 करना होगा जो की आप श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है | अगर आपने पहले से झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |

योजना का नाम श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य झारखण्ड
लाभार्थी राज्य के श्रमिक
उद्देश्य श्रमिको को श्रमिक कार्ड प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट shramadhan.jharkhand.gov.in

झारखण्ड लेबर कार्ड कोड न्यू अपडेट

झारखण्ड सरकार प्रदेश में मजदूरो की मदद करने के लिए कई र्पकर के नियम ला रही है | सरकार श्रमिको के कल्याण के लिए जल्द ही चार लेबर कोड जारी करेगी | प्रदेश में नए कानून लागु होने से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको को इएसआइसी की सुविधा मिलेगी साथ में श्रमिको के परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा | झारखण्ड सहित देश के 8 राज्यों ने इस कानून के लिए सहमती जताई है | इस चार लेबर कोड में ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड, इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड, सोशल सिक्यूरिटी कोड और वेज कोड शामिल हैं |

झारखण्ड लेबर कार्ड के तहत आने वाले मजदुर

  • राजमिस्त्री और उने हेल्पर
  • मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदुर (बागवानी और वानिकी मजदुर को छोड़कर)
  • राज्य के वे सभी मजदुर जो असंघठित क्षेत्र में काम करते है
  • भवन निर्माण और सड़क निर्माण करने वाले श्रमिक
  • वेल्डिंग लोहा बांधने वाल श्रमिक
  • पेंटर ,बढई, लौहार का काम करने वाले मजदुर
  • सीमेंट मिटटी का गारा बनाने वाले
  • रोलर चालक ,पुल आदि का निर्माण करने वाले
  • बिजली का काम करने वाले

झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति श्रमिक होना चाहिए |
  • व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरुरी है |
  • आवेदक ने कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो |
  • प्रदेश की महिला और पुरुष श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • झारखण्ड लेबर कार्ड में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • आवेदक श्रमिक कम से कम 1 वर्ष तक बोर्ड का सदस्य रहा हो |

झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 90 दिन के कार्य करने का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अगर आप मनरेगा मजदुर है तो नरेगा जॉब कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी

झारखण्ड लेबर कार्ड के फायदे क्या है ?

प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको के लिए राज्य के श्रम विभाग के द्वारा कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है | जो की इस प्रकार से है :-

  • मातृत्व प्रसुविधा योजाना
  • अंत्येष्टि सहायता योजाना
  • विवाह सहायता योजना
  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजाना
  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजाना
  • चिकित्सा सहायता योजाना
  • समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजाना
  • झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजाना
  • अन्नाथ पेंशन योजना
  • निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
  • पेंशन योजाना
  • निःशक्तता पेंशन योजाना
  • परिवार पेंशन योजाना
  • श्रामिक औजार सहायता योजाना
  • साईकिल सहायता योजाना

झारखण्ड लेबर कार्ड का उद्देश्य

श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य श्रमिको की आर्थिक मदद करना है | श्रमिक कार्ड की मदद से श्रमिक सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकता है | मजदुर की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उनको रोजगार प्रदान करना लेबर कार्ड का उद्देश्य है | साथ ही लेबर कार्ड की मदद से सरकार यह भी पता कर सकती है की उनके राज्य में श्रमिको की संख्या कितनी है | झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने पर सरकार आपके बच्चो को भी छात्रवृति जैसी योजनाओ का लाभ प्रदान करती है |

झारखण्ड लेबर कार्ड की विशेषताएं

  • प्रदेश के सभी श्रमिको को लेबर कार्ड दिया जायेगा |
  • श्रमिक कार्ड की मदद से लाभार्थी राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकता है |
  • महिला श्रमिक और पुरुष श्रमिक दोनों लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
  • श्रमिको को श्रमिक औजार सहायता योजाना , परिवार पेंशन योजाना ,निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना जैसी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा |
  • समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजाना के तहत श्रमिक की मौत होने पर उसके परिवार को 4,00,000 रूपये की मदद दी जाएगी तथा शिक्षा सहयोग योजना के तहत उनके बच्चो को कक्षा 1 से 12 वीं तक छात्रवृति दी जाएगी |
  • झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने पर श्रमिक की किसी दुर्घटना में मौत होने पर 4,00,000 रूपये की मदद ,दुर्घटना में पूर्ण अपंगता होने पर 3,00,000 रूपये ,दुर्घटना में आंषिक अपंगता होने पर 3,00,000 रूपये और सामान्य मृत्यु होने पर 1,00,000 रूपये की मदद दी जाती है |

झारखण्ड लेबर कार्ड के लाभ

  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजाना के तहत श्रमिको के अधिकतम 2 मेधावो छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है |कक्षा 1 से 8 वीं तक के छात्र को 4,000 रूपये , कक्षा 9 से 12 वीं तक तथा इण्टर स्तरीय या समकक्ष पाठ्यक्रम के लिये 10,000 रुपए , स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तरीय या समकक्ष पाठ्यक्रम के लिये (डिप्लोमा सहित)(इंजीनियरिंग तथा मेडिकल छोड़कर) के लिए 20,000 रूपये और इंजीनियरिंग तथा मेडिकल स्नातक स्तर के मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 50,000 रूपये की छात्रवृति दी जाती है |
  • श्रमिक और उसके परीवार को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाता है |
  • महिला श्रमिक को प्रथम दो प्रसुतियों के लिए 15,000 रूपये की मदद दी जाती है |
  • श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रूपये की मदद दी जाती है |
  • झारखण्ड लेबर कार्ड श्रमिक को अधिकतम दो बेटी की शादी होने पर 30,000 रूपये की मदद सरकार के द्वारा दी जाती है |
  • अगर आप एक श्रमिक है और आपने 30 वर्ष तक बोर्ड में अंशदान किया है तो आपकी 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद पेंशन के रूप 1000 रूपये की मदद प्रति माह दी जाएगी |
  • श्रमिक के किसी बीमारी के कारन या दुर्घटना में निःशक्तता हो जाती है तो उसे पेंशन के रूप में 1000 रूपये प्रति माह और 10,000 रूपये अनुग्रह राशि एकमुश्त दी जाती है |

लेबर कार्ड झारखण्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप एक श्रमिक है और आप श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड श्रमाधन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
jharkhand labour card list
  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आकर के रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म के निचे आपको Not Registered? Register here का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
jharkhand labour card download
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें आपको नाम , ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर , यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर पर क्लिक करना है |क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाते है |
  • अब आपको लॉग इन करना है | लॉग इन करने के लिए लॉग इन पर क्लिक करें |
jharkhand labour card kaise banaen
  • इ इस लॉग इन फॉर्म में आपको यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन होने के बाद आपको न्यू पेज पर झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे की नाम , पता ,मोबाइल नंबर आदि आपको दर्ज करने है और उसके बाद अपने दस्तावेज अपलोड करने है और इस फॉर्म को सबमिट कर देना है |

लेबर कार्ड ऑनलाइन Check Jharkhand कैसे देखें ?

  • अपने आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड श्रमाधन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद लॉग इन करें |
  • लॉग इन करने के बाद आपको Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज पर आने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand कैसे बनायें?

जैसा की दोस्तों आप जानते होंगे की भारत सरकार ने देश के श्रमिको की मदद करने के लिए ई श्रमिक कार्ड जारी किआ है. राज्य का कोई भी नागरिक झारखण्ड ई श्रम कार्ड की मदद से भारत सरकार और राज्य सरकार की अनेक प्रकार की सरकारी योजना का लाभ ले सकता है. ई श्रमिक कार्ड के फायदे अनेक है. ई श्रमिक कार्ड की मदद से आप भारत के किसी भी कोने में जाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है.

ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand करने के लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप ऑनलाइन ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद से यह कार्ड बना सकते है. एक बार ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर REGISTER on eShram का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • केप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करे.
  • OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • इतना करने के बाद आपका ई श्रमिक कार्ड बन जायेगा.
  • आपको अगले पेज पर अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है.

प्रवासी श्रमिक के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

  • अगर आप एक प्रवाशी श्रमिक है और आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रवासी श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
jharkhand labour card online
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको नाम , पिता का नाम , जन्म दिनांक ,लिंग ,वर्ग ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,बैंक खाता विवरण ,घर का पता ,काम के स्थान का पता आदि सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |

Labour licence verification jharkhand करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारखण्ड लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Verify का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद बॉक्स में Registration / License Number दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार से आप Labour licence verification कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • अगर आपको इस के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क भी कर सकते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आपको श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
labour card benefits in jharkhand
  • न्यू पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |

निष्कर्ष

झारखण्ड लेबर कार्ड बनाने के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है। यदि आप एक श्रमिक है तो आप आसानी से ऑनलाइन इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि आपके पास आपका कार्ड आ जाता है तो आप इस कार्ड की मदद से देश के किसी भी कोने में जाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

4 thoughts on “Jharkhand labour Card 2024: झारखण्ड लेबर कार्ड, ऑनलाइन अप्लाई”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana