अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र 2024 आवेदन करें

अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र 2024: महाराष्ट्र सरकार राज्य के प्रतेक वर्ग के लिए योजना ला रही है | सरकार ने राज्य के विकलांग लोगो की मदद करने के लिए विकलांग योजना को शुरू किया है | जिसके तहत सरकार उन लोगो को वित्तीय मदद प्रदान करेगी जो विकलांग है |

अगर आप एक विकलांग है और इस सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपंग यादी में आवेदन करना होगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र 2024

जैसा की दोस्तों आप जानते है की विकलांग लोगो को अपने जिवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है | अगर किसी भी विकलांगता अधिक है तो उसे वो व्यक्ति रोजगार भी नहीं कर पाता है | इन लोगो की मदद करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र अपंग पेन्शन योजना को शुरू किया है |

दिव्यांग योजना महाराष्ट्र 2024 के तहत सरकार के द्वारा लाभार्थी को 600 रूपये की पेंशन प्रतिमाह दी जाती है | योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी में विकलांगता का न्यूनतम 80% होना चाहिए |आवेदक करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

HIGHLIGHTS:

योजना का नाम अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य महाराष्ट्र
विभाग सामाजिक न्याय एवं विशेष सहाय विभाग
लाभार्थी राज्य के विकलांग व्यक्ति
उद्देश्य विकलांग लोगो की मदद करना
दी जाने वाली पेंशन राशी 600 रूपये प्रतिमाह
ऑफिसियल वेबसाइट sjsa.maharashtra.gov.in

महाराष्ट्र अपंग पेन्शन योजना का उद्देश्य

विकलांग पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य विकलांग लोगो की वितीय मदद करना है | दिव्यांग लोगो को अपना जिवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे वे अपना आत्मविश्वाश खो देते है | सरकार का मुख्य उद्देस इन लोगो में आत्मविश्वाश है और इनको अपनी रोजमरा की जिन्दगी जीने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है |

अब दिव्यांग लोगो को पैसो के लिए दुसरो के आगे हाथ फ़ैलाने की जरूरत नहीं होगी क्युकी अब वे इस विकलांग योजना के तहत 600 रूपये की मदद प्रति माह प्राप्त कर सकते है |

महाराष्ट्र पेंशन योजना के लाभ

  • राज्य के अपंग लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • दिव्यांग लोगो को रोजगार प्राप्त होगा वे अपनी आजीविका आसानी से चला सकते है |
  • लाभार्थी को योजना के तहत 600 रूपये की पेंशन प्रति माह दी जाएगी |
  • जिन लोगो को दिव्यांगता का 80% है उन सब को योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर की जाएगी इस लिए लाभार्थी का बैंक खाता होना जरुरी है |
  • ऑफलाइन आवेदन आप अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र PDF फॉर्म डाउनलोड करके कर सकते है.
  • अपंग वेबसाईट पर जाकर आप ऑनलाइन इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
  • दिव्यांग योजना महाराष्ट्र के लिए अगर आप खुद से आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है.

अपंग पेन्शन योजना कागदपत्रे

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर – आवेदक का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 80% दिव्यान्गता का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

अपंग योजना महाराष्ट्र के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बिच होनी चाहिए |
  • जिस व्यक्ति में विकलांगता का 80% है वो ही इस योजना में आवेदन कर सकता है |
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 35,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • यदि आप सरकारी नौकरी करते है तो आप इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है |

महाराष्ट्र दिव्यांग पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं विशेष सहाय विभाग महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको विकलांग पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा | आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

विकलांग पेंशन योजना महाराष्ट्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले  कलेक्टर ऑफिस/ तहसीलदार/ तलाठी के कार्यालय में जाना होगा |
  • वहाँ पर जाकर के आपको इस महाराष्ट्र विकलांग पेंशन योजना फॉर्म लेना होगा |
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र फॉर्म पीडीऍफ़
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें फिर अपने दस्तावेज अटेच करें और इसे सम्बन्धित विभाग में जमा करवा देना |
  • आपके फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपकी पेंसन शुरू कर दी जाएगी |

विभाग के द्वारा विकलांग व्यक्तिओं के लिए चलाई जाने वाली लाभकारी योजनायें

प्रदेश के विकलांग लोगो की मदद करने के लिए महाराष्ट्र सामाजिक न्याय एवं विशेष सहाय विभाग अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रहा है ये योजनायें निम्न प्रकार से है :-

सरकारी संस्थानों से विकलांग व्यक्तियों की शिक्षा और प्रशिक्षण

  • इस योजना के तहत सरकार स्कूल के विकलांग छात्रों को फ्री में भोजन , आवास और शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है |इस योजना का लाभ 6 से 18 साल के बच्चो को दिया जाता है |
  • इसके साथ सरकारी कार्यशालाएं 18 साल से अधिक उम्र के बच्चो को प्रशिक्षण प्रदान करती है|
  • आवेदक को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सरकारी संसथान में जमा करवाना होगा |
  • आवेदक विकलांगता कम से कम 40% या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • सम्पर्क करें – प्रासंगिक सरकारी संस्थान और जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला परिषद सभी और सहायक आयुक्त, समाज कल्याण, मुंबई शहर / उपनगर

विकलांगता कल्याण राज्य पुरस्कार योजना

  • जो विकलांग व्यक्ति विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है उनको राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के तहत पुरष्कार दिया जाता है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक में विकलांगता का प्रतिशत 40% या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक को अपना आवेदन समाज कल्याण अधिकारी के पास प्रस्तुत करना होगा |
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 10,000 रूपये से लेकर के 25,000 रूपये तक का पुरस्कार दिया जाता है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको अपंग योजना के बारे में जानकारी दी है | अगर आपको अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र 2024 में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है | इस आर्टिकल में आपको अपंग योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा जिसकी मदद से आप आवेदन कर सकते है.

FAQs

महाराष्ट्र अपंग पेंशन योजना क्या है?

इस योजना के तहत प्रदेश के विकलांग लोगो की सरकार के द्वारा वित्तीय मदद की जाती है |

अपंग पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कितनी पेंशन राशी दी जाती है ?

इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 600 रुपए की पेंशन राशी दी जाती है |

महाराष्ट्र अपंग पेंशन योजना का लाभ कोन ले सकता है ?

18 से 65 वर्ष का कोई भी विकलांग व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है | लेकिन उसमे विकलांगता का न्यूनतम 80% होना चाहिए |

8 thoughts on “अपंग पेन्शन योजना महाराष्ट्र 2024 आवेदन करें”

  1. Main handicap hoon.dono legs mai.meri handicap 54% hai .muze aajtak konse bhi yojana ka labh nahi mila hai .main ek divorced hoon.khud ka ghar bhi nahi hai

    Reply
  2. Main right hand se handicap mahila hoon ,42 years ki hoon, meri company band ho gai 2 saal pehle ,2 saal se mujhe koi job nahi hai ,main bahot depression main hoon,main 16 saal garment line mein Quality checking ka kaam karti thi lekin ab mujhe koi job nahi mil raha,mujhe sirf kaam chahiye aur kuchh nahi.koi handicap hone ke wajah se kaam nahi deta to koi age ke wajah se.main single hoon,meri financial condition bahot kharab hai.please mujhe job dijiye

    Reply
  3. Mazya friend chi girls aahe te bolu shakt nahi tila kontich suvidha nahi please mazi recvest aahe ki tya mulila sarv shuvidha bhetayla havyat mla madat kra

    Reply
  4. Mala pension yojana nahi bhetat mi 75 % apang ahe tari mala pension bhetat nahi mala pension
    milneya sathi kai karave lagel

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana