सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल MP 2023: MP Pension Portal

MP Pension Portal 2023 : अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आप मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह article आपके लिए है | इस पेंशन पोर्टल के माध्यम से आप आवेदन करने के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समाज के प्रतेक वर्ग के लिए , हर प्रकार की श्रेणी के लोगो के लिए कई प्रकार की पेंशन योजना चलाई जा रही है | प्रदेश के नागरिको को इन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए अलग अलग पोर्टल पर ना जाना पड़े इस लिए सरकार ने इन सभी पेंशन योजना के लिए एक पोर्टल शुरू किया है जिसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल नाम दिया गया है | इस आर्टिकल में हम आपको MP Pension Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

MP Pension Portal

MP Pension Portal 2023

राज्य सरकार प्रदेश के नागरिको के लिए कई प्रकार की पेंशन योजना चला रखी है जैसे की मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना, मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना, मध्य प्रदेश वृधा पेंशन योजना, वृद्ध, कल्याणी (विधवा), परित्यक्तताे, दिव्यान्गजनों एवं अविवाहित महिलाओं के लिए विभिन प्रकार की पेंशन योजना | पहले इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए नागरिको को अलग अलग पोर्टल पर जाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने इन सभी पेंशन योजनाओ को एक ही पोर्टल MP Pension Portal पर लौंच कर दिया गया है |

यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल MP इन सभी पेंशन योजनाओ के लिए एक सिंगल विंडो की तरह काम करता है | मध्य प्रदेश पेंशन पोर्टल , एन.आई.सी (NIC) के द्वारा विकसित किया गया है | अब नागरिको को पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए अलग अलग कार्यालयों के चकर नहीं काटने पड़ेंगे | अब आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से सभी पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

MP Pension Portal पर उपस्थित सभी पेंशन योजनाओ को सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है | इस पोर्टल के माध्यम से नागरिको को सरलीकृत तथा पारदर्शी रूप से पेंशन योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है | एक बार पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन इस पेंशन सत्यापन पोर्टल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

MP Pension Portal Overview

पोर्टल का नामसामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल MP 2023
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार के ने
विकसित किया गयाएन.आई.सी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिको को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटsocialsecurity.mp.gov.in

ग्राम पंचायत पेंशन MP

सरकार के द्वारा शुरू किये गए इस MP Pension Portal की मदद से आप किसी भी पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप गावं से बिलोग करते है तो आप आसानी से ग्राम पंचायत पेंशन MP के लिए आवेदन कर सकते है | यह पेंशन पोर्टल लोगो को एक सिंगल विंडो की सुविधा प्रदान करता है | अब चाहे गावं के लोग हो या शहर के लोग हो सभी इस पेंशन पोर्टल की मदद से आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आप निचे दिए गए स्टेप follow करके ग्राम पंचायत पेंशन MP सूचि चेक कर सकते है |

ग्राम पंचायतवार लाभांवित पेंशन हितग्राहियों की सूची देखने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें:

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ग्राम पंचायतवार लाभांवित पेंशन हितग्राहियों की सूची” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा | इसमें आपको निम्न जानकारी को select करना होगा:
  • District
  • Gram Panchayat/Zone
  • Month
  • Local Body
  • Year
  • Pension Type
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्राम पंचायत पेंशन सूचि आ जाएगी |

MP Pension Portal की विशेषताएं

  • सभी पेंशन योजनाओ की जानकारी और पात्रता की शर्तो की जानकारी इस पोर्टल के माद्यम से प्राप्त कर सकते है |
  • पेंशन कैलकुलेटर, पेंशन योजनाओ में आवेदन करने की सुविधा, आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति को चेक करने की सुविधा |
  • MP Pension Portal 2023 के माध्यम से आप प्रतेक माह नवीन स्वीकृत पेंशन हितग्राहियों की सूचि ऑनलाइन चेक कर सकते है |
  • जिस माह में जिन हितग्राहियों की पेंशन बंद की गई है उनकी सूचि ऑनलाइन Samajik Suraksha Pension Portal के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते है |
  • किसी पेंशन योजना के लिए आप पात्र है या नहीं इसकी जानकारी आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल (Social Security Pension Portal) के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन पेंशन पासबुक, जिले/ निकाय/ गांव/ वार्ड वार हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी एवं सूची देख सकते है |
  • सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रतेक माह की 1 तारीख को राज्य सरकार के द्वारा पेंशन राशी का भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाता है |
  • लाभार्थी प्रतिमाह अपने पेंशन की भुगतान की जानकारी मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल के माध्यम से ले सकता है |
  • पेंशन प्रपोजल की रिपोर्ट की सुविधां |
  • अगर आपको पेंशन योजना के लिए कोई सुझाव या शिकायत करनी है तो आप Madhya Pradesh Pension Portal के माध्यम से यह कर सकते हो |
  • पेंशन योजनाओ में किये गए बदलाव को आप समय समय पर जाँच सकते है |

मध्य प्रदेश पेंशन पोर्टल का उद्देश्य और लाभ

सरकार के द्वारा शुरू किये गए MP Pension Portal का मुख्य उद्देश्य नागरिको को सभी पेंशन योजनाओ (Pension Scheme) में आवेदन करने की सुविधा एक ही मंच पर प्रदान करना है | पहले नागरिको को अलग अलग इन योजनाओ में आवेदन करने के लिए अलग अलग पोर्टल या सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था, जिससे नागरिको के समय पैसो दोनों की हानि होती थी |

नागरिक अपने आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक नहीं कर पाते थे और ना ही अपनी पात्रता को चेक कर पाते थे | लेकिन MP Pension Portal पर पेंशन योजनाओ से जुडी हुई वे सभी सुविधा है जो एक पेंशन हितग्राही को चाहिए होती है | अगर आप खुद से इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन नहीं कर पाते है तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र (CSC) पर जाकर इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है |

MP Pension Portal पर उपस्थित पेंशन योजनायें

इस समय 12 पेंशन योजनाओ का लाभ इस पोर्टल से ले सकते है | 12 एसी पेंशन योजनायें है जिनका क्रियान्वयन एमपी पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है | यह पेंशन योजना निम्न प्रकार है :

  • इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शक्‍त पेंशन योजना
  • कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना
  • मंदबुद्धि/ बहुविकलांग को आर्थिक सहायता
  • सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्‍था पेंशन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा परित्‍यक्‍ता पेंशन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा नि:शक्‍त पेंशन योजना
  • दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि
  • वृद्धाश्रम में निवासरत अंत:वासियो को पेंशन
  • मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना

एमपी पेंशन पोर्टल के लिए पात्रता

आप ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है। पात्रता चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले इस MP Pension Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर “योजनाओं हेतु पात्रता जानें” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा , इस फॉर्म में निम्न जानकारी आपको दर्ज करनी है :
    • लिंग 
    • वैवाहिक स्थिति
    • क्या बीपीएल कार्ड धारक है – हाँ/नहीं
    • क्या निःशक्तता प्रमाणपत्र है – हाँ/नहीं
    • निःशक्तता का प्रतिशत 
    • क्या आयकर दाता है? – हाँ/नहीं
    • क्या निराश्रित है  – हाँ/नहीं
    • निःशक्तता का प्रकार
    • आयु 
    • क्या केवल पुत्री के माता पिता है – हाँ/नहीं
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको योजनायें खोजें पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पात्रता आ जाएगी | अगर आप पात्रता रखते है तो आप इन पेंशन योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है |

Samajik Suraksha Pension Portal Documents

पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज देने होते है :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर – आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बी.पी.एल. कार्ड
  • समग्र आईडी
  • आयकर दाता नहीं है, के संबंध में स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवाओं के लिए)
  • निःशक्तता प्रमाण पत्र (विकलांग होने की स्थिति में)
  • निराश्रित का प्रमाण पत्र (वृधावस्था की स्थिति में)

मध्य प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

किसी भी पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

MP State Pension Portal
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले जिला और स्थानीय निकाय को select करना है , उसके बाद अपनी समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है और “पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है , अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को submit कर देना है |

MP Pension Portal Status Check कैसे करें ?

  • सबसे पहले MP Pension Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन की स्थिति ट्रैक करें” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद Portal Member ID और केप्चा कोड दर्ज करके Show Details पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर

  • Phone No: 0755-2556916
  • Fax No: 0755-2552665
  • Email: dpswbpl@nic.in

निष्कर्ष

राज्य के पेंशन प्राप्त करने वाले लोगो के लिए MP Pension Portal एक अच्छी सुविधा है | कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल के माध्यम से अपनी पेंसन पात्रता को चेक कर सकता है और उसके बाद पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है | अगर आपको इस पेंशन सत्यापन पोर्टल के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment