Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand 2024: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand: झारखण्ड सरकार राज्य के किसानो की मदद करने के लिए उनको लाभ प्रदान करने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजना ला रही है | प्रदेश की हेमंत सरकार ने राज्य में एक नई योजना की शुरुवात की है जिसका नाम मुख्यमंत्री पशुधन योजना झारखंड है | किसानो की आय को दुगुना करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | इस आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand में आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

mukhyamantri pashudhan vikas yojana jharkhand

Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand 2024

झारखण्ड सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | राज्य सरकार ने करीब 660 करोड़ के बजट से ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग की की मदद से इस योजना को शुरू किया है | मुख्यमंत्री पशुधन योजना झारखंड 2024 के तहत प्रदेश के किसानो की मदद करने के लिए इस योजना को शुरू किया है | योजना का सुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने कहा की पशु जैसे की बकरी , भेड़ ,मुर्गी और सुकर आदि किसानो के लिए एटीएम् की तरह काम करते है |

किसान इन को कभी भी बेचकर के पैसा कमा सकता है | आपको जांनकारी देते हुए बता देते है की राज्य सरकार के द्वारा Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand में आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना Form भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand Overview

योजना का नाम झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य झारखण्ड
विभाग ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग
उद्देश्य राज्य के पशुपल्की की आय में वृद्धि करना
लाभार्थीराज्य के किसान ,पशुपालक

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का उद्देश्य

जैसा की आप जानते है की पशुओं का पालन सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो में किया जाता है | सरकार का इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालको की आर्थिक स्थिति को सुधारना है | राज्य के बहुत से युवा रोजगार के लिए राज्य को छोड़ रहे है सरकार ने इन युवाओ को रोजगार देने के लिए और इनके पलायन को कम करने के लिए Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand को शुरू किआ है |

Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand के लाभ और विशेषताएं

  • सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी को बकरी पालन ,मुर्गी पालन ,सुकर पालन एवं कबूतर पालन के लिए अनुदान देगी |
  • योजना के तहत लाभार्थियो को उनकी श्रेणी के आधार पर अनुदान दिया जायेगा |
  • लाभार्थी को योजना के तहत 50% से 90% तक अनुदान दिया जायेगा |
  • झारखण्ड सरकार ने अपने पहले बजट में ही पशुओ के स्वास्थय के लिए एंबुलेंस सुविधा के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक एवं अन्य परीक्षण प्रयोगशाला और मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक शुरू करने का निर्णय लिया है |
  • सरकार ने पशुओ को विभिन प्रकार के संक्रामक रोगों से बचाने के लिए पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्था, कांके में 28.69 करोड रुपये की लागत से टीका औषधि उत्पादन केंद्र एवं प्रयोगशाला का निर्माण शुरू कर दिया है |
  • इस प्रयोग शाला में करीब 1 करोड़ ओषधि टीकों का निर्माण किया जायेगा |
  • Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand के तहत के तहत एपीएल, बीपीएल, एसएसजी, एससी तथा एसटी श्रेणी के लाभार्थियो को 50% अनुदान प्रदान करेगी |
  • और विधवा, दिव्यांग श्रेणी के लाभार्थियो को 90% अनुदान प्रदान करेगी |
  • पशुपालको को पशुधन विकास मिशन के तहत पशु शेड बनवाकर देगी जिसका खर्च राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा |
  • झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सरकार ने मनरेगा को भी शामिल किया है ताकि इस योजना का विस्तार अधिक से अधिक किआ जाये |
  • इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग के द्वारा किया जायेगा |

Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand में चयनित गावों की लिस्ट

सरकार का उद्देश्य है की इस योजना का लाभ प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिले |1 फरवरी 2021 को प्रखंड सभागार में एक मीटिंग के आयोजन किया गया है जिसमे बकरी पालन , सुकर पालन , मुर्गी पालन ,कबूतर पालन आदि के पालन को लेकर के गावो का चयन किआ गया है |

मुख्यमंत्री पशुधन योजना झारखंड के तहत 162 लाभार्थियो का चयन किया गया है | चयनित गावो की सूचि कुछ इस प्रकार से है :-

  • छोटा दुर्गापुर
  • भतभंगा संथाली
  • दूधकोल
  • शहरपुर
  • महादेवपुर
  • पोखरिया

Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand के लिए पात्रता

  • आवेदक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • राज्य के पशुपालक या किसान ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक के पास पह्सुपालन के लिए जरुरी सभी चीजें जैसे की जगह , पानी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए |
  • इस योजना में वो ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो इस योजना की पूरी पात्रता का पालन करता है |

मुख्यमंत्री पशुधन योजना झारखंड के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना में आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाना होगा |
  • वहां से आपको पशुधन विकास योजना झारखण्ड का आवेदन फॉर्म लेना होगा |
  • आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करने है |
  • फिर इस आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इसे वही पर जमा करवा देना है |
  • इस प्रकार से आपका इस योजना में आवेदन हो जायेगा |

निष्कर्ष

अगर आप भी Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand में आवेदन करना चाहते है तो आप इस article पढ़कर इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया को समझ सकते है | आशा करता हूँ की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने के साथ शेयर करें |

16 thoughts on “Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand 2024: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म”

  1. मैं बटेर पालन करना चाहता हूँ, सम्पूर्ण जानकारी चाहिये।बटेर पालन हेतु सब्सिडी मिलेगा क्या ?

    Reply
  2. में लालजी बेदिया और में सुवर सेड का पालन करना चाहता हु ओर में एक किशन हूं।

    Reply
  3. मेरा नाम लालजी बेदिया है और में झारखंड के आदिवाशी हु ओर में सरकार से बिनती करना चाहता हु की में सुवर पालन करना चाहता हु ओर मुझे जल्द से जल्द इस लाभ का मुहैया कराया जाए और में एक किसान का बेटा हु ओर में एंटर तक पढाई किया हु और मुझे सुवर पालन का बिजनेश करना है मेरा मोबाइल नंबर है।

    Reply
  4. Murge palan karna chata hu mujhe murge palan karna hai sir please murge or murge ka sead Daya Jay
    Please may request karta hu
    May state Jharkhand se hou district godda block poreyheat village mohani se hou
    Please mujhe murge palan karna hai please 🙏🙏

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana