PM Vishwakarma Yojana 2024 : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, ऐसे करें आवेदन

PM Vishwakarma Yojana : देश के नागरिको को वित्तीय मदद प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा एक नई योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। इस योजना का लाभ देश के उन लोगो को दिया जायेगा जो अपने हाथों से औजारों और उपकरणों की मदद से चीजों का निर्माण करते है और जो परम्परागत कारीगर है। इस योजना का लाभ लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, कारीगर, राजमिस्त्री जैसे सभी प्रकार के नागरिक ले सकते है।

नागरिको को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए सरकार के द्वारा एक ऑफिसियल वेबसाइट को भी जारी किया गया है जिसकी मदद से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है। योजना के तहत लाभार्थी को कोलेटरल मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा और साथ में ब्याज दर में भी छुट दी जाएगी।

PM Vishwakarma Yojana 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 17 सितम्बर 2023 को इस योजना को शुरू किया गया था। योजना के तहत लाभार्थी को टूलकिट खरीदने पर 15 हजार रूपये की मदद भी दी जाती है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी को प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिसमे उसे 500 रूपये की अनुदान राशी प्रतिदिन दी जाती है। इस योजना में 18 से अधिक ऐसे व्यवसाय को जोड़ा गया है जिसमे कारीगर और शिल्पकार जैसे सामिल है।

लाभार्थी को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दी जाने वाली राशी सीधे उसके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है। योजना के तहत लाभार्थी 3 लाख रूपये तक का ऋण बिना किसी गारंटी और कम ब्याज दर पर ले सकता है। 1 लाख रूपये तक का ऋण 18 महीने की अवधि के लिए और 2 लाख रूपये का ऋण 30 महीने की अवधि के लिए लिया जा सकता है। लाभार्थी को उनके पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड की मदद से पहचाना जायेगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में शामिल व्यवसाय

इस योजना में 18 प्रकार के व्यवसाय को सामिल किया गया जिसे आप यहाँ देख सकते है:

  • बढ़ई (सुथार/बधाई)
  • नाव निर्माता
  • कवच बनाने वाला
  • लोहार
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  • ताला बनाने वाला
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला)
  • पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची / जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर
  • राजमिस्त्री
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई
  • माला निर्माता (मालाकार)
  • धोबी
  • दर्जी
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माता

PM Vishwakarma Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के पारम्परिक कारीगरों की मदद करना है। बढई, लोहार, कुम्हार जैसे कारीगर इस योजना के तहत जुड़कर अपना खुद का व्यवसाय कर सकते है। इस योजना के तहत उनको टूलकिट खरीदने के लिए वित्तीय मदद भी दी जाएगी जिसकी मदद से वे आसानी से अपने जरुरी औजार खरीद सकते है। कारीगर अपने उत्पादों का ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते है।

इस योजना से पारंपरिक कारीगर अपने कामों जारी रख सकते है और अच्छी आमदनी कर सकते है। इस योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता दी जाएगी ताकि वे आसानी से लाभ ले सकें। उनके कौशल को निखारने के लिए उनको कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उनको आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएं जायेंगे। जरूरत पढने पर उनको कम ब्याज दर पर ऋण भी दिया जाता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • हाथ और ओजारों से काम करने वाले सभी प्रकार के पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार पात्र है।
  • लाभार्थी को अपने सम्बन्धित व्यवसास में सलंगन होना जरुरी है और पहले से पीएम मुद्रा योजना जैसी योजना से लोन लिया हुआ ना हो।
  • सरकारी विभाग में कार्यकर्त व्यक्ति पात्र नहीं होगा।
  • परिवार का एक व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र हो सकता है।
  • यहाँ पर एक परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चो को सामिल किया गया है।

PM Vishwakarma Yojana के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक विवरण
  • अगर लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे अपने पुरे परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड जमा करने होंगे।
  • अगर लाभार्थी के पास बैंक खाता नहीं है तो उसे बैंक खाता खुलवाना जरुरी है।

पीएम विश्वकर्मा योजना लास्ट डेट 2024

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कभी भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2028 तक इस योजना को सञ्चालन करने के लिए प्रोजेक्ट को जारी किया है। आवेदन करने के लिए कोई अंतिम तारीख निर्धारित नहीं की गई है लेकिन कुछ राज्यों में हो सकता है की आवेदन करने की अंतिम तारीख हो। आप समय समय पर इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार वेरिफिकेशन करना है।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा वो आपको भरना है।
  • उसके बाद पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद आप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते है।

PM Vishwakarma Yojana login कैसे करें?

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉग इन कर सकते है। लॉग इन होने के बाद आप अपने खाते के सञ्चालन कर सकते है :

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर आना होगा।
  • होम पेज पर लॉग इन के सेक्शन में Applicant/ Beneficiary Login के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन कर सकते है।

देश के ऐसे लोग जो परम्परागत कारीगर है वे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के साथ जुड़कर अपने काम को और आगे बढ़ा सकते है। यह भारत सरकार की सबसे अधिक सरकारी योजनाओं में से एक है। नागरिको को आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को भी शुरू किया गया है। अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 क्या है?

इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के सभी लोगो को प्रशिक्षण और वित्तीय मदद प्रदान की जाती है। यह एक भारत सरकार की योजना है।

पीएम विश्वकर्मा योजना की लास्ट डेट कब है?

इस योजना की कोई अंतिम तारीख नहीं है। आप कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana