राजस्थान सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को रोजगार देने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है | अगर आप भी बकरी पालन से कमाई करना चाहते है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है. अगर आप बकरी पालन राजस्थान योजना के तहत बकरी पालन करते है तो सरकार के द्वारा आपको लोन उपलब्ध करवाया जायेगा और उस पर सब्सिडी भी दी जाएगी | इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
Rajasthan Bakri Palan loan Yojana 2024
पशुपालन विभाग और राजस्थान सरकार प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजना शुरू कर रहे है | इस योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के उन किसानो को दिया जायेगा जो बेरोजगार है | ग्रामीण क्षेत्र का हर बेरोजगार व्यक्ति चाहे वो किसी भी श्रेणी के तहत आता हो वो राजस्थान बकरी पालन योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकता है | जैसा की दोस्तों आप जानते है की भेड़ और बकरियों का पालन सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो में किया जाता है | ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी के अभाव के कारन लोगो को इन योजनाओ का लाभ मिल नहीं पाता है लेकन हम आपको इस आर्टिकल में बकरी पालन योजना राजस्थान में आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताएँगे |
राजस्थान बकरी पालन योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देना है तथा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार प्रदान करना है | ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जांनकारी के अभाव के कारन इन योजनाओ का लाभ मिल नहीं पाता है इस लिए सरकार ने बकरी पालन राजस्थान योजना को शुरू किया है क्युकी बकरी पालन और भेड़ पालन सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो में होती है | ग्रामीण क्षेत्र का हर को भी व्यक्ति जो बेरोजगार है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है |
योजना लागत एवं ब्याज मुक्त ऋण
उद्येश्य | कुल वित्तीय परिव्यय राशि लाखों में | ब्याज मुक्त ऋण राशि |
---|---|---|
भेड-बकरी पालन (40+2) | 1.00 | योजना लागत की 50 प्रतिशत राशि – अधिकतम रुपये 50,000/ |
वित्तीय व्यवस्था
इस योजना के तहत कुल लागत का निम्नानुसार निवेश किया जायेगा :-
कृषक अंशदान | 10% |
ब्याज मुक्त ऋण राशि | 50% |
बैंक ऋण राशि | 40% |
राजस्थान बकरी पालन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- जिन किसानो को भेड़ ,बकरी पालन का अनुभव है उन्ही को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
- महिला ,अनुसूचित जाती और जन जाति के किसानो को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी |
- योजना के तहत ऋण केवल उन्ही किसानो को दिया जायेगा जो पारम्परिक गडरिया परिवार से है |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
बकरी पालन योजना के लाभ
- ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा |
- इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकते है |
- योजना के तहत आप 5,00,000 रूपये से लेकर के 50,00,000 रूपये तक का लोन बैंक से ले सकते है |
- इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानो की आय में इजाफा होगा |
- बकरी पालन योजना के लिए आप ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर , व्यवसायिक स्तर पर अपने पास के सरकारी एवं निजी बैंकों में जाकर बकरी पालन राजस्थान PDF फॉर्म प्राप्त करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- आप बकरी पालन करके बकरी पालन से कमाई कर सकते है.
राजस्थान बकरी पालन योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
- पहचान पत्र
- जमीन के कागजात
- निवास प्रमाण पत्र
बकरी पालन योजना राजस्थान 2024 आवेदन कैसे करें ?
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- आपको बता दे की बकरी पालन योजना चाहे राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई हो या केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी पशु संसाधन विकास/पशुपालन विभाग कार्यालय सरकारी के द्वारा प्रदान की जाती है |
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पशु चिकित्सक/पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं बकरी पालन लोन देने वाले बैंक के अधिकारी के पास जाना होगा |
- वहां से आपको बकरी पालन योजना फॉर्म लेना होगा | उस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद दस्तावेज अटेच करना है | इसके बाद आपको इस फॉर्म को पशु विभाग में कार्यालय में जमा करवा देना है |
- इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप बकरी पालन लोन सब्सिडी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान बकरी पालन योजना के बारे में जानकारी दी है | कोई भी व्यक्ति जो गोट फार्म ओपन करना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर बकरी फार्म के लिए आवेदन कर सकते है | जो लोग बेरोजगार है जिनके पास कोई रोजगार का साधन नहीं है एसे लोग बकरी फार्म ओपन करके रोजगार प्राप्त कर सकते है और एक अच्छी आय अर्जित कर सकते है | बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की बकरी कहा से खरीदे तो आप बकरियों को लोगो के घरो से या राजस्थान में लगने वाले स्थानीय बाजारों से इन्हें खरीद सकते है.
बकरी पालन योजना
Hi
Muje bakari paln ke liye lon chaiy kirpiya muje lon muhaya karway
मुझे भी बकरी पालन के लिए लोन चाहिए
Namaste sir I am nathulal banswara jile se hu aadiwasi mujhe bakari palan yojana se judana sahata hu
Mujhe bakri palan ke liye loan chahie
300000
Hi mujhe chay
आप इस आर्टिकल की मदद से आवेदन कर सकते है
बकरी पालन योजना
बकरी पालन के लिए बेंक लोन चाहिए दिला ने कृपा करें
मान्यवर जी में जैसलमेर भणियाणा तहसील से हु मुझे बकरी पालन के लिए लोन मुहैया करवाया जाए धन्यवाद
Bakari paln lon
Bikaner, Rajasthan me bakari palan karna chahata hu , please meri help kare loan lene. Ke liye
sir me bakri paln lon ke liy apply karna chahta hu kese online karu
sir meri mel id dhanrajaherwal@gmail
he es par linke bheje
Goat farm loan k liye help me .
Goat farm loan k liye help me . Plz tell me about this information by call.
में दिनेश कुमार मेहर रटलाई झालावाड़ से मुझे बकरी पालन का लोन चाहिए
is article ko padhkar aap bakri palan loan ke lie apply kar skte hai.
Main udaipur Rajasthan se hu mujhe be goat farming suru karna h par Pisa nhe h loin kise krna h bayai plz
10goat lon
Loan chahiye ha
Main Bakri palna Kha Raha Hun mere ko kasht karke help dilaen parloo
Mujhe Bakri paalne ke liye loan chahie
Hy goat farming krni h subsidies kitni milti btana
Or loan kitna milti first bar me