Kali Bai Bhil Scooty Yojana: काली बाई भील स्कूटी योजना आवेदन शुरू, लास्ट डेट

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान करना है जो स्कूटी लेने में असमर्थ है |अक्सर देखा गया है की छात्राओं के घर से कॉलेज बहुत दूर होता है जिस कारन उनको कॉलेज तक पैदल जाना पड़ता है | सरकार का इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है तथा उनको शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है | बहुत बालिकाएं आपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन पढाई को बिच में ही छोड़ देती है लेकिन अब वे कालीबाई योजना का लाभ लेकर के अपनी पढाई को जारी रख सकती है |

Kali Bai Bhil Scooty Yojana 2024

जैसा की दोस्तों आप जानते है की कालीबाई भील एक वीरांगना थी जिन्होंने अपना पूरा जिवन शिक्षा को समर्पित कर दिया था उन्ही की याद में राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | इस योजना का लाभ कक्षा 12 में उच्च अंक लाने वाली मेधावी बालिकाओ को दिया जायेगा | प्रदेश की सभी वर्ग की बालिकाएं जैसे की अनुसूचित जाती , अनुसूचित जन जाती ,OBC ,अल्प संख्यक ,सामान्य वर्ग की बालिकाए ले सकती है |

आपको बता दे की इस योजना को राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के नाम से भी जाना जाता है | लेकिन बाद में योजना का नाम बदलकर के काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना कर दिया गया |जो छात्र कक्षा 12 तक राजकीय या निजी विध्यालय में नियमित अध्यन कर रही है उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा |

Kali Bai Bhil Scooty Yojana Highlights

योजना का नाम काली बाई भील स्कूटी योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं को फ्री में स्कूटी प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/

Kali Bai Scooty Yojana 2023-24 Last Date

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कालीबाई स्कूटी योजना की लास्ट डेट से पहले आपको इसमें आवेदन करना होगा। इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 4-10-2023 से शुरू हो चुकी है जो आवेदन करने की अंतिम तारीख 31-10-2023 तक है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस तारीख तक इसमें आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप यह न्यू नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

कालीबाई योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्शाहन राशी

जैसा की दोस्तों आप जानते है की इस योजना के तहत कक्षा 12 में उच्च अंक हासिल करने वाली छात्राओ को फ्री में स्कूटी प्रदान की जाती है | अगर किसी बलिका को उसके अंक के आधार पर कक्षा 10 में स्कूटी मिल जाती है तो उसे कक्षा 12 में उसके अंको के आधार पर 40,000 रुपए की मदद सरकार के द्वारा दी जाएगी | इसके अलावा छात्रा को स्कूटी का फ्री पंजीकरण , परिवहन का खर्च सरकार के द्वारा दिया जायेगा ,एक हेलमेट , 5 साल का तृतीय पक्षकार बिमा दिया जायेगा और वितरण के दौरान 2 लीटर पेट्रोल दिया जायेगा |स्कूटी लेने के बाद 5 वर्ष तक आप इसे बेच नहीं सकते है |

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के लाभ

  • प्रदेश के मेधावी छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • जो छात्रा कक्षा 12 में उच्च अंक हासिल करती है उनको योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • अब छात्रा को कॉलेज जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेसानी नहीं आएगी |
  • प्रदेश की बालिकाओ को अब मज़बूरी के करना स्कूल नहीं छोड़ना पड़ेगा |
  • राज्य की राज्य की SC/ST/EBC/Minority श्रेणी की छात्राएं को Rajasthan Kali Bai Bhil Scooty Yojana का लाभ दिया जायेगा |
  • जिस बालिका को कक्षा 10 में स्कूटी मिल चुकी है उसे कक्षा 12 में 40,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी |
  • सरकार के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 10,050 छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान की जाती है |

कालीबाई योजना के तहत दी जाने वाली स्कूटी का अनुपात

इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्यन करने वाली छात्राओं को 50% और निजी विद्यालय में अध्यन करने वाली छात्राओं को 25% स्कूटी वितरण की जाती है |केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय और निजी विद्यालय में अध्यन करने वाली बालिकाओ को 25% स्कूटी दी जाती है |

संकाय के आधार पर स्कूटी वितरण की संख्या

संकाय का नाम स्कूटी वितरण का प्रतिशत
विज्ञान संकाय में 40%
वाणिज्य संकाय में 05%
कला संकाय में 55%
वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी ( संभागीय स्तर पर )

योजना के लिए पात्रता और दिशा निर्देश

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • प्रदेश की केवल बालिकाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती है |
  • इस योजना के लिए SC/ST/EBC/Minority श्रेणी की बालिकाएं पात्र है |
  • RBSC बोर्ड अध्यन करने वाली छात्राओं के कक्षा 12 में न्यूनतम 65% अंक होने अनिवार्य है |
  • CBSC बोर्ड से अध्यन करने वाली छात्राओं के कक्षा 12 में न्यूनतम 75% अंक होने अनिवार्य है |
  • RBSC बोर्ड अध्यन करने वाली छात्राओं के कक्षा 10 में न्यूनतम 65% अंक होने अनिवार्य है और कक्षा 12 में नियमित अध्यनरत होनी अनिवार्य है |
  • CBSC बोर्ड से अध्यन करने वाली छात्राओं के कक्षा 10 में न्यूनतम 75% अंक होने अनिवार्य है और कक्षा 12 में नियमित अध्यनरत होनी अनिवार्य है |
  • अगर बालिका किसी अन्य स्कूटी योजना का लाभ ले रही है तो वो कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन नहीं कर सकती है |
  • लाभार्थी बालिका को कक्षा 12 के बाद किसी भी कॉलेज में स्नातक के लिए प्रवेश लेना अनिवार्य है |
  • आवेदक बालिका के कक्षा 12 और स्नातक में प्रवेश लेने पर बिच में 1 साल का अन्तराल नहीं होना चाहिए |
  • अगर किसी बालिका को कक्षा 10 में उसके अंको के आधार पर स्कूटी मिली है तो उसे कक्षा 12 में उसके अंको के आधार पर 40,000 रूपये की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी |
  • Kali Bai Bhil Scooty Yojana में आवेदन करने वाली बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अगर आप एक आयकर दाता है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |

राजस्थान की कालीबाई योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड /भामासाह कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की अंक तालिका
  • क्लास 12 में नियमित रूप से अध्यन होने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान के द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • क्लास 12 के बाद उच्च अध्यन करने के लिए नियमित अध्यनरत कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • दिव्यांग होने पर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नवम्बर
  • BPL प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • राजस्थान SSO ID

राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना के लिए पात्रता रखते है और इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान शिक्षा दृष्टि की ऑफिसियल वेबसाइट पर आन होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Scholarship का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
kalibai bheel scooty yojana
  • इस पेज पर आने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक Register और दूसरा Login का | अगर आपको राजस्थान SSO ID बनी हुई है तो आपको सीधे लॉग इन करना लेना है | लॉग इन पर क्लिक करने पर आप सीधे राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाते है |
  • लॉग इन हो जाने के बाद न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आपको Scholarship का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको बायोमेट्रिक या OTP के माध्यम से इस पोर्टल को ओपन करना होगा |
  • अगले पेज पर लेफ्ट साइड में आपको मेनू बार दिखाई देगा इसमें Student Scholarship का आप्शन आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपको New Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने सभी छात्रवृति योजना की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का चयन करना है |
  • आपके आमने Kali Bai Bhil Scooty Yojana Form ओपन हो जायेगा इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना का स्टेटस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • SSO ID की मदद से लॉग इन करें |
  • न्यू पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

कालीबाई भील योजना की लिस्ट चेक कैसे करें?

समय समय पर सरकार के द्वारा यह लिस्ट जारी की जाती है। इस सूचि में उन सभी विधार्थियों के नाम होते है जिनको इस योजना के तहत स्कूटी मिलेगी। आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके यह लिस्ट चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको शिक्षा दृष्टि की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Scholarship का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपके सामने इस योजना की न्यू सूचि दिखाई देगी।
  • आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फोर्मेंट में यह सूचि ओपन हो जाएगी।
  • इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान शिक्षा दृष्टि की ऑफिसियल वेबसाइट पर आन होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
medhavi chatra scooty yojana form last date
  • इस पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको कालीबाई योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है | कोई भी विधार्थी जो इस योजना के लिए पात्रता रखता है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है और इस योजना के लिए पात्र बन सकते है।

28 thoughts on “Kali Bai Bhil Scooty Yojana: काली बाई भील स्कूटी योजना आवेदन शुरू, लास्ट डेट”

  1. Sir maine scooty wala form apply kiya tha ab usme caste certificate ka objection aaya h but form me option nhi h

    Reply
    • Ji mene bhi form fill up kiya tha but objection kya? Uski last main ek table hoti h but wo table sso I’d kholne k baad bhi nhi baat rha ki objection kya hai?

      Please sir help kijiy…..

      Reply
  2. 3rd ग्रेड शिक्षक की बेटी काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना का लाभ ले सकता है

    Reply
  3. Main Rajasthan Alwar se hu 12 me 96% marks Aaye Hain, 10 me 84.5% the kya main aavedan Kar Sakti hu
    Aur 12 ki marksheet to aai hi nhi h

    Reply
  4. Sir plz is yojna ki form bhrvane ki date aage bada dijiye hame to kal hi pta chla tha is liye form nhi bhra ski me mene 12th m 93% prapt kiye h 😭😭😭😭

    Reply
    • में st से हु ,10में 76अंक थे ,अब govt. polytechnic 2ईयर 3सेमेस्टर में हु ।क्या में भी अप्लाई कर सकती हु।

      Reply
  5. में st से हु ,10में 76अंक थे ,अब govt. polytechnic 2ईयर 3सेमेस्टर में हु ।क्या में भी अप्लाई कर सकती हु।

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana