राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2024 : Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence : इस Rajiv Gandhi Scholarship Yojana के तहत राज्य सरकार प्रदेश के लगभग 200 विधार्थियो को विदेश में पढ़ाएगी | इस योजना में आवेदन 22 अक्टूबर को शुरू होंगे | Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence योजना के तहत सरकार हार्वर्ड, ऑक्सफोर्ड, एवं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे दुनिया की नामचीन 50 संस्थानों में विधार्थियो को अध्यन करने की सुविधा उपलब्ध करवाएगी | सरकार प्रदेश के विधार्थियो को यह सुविधा प्रतिवर्ष प्रदान करेगी |

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme

जो विधार्थी Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme (RGS) से जुड़कर विदेश में अध्यन करेंगे उनको राजस्त्हंस सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी और उनका सारा खर्च उठाएगी | जो विधार्थी इस योजना में आवेदन करना चाहता है वह 22 अक्टूबर से आवेदन कर सकता है | आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी | इस योजना के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र या जनसेवा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है |

सरकार चुने गए विधार्थी को विदेश में स्नातक स्तर, स्नातकोतर स्तर, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टरल विषयों में अध्यन करने पर यह वित्तीय मदद प्रदान करेगी | प्रतिवर्ष यह छात्रवृति 200 विधार्थियो को दी जाएगी | इन 200 मेसे 30% यानि की 60 सीटें लड़किओं के लिए रिजर्व होगी लेकिन इनमे से अगर कोई सीट खाली रहती है तो यह किसी अन्य श्रेणी के छात्र को दे दी जाएगी |

Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence Highlights

योजना का नामराजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीविधार्थी
उद्देश्यविदेश में जाकर अध्यन करने वाले छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करना
कितने विधार्थियो को छात्रवृति दी जाएगी200 प्रतिवर्ष
लड़किओं के लिए कितनी सीटें है 60
ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in
ऑफिसियल नोटीफिकेशनClick Here

Rajiv gandhi scholarship for academic excellence yojana Last Date 2021-22

उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है | योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसम्बर रात्रि 12 बजे तक चेलेंगे | अगर आप इस छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते तो आप तारीख से पहले आवेदन कर सकते है | आवेदन करने से पहले विधार्थी को कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जो किस इस प्रकार से है :

  • आवेदन करने वाले विधार्थी के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है |
  • इस योजना में केवल वे ही विधार्थी आवेदन कर सकते है जो राजस्थान के निवासी है और जिन्होंने योजना के तहत सूचीबद्ध 50 विश्वविधालयों से सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 में अध्यन हेतु प्रवेश प्राप्त कर लिया हो |
  • राजस्थान SSO ID की मदद से लॉग इन करके आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

इस योजना के तहत आने वाले विषय

लाभार्थी छात्र को केवल उन्ही विषयों में अध्यन करने पर छात्रवृति दी जाएगी जो इसके तहत आते है | इस योजना के तहत निम्न विषय आते है :

अध्ययन क्षेत्रस्लॉट की संख्याश्रेणी
1. मानविकी (Humanities)
2. सामाजिक विज्ञान (Social Science)
3. कृषि और वन विज्ञान (Agriculture and forest science)
4. प्रकृति और पर्यावरण विज्ञान (Nature and Environmental science)
5. कानून (Law)
150I
6. प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन (Management and Business administration)
7. अर्थशास्त्र और वित्त (Economics and Finance)
25II
8. शुद्ध विज्ञान (Pure Science)
9. जन स्वास्थ्य (Public Health)
25III
10. इंजीनियरिंग और संबंधित विज्ञान (Engineering and related science)
11. दवा (Medicine)
12. व्यावहारिक विज्ञान (Applied Science)
(15 ) *IV *

NOTE: श्रेणी I, II और III में सभी विधार्थियो पर विचार किये जाने के बाद रिक्त रहने की स्थिति में ही श्रेणी IV के विधार्थियो पर विचार किया जायेगा | हालाँकि की भी स्थिति में श्रेणी IV के विधार्थियो के लिए अवार्ड अधिकतम 15 तक ही सिमित रहेंगे |

Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence का उद्देश्य

बहुत सार विधार्थी एसे होते है जो पढाई में बहुत अच्छे होते है और उनका सपना विदेश में जाकर अध्यन करने का होता है | लेकिन अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से वे विदेश में जाकर अध्यन नहीं कर पाते है | एसे विधार्थीं की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने इस Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence को शुरू किया है ताकि होनहार विधार्थी विदेशो में जाकर भी अध्यन कर सके | आरजीएस के तहत लाभार्थी छात्र को छात्रवृति के रूप में वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी | राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू छात्रों के हित की यह योजना एक सराहनीय कदम है |

आरजीएस (RGS) के लाभ और विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार ने प्रदेश के छात्र- छात्राओं के लिए इस योजना को शुरू किया है |
  • इस योजना के तहत सरकार प्रतिवर्ष 200 विधार्थियो को विदेश में अध्यन करने पर सुविधा उपलब्ध करवाएगी |
  • योजना के तहत जो विधार्थी विदेश में जाकर स्नातक स्तर, स्नातकोतर स्तर, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टरल विषयों में अध्यन करना चाहते है उनको सरकर छात्रवृति प्रदान करेगी |
  • स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम के लिए केवल मानविकी (Humanities) से सम्बन्धित विषय ही मान्य होंगे |
  • प्रतिवर्ष 200 विधार्थियो को छात्रवृति प्रदान की जाएगी जिनमे से 60 सीटें लड़किओं के लिए रिजर्व होगी |
  • Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme (RGS) के तहत यह छात्रवृति केवल उन्ही आवेदकों को दी जाएगी जिन्होंने इस योजना में आवेदन करने से पहले सम्बन्धित विदेशी विश्वविधालय / संसथान से प्रवेश पत्र प्राप्त हो चूका हो |
  • छात्र को दी जाने वाली वित्तीय सहायता का निर्धारण राजस्थान सरकार के द्वारा किया जायेगा |

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृति

  • वार्षिक रखरखाव भत्ता – सभी कोर्सेज के लिए 10,00,000 लाख (दस लाख) रूपये
  • वार्षिक आकस्मिक व उपकरण भत्ता – पुस्तको, आवश्यक उपकरण, अध्यनभ्रमण, थिमिश की टाइपिंग एवं बाइंडिंग आदि के लिए 1,00,000 (एक लाख) रूपये
  • वीजा शुल्क – भारतीय रूपये में वास्तविक वीजा शुल्क का भुगतान किया जायेगा |
  • ट्यूशन फीस – लाभार्थी को वास्तविक ट्यूशन फीस दी जाएगी |
  • चिकित्सा बिमा प्रीमियम – चिकित्सा बिमा प्रीमियम के रूप में ली गई वास्तविक राशी स्वीकार्य होगी |
  • विमान किराया – लाभार्थी को आने जाने का विमान किराया दिया जायेगा |

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme के तहत पात्रता

अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है | राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना (RGS) में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है :

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए केवल वे विधार्थी पात्र होंगे जिन्होंने इस योजना में आवेदन करने से पहले सूचिबध इन 50 विश्वविद्यालय / संस्थानों में से किसी में भी प्रवेश प्राप्त कर लिया हो |
  • किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त व्यक्ति इस छात्रवृति योजना में आवेदन नहीं कर सकता है |
  • आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • एक माता पिता की केवल एक सन्तान ही इस छात्रवृति योजना में आवेदन कर सकती है |
  • एक अभ्यर्थी को केवल एक बार ही छात्रवृति का लाभ दिया जायेगा |

आरजीएस (RGS) में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्न Documents आपके पास होने चाहिए :

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्व-प्रमाणन पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme की सभी पात्रता को पूरा करते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है | इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी | इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार विशेष आरजीएस पोर्टल / वेबसाइट शुरू करेगी जिसकी मदद से आवेदक ऑनलाइन इस योजना के लिए apply कर सकता है | आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

रोजगार समाचार और उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस योजना का विज्ञापन प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जायेगा | अगर आवेदन 200 से अधिक प्राप्त होते है तो छात्रवृति के लिए लौटरी के माध्यम से छात्र का चयन किया जायेगा | इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • सबसे पहले आपको उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर आपके सामने आ जायेंगे |
  • आप इन पर सम्पर्क कर सकते है |

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme (RGSAES) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सम्बन्धित विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | कोई भी विधार्थी जो इस योजना के लिए पात्रता रखता है वो इस योजना में आवेदन कर सकता है और सरकार से छात्रवृति के रूप में वित्तीय मदद प्राप्त कर सकता है |

2 thoughts on “राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2024 : Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence”

  1. सर
    विश्वविद्याल से प्रवेश पत्र केसे प्राप्त करें
    प्लीज बताओ

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana