सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर : Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : इस आर्टिकल में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेटर के बारे में जानकारी प्रदान करेंग। यह बेटिओं के लिए एक बचत योजना है। आपके मन में कई प्रकार के सवाल होंगे की इस योजना में कितना पैसा जमा करने पर आपको कितना मिलेगा। यह गणना आप सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर इन हिंदी के माध्यम से कर सकते है। इस योजना के तहत आप किस प्रकार से अपने जमा पूंची पर मिलने वाले लाभ की गणना Sukanya Samriddhi Yojana Calculator की मदद से कर सकते है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator 2024

यह भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है जो देश की बेटिओं के लिए चलाई गई है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को इस योजना को शुरू किया गया था। यह एक छोटी बचत योजना है। अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत करना चाहते है तो आप Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ ले सकते है। इस योजना का लाभ केवल 10 साल से कम आयु की बालिकाएं ले सकती है। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर Sukanya Samriddhi Account खुलवा सकते है और इसमें धन जमा कर सकते है। इस जमा राशी पर आपको interest भी दिया जाता है जो वर्तमान समय में 7.6% प्रतिवर्ष है।

एक वित्तीय वर्ष में इस खाते में आपको न्यूनतम 250 रूपये जमा करने होते है और अधिकतम आप एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना की में जो आपको पैसा जमा करना होता है वह 15 वर्ष तक जमा करना होता है। बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है की इस योजना में कितने रूपये जमा करने पर हमे कितना मिलेगा, यह आप Sukanya Samriddhi Yojana Calculator की मदद से पता कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2024

अगर आप इस योजना में निवेश करने की सोच रहे है तो आप इस योजना के कार्यकाल के अंत में कुल राशी की गणना करने के लिए SSY Calculator का उपयोग कर सकते है। इस योजना के माध्यम से आप कितनी बचत कर सकते है यह जानने के लिए आप सुकन्या कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है। Calculator में आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होती है जैसे की आपके द्वारा निवेश की गई राशी, वित्तीय वर्ष, बच्ची की आयु. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Calculator वह राशी आपके सामने दिखाता है जो आपकी बचत होगी।

आप मैनुअल रूप से भी इसकी गणना कर सकते है लेकिन मैनुअल गणना करने में त्रुटी का होना आम बात है। आप ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग करके इसकी गणना कर सकते है जिसके त्रुटी का होना ना के बराबर है। हर कोई व्यक्ति Sukanya Samriddhi Yojana Calculator का उपयोग नहीं कर सकता है। जो इसके लिए पात्रता रखता है केवल वही इस कैलकुलेटर का उपयोग कर सकता है। कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • आवेदक बेटी भारत की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • बेटी की आयु 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार में दो बेटिओं के लिए अधिकतम 2 खाते खोले जा सकते है।
  • इस योजना से जुड़ने के लिए बेटी के अभिभावकों को बेटी के सभी जरुरी डॉक्यूमेंट देने होंगे।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator के लाभ

  • कैलकुलेटर की मदद से आप यह पता कर सकते है की सुकन्या समृद्धि योजना खाता परिपक्वता होने पर आपकी कुल जमा राशी ब्याज सही कितनी होगी।
  • आप ऑनलाइन SSY Calculator की मदद से यह चेक कर सकते है।
  • सुकन्या समृधि योजना एक छोटी बचत योजना है जिसका लाभ 10 साल से कम आयु की कोई बेटी ले सकती है।
  • इस योजना में आपको टेक्स बेनेफिट्स मिलता है।
  • अगर आप मैन्युअल रूप से इसकी गणना करते है तो गलती होने के चांस बहुत अधिक होते है इसलिए आप ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है।
  • इस योजना का परिपक्वता समय 21 साल तक है लेकिन आपको 15 वर्ष तक ही निवेश करना होता है।
  • आप निवेश मासिक या वार्षिक तरीके से कर सकते है।
  • न्यूनतम आप 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये एक वित्तीय वर्ष में जमा किया जा सकता है।
  • बेटी अगर चाहे तो 18 वर्ष की आयु होने पर भी अपनी राशी निकाल सकती है।
  • बहुत सारे लोगो का यह सवाल होता है की सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा तो आपको बता दे की आप इसकी गणना आसानी से Sukanya Samriddhi Yojana Calculator की मदद से कर सकते है।

निचे दो तालिकाएँ दी गई है जिनमे आपके द्वारा वार्षिक निवेश और मासिक निवेश करने पर कितना जमा होगा उसकी जानकारी दी गई है, इसे आपको देखना चाहिए:

मासिक निवेश करने पर:

निवेश राशी (मासिक)परिपक्वता राशि (21 वर्ष)
1,000 रुपये5,11,829 रुपये
2,000 रुपये10,23,658 रुपये
3,000 रुपये15,35,490 रुपये
4000 रुपये20,47,305 रुपये
5,000 रुपये25,59,142 रुपये
6,000 रुपये30,70,970 रुपये
7,000 रुपये35,82,801 रुपये
8,000 रुपये40,94,627 रुपये
9,000 रुपये46,06,461 रुपये
10,000 रुपये51,18,282 रुपये
12,500 रुपये63,97,855 रुपये

वार्षिक निवेश पर:

निवेश राशि (वार्षिक)निवेश राशि (15 वर्ष)परिपक्वता राशि (21 वर्ष)
1,000 रुपये15,000 रुपये43,949 रुपये
2,000 रुपये30,000 रुपये87,911 रुपये
5,000 रुपये75,000 रुपये2,19,769 रुपये
10,000 रुपये1,50,000 रुपये4,39,542 रुपये
20,000 रुपये3,00,000 रुपये8,79,078 रुपये
50,000 रुपये7,50,000 रुपये21,97,691 रुपये
1,00,000 रुपये15,00,000 रुपये43,95,389 रुपये
1,25,000 रुपये18,75,000 रुपये54,94,226 रुपये
1,50,000 रुपये22,50,000 रुपये65,93,068 रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना में कैलकुलेटर कैसे करें?

बहुत से बड़ी बड़ी वेबसाइट है जो ऑनलाइन सुकन्या योजना कैलकुलेटर प्रदान करती है। आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर इसकी गणना कर सकते है। इसमें से एक वेबसाइट Policybazaar है जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Sukanya Samriddhi Calculator की मदद से आप अपनी राशी की गणना कर सकते है। इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Policybazaar के SSY Calculator पर आना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा।
SSY Calculator
  • इस कैलकुलेटर में आपको वार्षिक निवेश, बेटी की आयु, और स्टार्ट इयर को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुल राशी आ जाएगी जिसका आपको लाभ प्राप्त होगा।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Sukanya Samriddhi Yojana Calculator के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। अगर आप अपनी बेटी की शिक्षा, उसकी शादी के लिए बचत करना चाहते है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना Calculator से यह चेक कर सकते है की सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा।

हमे नहीं लगता की सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान है। क्युकी यह बेटिओं के लिए सबसे बेस्ट बचत योजना मानी जाती है। अगर आपको सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैलकुलेटर के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है। आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana