Mudra loan : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, ऑनलाइन अप्लाई

Mudra loan : यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसे वर्ष 2015 में शुरू किया गया था | एसे लोग जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते है उनको लोन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन आप प्राप्त कर सकते है। इस योजना में आपको कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है। इस लोन के तहत loan चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढाया जा सकता है | मुद्रा लोन मुख्य तीन प्रकार (शिशु लोन, किशोर लोन ,तरुण लोन) का होता है | आप देश के किसी भी राष्ट्रियकृत बैंक में जाकर Mudra loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

PM Mudra loan 2024

मुद्रा लोन सब्सिडी को उन लोगो के लिए शुरू किया गया है जो अपना छोटा कारोबार शुरू करना चाहते है लेकिन उनके पास कारोबार शुरू करने के लिए पैसे नहीं है | अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास पूंजी की समस्या है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है | Mudra loan का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और छोटे कारोबारियो के जरिये रोजगार का सृजन करना है | कोई भी व्यक्ति जो केंद्र सरकार की इस योजना के लिए पात्रता रखता है वो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन फॉर्म भरकर इसमें आवेदन कर सकता है | अगर आप अपने मोजुदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है तो भी आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते है |

Mudra loan Highlight

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन3
योजना का प्रकारभारत सरकार की योजना
लाभार्थीछोटे व्यवसाय करने वाले नागरिक
उद्देश्यलोन उपलब्ध करवाना
ऋण की राशी10 lakh
लोन का प्रकारShishu, Kishore and Tarun
Official Websitewww.mudra.org.in

मुद्रा लोन ब्याज दर 2024

इस योजना में ब्याज दर निश्चित नहीं है | अलग अलग bank में ब्याज दर अलग अलग हो सकती है | लेकिन सामान्यत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर न्यूनतम ब्याज दर 12% है | लोन लेने वाले व्यक्ति के कारोबार और उसके जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है |

Mudra loan के प्रकार

  • शिशु लोन : इस लोन के तहत अधिकतम 50,000 रूपये तक का लोन दिया जाता है | यह loan उन लोगो को दिया जाता है तो अपना व्यवसाय शुर कर रहे है और आर्थिक मदद की तलाश में है |
  • किशोर लोन : Mudra loan के तहत 50,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है | यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जिन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर लिया है लेकिन स्थापित नहीं हुआ है |
  • तरुण लोन : इस लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रूपये की राशी दी जाती है | एसे लोग जिनका व्यवसाय स्थापित हो चूका है लेकिन वे उसे आगे बढ़ाना चाहते है |

Mudra loan eligibility

  • लघु विनिर्माण उद्यम
  • फल और सब्जी विक्रेता
  • दुकानदार
  • कारीगर
  • कृषि से संबद्ध गतिविधियाँ’, जैसे मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन, पालन, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, डायरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रसंस्करण, आदि (फसल ऋण, भूमि को छोड़कर) नहर, सिंचाई और कुओं जैसे सुधार आदि इस लोन के लिए पात्र है |

मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए?

  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • आवेदन फॉर्म
  • बिजनेस प्लान
  • इनकम प्रूफ
  • व्यवसाय का पता , कार्यालय का प्रमाण यदि लागू हो तो |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है.
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी डाक्यूमेंट्स
  • एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

मुद्रा लोन कहाँ से प्राप्त कर सकते है ?

Mudra loan के तहत आप लोन banks या ऋण प्रदान करने वाली संस्था से प्राप्त कर सकते है जो निम्न प्रकार से है :

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
  • क्षेत्रीय क्षेत्र के ग्रामीण बैंक
  • सूक्ष्म वित्त की पेशकश करने वाले संस्थान
  • निजी क्षेत्र के बैंक
  • राज्य संचालित सहकारी बैंक
  • बैंकों के अलावा अन्य वित्तीय कंपनियां

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

यदि आप भी पीएमएमवाई के तहत मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :

mudra loan
  • वेबसाइट के होम पेज पर QUICK LINKS के आप्शन में UdyamiMitra का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर मुद्रा लोन के आप्शन में Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज आपके सामने ओपन होगा | इस पेज पर आपको Apply for MUDRA Loan के आप्शन में Apply here for Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
Apply here for Registration
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
Mudra Loan in hindi
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले तीन आप्शन दिखाई देंगे जो की इस प्रकार से है : New Entrepreneur, Existing Entrepreneur और Self Employed Professional |
  • आप अपनी सुविधानुसार किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |
  • उसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की Applicant Name ,Email , mobile number दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा वो OTP आपको अगले पेज पर दर्ज करनी है और Verify OTP पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जायेगा | फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और submit पर क्लिक करना है |
  • इतना करने के बाद आपका डैशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जायेगा | अब आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
मुद्रा लोन सब्सिडी
  • आपके सामने लोन की तीनो श्रेणी ओपन हो जाएगी | जिस लोन के लिए आप अवेदन करना चाहते है उसमें Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है |
pradhan mantri Mudra Loan
  • आपके सामने Pradhan mantri mudra yojana application form ओपन हो जायेगा | फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही सही भरना है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने कुछ और जानकारी मांगी जायगी जो एक एक करके आपको सभी देनी है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स उपलोड करने है और submit details के आप्शन पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप Mudra loan के लिए आवेदन कर सकते है.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या उस सस्था में जाना है जो लोन प्रदान कर रही है |
  • वहां पर जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री लोन योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें |
  • अपने डाक्यूमेंट्स अटेच करें और वहीँ पर फॉर्म को जमा करवा दे |

Mudra loanदेने वाले bank

Allahabad BankIndian Bank
Canara BankKotak Mahindra Bank
Punjab and Sind BankState Bank of India
Indian Overseas BankOriental Bank of Commerce
Punjab National BankBank of India
Bank of BarodaAndhra Bank
Karnataka BankSyndicate Bank
UCO BankAxis Bank J&K Bank
Corporation BankCentral Bank of India
IDBI Bank United Bank of IndiaBank of Maharashtra
ICICI BankUnion Bank of India
Tamilnad Mercantile BankFederal Bank
HDFC BankDena Bank

PM Mudra Yojana Application Form डाउनलोड कैसे करें ?

  • यदि आप इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पीएमएमवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको तीनो लोन की श्रेणी दिखाई देगी उसमे से आपको किसी एक पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर फॉर्म डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा | आप डाउनलोड पर क्लिक करके मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

Mudra loan Login Process

  • सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इस फॉर्म में यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके आपको लॉग इन पर क्लिक करना है |

Corporate governance देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा ऋण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Corporate governance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक karne के बाद अगले पेज पर आपके सामने सम्बन्धित जानकारी आ जाएगी |
  • आप डाउनलोड पर क्लिक करके इन्हें डाउनलोड कर सकते है |

Mudra loan Success Story देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएमएमवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Success Story का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज आपके सामने ओपन होगा जहाँ पर आपके सामने सम्बन्धित जानकारी आ जाएगी |

Mudra Careers Opportunity देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • होम पेज पर Careers का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने Recruitment की डिटेल आ जाएगी |

Live Tenders देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Live Tenders का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर Live Tenders की जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर

  • Call Us at National Toll Free Number: 1800 180 1111/1800 11 0001

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Mudra loan yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आप अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का मुद्रज़ लोन ले सकते है। मुद्रा लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप निचे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana