Kisan Credit Card Helpline: किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर यहाँ जानें

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर : इस article में आप किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | जैसा की दोस्तों आप जानते है की भारत सरकार देश के किसानो की आर्थिक और वित्तीय मदद करने के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजना चला रही है | इन्ही योजनाओ में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड योजना | अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पर क्लिक करके किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट भी जारी की है जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना के लिए apply कर सकते है |

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

बहुत बार हमे Kisan Credit Card Yojana में आवेदन करने में दिक्कत आती है या फिर हमे इस योजना के बारे एम् अन्य जानकारी लेनी होती है तो इस स्थिति में आप सरकार के द्वारा जारी किये गए केसीसी हेल्पलाइन नंबर (KCC Toll Free Number) पर सम्पर्क कर सकते है | जैसा की ज्ञात है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना को किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है इस लिए आप Kisan Credit Card Helpline Number पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024

Kisan Credit Card Yojana एक भारत सरकार की योजना है जिसके तहत किसानो को 3 लाख रूपये तक का लोन सिर्फ 4% की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है | देश के लाखो किसान KCC Scheme से जुड़े हुए है | इस scheme में आवेदन करने के बाद लाभार्थी किसान को एक Credit Card दिया जाता है जिसे किसान क्रेडिट कार्ड कहा जाता है | आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

बहुत सारे किसान एसे होते है जिनको किसान Credit Card को लेकर कई सवाल होते है | एसे किसान आसानी से अब अपने मोबाइल फोन की मदद से कृषि विभाग में कॉल करके जानकारी ले सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है | देश के प्रतेक राज्य के लिए Kisan Credit Card Customer Care Number जारी किये गए है |

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

KCC Helpline Number : 011-24300606,155261

  • SBI Kisan Credit Card Helpline number: 1800-11-2211
  • Axis Bank: 1800-419-5577
  • Citi Bank: 1800-210-2484
  • RBL Bank: 180-121-9050

Scheme Related:

  • Shri Sanjay Agarwal Secretary, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi 110001.
  • Shri Vivek Agarwal, Additional Secretary & CEO-PM KISAN, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi 110001.

Fund Transfer Related:

  • Shri G. Srinivas, Additional Secretary & Financial Advisor, Krishi Bhawan, New Delhi 110001

ICT Related:

  • Dr Ranjna Nagpal, Deputy Director General, National Informatics Centre.

State Wise Kisan Credit Card Helpline Number

देश के सभी राज्यों के लिए kcc phone number उपलब्ध है | निचे इन राज्यों की सूचि दी गई है :

आंध्र प्रदेशछत्तीसगढबिहार
गोवाहिमाचल प्रदेशझारखंड
हरियाणाअरुणाचल प्रदेशकर्नाटक
गुजरातकेरलअसम
महाराष्ट्रमेघालयमिजोरम
मणिपुरमध्य प्रदेशनगालैंड
पंजाबउड़ीसासिक्किम
तेलंगानाराजस्थानतमिलनाडु
त्रिपुराउत्तर प्रदेशउत्तराखंड
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूहपश्चिम बंगालचंडीगढ़
जम्मू और कश्मीरदिल्लीलक्षद्वीप
पुदुचेरीदादरा और नगर हवेली और दमन और दीवलद्दाख

राज्य नोडल अधिकारी की सूची

राज्य का नामईमेल
AndamanandNicobarIslandsdirpanch@gmail.com
Andhra Pradeshababu@ias.nic.in
Arunachal Pradeshagri-arn@gov.in
Assamdept@nic.in
Bihardiragri-bih@nic.in
Chandigarhradhika1.official@gmail.com
Chhattisgarhhinanetam@gmail.com
Dadraand Nagar Havelidistrictpanchayat0003@gmail.com
Damanand Diuahvs-dmn-dd@nic.in
Delhijdagridelhi@gmail.com
Goadir-agri.goa@nic.in
Gujaratgssca80@gmail.com
Haryanaadswmhry@gmail.com
Himachal Pradeshdlr-hp@nic.in
Jammuand Kashmirmgopals1974@gmail.com
Jharkhandagrisoil123@gmail.com
Karnatakaagricommr.kar@nic.in
Keralaaddldirext.agri@kerala.gov.in
Lakshadweepgibrahimmcy@gmail.com
Madhya Pradeshanay.dwivedi@nic.in
Maharashtrapmkisan-mh@gov.in
Manipurpuiimcs@gmail.com
Meghalayaagri-meg@nic.nic
Mizoramagrimizoram@gmail.com
Nagalandagrilan-ngl@gov.in
Odishadiragri.or@nic.in
Puducherrydiragri.py@gov.in
Punjabagricultures58@gmail.com
Rajasthanreg.coop@rajasthan.gov.in
Sikkimdirector.agrisikkim@gmail.com
Tamil Nadudiragri@tn.nic.in
Telanganaagriculture.telangana@gmail.com
Tripurakrishibhawantripura@gmail.com
Uttar Pradeshdirag@nic.in
Uttarakhandboardofrevenue-uk@gov.in
West Bengalwbdir.pmkisan@gmail.com

किसान क्रेडिट कार्ड शिकायत कैसे करें?

आगरा आपको Kisan Credit Card Scheme को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करनी है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Help Desk का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको इन तीनो में Aadhar Number/Account Number/Mobile Number से कोई एक नंबर दर्ज करना है और Get Details पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप शिकायत दर्ज कर सकते है |

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको Kisan Credit Card बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है या फिर आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | अगर आपको कोई सुझाव देना है तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है |

1 thought on “Kisan Credit Card Helpline: किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर यहाँ जानें”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana