Agneepath Yojana : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है. Agneepath Scheme के तहत जो युवा सेना में जाना चाहते है उनको सेना में भर्ती किया जायेगा. देश के हजारो लाखो युवाओ का सपना है की वे सेना में भर्ती हो. इन युवाओ का सपना अब पूरा होगा. सरकार ने अग्निपथ योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत युवाओ को 4 साल के कार्यकाल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा. 4 साल के बाद इन युवाओ का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. इस योजना के तहत जिन युवाओ का चयन होगा उनको अग्निवीर कहा जायेगा. कार्यकाल पूरा होने के बाद इन अग्निवीरों में से 25% को स्थाई कर दिया जायेगा. इस आर्टिकल में हम आपको Agneepath Yojana से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।
Agneepath Yojana in Hindi 2024
Agneepath Bharti Yojana 2024 के तहत सेना के तीनो शाखाओ जल सेना, वायु सेना और थल सेना में भर्ती की जाएगी. इस योजना में लड़किओं को भी भर्ती किया जायेगा. देश का इच्छुक युवा इस योजना में आवेदन कर सकता है. देश के तीनो सेनाओ के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा 14 जून 2022 को इस योजना का सुभारम्भ किया गया है. 4 साल पूरा होने के बाद जिन अग्निवीरों को इस योजना से कार्यमुक्त कर दिया जायेगा उनको सेना रोजगार दिलाने में मदद करेगी. Agneepath Yojana में सामिल होने वाले अग्निवीरों को मासिक वेतन और सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप अग्निपथ योजना pdf फॉर्म की मदद से इसमें आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
Agneepath Yojana HIGHLIGHTS:
योजना का नाम | अग्निपथ योजना |
कब शुरू की गई | 14 जून 2022 |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्रीय गृह मंत्रालय |
दिया जाने वाला वेतन | प्रथम वर्ष – लगभग 4.76 लाख रूपये चोथे वर्ष – 6.92 लाख रूपये |
कार्यकाल | 4 वर्ष तक |
शहीद होने पर | सेवा निधि के साथ लगभग 1 करोड़ रूपये की राशी दी जाएगी |
ऑफिसियल वेबसाइट | mod.gov.in |
अग्नीपथ योजना आयु सीमा को बढाया गया
जैसे ही सरकार ने इस योजना को लौंच किया है युवा इस योजना का विरोध कर रहे है. युवाओ के विरोध को देखते हुए सरकार ने Agneepath Yojana में आयु सीमा को अधिकतम 21 से बढाकर के 23 वर्ष कर दिया है. अब 23 वर्ष तक की आयु के सभी युवा इस योजना का लाभ ले सकते है. इस योजना के तहत युवाओ को चयन फिजिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट, लिखित परीक्षा आदि के आधार पर किया जायेगा. लाभार्थी युवा को प्रतिमाह सेलेरी के अलावा अन्य कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेंगे. अगर आपका सपना भारतीय सेना में जाने का है तो यह योजना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में इस योजना से जुडी हर चीज को कवर किया गया है.
Agneepath Yojana का उद्देश्य
देश में हजारो लाखो की संख्या में एसे युवा है जो सेना में भर्ती होना चाहते है. सेना में भर्ती होने के लिए ये युवा दिन रात मेहनत करते है. सरकार ने इस प्रकार के युवाओ को एक मोका दिया है. जो युवा सेना में भर्ती होना चाहता है वह अग्निपथ भर्ती योजना में आवेदन कर सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है. जिन युवाओ में देश की सेवा करने के जूनून है वे 4 साल के कार्यकाल के लिए अग्निपथ योजना में सामिल हो सकते है. 4 साल के बाद सरकार 25% अग्निवीरों को स्थाई कर देगी. युवाओ को प्रतिमाह अच्छा मासिक वेतन भी दिया जायेगा.
अग्निपथ योजना के तहत दिया जाने वाले वेतन
इस योजना में सामिल होने वाले युवाओ को प्रतिमाह वेतन के साथ साथ अन्य लाभ भी दिया जायेंगे. अग्निवीरों को दिया जाने वाले वेतन इस प्रकार है:
- प्रथम वर्ष अग्निवीर को लगभग 4.76 लाख रूपये का पैकेज दिया जायेगा.
- चोथे वर्ष में लगभग 6.92 लाख रूपये की बढ़ोतरी की जाएगी.
- यानि की प्रतिमाह लगभग 50 हजार रूपये की सेलरी अग्निवीर की होगी.
- अग्निवीर को 4 साल की नौकरी पुरी होने के बाद सवा निधि के रूप में 11 लाख रूपये की राशी दी जाएगी जो टेक्स फ्री (Tax Free Service Fund Package) होगी.
आप निचे दी गई तालिका में वेतन को अच्छे से समझ सकते है, सभी आंकड़े रुपये में (मासिक अंशदान):
Year | Customised Package (Monthly) | In Hand (70%) | Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%) | Contribution to Corpus fund by GoI |
---|---|---|---|---|
1st Year | 30000 | 21000 | 9000 | 9000 |
2nd Year | 33000 | 23100 | 9900 | 9900 |
3rd Year | 36500 | 25550 | 10950 | 10950 |
4th Year | 40000 | 28000 | 12000 | 12000 |
Agneepath Yojana के लाभ और विशेषताएं
- केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा देश के युवाओ को सेना में भर्ती होने के लिए इस योजना को शुरू किया है.
- जो युवा इस योजना में सामिल होगा और जिसका चयन होगा उसको अग्निवीर कहा जायेगा.
- इन अग्निवीरों का कार्यकाल 4 वर्ष तक रहेगा उसके बाद इनको कार्यमुक्त कर दिया जायेगा.
- इन अग्निवीरों में से 25% को स्थाई कर दिया जायेगा.
- Agneepath Yojana के तहत तीनो सेनाओ में युवाओ की भर्ती की जाएगी.
- अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में सेवा करने और अपने देश की रक्षा करने का सुनहरा अवसर.
- पुरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.
- अग्निवीरों को मोजुदा प्रशिक्षण केन्द्रों में कठोर सेन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.
- युवाओ को पहाड़ो से लेकर रेगिस्तान, जल, थल, वायु सभी जगहों पर सेवा करने का मोका दिया जायेगा.
- अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को जोखिम और कठिनाई से जुड़े सभी प्रकार के भत्तो का लाभ दिया जायेगा.
- अग्निवीरों को 48 लाख रूपये का जीवन बिमा कवर दिया जायेगा.
- सेवा के समय अग्निवीर अगर शहीद हो जाता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रूपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
- अपंगता होने की स्थिति में मुवावजा दिया जायेगा.
- 4 साल पूरा होने के बाद सभी अग्निवीर सेवा निधि के हकदार होंगे.
- नियमित होने पर नियमति सैनिक के तोर पर वेतन दिया जायेगा. मोजुदा नियमो के अनुसार पेंशन का लाभ.
- महिलाएं भी Agneepath Yojana in Hindi के लिए आवेदन कर सकती है.
- आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से अग्निपथ योजना फॉर्म डाउनलोड करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- जो भी व्यक्ति इस योजना में आवेदन करना चाहता है उसे इसकी अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना होगा.
- अग्निवीर प्रतिवर्ष 30 दिन की छुटी ले सकता है.
अग्निपथ योजना चयन की प्रक्रिया
जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहतायुवाओ को चयन है उसको फॉर्म भरकर इस योजना में आवेदन करना होगा. युवाओ का चयन कठोर प्रक्रिया और पारदर्शिता के साथ लाभार्थी का चयन किया जायेगा. लाभार्थी के प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन किया जायेगा. अग्निवीर को मोजुदा प्रशिक्षण केन्द्रों पर कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा. भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा और ना ही कोई समझोता किया जायेगा. आने वाले 90 दिन में इस योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पात्रता
केवल वे ही युवा अग्निवीर बन सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. इस योजना में आवेदन करने के लिए अग्निपथ योजना योग्यता इस प्रकार है:
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
- आपको स्वास्थ्य से जुडी सभी पात्रता को पूरा करना होगा.
- आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए.
- महिला और पुरुष दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते है.
Agneepath Yojana Documents required
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण
- मोबाइल नंबर, आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है.
- शिक्षा का प्रमाण
- निवास प्रमाण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण
अग्निपथ योजना भर्ती शुरू
आपको बता दे की इस योजना के तहत भर्ती Agneepath Yojana Recruitment प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सरकार ने अग्निपथ योजना फॉर्म date जारी कर दिया है. देश की तीनो सेनाओ में युवाओ को भर्ती किया जायेगा. आप प्रतेक सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझ सकते है. इस नोटीफिकेशन के तहत जुलाई से इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा. जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसे अग्निपथ योजना 2024 last date से पहले इसमें आवेदन करना होगा.
जिन युवाओ का इस योजना के तहत सिलेक्शन हो जाता है उनको अग्निवीर कहा जायेगा. इन अग्निवीर को 4 साल के कार्यकाल के दौरान प्रतिवर्ष सिर्फ 30 दिन की छुटी मिलेगी. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/ एम्युनिशन एग्जामनर), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन पर Agniveer Bharti प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Agneepath Yojana के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। यदि आपको इस योजना के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है।
FAQs
भारत सरकार के द्वारा शुरू इस योजना के तहत देश के युवाओ को सेना में भर्ती किया जायेगा.
जिन युवाओ का चयन अग्निपथ योजना के तहत दिया जायेगा उनको अग्निवीर कहा जायेगा.
4 वर्ष तक.
कार्यकाल पूरा होने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थाई कर दिया जायेगा और बाकि की सेना रोजगार दिलाने में मदद करेगी.
I want to admit in agneepath scheme because I m intrested in force job
I want to join to agneepath because my dream is army
Main bhi agnipath ki agniveer banana chahti hoon
abhi girls ke lie bharti open nahi hai lekin ane wale time me girls ko bhi isme bharti kiya jayega
Hiiiii
Mai apne desh ki seva Agni veer bn kr karna chahta hu