Bakri Palan Yojana MP: मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना के लिए आवेदन करें

Bakri Palan Yojana MP: मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए समय समय पर कई प्रकार की लाभकारी योजना की शुरुवात कर रही है | जो लोग अपने खुद का व्यवसाय करना चाहते है , जो स्वरोजगार करना चाहते है उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बकरी पालन योजना को शुरू किया है | इस आर्टिकल में हम आपको मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आपसे निवदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Bakri Palan Yojana MP 2024

अगर आप बकरी पाना योजना के तहत बकरी फार्म खोलना चाहते है तो सरकार आपको इसके लिए बैंक से ऋण उपलब्ध करवाएगी और साथ में अनुदान भी प्रदान करेगी | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा | इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देना और देशी बकरियों की नस्ल में सुधार लाना है |

मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना में सभी वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है लेकिन उन लोगो को योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी जो पारम्परिक गडरिये है |अगर आप मध्य प्रदेश बकरी पालन योजना में आवेदन कर रहे है तो आपके बकरी फार्म में कम से कम 10 बकरी और 1 बकरा होना चाहिए |

Bakri Palan Yojana MP Highlights

योजना का नाम मध्य प्रदेश बकरी पालन योजना 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य लोगो को बकरी फार्म खोलने पर लोन प्रदान करना

मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना के लाभ

  • प्रदेश के सभी वर्ग के लोग मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना का लाभ ले सकते है |
  • सरकार योजना के तहत बकरी फार्म ओपन करने पर लाभार्थी को बैंक से ऋण उपलब्ध करवाएगी और सब्सिडी भी प्रदान करेगी |
  • योजना के तहत अनुसूचित जाती और अनुसूचित जन जाती के लाभार्थी को 60% अनुदान दिया जायेगा जिसमे अधिकतम अनुदान की राशी 46474 रूपये है |
  • सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 40% अनुदान दिया जायेगा जिसकी अधिकतम अदुदन की राशी 30982 रूपये है |
  • बकरी पालन योजना मध्य प्रदेश के तहत लाभार्थी को सिर्फ 10% देना है बाकि का बैंक से लोन उपलब्ध करवाया जायेगा |

बकरी पालन योजना का उद्देश्य

जैसा की आप जानते है की बकरियों से मांस और दुग्ध उत्पादन सबसे ज्यादा होता है | सरकार का योजना के तहत मुख्य उद्देश्य मांस और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना है | प्रदेश में देश बकरियो की नस्ल में सुधार लाना है | ज्यादातर बकरियो का पालन ग्रामीण क्षेत्र में होता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है इस लिए सरकार उन लोगो को ऋण प्रदान करेगी जिससे उन लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे सब्सिडी प्राप्त करके बकरी फार्म ओपन करके अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते है |

इस योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पहचान पत्र

इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई दो बकरी पालन योजना के बारे में जानकारी देने वाले है | एक योजना जिसके तहत आप बकरी पालन पर लोन ले सकते है और दूसरी योजना के तहत नर बकरा पालन पर आप लोन ले सकते है |इन दोनों योजनाओ के बारे में जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है :-

1. बैंक ऋण एवं अनुदान पर (10+1) बकरी इकाई का प्रदाय योजना

योजना :-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में देशी बकरियो के नस्ल में सुधार करना है और लाभार्थी की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है | योजना के तहत प्रदेश में मांस और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है |

पात्रता :-

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को बकरी पालन का अनुभव होना चाहिए |
  • प्रदेश के सभी जिलो में इस योजना को संचालित किया गया है |
  • मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना का लाभ प्रदेश के सभी भूमिहीन मजदुर ,कृषि मजदुर ,लघु एवं सीमांत किसान ले सकते है |

योजना में इकाई लागत :-

  विवरण    (10+1) बकरी इकाई
देशी स्थानीय नस्ल की बकरी दर 6000/- प्रति बकरी60000 रूपये
1 जमुनापारी /बारबरी/सिरोही /बीटल बकरा7500 रूपये
बीमा राषि 10.35: के दर से 5 वर्ष के लिये6986 रूपये
बकरी आहार 3 माह के लिये 250 ग्राम प्रतिदिन रू 12/- प्रतिकिलो2970 रूपये
कुल 77456 रूपये

दी जाने वाली अनुदान की राशी

  • इस योजना के तहत अनुसूचति जाती और जन जाती के लाभार्थी को 60% अनुदान दिया जायेगा जिसकी अधिकतम सीमा 46474 रूपये है |
  • सामान्य वर्ग के लाभार्थियो को 40% अनुदान दिया जायेगा जिसकी अधिकतम सीमा 30982 रूपये है |
  • इस योजना में लाभार्थी को सिर्फ 10% अंशदान देना होगा बाकि का बैंक से ऋण के रूप में उपलब्ध करवाए जायेगा |

चयन की प्रक्रिया

बकरी पालन योजना मध्य प्रदेश के तहत लाभार्थी का चयन – लाभार्थी को सबसे पहले ग्रामं सभा में अनुमोदन प्रस्तुत करना होगा |ग्रामं सभा के द्वारा अनुमोदन को जनपद पंचायत में भेजा जायेगा | जनपद पंचायत से अनुमोदन के बाद जिले के उप संचालक पशुपालन विभाग अनुमोदित प्रकरण को स्वीकृति हेतु बैंक को प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त करेगें |

सम्पर्क करें

अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आपको निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा से सम्पर्क करना होगा |

2. अनुदान के आधार पर नर

योजना :-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशी और स्थानीय बकरियो के नस्ल में सुधार लाना है |सभी बर्ग के बकरी पालक इस योजना का लाभ ले सकते है |योजना के तहत लाभार्थी को उन्नत नस्ल का एक नर बकरा अनुदान के रूप में दिया जायेगा | प्रदेश के सभी जिलो में इस योजना को चलाया जा रहा है |

पात्रता :-

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक एक बकरी पालक होना चाहिए और आवेदक के पास कम से कम 5 बकरियां होनी चाहिए |

नर बकरा की मुख्य नस्ल :-

  • जमनापारी,बारबरी एवं सिरोही बकरा

योजना में इकाई लागत :-

बकरे का मूल्य7500 रूपये
बीमा राशि 2.75 प्रतिशत एक वर्ष हेतु206 रूपये
मिनरल मिक्सचर394 रूपये
प्रशिक्षण बुकलेट व माॅनिटरिंग कार्ड हेतु200 रूपये
कुल 8300 रूपये

अनुदान की राशी :-

  • इस योजना के तहत सभी वर्ग के लाभार्थियो को 75% अनुदान दिया जायेगा शेष 25% अंशदान लाभार्थी को देना होगा |

चयन की प्रक्रिया :-

लाभार्थी को सबसे पहले ग्रामं सभा में अनुमोदन प्रस्तुत करना होगा |ग्रामं सभा के द्वारा अनुमोदन को जनपद पंचायत में भेजा जायेगा | जनपद पंचायत से अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना |

सम्पर्क करें

अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आपको निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा से सम्पर्क करना होगा |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना के बारे में जानकारी दी है | अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है | मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना उन लोगों के लिए बहुत फायदेमं है जो अपने गांव में अपना रोजगार करना चाहते है। ऐसे लोग बकरी पालन करके बकरी का दूध बेचकर भी अच्छा पैसा बना सकते है।

8 thoughts on “Bakri Palan Yojana MP: मध्यप्रदेश बकरी पालन योजना के लिए आवेदन करें”

  1. SIR MERA NAM ASLAM HUSAN H ME PICHLE 3 SALO SE BAKRI PALAN KR RHA HU AB ME APNA VYAPAR BADANA CHAHTA HU ESLIYE MUJHE LOAN KI JRURAT H

    Reply
  2. मेरा नाम सोहन सिंह एमपी से हु में पिछले दो सालों से बकरी पालन कर रहा हु और मुझे और जड़ बकरिया खरीदनी है इस लिए मुझे लोन की अवश्यकता ही मेरी सहायता कीजिए की में किस प्रकार से लोन के लिए अप्लाई कर सकता हु

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana